गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

जयपुर थार को जीवंत करती तरुण चौहान की फोटोग्राफी

 जयपुर थार को जीवंत करती तरुण चौहान की फोटोग्राफी


पांच दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी का युवा उधमी आजाद सिंह ने किया उदघाटन
बाड़मेर के फोटोजनर्लिस्ट तरुण चौहान ने जयपुर के जवाहर कला केंद में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई है। इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन बाड़मेर के युवा उधमी आजाद सिंह ने किया।
थार को फोटो के माध्यम से समझने की कोशिश बाड़मेर के युवा फोटो जनर्लिस्ट तरुण चौहान ने की। जयपुर के जवाहर कला केंद में पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में तरुण ने थार के कई अनछुए पहलुओं को दिखाया है। हर बोलती तस्वीर कुछ न कुछ बोल रही है। प्रदर्शनी में कुल 50 फोटो लगाए गए। प्रदर्शनी को देखने के लिए हर दिन सैकड़ों फोटो ग्राफी के दीवाने आते है।सोशल मीडिया पर भी प्रतिदिन सैकड़ों लाइक मिल रहे हैं।


तरुण को मिले अवार्ड-
01.बेस्ट पोर्टेट अवार्ड फेस ऑफ़ इंडिया by NDTV
02.बेस्ट जर्नलिज्म अवार्ड by sony india
03.बेस्ट पिक्टोरियल अवार्ड by sony india


इनके कई फोटो फोटोग्राफी और अन्य पुस्तको में भी भी प्रकाशित हो चुके है।

पटना।गोरी दुल्हन को नहीं पसंद आया दूल्हे का काला रंग, मंडप छोड़ भागी



पटना।गोरी दुल्हन को नहीं पसंद आया दूल्हे का काला रंग, मंडप छोड़ भागी

हमेशा खबरों में आता रहता है कि काले रंग की वजह ले लड़की की शादी नहीं हो पा रही है या सांवले रंग की वजह से लड़के ने लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया है पर अब जो खबर आ रही है उसके अऩुसार बिहार में एक लड़के को उसका काला रंग भारी पड़ गया।

गोरी दुल्हन को नहीं पसंद आया दूल्हे का काला रंग, मंडप छोड़ भागी

वह लड़का बड़े अरमानों से घोड़ी पर बैठकर दुल्हन के घर के दरवाजे तक पहुंचा। उसके साथ ही उसके घरवालों और बारात की भी अच्छा स्वागत हुआ। उस समय चारों तरफ खुशी छाई हुई थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि आगे जो होने वाला है वह लड़के और लड़की की जिंदगी बदल देगा।




जैसे ही लड़का फेरे लेने के लिए बैठा, उसी समय लड़की ने उससे शादी करने के लिए मना कर दिया। लड़की का कहना था कि वह बहुत काला है। इतना कह कर वह घर से फरार हो गई।




बेचारे दूल्हे का बुरा समय यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि दुल्हन के फरार होने के बाद उसके घरवालों ने दुल्हें और उसके परिवार को बंधक बना लिया, साथ ही उनके साथ मारपीट भी की। दूसरे दिन दोनों पक्षों में पंचायत हुई और जो भी खर्चा हुआ, उसका बटवारा करने के बाद उनको छोड़ा गया। दूल्हा और उसका परिवार दुखी मन से घर वापस आ गया।




ये सारी घटना बखरी प्रखंड के सलौना निवासी इंदल कुमार के साथ हुई। बताया जा रहा है कि उसकी शादी समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल के सिंहमा निवासी कुमकुम कुमारी की शादी विगत 23 अप्रैल को होनी थी।

मुंबई।विनोद खन्ना हुए पंचतत्व में विलीन, श्रद्धां‍जलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई कलाकार



मुंबई।विनोद खन्ना हुए पंचतत्व में विलीन, श्रद्धां‍जलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई कलाकार

अपने जमाने के बेहतरीन कलाकार रहे विनोद खन्ना के निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उनके घर पहुंचने लगी। जिसमें कलाकार से लेकर लेकर राजनेता भी शामिल रहे। विनोद खन्ना का पिछले काफी दिनों से मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

विनोद खन्ना हुए पंचतत्व में विलीन, श्रद्धां‍जलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई कलाकार




विनोद खन्ना का पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए वर्ली के श्मशान घाट परल लाया गया। जहां बॉलीबुड के कई दिग्गज सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के दौरान उनके नके बेटे अक्षय खन्ना भी वहां दिखें। जहां उनको मुखाग्नि दी गई।










