शनिवार, 20 मई 2017

ब्यावर.उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि पैरों तले सबके खिसक गई जमीन



ब्यावर.उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि पैरों तले सबके खिसक गई जमीन


अपर जिला न्यायाधीश संख्या एक में शुक्रवार को सामूहिक बलात्कार प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोपित के मजिस्टे्रट के सामने ही पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि  पैरों तले सबके खिसक गई जमीन


पीडि़ता की शिकायत पर अदालत ने सिटी थाना पुलिस को पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अब सुनवाई सोमवार को होगी।

अपर जिला जज संख्या एक की अदालत में शुक्रवार को किशोरी से सामूहिक दुराचार प्रकरण में पीडि़ता व उसके परिजन के बयान हो रहे थे। इस दौरान मुख्य आरोपित शहाबुद्दीन न्यायालय में ही था। आरोप है कि पीडि़ता बयान देकर निकल रही थी कि सामने खड़े आरोपित शहाबुद्दीन ने पीडि़ता को हाथ से उसका गला काटने का इशारा किया।




आरोपित की इस हरकत पर पीडि़ता चिल्लाने लगी। अदालत के निर्देश पर आरोपित को घेरे में लेने के साथ न्यायालय ने पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सुनवाई के बाद आरोपित को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय से सेदरिया सब जेल ले जाया गया।




पीडि़ता को सिटी थाना पुलिस ने घर तक छोड़ा। गौरतलब है कि गत वर्ष 11 सितम्बर को शहर की एक किशोरी को सेमला झाक निवासी शहाबुद्दीन (23) अपहरण करके जोधपुर ले गए। वहां से किशोरी को केरल ले गए, जहां उससे दुराचार किया।




किशोरी ने वहां रखे आरोपित के मोबाइल से परिजन को मामले की जानकारी दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिटी थाना पुलिस की टीम ने आरोपितों को केरल के एक होटल से गिरफ्तार कर पीडि़ता को बरामद कर लिया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से किशोर को अजमेर के बाल सुधार गृह तथा मुख्य आरोपित को सेदरिया सब जेल भेज दिया।

जोधपुर जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने बॉर्डर पर पकड़े संदिग्ध, दो से पूछताछ, एक को भेजा जयपुर



जोधपुर जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने बॉर्डर पर पकड़े संदिग्ध, दो से पूछताछ, एक को भेजा जयपुर


पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में शनिवार को दो पाक नागरिक पकड़े गए हैं। जोधपुर की मिलट्री इंटेलीजेंस की टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार दो पाक नागरिकों को कुंजालड़ी में संदेह के आधार पर पकड़ा गया। वजह यह थी कि वे पाक नागरिक हैं, इसलिए किसी अवांछनीय गतिविधि में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूछताछ में उनके किसी भी अवांछनीय गतिविधि में पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई। पकड़े गए पाक नागरिकों के नाम सोढ़ा खां व साबु खां बताए जा रहे हैं। आरोपितों को संयुक्त पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों नागरिकों की वीजा की अवधि पूर्ण होने वाली है। यदि पूछताछ में कोई संदेह वाली बात हुई तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।




एक को भेजा जयपुर

राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और सेना के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध की पहचान हाजी खान के रूप में की गई है। इसे खुफिया एजेंसियों की खबर के बाद जैसलमेर के कुंजरली गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।







सूत्रों का कहना है कि खान पर खुफिया जानकारियां आईएसआई तक पहुंचाने का आरोप है। उसे पूछताछ के लिए जयपुर भेजा गया है। जांचकतार्ओं का कहना है कि संदिग्ध के कब्जे से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, खान को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था। वह नियमित तौर पर पाकिस्तान आता-जाता रहा है, क्योंकि उसके नाना का घर वहां है।