शुक्रवार, 31 मार्च 2017

24 घंटे में एक ही पैसेंजर ट्रेन चलने वाला 119 किमी का बाड़मेर-मुनाबाव ा रेल मार्ग बना ग्रीन कॉरिडोर, ट्रेन के सभी कोच में बायो टॉयलेट लगा बनाए जा रहे ऐसे कॉरिडोर



24 घंटे में एक ही पैसेंजर ट्रेन चलने वाला 119 किमी का बाड़मेर-मुनाबाव ा रेल मार्ग बना ग्रीन कॉरिडोर, ट्रेन के सभी कोच में बायो टॉयलेट लगा बनाए जा रहे ऐसे कॉरिडोर


बाड़मेर। रेलवे ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगा रहा है ताकि स्टेशनों पर प्लेटफार्म की लाइन और दो स्टेशनों के बीच लाइन साफ सुथरी रहे। जिन रेलमार्ग पर पूर्णत बायो टॉयलेट लगी ट्रेनें चल रही हैं, उन्हें रेलवे “ग्रीन कॉरिडोर’ नाम दे रहा है। देश में अभी ऐसे तीन रेल मार्ग हैं। रेलवे ने जोधपुर मंडल के दो रेल मार्ग को भी ग्रीन कॉरिडोर घोषित कर दिया है। इन दोनों रेल मार्ग पर पूरे दिन में एक-एक ट्रेन ही संचालित होती है। दरअसल, भारतीय रेल के प्रत्येक जोन में कम से कम एक रेलमार्ग को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव है। इन कॉरिडोर में चलने वाली किसी भी ट्रेन से टॉयलेट की गंदगी पटरी पर नहीं आएगी, क्योंकि उस ट्रेन के प्रत्येक कोच में बायो टॉयलेट लगा हुआ होगा। अब उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन ने जोधपुर मंडल के बाड़मेर-मुनाबाव तथा पीपाड़ रोड-बिलाड़ा रेलमार्ग को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किया है। रेलवे का कहना है कि ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के अन्तर्गत इन दोनों रेलमार्ग बाड़मेर-मुनाबाव (119 किलोमीटर), पीपाड़ रोड-बिलाड़ा (41 किलोमीटर) पर संचालित सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि दोनों रेल मार्ग की पटरी पर मानव अपशिष्ट नहीं गिरेगा। रेलवे प्रवक्ता तरुण जैन का कहना है कि इन दोनों रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की हैं इसलिए इनमें बायो टॉयलेट लगने से इन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। जोन के अन्य रेल मार्ग पर ज्यादातर ट्रेनें दूसरे जोन की होती हैं। उनमें भी बायो टॉयलेट लगने के बाद जोन के अन्य रेल मार्गों को भी ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत भारतीय रेलवे में दक्षिण रेलवे के रामेश्वरम्-मन्नामदुरैई (14 ट्रेन रोज), पश्चिम रेलवे के ओखा-कानालास (11 ट्रेन रोज) तथा पोरबंदर-वानसजालिया (4 ट्रेन रोज) रेलमार्ग पहले से ग्रीन कॉरिडोर के रूप में घोषित हैं। ये दोनों रेल मार्ग देश के चौथे एवं पांचवें ‘ग्रीन कॉरिडोर’ घोषित किए गए हैं।

प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी



प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी
अजमेर, 31 मार्च। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 805 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।

शनिवार को केन्द्रीय मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अप्रेल शनिवार को प्रातः 10.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चादर पेश करेंगे।




विधानसभा के उपाध्यक्ष दो को अजमेर आएंगे
अजमेर, 31 मार्च। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 2 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचेगे। वे यहां जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री क्षत्राीय प्रतिभा विकास संस्थान द्वारा आयोजित 18 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। वे सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




शहर में सीवरेज कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जाएंगे
अजमेर, 31 मार्च। अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन जारी करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे।

नगर निगम के उपायुक्त विकास गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि ये शिविर 5 अप्रेल को आदर्श नगर एवं केसरी काॅलोनी में आयोजित होगा। जबकि 6 अप्रेल को आदर्श नगर एवं शिव नगर नसीराबाद रोड, 7 को नाका मदार एवं मधुबन काॅलोनी, 10 को अजय नगर एवं चन्द्रवरदाई नगर, 11 को चन्द्रवरदाई नगर एवं अजय नगर, 12 को नारीशाला रोड एवं जटिया काॅलोनी में, 13 को बिहारी गंज एवं मधुबन काॅलोनी में, 17 को नाका मदार एवं आदर्श नगर में, 18 को भगवान गंज एवं रामगंज में तथा 19 अप्रेल को केसर गंज एवं लोहाखान में आयोजित किया जाएगा।