Follow

ANI
✔@ANI_news



Mumbai: Akshay Khanna, Abhishek Bachchan and Randeep Hooda at #VinodKhanna 's funeral in Worli
5:38 AM - 27 Apr 2017

4141 Retweets
121121 likes










पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनोद खन्ना हमेशा एक बेहतरीन कलाकार, समर्पित नेता और एक अच्छे इंसान के रुप में याद किए जाएंगे।







Follow

Narendra Modi
✔@narendramodi



Will always remember Vinod Khanna as a popular actor, dedicated leader & a wonderful human. Pained by his demise. My condolences.
1:43 AM - 27 Apr 2017

4,7694,769 Retweets
17,16017,160 likes










उनके अंतिम दर्शन के दौरान सदी के महानाय अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभि‍षेक बच्चन के साथ मौजूद रहे तो वहीं ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, कबीर बेदी, दिया मिर्जा भी देखी गईं। जहां विनोद खन्ना के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है तो वहीं जब इस बात की खबर अमिताभ बच्चन को हुई तो वह अपना सारा काम रद्द कर दिया।










Follow

ANI
✔@ANI_news



Mumbai: Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan at #VinodKhanna 's funeral
5:12 AM - 27 Apr 2017

2121 Retweets
136136 likes










विनोद खन्ना के निधन की जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों से हुई। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इसी वजह से उन्हें पिछले कई दिनों से गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती थे। जहां उनका निधन हो गया।









गौरतलब है कि साल 1997 और 1999 में वे दो बार पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भाजपा की ओर से सांसद चुने गए। 2002 में वे संस्कृति और पर्यटन के केन्द्रिय मंत्री भी रहे। केवल 6 माह बाद ही उनको अति महत्वपूर्ण विदेश मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बना दिया गया। साथ ही 1999 में उनको फिल्मों में उनके 30 वर्ष से भी ज्यादा समय के योगदान के लिए फिल्मफेयर के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

जालोर एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष जालोर आयेंगे



जालोर एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष जालोर आयेंगे

जालोर 27 अप्रेल -एसबीसी उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग एवं अन्य सदस्य 3 मई को रात्रि में जालोर आयेंगे तथा 4 मई को प्रातः कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग व सदस्य डाॅ राजीव सक्सेना, उच्चाधिकारी समिति के सचिव सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश टी.पी. गुप्ता व राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत डिप्टी रजिस्ट्रार शिवकुमार थानवी 3 मई को सांयकाल 4 बजे पाली से रवाना होकर रात्रि 8.00 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वेे जिला कलक्टर व अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार न्यायाधिपति व अन्य सदस्य 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे जिले के एसबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला खनिज फाउण्डेंशन ट्रस्ट की गवर्निग काउन्सिल की बैठक सम्पन्न
जालोर 27 अप्रेल - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जालोर जिला खनिज फाउण्डेंशन ट्रस्ट की गवर्निग काउन्सिल की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई जिसमें खनन् क्षेत्रों में विभिन्न मूलभूत आवश्यकताओं एवं विकास कार्यो के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता एवं जालोर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता तथा आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में आयोजित गवर्निग काउन्सिल की बैठक में जिला प्रमुख गोहिल ने प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रा के खनन वाले क्षेत्रों में जहां पर प्रमुख रूप से चिकित्सा, पानी, शिक्षा आदि सहित राजकीय भवनों एवं स्कूल कक्षा कक्षों के मरम्मत के प्रस्ताव प्रथम प्राथमिकता से स्वीकृत किये जाने चाहिए ताकि उपलब्ध बजट में अधिकतम कार्य लिये जा सकें।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने प्राप्त प्रस्तावों की चर्चा के तहत खनिज अभियन्ता को निर्देशित किया कि राजकीय विधालयों के क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत सहित मय पानी की टंकी तथा विधुत कनेक्शन रहित ऐसे उत्कृष्ठ विद्यालय जहां पर डिस्कांम द्वारा डिमांड राशि अधिक आई है उन्हें इस योजना के तहत शामिल किया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार जिले की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालयों में सेनेटरी नेपकीन मशीनों की भी व्यवस्था की जायें। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि जिन्होने अभी तक प्रस्ताव नही भिजवाये है वे भी शीघ्र ही भिजवायें ताकि उनका परीक्षण किया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने आहोर क्षेत्रा के खनन वाले विभिन्न ग्रामों में चिकित्सा, शिक्षा एवं सडक आदि की मरम्मत करवाने के कार्यो को भी शामिल किये जाने की आवश्यकता जताई। बैठक के प्रारभ्भ में खनिज अभियन्ता एवं सदस्य सचिव पुष्पेन्द्रसिंह ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, रमसा, सर्व शिक्षा तथा सामाजिक न्याय विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गवर्निग काउन्सिल द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की उपयोगिता एवं जारी निर्देशों के अनुरूप इनका परीक्षण किया जाकर अनुमोदित प्रस्तावों को राज्य सरकार को भिजवाया जायेगा जहां से स्वीकृत होने पर नियमानुसार कार्य करवाया जायेग । बैठक में उद्यमी भवानीसिंह चम्पावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता वी.के.जैन, वन विभाग के जयदेवसिंह एवं रतनसिंह ने भी अपने सुझाव दियें।

