मंगलवार, 31 जनवरी 2017

स्वच्छता भारत अभियान एवं मरू महोत्सव के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ



स्वच्छता भारत अभियान एवं मरू महोत्सव के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ
एवं साफ सुथरा बनाने के लिए सोनार दुर्ग से स्वच्छता अभियान का आगाज
जैसलमेर विधायक, जिला कलक्टर, उप महानिरीक्षक बीएसएफ

एवं सभापति ने सफाई कर की अभियान की शुरूआत


जैसलमेर, 31 जनवरी। स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ राजस्थान अभियान की कडी व मरू महोत्सव 2017 के अवसर पर स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के लिए आई लव जैसलमेर, नगरपरिषद, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, स्काउट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोनार दुर्ग में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय जैसलमेर अमित लोढा ने दुर्ग के दषहरा चैक से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया एवं सफाई कर दुर्गवासियों को स्वच्छता का संदेष दिया कि वे सोनार दुर्ग को सदैव स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखें।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीषंकर, उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, सहायक निदेषक (जन सम्पर्क) श्रवण चैधरी, उप समादेष्टा 116 बटालियन रणजीतसिंह, आई लव जैसलमेर के संस्थापक अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह, सहायक अभियंता नगरपरिषद राजीव कष्यप, आई लव जैसलमेर के विमल गोपा, प्रदीप व्यास के साथ दुर्गवासी उपस्थित थे।

जिला प्रषासन के मार्गदर्षन पर स्वच्छता अभियान में आई लव जैसलमेर के स्वंय सेवकों, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, जवानों, पुलिस जवानों, स्काउट व नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने दुर्ग के दषहरा चैक, जैन मन्दिर, लक्ष्मीनाथ मन्दिर के साथ ही विभिन्न चैगानों, मोरियों में अलग- अलग दल बनाकर अपने हाथों से झाडू निकालकर तन-मन से श्रमदान किया एवं पूरे क्षेत्र की सफाई कर उनको स्वच्छ एवं साथ सुथरा बनाया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक भाटी एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि जग विख्यात मरू महोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है जो आगामी दो-तीन दिन में बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाकर स्वर्णनगरी को एकदम साफ सुथरा बनायेगें ताकि मरू महोत्सव में आने वाले हजारों देषी-विदेषी सैलानी यहां की स्वच्छता एवं सुन्दरता से प्रभावित हो। उन्होंनें स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को आभार जताया एवं कहा कि सच्चे मन से इस अभियान में श्रमदान कर नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनावें।

----000----

जैसलमेर में मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक
महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित-अन्तिम तिथि 3 फरवरी

जैसलमेर, 31 जनवरी। जैसलमेर में आयोजित विश्व विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव का आयोजन 8 से 10 फरवरी, 2017 को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

उप निदेषक पयर्टक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व साहसिक गतिविधियों आदि के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसमें मरू श्री, मिस मूमल, मूॅछ प्रतियोगिता, साफा बांध, मूमल महिन्द्रा, ऊॅट श्रृंगार, शान-ए-मरूधरा, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। उन्होंनें बताया कि इन प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाॅ के लिए फाॅर्म पयर्टक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी आवेदन फाॅर्म कार्यालय उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन फाॅर्म जमा करवाने की अन्तिम तिथि 3 फरवरी को सांय 5 बजे तक रखी गई है।

-----000-----

लाईट्स पोर्टल की समीक्षा बैठक 2 फरवरी को
जैसलमेर, 31 जनवरी। लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणांे को दर्ज करने की प्रगति के लिए 2 फरवरी, गुरूवार को अपरान्ह् 3 बजे जिला कलक्टर सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी न्यायिक(ए.डी.एम) के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

