शनिवार, 1 अप्रैल 2017

बाप/जोधपुर.जोधपुर में लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल: अब भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा



बाप/जोधपुर.जोधपुर में लगातार हो रहा रिश्तों का कत्ल: अब भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतारा
जिले के जांबा थाना क्षेत्र के चिमानाडा (सुरपुरा) के पास दो सगे भाइयों व एक भतीजे ने मिलकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक आरोपियों का सगा भाई व काका था। जांबा पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है।




जांबा एसएचओ जालम सिंह ने बताया की इंदु कँवर पत्नी भंवर सिंह राजपूत निवासी चीमानाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पति भंवरसिंह पुत्र भोमसिंह शुक्रवार को शाम करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर मालमसिंह की सिड से गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाकर बेठे कर्णसिंह व विजयसिह पुत्र भोमसिंह व छेलूसिंह पुत्र विजयसिंह ने रास्ता रोक दिया तथा लाठियो से हमला कर हत्या कर दी।







पुलिस ने सीएचसी बाप की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया की आपसी कहासुनी को लेकर यह वारदात हुई।

नई दिल्ली।धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग



नई दिल्ली।धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग


रिलांयस जियो के आने के बाद टेलीकॉम बाजार में आए दिन कोई न कोई धमाकेदार ऑफर आ रहे हैं। वहीं एक ओर रिलांयस जियो ने प्राइम सदस्यता की वैधता को 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है तो वहीं बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है।


धमाकेदार ऑफर, मात्र 249 रुपए में रोज मिलेगा 10जीबी डाटा और कॉलिंग

बीएसएनएल ने 249 रुपए का एक प्लान लांच किया है। इस नए प्लान में ग्राहकों को हर महीने 249 चुकाने पर रोज 10 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक हर रविवार को अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकेंगे।बीएसएनएल 249 ऑफर के फायदे यहीं खत्म नहीं होते। कंपनी इसके अलावा ग्राहकों को रोजना नाइट कॉलिंग भी फ्री दे रही हैं। इसके अंतर्गत ग्राहक रोज रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं।हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल का यह ऑफर केवल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ही है। बीएसएनएल का कहना है कि वह देश में सबसे कम दाम पर डाटा देने वाली ब्रॉडब्रैंड कंपनी है, जो इतने कम दामों पर रोजाना 10 जीबी डाटा दे रही है।