इस अवसर पर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, प्रदूषण नियन्त्राण मंडल बालोतरा के वी.एस. परिहार, आरसीएचओं डा. डी.सी. पुंसल तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डा. ज्योति प्रकाश अरोडा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

----000----

अध्यापक सीधी भर्ती के लिए काउन्सलिंग 1 व 2 को
जालोर 27 अप्रेल - जालोर जिले में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती- 2012 के नवीन पदस्थापन के काउन्सलिंग केम्प का आयोजन 1 व 2 मई को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय जालोर में किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जालोर जिले में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2012 के नवीन पदस्थापन के काउन्सलिंग केम्प का आयोजन 1 व 2 मई को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय जालोर में किया जायेगा जिसमें 1 मई को लेवल-प्रथम के अध्यापकों के लिए तथा 2 मई को लेवल-द्वितीय के विषय अध्यापकों लिए केम्प का आयोजन किय़़़़़़़ा जायेगा।

उन्होंने बताया कि केम्प में लेवल प्रथम के 85 तथा लेवल-2 के 140 शिक्षकों की काउन्सलिंग होगी जिसके लिए उनकी वरियता सूची प्रकाशित कर चस्पा कर दी गई हैं तथा रिक्त पदों का प्रकाशन शाला पोर्टल पर अपलोड होने के बाद किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार काउन्सलिंग के पश्चात् नियुक्ति व पदस्थापन के आदेश जिला परिषद की स्थापना समिति से अनुमोदन के पश्चात् जारी ेिय जायेंगे।

---000---

ब्लाॅक स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
जालोर 27 अप्रेल - जालोर पंचायत समिति की ब्लाॅक स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में आयोजित की गई।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग से सम्बन्धित आदर्श तथा उत्कृष्ट वि़द्यालयों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित करने तथा समसत पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को बाल विवाह अपने क्षेत्रा नहीं हो, इसके लिए निगरानी के निर्देश प्रदान किये। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने पदेन पीईईओ को माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा का आपस में समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिये।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी ने राज्य सरकार द्वारा जारी पीईईओ के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्रदान की । अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव ने समस्त संस्था प्रधानों को रमसा द्वारा संचालित योजनाओं के 18 बिन्दुओं पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए उसमें होने वाले सुधारों के बारें में आवश्यक जानकारियां प्रदान की। सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मोहनलाल राठौड ने ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण, अध्यापक-अभिभावक बैठक, प्रवेशोत्सव, सीसीई की सामग्री का समय पर उपयोग, समावेशित शिक्षा, कल्प कार्यक्रम सहित सर्व शिक्षा अभियान की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

बैठक मंे गुणवत्ता प्रभारी जबरसिंह देवडा, बीईईओ कार्यालय के प्रकाश नारायण, शिव नारायण विश्नोई, रमसा कार्यालय के अशोक चारण, बाल विकास विभाग की इन्दु गोयल सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

जैसलमेर आषुलिपिक हिन्दी और सहायककर्मी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित



जैसलमेर आषुलिपिक हिन्दी और सहायककर्मी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित


जैसलमेर 27 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर में आषुलिपिक हिन्दी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के स्वीकृत नियमित पदों में से रिक्त पदों पर आगामी 28 फरवरी 2018 या नियमित भर्ती होने तक जो भी पहले हो, सेवानिवृत कर्मचारियों की राज्य सरकार के आदेषानुसार समय-समय पर जारी परिपत्रों ,आदेषों तथा दिषा-निर्देषों के अन्तर्गत ली जानी है।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( जिला एवं सेंषन न्यायाधीष )जैसलमेर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसके लिए ईच्छुक सेवानिवृत जो कार्मिक जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है, वे अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरा जैसलमेर से कार्यालय समय में निःषुल्क प्राप्त कर बाद पूर्ति वांछित दस्तावेजों के साथ 29 अप्रेल शनिवार तक आवष्यक रुप से कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