कृषि में सौर उर्जा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला का
जैसलमेर, 31 जनवरी। चैखी ढाणी, द पैलेस होटल में 30 फरवरी 31 फरवरी को राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर कृषि विभाग द्वारा कृषि में सौर उर्जा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यषाला का समापन 31 फरवरी को जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यषाला में सौर उर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहे जिलों के कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी, प्रगतिषील कृषक, सौर उर्जा संयंत्र निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। कार्यषाला में सौर उर्जा संयंत्र परिचालन में आ रही समस्याओं एवं उनके व्यावहारिक समाधान पर चर्चा की गई। कृषकों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यषाला के माध्यम से वैज्ञानिकों तक पहुंचाकर समाधान की दिषा में कार्य करने का निर्णय लिया गया। कृषकों द्वारा खेती में काम आने वाले अन्य संयंत्रों एवं उपकरणों जो सौर उर्जा से संचालित हो के निर्माण की दिषा में कार्य करने हेतु निर्माता कम्पनी प्रतिनिधियों एवं वैज्ञानिकों से आग्रह किया गया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमान जिला कलक्टर महोदय ने विभागीय अधिकारीयों को सौर उर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को उपलब्ध करवायी जा रही सहायता को प्रचार प्रसार के माध्यम से संवेदनषीलतापूर्वक समय पर कृषकों को पहुचाने का कहा गया जिसमें जिला कलक्टर महोदय ने पूर्ण आष्वस्त किया कि जिला प्रषासन द्वारा इसमें जिस भी स्तर पर अपेक्षित हो पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यषाला आयोजक राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दुर्गापुरा जयपुर के निदेषक डाॅ. शीतल प्रसाद शर्मा ने कार्यषाला के विषय कृषि में सौर उर्जा के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महता पर प्रकार डाला। अन्त में कार्यक्रम के पाठ्यक्रम प्रभारी उपनिदेषक श्री घनष्याम कुलदीप ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यषाला में स्थानीय विभागीय अधिकारी एवं जिले के प्रगतिषील कृषक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

----000----

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल सलेमाबाद आएंगी



मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल सलेमाबाद आएंगी
अजमेर, 31 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे बुधवार एक फरवरी को दोपहर जयपुर से हैलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे सलेमाबाद पहुंचेगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी सलेमाबाद में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का भगवद्धाम प्रवेश महोत्सव एवं युवाचार्य श्री श्यामशरण देव के आचार्य पीठाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेंगी। मुख्यमंत्राी दोपहर 2 बजे सलेमाबाद से हैलीकाॅप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

बाड़मेर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्परः सिंह



बाड़मेर  जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्परः सिंह
राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष का किया स्वागत, स्नेह मिलने समारोह आयोजित
बाड़मेर, 31 जनवरी।

राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान फुटबाॅल संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह का मंगलवार को बायतु पंचायत समिति के जाजवा और बाड़मेर जिले के बान्दरा ग्राम पंचायत मंे ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गांव में स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें समाजसेवी तनसिंह चैहान एवं रामसिंह बोथिया मौजुद रहे।

इस अवसर पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने ग्रामीणों से मिले अपार प्यार का आभार जताते हुए कहा कि जनता जिस तरह से उनके स्वागत सत्कार में जुटी हैं उससे वह अभिभूत हैं। उन्होने कहा कि वह सिर्फ शिव के ही विधायक नहीं हैं, बल्कि बाड़मेर-जैसलमेर जिलो के क्षेत्र की आम जनता अपनी समस्याओं के लिए कभी भी उनसे मिल सकती हैं। सिंह ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के त्वरित रूप से निस्तारित करने के प्रयास किए जाएगे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से कैयर्न एनर्जी इण्डिया की ओर से जारी होने वाले सीएसआर फण्ड की राशि इन गांवों के विकास के लिए खर्च करने की मांग की। ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही ग्रामीणों ने कवास मंे बने फ्लाई ओवर के पास से रास्ता निकालने की मांग की ताकि गांव वालों को जो घुमकर जाने में दिक्कते आती हैं उससे निजात मिल सके।

इस अवसर पर समाज सेवी तनसिंह चैहान ने कहा कि कर्नल मानवेन्द्रंिसंह का जुड़ाव हमेशा से आम जनता से रहा हैं। फिर वह चाहे सांसद रहे और या विधायक। आज भी उनके आमजन से जुड़े होने का ही परिणाम हैं कि पूरे जिले की जनता उन्हे प्यार करती हैं और उनका स्वागत कर रही हैं। कार्यक्रम में रामसिंह बोथिया, भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जालूराम बेनिवाल, राजेन्द्रसिंह भियाड़ ने भी संबोधित किया।

