सोमवार, 30 जनवरी 2017

बीकानेर युवा आरएएस महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि



बीकानेर युवा आरएएस महेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि


बीकानेर में आज सुबह जिला कलेक्टर वेदप्रकाश सहित यूआईटी व जिला प्रशासन के अधिकारियो व कार्मिको ने स्व.महेंद्रसिंह को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि नगर विकास न्यास सचिव महेंद्र सिंह चौहान का कल सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया था ।







2006 बेच के आरएएस अधिकारी महेंद्र सिंह डीडवाना के रहने वाले थे। आरएएस महेंद्र की कुछ समय पहले ही बीकानेर में सचिव के रूप में पोस्टिंग हुई थी। युवा और मिलनसार अधिकारी के रूप में पहचान थी ।







सुबह छाती में दर्द होने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। महेंद्र 42 साल के युवा और ऊर्जावान अधिकारी थे।

बीकानेर.पति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरए



बीकानेर.पति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरएपति पत्नी दोनों सेवा में तो एक को ही मिलेगा एचआरए


राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में दिए गए निर्णय के तहत राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत पति पत्नी के एक ही मुख्यालय में कार्यरत होने तथा एक ही मकान में रहने पर, किसी एक को ही मकान किराया देने के आदेश जारी कर दिए है।
वित्त विभाग के शासन सचिव (बजट ) नवीन महाजन ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी आहरण वितरण अधिकारियों को जनवरी 2017 के वेतन में पति पत्नी के एक ही मुख्यालय पर कार्यरत होने पर किसी एक को ही मकान किराया भत्ता देने के आदेश जारी किए है ।

एक ही मुख्यालय पर है तो अधिक वेतन वाले को मिलेगा एचआरए

आदेशों में पति पत्नी में से जिसका वेतन अधिक होगा उसे ही मकान किराया देय होगा। एकल राज्य कर्मचारियों को भी पत्नी या पति राज्य सेवा में नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा। एक ही मुख्यालय पर तथा एक ही मकान में रहने में रहने वाले पति पत्नी में से जिसका वेतन अधिक होगा उसे मकान किराया भत्ता आहरित करने का अधिकार होगा।







जनवरी का वेतन आहरित होने जाने पर फरवरी में एक मुश्त कटेगा

चूंकि राज्य सरकार ने 30 जनवरी 2017 को आदेश जारी किए है इसलिए जिन राज्यकर्मचारियों के वेतन में पति पत्नी दोनों का मकान किराया भत्ता आहरित हो गया है उनमें से एक का अधिक आहरित किया गया एचआरए फरवरी के वेतन से एक मुश्त काटा जाएगा।










राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल हर माह की 25 तारीख से कोषालयों में भेजे जाने शुरू हो जाते है राज्य में अधिकांश जिलों में माह जनवरी के वेतन पारित हो चुके है इसलिए जनवरी 2017 के वेतन पति पत्नी दोनों के वेतन मंे एचआरए लग जाने पर उसे फरवरी के वेतन से काटने के आदेश दिए गए है ।

जोधपुर हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां

जोधपुर हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां
हाथ मिलाया, कनपटी पर पिस्तौल रख कर धमकी, चलाईं गोलियां
पावटा मानजी का हत्था क्षेत्र में रविवार रात कार में आए चार युवकों ने एक युवक से पहले हाथ मिलाया और फिर उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर जान से मारने को धमकाया। युवक के सिर पर पाइप से हमला तथा चार-पांच हवाई फायर कर चारों कार में भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मानजी का हत्था में रात को कार में चार युवक आए। तभी विनय भी बोलेरो से वहां पहुंचा तथा चारों से हाथ मिलाया। इतने में एक युवक ने पिस्तौल निकाली और विनय की कनपटी पर तानकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
बाइक उलट दी
दूसरे युवकों ने वहां खड़ी मोटरसाइकिल उलट दी। तभी लोहे के पाइप अथवा सरिए से विनय के सिर पर वार कर दिया गया। सिर से खून बहने लगा। युवकों ने उसे छोड़ दिया और चार-पांच फायर करते हुए कार में भाग निकले। पड़ोस के एक युवक ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा तलाशी लेकर गोली का खाली खोल कब्जे में लिया। इस संबंध में फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
रंजिश का अंदेशा
हमले के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। फायरिंग व हमले के समय मौजूद युवक ने बताया कि हमलावरों ने विनय को फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर नाराजगी जताई। युवक की सूचना पर पुलिस ने एक हमलावर की पहचान कर तलाश के प्रयास शुरू किए, लेकिन देर रात तक कोई हाथ नहीं लग पाया।

अजमेर.इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम



अजमेर.इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम
इतनी बढ़ गई हिम्मत, घर में घुसकर किया एेसा घिनौना काम

अलवर गेट थाना क्षेत्र में शनिवार रात कुछ युवकों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को देशी कट्टा दिखा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार जेपीनगर नाका मदार निवासी हरीश केवलरमानी ने दी शिकायत में बताया कि रात में वह परिवार के साथ सोया हुआ था।




इस दौरान गुलाबबाड़ी निवासी सलमान कालिया, विवेक आदि युवक दीवार कूदकर घर में घुस आए। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर देशी कट्टा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुष्कर।इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार



पुष्कर।इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार

इजरायली की पर्यटक के साथ पुष्कर में हुई गंदी हरकत, भारतीय युवक ने किया शर्मसार
इजरायल की एक महिला पर्यटक के साथ पुड्डूचेरी के युवक की ओर से मदद के नाम पर तीन लाख रुपए की सहायता लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में इजरायल निवासी एफ्रात वियसन ने बताया है कि पिछले साल राजशेखर करुण्धानिथि नाम के युवक से मनाली में उसकी मुलाकात हुई थी।

राजशेखर ने खुद को कुवैत में नौकरी करना बताया। उसके शादीशुदा होने के कारण भरोसा करते हुए एफ्रात ने राजशेखर के साथ उत्तरी भारत में यात्राएं की।

दो माह बाद राजशेखर ने परिवार की मदद को भेजने के लिए एफ्रात से तीन लाख रुपए मांगे। राजशेखर ने बताया कि उसके सारे रुपए कुवैत में सीज कर दिए गए हैं तथा जल्द ही मिलने पर वह तीन लाख रुपए पुष्कर आकर लौटा देगा।

एफ्रात ने भरोसा करते हुए वेस्टर्न मनी सुविधा के मार्फत अपने पिता से तीन लाख रुपए मंगवाए।

सितम्बर माह में एफ्रात ने राजशेखर को रुपए दे दिए। यात्रा के दौरान एक दिन रुपए मांगने पर राजशेखर ने लौटाने से इन्कार करते हुए गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दे डाली।

घबराई हुई एफ्रात ने अक्टूबर में पुष्कर पहुंचकर राजशेखर से रुपए वापस मांगे तो उसने एक माह में लौटाने का आश्वासन दिया।

इसी दौरान एफ्रात का वीजा खत्म होने के कारण वह वीजा मियाद आगे बढ़ाने के लिए श्रीलंका चली गई।

वह 15 नवम्बर को पुष्कर लौटी तथा रुपए मांगने पर राजशेखर बिना बताए पुष्कर से रवाना हो गया। एफ्रात ने बताया कि इस वाकये को लेकर दूतावास में शिकायत करने के बाद राजशेखर की पुष्कर में तलाश की।

इसी दौरान उसके कुछ पर्यटक साथियों ने राजशेखर की फोटो पहचानते हुए उसे कर्नाटक के गोकरणा के कुडली बीच में देखा जाना बताया।