---000---

जैसलमेर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा



जैसलमेर  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को,

विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा


जैसलमेर 27 अप्रैल। जिले भर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योगाभ्यास के अलावा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम 21 जून को पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को इस संबंध में बैठक लेकर अभी से व्यापक तैयारियों की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंनंे बताया कि योग के आयोजन से स्वस्थ्य पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है साथ ही निरोगी भी रहा जा सकता है। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में जिला स्तरीय , ब्लाॅक तथा पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देष दिये कि वे अभी से आयोजन स्थल, योग षिक्षक की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको चालू कर दे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जायेगा जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय की जावे। उन्होंने सभी का सहयोग लेकर योग दिवस को यादगार बनाने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के आॅवर आॅल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर होगें। वहीं जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं सांय कालीन कार्यक्रम के लिए जिला षिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनहोंनें आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिये कि वे षिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक षिक्षक लगाने है उनके आदेष जारी कराये। पंतजंलि योग पीठ के योग षिक्षको को नाम प्रस्तुत कर समय पर उनको प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था करायंे। उन्होंने इससे संबंधित जिन विभागो का सहयोग एवं कार्य सौंपने है उसके भी आदेष जारी कराने के निर्देष दिये।

उन्होेंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे। उन्होंने ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम की भी पूरी तैयारी करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम भव्य कराने के साथ ही सभी के सहयोग से अच्छी संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिष्चित करने पर जोर दिया। उन्होेने रोटरी, लाॅयन्स क्लब का भी इसमें पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने योग दिवस के संबंध में जो भी प्रचार सामग्री छपवानी है उसका प्रकाषन भी समय पर करने के निर्देष दिये। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर जिम्मेदार के साथ सम्पन्न करावे। उन्होेंने जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग लेने की बात कही।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस के बारे मे सुपुर्द दायित्वों से भी अवगत कराया ।

मुख्य कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कडी में 1 मई से 15 जून,2017 तक प्रतिदिन 2 घंटे योग प्रषिक्षकों को प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग के साथ कार्मिक, विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक षिक्षक व अन्य स्वयंसेवी संगठन संभागी होगें। इसी प्रकार 15 जून से 18 जून,2017 तक प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिसके संभागी आजमन एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित दल होगें तथा 19 जून को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक साईकिल रैली का आयोजन होगा जिसके संभागी समस्त महाविद्यालय/ विद्यालय के विद्यार्थी होगें। इसी प्रकार 20 जून को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक नुक्कड सभाएं आयोजित होगी। वहीं 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आम नागरिक सामूहिक योगाभ्यास करेगें। इसी दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक योग विषयक सेमिनार, तथा कार्यषाला का आयोजन होगा तथा योग विषयक व्याख्यान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमे महाविद्यालय/ विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेनें और सांय 7 बजे से 9 बजे तक योग विषयक सांस्कृति कार्यक्रम होगें जिसमें आम नागरिक व उपरोक्त समस्त संभागी होगें।

---000---

बाल विवाह रोको का संदेश लेकर ढोल-नगाड़ो के साथ निकली प्रभात फेरी
जैसलमेर 27 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्काउट एवं गाइड्स के समन्वय से विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने इस प्रभात फेरी को गडीसर चैराहे से ढोल-नगाड़ो के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल तथा स्काउट के सर्किल आर्गेनाईजर मनमोहन स्वर्णकार उपस्थित थे।

यह रैली गडीसर चैराहे से मुख्य बाजार होती हुई हनुमान चैराहे पहुंची। रैली में स्काउट गाईड व विभिन्न विद्यालयों की बालक-बालिकाओं द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, जल संरक्षण, पाॅलीथीन की रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि विषयों के बैनर व तख्तियां द्वारा प्रचार-प्रसार किया। रैली के समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सभी बालक-बालिकाओं को अल्पाहार दिया गया।

पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत 2.30 लाख रूपए की राशि स्वीकृत
जैसलमेर 27 अप्रैल। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम व विधिक सहायतार्थ आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक एडीआर भवन में आयोजित की गई। बैठक में अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर की बैठक में तीन मामलों में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के तहत पीड़िताओं को 2.30 लाख रूपए की अंतरिम प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायालय मंे लंबित एक प्रकरण अंतर्गत धारा 365, 376, 342 भारतीय दंड संहिता में बलात्कार की पीड़िता कमला को 1.50 लाख रूपये की अंतरिम राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पीड़िता गुडडी व जेठी को 40-40 हजार रूपये की अंतरिम राशि पीड़िता के साथ गठित अपराध के परिणामस्वरूप उसको पहुंची शारीरिक व मानसिक वेदना को देखते हुए स्वीकृत की गई। इसके अलावा विधिक सहायता के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी विचार-विमर्श किया जाकर आवेदकों की पात्रताओं को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई एवं 01 प्रकरण में आवेदन स्वीकृत किया गया।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, अध्यक्ष बार एसोसिएशन विमलेश कुमार पुरोहित उपस्थित थे।

---000---

1 मई को ‘‘श्रमिक दिवस‘‘ मनाया जायेगा
जैसलमेर 27 अप्रैल। परम्परा के अनुसार श्रमिकों द्वारा प्रतिवर्ष 1 मई कों सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ ‘‘श्रमिक दिवस‘‘ मनाया जाता है। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्येष्य से जिले के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों, होटलों के नियोजको से अपील कर यह अपेक्षा की जाती है कि वे दिनांक 01 मई 2017 को सवैतनिक अवकाष घोषित कर श्रमिकों को यह दिवस मनाने में सहयोग प्रदान करें।

अजमेर, बालिका शिक्षा में राजस्थान होगा देश में अव्वल - प्रो. देवनानी



अजमेर, बालिका शिक्षा में राजस्थान होगा देश में अव्वल - प्रो. देवनानी

नवीं कक्षा की छात्राओं को साईकिल वितरण का जिला स्तरीय समारोह आयोजित


10वीं एवं 12वीं में उपलब्ध होंगी नए पाठ्यक्रम की पुस्तकें

बेटियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें अभिभावक- श्रीमती पलाड़ा

अजमेर, 27 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान बालिका शिक्षा के क्षेत्रा में शीघ्र ही देश में पहले स्थान पर होगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्रा में क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए हैं। इन्हीं सकारात्मक बदलावों के कारण प्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है। अभिभावकों का विश्वास सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ रहा है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय साईकिल वितरण समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान में 8.25 लाख बालिकाओं को साईकिल का वितरण किया जा चुका है। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राजस्थान की बालिकाएं हर क्षेत्रा में पूरे देश में सबसे आगे हों।

उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा संवर्द्धन के लिए मुख्यमंत्राी राजश्री योजना शुरू की गई है। इसके तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके 12वीं कक्षा पास करने तक 50 हजार रूपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्घ करायी जाती है। प्रतिवर्ष जिले की 3 टाॅपर बालिकाओं को मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के तहत गोद लिया जाता एवं उन्हें आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी तरह गार्गी पुरस्कार एवं लैपटाॅप योजना के तहत भी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों की साख अब फिर जमने लगी है। मिशन मेरिट एवं स्कूलों में गम्भीरता से पढ़ाई कराए जाने से सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब मेरिट में स्थान बनाने लगे है। सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम को ही अच्छा माना जाएगा। इस साल 10वीं 12वीं में भी नए पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध होंगी। जिला शिक्षा अधिकारियों के सभी पद भर दिए गए है। अन्य पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। उन्होंने बालिकाओं से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें और इस प्रतिस्पर्धी युग में अपने आप को स्थापित करें। उन्होंने बालिकाओं से आग्रह किया कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि आज बालिका शिक्षा के साथ-साथ बालिकाआंे का संस्कारों की शिक्षा दिया जाना भी जरूरी है। अभिभावक बालिकाओं को संस्कारवान भी बनाएं ताकि देश को सुयोग्य नागरिक मिल सके। उन्होंने कहा कि बालिका दुर्गा का रूप होती है। जिस घर में बेटी होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजना लागू की गई है। बेटी के जन्म से उसकी पढ़ाई पूरी होने तक कई योजनाएं जारी हैं। बालिकाएं पढ़ लिखकर जब अपने परिवार समाज व देश का नाम रोशन करेंगी तो वही अपने गुरूजनों को सच्ची गुरू दक्षिणा होगी। उन्होंने बालिकाओं से बाल विवाह के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने कहा कि बालिकाएं भविष्य का लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें। वे बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने में जी जान से जुट जाएं। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रवेशोत्सव पोस्टर का भी विमोचन किया।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी, विधायक श्रीमती पलाड़ा एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती अग्रवाल ने बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलें वितरित की। जिले में 11 हजार 981 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।




भूमि विकास के ऋणियों को 30 अप्रेल तक छूट
अजमेर, 27 अप्रेल। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक के अवधि पार ऋणियों को ऋण का चुकारा करने पर 30 अप्रेल तक छूट दी जाएगी।

भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के ऋणियों को एक मुश्त समझौता योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत एक जुलाई 2016 को एक से 6 वर्ष के अवधि पार दोषी ऋणियों के लिए 30 प्रतिशत, 6 से 10 वर्ष तक के लिए 40 प्रतिशत एवं इससे अधिक के लिए 50 प्रतिशत ब्याज पर छूट दी जाएगी। योजना का लाभ नहीं उठाने वाले अवधि पार दोषी ऋणियों के फोटो अखबार में प्रकाशित कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




श्रीमती अनिता भदेल का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 27 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल शुक्रवार 28 अप्रेल को प्रातः 8 बजे पावर हाउस के सामने नगरा में पानी की पाइप लाइनों का शिलान्यास करेंगी। वे 28, 29 अप्रेल, एक व 2 मई को अजमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगी।




राजकीय कार्यालय जुड़ सकेंगे ओएफसी से
अजमेर, 27 अप्रेल। अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित राजकीय कार्यालय ओएफसी के साथ जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर संभागीय मुख्यालय पर कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर (अभय) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के अन्तर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में कैमरे स्थापित किए जाएंगे। कैमरे स्थापित किए जाने के स्थान तक ओएफसी केबल बिछाई जाएगी। इसके नजदीक स्थापित राजकीय कार्यालयों, विभागों, अस्पतालों एवं विद्यालयों को भी आॅपटिकल फाइबर केबल से जोड़कर लाभान्वित करने की योजना बनायी गई है। जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित लाभ प्राप्त करने के इच्छुक समस्त राजकीय संस्थाओं को संस्थान के पूर्ण पते, विभागाध्यक्ष के नाम मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी की सूचना डीएलओ डाॅट डीओआईटी डाॅट अजमेर एड दी रैट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भेजनी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

बाडमेर, बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए निकली रैली



बाडमेर, बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए निकली रैली
बाडमेर, 27 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम के लिए तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान गुरूवार को बाल विवाह उन्मूलन एवं चेतना रैली निकाली गई। इसके जरिए बाड़मेर शहर मंे बाल विवाह रोकने का संदेश दिया गया।

जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विवेकानंद सर्किल,रायकालोनी रोड़, विश्वकर्मा सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, हरिजन बस्ती, स्टेशन रोड़, हाई स्कूल, गर्ल्स कालेज होते हुए स्काउट गाइट मुख्यालय पहुंची। रैली मंे शामिल संभागियांे ने बाल विवाह रोकथाम संबंधित जागरूकता के नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली का नेतृत्व सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने किया। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति के प्रतिनिधि एडवोकेट अमित बोहरा,एडवोकेट पन्नाराम सुथार, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, स्थानीय संघ बालोतरा के संयुक्त सचिव शोभा बालाच, स्थानीय संघ बायतू की संयुक्त सचिव गीता माली, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उत्तमाराम, रेंजर मोहनी, तुलसी, सुनील शर्मा, गौतम पन्नू, हितेश सोनी, मोनिका खत्री, सुमन जाटोल, प्रेम परिहार समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। इस रैली मंे स्काउट,गाइड,नर्सिग विद्यार्थी, महेश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे। इनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था महेश पब्लिक स्कूल की ओर से की गई।

बाडमेर, रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश



बाडमेर, रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश
बाडमेर, 27 अप्रैल। राजस्थान सड़क आधुनिकीकरण परियोजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुरूवार को जिले के विभिन्न गांवांे मंे रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेष दिया गया। इस दौरान ग्रामीणांे एवं वाहन चालकांे को यातायात नियमांे की पालना कर सड़क हादसांे मंे कमी लाने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने कहा कि छोटी सी लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते है। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करके सड़क हादसांे को रोकने के साथ अकाल मौतांे को रोका जा सकता है। उन्हांेने यातायात नियमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रतिदिन छः टीमों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे करीब 483 से ज्यादा संभागीयों ने प्रषिक्षण लिया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया, जो कि इस अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें। यह जागरूकता कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, ईषराराम, फहीम खां, जगाराम एवं दषरथ सिंह जाट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।