इसी क्रम में जाजवा में नखतसिंह, कल्याणसिंह गोपड़ी, जाजवा पूर्व सरपंच सोनाराम, कुंभाराम सियोल भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, एडवोकेट महावीर जीनगर, वीरसिंह, खेताराम सोनी स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष, सरपंच जाजवा सहित ग्रामीणों ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कल्याणसिंह गोपड़ी ने कहा कि बहुत ही कम जनप्रतिनिधि ऐसे होते हैं जिन्हे आम जनता का इस कदर प्यार मिलता है। मानवेन्द्रसिंह द्वारा आम जन के कार्यो को जिस तरह से प्राथमिकता से निस्तारित किया जाता हैं उसके के कारण जनता उनके स्वागत में पलक पावणे बिछाए हुए बैठी हैं।

चूरू अवैध शराबसेभरीपिकअपजप्त, दोगिरफ्तार



चूरू अवैध शराबसेभरीपिकअपजप्त, दोगिरफ्तार

चूरू थानाधिकारीपुलिसथानाभालेरीश्रीश्यामसिंह मय राजेन्द्र सिंह एएसआई, श्रीराजुसिंह एचसी 98, धर्मेन्द्रकुमार कानि.1024, राजेन्द्रकुमार कानि.1137 जीपसरकारीडीआरसुभाषचन्द्रमुताबिकमुखबीर की ईतलापर धमेरीरोडभालेरीमेंनाकाबंदी की गईतोदौरानेनाकाबंदी एक पीकअप धमेरी की तरफसेआतीदिखाईदीजिसको एसएचओ मय मुलाजमानो ने पिकअपको रुकवाया वा पिकअप के नम्बरत्श्र10ळ।8794 थेजिसमेंड्राईवरसाईडबैठेव्यक्तिकानाम पता पूछातोउसनेअपनानामनरेन्द्रपुत्र हरलालजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीअभयपुराथानातारानगरजिलाचुरु व पासमेंबैठेव्यक्तिकानाम पता पुछातोउसनेअपनानामराजवीरपुत्र अर्जुनरामजातिजाटउम्र 22 सालनिवासीदुधवाखाराकोहोनाबताया । गाड़ीमें देखागयातोगते के कार्टनोसेभरीहुईहैजिसकेबारेमेंपुछागयातोड्राईवरसाईडमेंबैठेव्यक्ति ने बतायाकिपिकअपमेंअंग्रेजीहरियाणा शराबहैउक्तपीकअपकोचैककियागयातोअंग्रेजी शराबरोयलस्टेग के 13 कार्टन व 5 कार्टनमेकडोलविस्की न.1 व 9 कार्टनसीनेचर , 7 कार्टनट।ज् 69, 7 कार्टनपासपोर्टसकोच, 7 कार्टनमेकडोल रम, 5 कार्टनरोयलचलेन्जर, 3 कार्टन एन्टीकुटी, 4 कार्टनबलेन्डरप्राईड, इसप्रकारकुल 60 कार्टनथेसभीहरियाणानिर्मीत शराब के कार्टनथे । उक्तमुलजिमानसेइतनीभारीमात्रा में शराबअपनेकब्जेमें रखना व परीवहनकरनेबाबतलाईसेन्स व परमीट के बारेमेंपुछातोअपनेपास नही होनाबताया । इसप्रकार शक्सनरेन्द्र व राजवीर द्वाराइतनीभारीमात्रा में शराबअपनेपास रखना व परिवहनकरना धारा19ध्54 त्म्ग् ।ब्ज् के खिलाफवर्जीपायाजानेपरसमस्त शराब की 60 कार्टनोकोकब्जापुलिसमेंलियाजाकरमुलजिमान 1.नरेन्द्र पुत्र हरलालजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीअभयपुराथानातारानगरजिलाचुरु 2. राजवीरपुत्र अर्जुनरामजातिजाटउम्र 22 सालनिवासीदुधवाखाराकोगिरफतारकियागया व पीकअप न. त्श्र10ळ।8794 कोकब्जापुलिसमेंलीगई।

