शनिवार, 20 मई 2017

सोजत (पाली)रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत पांच घायल



सोजत (पाली)रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत पांच घायल


बगड़ी थाना क्षेत्र के पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) में आपसी रंजिश एक पक्ष ने दूसरे पर शुक्रवार देर शाम को धारदार हथियारों, लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। जिसमें पोकरियों की ढाणी निवासी खेतसिंह (६५) पुत्र अमरसिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें देर रात सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनका उपचार जारी है। पर्चा बयान में घायलों ने १७ जनों द्वारा के खिलाफ जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों, लाठी व सरियों से हमला करना बताया। पुलिस ने मामले में कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यह हुए घायल

हमले में पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) निवासी पदमसिंह (२७) पुत्र खेतसिंह रावत, ढगलसिंह (२४) पुत्र खेतसिं रावत, नर्बदा (१७) पुत्री खेतसिंह रावत, गंगा (५५) पत्नी खेतसिंह रावत व सीता (२६) पत्नी जेठूसिंह रावत गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सोजत अस्पताल भर्ती करवाया तथा मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

रिपोर्ट में इनको बताया आरोपित

घायलों ने पर्चा बयान में पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) निवासी घीसूङ्क्षसंह, कालूसिंह, राजूसिंह, बुद्धेसिंह, शैतानसिंह, सम्पतसिंह, पन्नेसिंह, मनोहरसिंह, विजयसिंह, बहादूरसिंह, मांगूसिंह, जितेन्द्रसिंह, गीता, रेखा, लक्ष्मी, पतासी, गगारादेवी सहित १७ से अधिक लोगों द्वारा धारदार हथियार, लाठी व लोहे के सरियों से जान से मारने की नीयत से हमला करना बताया।

यह है विवाद का कारण

खेत से पानी की निकासी की बात को लेकर दोनों परिवारों में पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी। हाल ही खेतसिंह रावत घर बना रहा था। दीवार निर्माण की बात को लेकर विवाद होने पर दूसरे पक्ष ने इन पर हमला कर दिया।

सीकर लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी



सीकर लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी
लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी

नवलगढ़ के बसावा गांव से शुक्रवार देर रात राजा नामक बदमाश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार राजा को अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी में बैठा लिया। अपहरणकर्ताओं ने करीब तीन घंटे तक उसे गाड़ी में ही पीटा। बताते हैं कि जब राजा बुरी तरह घायल हो गया तो उसे पीडब्लूडी के सामने फेंक कर चले गए। स्थानीय लोगों ने जब सड़क के किनारे किसी युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उक्त युवक को अस्पताल ले आई, हालत गंभीर होने पर उसे सीकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। एसएचओ नवल किशोर मीना ने बताया दो दिन पहले भी घूमचक्कर में इस तरह की वारदात हो चुकी है। पुलिस के अनुसार यह मामला बदमाशों में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने राजा का अपहरण किया वह बेरी का कुंदन नामक बदमाश है। उसके साथ करीब एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे वह भी नामचीन अपराधी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि 24 घंटे में उक्त बदमाशों को पकड़कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।




रातभर छापेमारी, फिर भी खाली हाथ




पुलिस ने उक्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात को तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने हर जगह छापेमारी की। लेकिन इसके बाद उसके हाथ कुछ नहीं लगा। हर बार की तरह इस बार भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।




बदमाशों को जेल भेजने की मांग




स्थानीय लोगों ने कस्बे में बढ़ रहे अपराध की रोकथाम की मांग की है। उनका कहना है कि कस्बे में अपराध फैलाने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने नवलगढ़ में शांति बनाए रखने की पुलिस प्रशासन से अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले होटल में खाना खाने गया एक व्यापारी भी इन बदमाशों की मारपीट का शिकार हुआ था।