रविवार, 2 अप्रैल 2017

अजमेर दो लड़कियों की मौजूदगी से किशनगढ़ के नगर परिषद के एक अधिकारी के सरकारी आवास पर हंगामा।




अजमेर दो लड़कियों की मौजूदगी से किशनगढ़ के नगर परिषद के एक अधिकारी के सरकारी आवास पर हंगामा।
======================

1 अप्रैल को अजमेर जिले की किशनगढ़ नगर परिषद के एक अधिकारी के सिटी रोड स्थित सरकारी आवास पर प्रात: 11 बजे उस समय हंगामा हो गया, जब दो लड़कियों को देखा गया। अधिकारी और दो लड़कियों की मौजूदगी की जानकारी लगते ही पार्षद हमीदा बानो, अनिल दायमा, पूर्व पार्षद जगदीश जीनगर आदि मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में मीडिया कर्मी और तमाशबीन भी आ गए। सरकारी बंगले के बाहर हंगामे को देखते हुए अधिकारी बाहर आए और बंगले पर ताला लगा कर निकल गए। अधिकारी का कहना था कि अंदर कोई नहीं है। उनकी पत्नी और बच्चे तो अजमेर में रहते हैं। लेकिन हमीदा बानो अपने समर्थकों के साथ अधिकारी के बंगले के बाहर हंगामा जारी रखा। हंगामे को देखते हुए किशनगढ़ के एसडीएम अशोक कुमार और डीएसपी मोटाराम बेनीवाल भी मौके पर आ गए। बाद में पुलिस ने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो वहां दो लड़कियां मिलीं। इन दोनों ने माना कि वे अधिकारी के बुलाने पर आई हंै। लेकिन उनके आने का मकसद कोई गलत नहीं है। अधिकारी तो उनके अंकल लगते हैं। इस पर पार्षद हमीदा बानो ने कहा कि मैं आपकी आंटी (अधिकारी की पत्नी) से बात करवाती हंू, लेकिन लड़कियों ने अधिकारी की पत्नी से बात करने से साफ मना कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस देानों लड़कियों को जीप में बैठा कर थाने ले गई। पार्षद हमीदा बानो ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच करवाई जाए। लड़कियों के बारे में भी पता लगाया जाए कि वे कहां से आई हैं। मालूम हो कि अधिकारी अजमेर नगर निगम में सचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो मोबाइल ऑफ मिला। वहीं पुलिस का कहना है कि कोई गंभीर बात नहीं है। न ही इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

अजमेर प्रदेश में तत्काल शुरू होगी नवीं कक्षा की पढ़ाई - प्रो. देवनानी

अजमेर प्रदेश में तत्काल शुरू होगी नवीं कक्षा की पढ़ाई - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहागल में किया 47 लाख के कक्षा कक्षों का लोकार्पण

विद्यार्थियों के परिणाम के आधार पर होगी शिक्षकों की रैंकिंग, शिक्षा की उन्नति में सहयोग करें शिक्षक

अजमेर, 01 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नवीं कक्षा की पढ़ाई तत्काल शुरू होगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यालय तुरन्त प्रयास कर कक्षाएं शुरू करें। आने वाले दिनों मे ंसैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी एवं आठवीं बोर्ड के परिणाम के आधार पर शिक्षकों की रैंकिंग तय होगी। राजस्थान देश का शैक्षिक हब बनने जा रहा है। शिक्षक राज्य सरकार के इन प्रयासों में पूरी तरह सहयोग करें।


शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहागल में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत 47 लाख की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। इस स्कूल में अब तक एक करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा चुके है। प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष निर्णय लिया है कि आठवी व दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं के तुरन्त बाद अगली कक्षा की प्रोविजनल कक्षाए ंशुरू की जाएगी। आठवीं बोर्ड परीक्षा के तुरन्त बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में नवीं की पढ़ाई शुरू कराई जाए ताकि विद्यार्थियों का शैक्षिक नुकसान नहीं हो। शिक्षा विभाग इसके लिए पूरी तैयारी करें एवं तत्काल प्रभाव से कक्षाएं शुरू करें।


प्रो. देवनानी ने कहा कि आठवीं, दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा की बोड्र परीक्षाओं का परिणाम से स्कूलों एवं शिक्षकों की रैंकिंग तय होगी जिस स्कूल एवं शिक्षक का परिणाम जितना अच्छा होगा उसे उतनी ही ऊंची रैंकिंग मिलेगी अब सिर्फ शत प्रतिशत परिणाम से काम नहीं चलने वाला बल्कि विद्यार्थियों के अंकों का प्रतिशत भी रैंकिंग में गिना जाएगा। जिस स्कूल से जितनी अधिक बालिकाएं गार्गी पुरस्कार प्राप्त करेंगी। उस स्कूल की पढ़ाई को उतना ही अच्छा माना जाएगा। स्कूलों में शैक्षिक स्तर बढ़ाने एवं नामांकन वृद्धि के लिए शिक्षक पूरी गम्भीरता से प्रयास करें।


शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि राजस्थान शैक्षिक हब के रूप में एक नई पहचान बना रहा है। राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है कि हमारे स्कूल एवं विद्यार्थी सबसे ऊपर हों। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा से हम इस लक्ष्य को प्राप्त भी कर रहे है। शिक्षक सरकार के इन प्रयासों में सहयोग करें। अजमेर में स्मार्ट कक्षाओं से पढ़ाई के शानदार परिणाम सामने आए है।


कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने स्कूल की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की। शिक्षक नेता श्री शक्ति सिंह गौड़ ने विद्यालय की खेल उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर आजादी के बाद पहली बार मिली शौचालय की सुविधा वार्ड 51 बना खुले में शौच से मुक्त, अब हर घर में शौचालय की सुविधा



अजमेर आजादी के बाद पहली बार मिली शौचालय की सुविधा

वार्ड 51 बना खुले में शौच से मुक्त, अब हर घर में शौचालय की सुविधा

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी, महापौर एवं जिला कलक्टर ने किया लोकार्पण

अजमेर, 01 अप्रेल। शहर के बीचो बीच हाथी भाटा के राजेन्द्रपुरा में आजादी के बाद से अब तक खुले में शौच का अभिशाप झेल रहे सैकड़ों लोगों को आज इस परेशानी से आखिरकार मुक्ति मिल गई। नगर निगम द्वारा भामाशाह के सहयोग से राजेन्द्रपुरा में घर-घर शौचालय बना दिए जाने से अब क्षेत्रा के नागरिकों खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वार्ड 51 को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज राजेन्द्रपुरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवनिर्मित शौचालयों का लोकार्पण किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि आजादी के बाद से यह इलाका शहर के बीचो बीच होने के बावजूद खुले में शौच की परेशानी झेल रहा था। स्थानीय गरीब लोगों के लिए शौचालय बनवाने की ना तो यहां जमीन उपलब्ध थी और ना ही किसी योजना के तहत शौचालय के लिए राशि मिल पा रही थी। दो बार विधायक कोष से राशि स्वीकृत की गई। लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं होने से शौचालय बनवाए नही जा सके। अब स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत घर-घर शौचालय निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्रा के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी तथा उन्हें रोजाना की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि हमारे शहर और गांव स्वच्छ और सुन्दर बने। इसीलिए स्वच्छ भारत मिशन का यह अभिनव अभियान शुरू किया गया है। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। शहर के प्रत्येक वार्ड को खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पार्षद अनीश मोयल के प्रयासों की सराहना की।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। ऐसे में योजना के तहत चयनित वार्डों में विशेष कार्य येाजना लागू की जा रही है। इन क्षेत्रों में सफाई एवं बुनियादी विकास कार्यों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। शहर में 2 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, हृदय एवं अमृत सहित कई योजनाओं के तहत अजमेर का चयन किया गया है आने वाले दिनों में अजमेर एक विकसित शहर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। अजमेर की सफाई व्यवस्था में भी निरन्तर सुधार हो रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई कार्य करवाए जाएंगे। कार्यक्रमें में अध्यक्ष श्री अरविंद यादव एवं स्थानीय पार्षद श्री अनीश मोयल ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भामाशाह श्री सीताराम गोयल का भी अभिनंदन किया गया।

गौरतलब है कि हाथी भाटा स्थित राजेन्द्रपुरा में लम्बे समय से शौचालय नहीं होने से खुले मे शौच की समस्या बनी हुई थी। यहां स्थान नहीं होने से गरीब लोगों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। इससे महिलाओं को भी प्रतिदिन परेशानी उठानी पड़ती थी।




बीकानेर / दियातरा।सेना का ट्रक पलटने से एक सैनिक की मौत, पांच सैन्य कर्मी घायल



बीकानेर / दियातरा।सेना का ट्रक पलटने से एक सैनिक की मौत, पांच सैन्य कर्मी घायल


जैसलमेर नेशनल हाइवे पर दियातरा के पास सेना का ट्रक पलटने से एक सैनिक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य सैनिक घायल हो गए। दुर्घटना कार को बचने के लिए ट्रक चालक के कट मारने से होना बताई जा रही है। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलायत और दियातरा के बीच बीकानेर की ओर आ रहे सेना के काफिले में एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में आगे जेनरेटर लदे थे तथा पीछे सेना के जवान बैठे थे। ट्रक पलटने से जेनरेटर जवानों पर गिर गए। इनके नीचे दबने से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच जवानों के गम्भीर चोटें लगी है। घायलों को बीकानेर लाया गया है।

बाप/जोधपुर.जोधपुर में लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल: अब भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा



बाप/जोधपुर.जोधपुर में लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल: अब भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा
जिले के जांबा थाना क्षेत्र के चिमानाडा (सुरपुरा) के पास दो सगे भाइयों व एक भतीजे ने मिलकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक आरोपियों का सगा भाई व काका था। जांबा पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है।




जांबा एसएचओ जालम सिंह ने बताया की इंदु कँवर पत्नी भंवर सिंह राजपूत निवासी चीमानाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पति भंवरसिंह पुत्र भोमसिंह शुक्रवार को शाम करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर मालमसिंह की सिड से गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाकर बेठे कर्णसिंह व विजयसिह पुत्र भोमसिंह व छेलूसिंह पुत्र विजयसिंह ने रास्ता रोक दिया तथा लाठियो से हमला कर हत्या कर दी।







पुलिस ने सीएचसी बाप की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया की आपसी कहासुनी को लेकर यह वारदात हुई।