बाड़मेर मालखाना मेंजब्त डोडापोस्त का निस्तारण



बाड़मेर मालखाना मेंजब्त डोडापोस्त का निस्तारण
बाड़मेर जिले के मालखाना में जब्तमाल के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 31.01.17 को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता मेंगठित कमेटी द्वारा पुलिस थाना बायतू के प्रकरण संख्या 50/05 मेंजब्तसुदा 42 किलोडोडापोस्तकोपुलिसफायरिंगरेंजमेंजलाकरनष्टकियाजाकरनिस्तारणकियागया

जैसलमेर पूर्व महारावल बृजराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज।।जांच जारी।*

जैसलमेर पूर्व महारावल बृजराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज।।जांच जारी।*


जैसलमेर जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह पुत्र रूगनाथ सिंह के खिलाफ जैसलमेर कोतवाली में भा द सं 341 और 323 धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।।मुकदमा दीनदयाल तंवर पुत्र उदय सिंह ने बृजराज सिंह केसोमवार खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि वो सोमवार दोपहर बाद मंदिर पैलेस यु आई टी चेयरमेन जीतेन्द्र सिंह के यहाँ लेखा का काम करने पिछले गेट से जा रहे थे इसी दौरान बृजराज सिंह शराब पिए हुए आये उन्होंने मुझे  पास बुलाया तथा मेरे साथ मारपीट की तथा गाली गलोच की।इस घटना के दौरान दलपत सिंह मौजूद थे।पुलिस थाना कोतवाली में उक्त मामले दर्ज कर जाँच आरम्भ की गयी।।

बायतू(बाड़मेर) मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने



बायतू(बाड़मेर) मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने
बाड़मेर बायतु में खेमा बाबा मन्दिर के प्रस्तावित सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद हुआ ,आज जिला कलेक्टर मौका स्थल पर पहुँच तैयारियों का जायजा लिया ,उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगल भ मौजूद थे

कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी अरणेश्वर में मौजूद

सभा स्थल,हेलीपेड सहित तमाम तैयारियो का लिया जायजा,

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा रहेगी कड़ी,

बायतु विधायक कैलाश चौधरी,भाजपा जिला महामन्त्री बालाराम मूढ़ सहित पदाधिकारी मौजूद

जैसलमेर सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में

सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में 



जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सेटेलाईट फोन का उपयोग करते हुए एक विदेषी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। सम क्षेत्र में अरब के रहने वाले विदेषी नागरिक के साथ ही उसके चार भारतीय साथियों के सम पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर सेटेलाईट फोन का उपयोग करने वाले सालेह नसीर को पकडा है। सम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके साथ रहने वले चार भारतीय नागरिकों को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अरब के रहने वाले सालेह नसीर ने स्वयं को अरब के प्रिंस का पीए बताया है तथा आगामी दिनों में अरब के प्रिंस की जैसलमेर विजिट को देखने के लिए जैसलमेर आने की बात कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए विदेषी नागरिक ने अरब देष में बातचीत के लिए सेटेलाईट फोन का उपयोग किया था तथा सुरक्षा व गुप्तचर एजेसिंयों की सूचना के बाद सम क्षेत्र से उसे हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज विदेषी नागरिक सहित चारों भारतीय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया तथा आज विभिन्न सुरक्षा एजेसियां सभी से पूछताछ करेगी। समूचे घटनाक्रम में इतना साफ है कि अरब से जैसलमेर पहुंचने के बीच सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी सुरक्षा एजेंसियों को आखिर भनक क्यों नहीं पडी। इसके अलावा विदेषी नागरिक का कहना है कि उसने अंजाने में सेटेलाईट फोन का उपयोग लिया है। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान भी सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी एजेंसी ने कोई पूछताछ नहीं की।

बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार



बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण एवम RGT थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साढ़े सात लाख रूपये कीमत की 350 ग्राम स्मेक की बड़ी खेफ बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार