शनिवार, 28 जनवरी 2017

19 साल तक जिसे समझता रहा पत्नी वह तो निकला पुरुष, मामला जान चकरा जाएगा सिर

19 साल तक जिसे समझता रहा पत्नी वह तो निकला पुरुष, मामला जान चकरा जाएगा सिर
पति पत्नी के बीच में रिश्तों की लकीर विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन क्या आप यकीन कर सकेंगे कि एक पत्नी ने अपने पति से एेसी बात छिपार्इ जिसके बारे में कोर्इ सोच भी नहीं सकता आैर वो भी 19 सालों तक। जी हां, एक शख्स ने जिसे पत्नी समझा वह पुरुष निकला। इस बात का पता उसे 19 सालों बाद पता चला।ये मामला बेल्जियम का है। अब वो पुरुष अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस खूबसूरत महिला के साथ उसने जीवन के सबसे अच्छे दिन बिताए उसने इतना बड़ा धोखा दिया है। इतने साल एक साथ बिताने के बाद उसे पता चला कि जिसे वह पत्नी समझता रहा, वह तो एक पुरुष है। अब जो भी इस घटना के बारे में सुनता है आश्चर्यचकित रह जाता है।

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र ‘लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र- 2017’ के नाम से जारी किया। उन्‍होंने कहा कि यूपी में एक बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका दीजिये, इस राज्‍य को बीमारू राज्‍य से बाहर ले आएंगे। उत्तर प्रदेश में विकास करने वाली सरकार की जरूरत है। भाजपा चाहती है कि प्रदेश में जाति विहीन और परिवारवाद की राजनीति समाप्त हो। उन्‍होंने 300 से ज्‍यादा सीटें जीत कर भाजपा के सरकार बनाने का भरोसा जताया।

शाह ने राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा ने एक प्रयोग के जरिये लोगों की राय ‘यूपी के मन की बात’ के नाम से जानने की कोशिश की।

यूपी में भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व सभी नेताओं ने इस संकल्‍प पत्र पर काम किया है। उम्‍मीद है कि इस संकल्‍प पत्र को प्रदेश की 20 करोड़ जनता का आशीर्वाद मिलेगा।परिवाद को लेकर मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, परिवाद उसके कहते हैं जब किसी सीएम का बेटा सीएम बने और पीएम का बेटा पीएम बने। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी का उदाहरण भी दिया।

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी रोश्मिता, जानें 7 खास बातें

मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगी रोश्मिता, जानें 7 खास बातें

हमारे देश में साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स की विजेता रही हैं। 17 साल से अब तक हमारे देश में कोई मिस यूनिवर्स की विनर नहीं रही हैं। अगर रोश्मिता इस साल ये खिताब अपने नाम करती हैं तो भारत के लिए ये 17 साल का इंतजार खत्म हो सकता है।



मिस यूनिवर्स 2017 के प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में 30 जनवरी 2017 को होगा। तो इस साल के प्रतियोगिता के रिजल्ट से पहले आईए जानते हैं भारत को रिप्रजेंट करने वाली रोश्मिता के बारे में दिलचस्प बातें।

जयपुर भंसाली की हैसियत है तो जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाए: कालवी

जयपुर कालवी इतिहास के साथ छेड़छड़ बर्दास्त नही
जयपुर। फिल्म पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट पर राजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह डूब मरने वाली बात है, अगर इस तरह की कोई बात बर्दाश्त करें। इतिहास को बनाने के लिए पूर्वजों ने जान दी, क्या इसी चीज के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान दी? यह बर्दाश्त की सीमा से बाहर है। उन्होंने कहा, ' क्या मालिक, पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मंजूरी थी? किस आधार पर वहां फिल्मांकन हो रहा था?"

लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा, ' हमने संजय लीला भंसाली से मिलने की कोशिश भी की थी। संजय लीला भंसाली को हमसे मिलने में इतना क्या गुरेज था कि हवाई फायरिंग करनी पड़े। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को हवाई फायरिंग का सबूत भी दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ होने पर हमने अकबर फिल्म की शूटिंग भी रोक दी थी, हम पद्मावती को भी रोक देंगे। इस फिल्म की पब्लिसिटी को सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे हमें क्या मिलने वाला है।

बता दें कि राजपूती करणी सेना द्वारा किए गए हंगामे के बाद संजय लीला भंसाली ने शूटिंग रद्द करने का फैसला किया है। संजय लीला भंसाली के शूटिंग रद्द कर मुंबई चले जाने की खबर आ रही है। इससे पहले आमेर थाना इलाका स्थित जयगढ़ किले पर शुक्रवार को रानी पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने जमकर हंगामा कर दिया। राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की कर कैमरों तथा शूटिंग के सामान में तोड़-फोड़ कर दी।

जोधपुर जासूसी के आरोप में पकड़े गए दो युवक, सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक भेजने का आरोप



जोधपुर जासूसी के आरोप में पकड़े गए दो युवक, सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक भेजने का आरोप
जासूसी के आरोप में पकड़े गए दो युवक, सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक भेजने का आरोपजासूसी के संदेह में दो व्यक्तियों को जयपुर आईबी की टीम ने शनिवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है। थार एक्सप्रेस से सामरिक महत्व की सूचनाएं तथा दस्तावेज पाक भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है। दोनों युवकों को जयपुर आईबी टीम जयपुर ले गई है।
 अब तक मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक संदिग्ध जोधपुर और एक जैसलमेर का है। अंदेशा जताया जा रहा है कि जोधपुर के अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी से दोनों सामरिक महत्व की सूचनाएं भारत-पाकिस्तान के मध्य चलने वाली थार एक्सप्रेस के जरिए पड़ोसी मुल्क को भेजते रहे हैं। सूचनाओं में आर्मी कैम्प की मूवमेंट, अभ्यास और बाकी गतिविधियां शामिल हैं। दोनों को अक्सर जोधपुर और जैसलमेर के आर्मी एरिया में स्पॉट किया गया है। थार एक्सप्रेस शुक्रवार को यहां से रवाना हुई थी। आईबी टीम का अनुमान है कि कल भी दोनों ने कुछ जानकारियां लीक की हैं। टीम जयपुर ले जाकर इनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं। फिलहाल इस मामले में और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। 
 कई दिनों से थी नजर
जयपुर आईबी टीम की दोनों युवकों पर काफी दिनों से नजर थी। दोनों के पाकिस्तान से आने वाले और जाने वाले कॉल्स का ब्यौरा भी लिया गया। संदेहात्मक घटनाक्रम के तहत दोनों को आईबी टीम ने हिरासत में ले लिया।
स्थानीय टीम को नहीं जानकारी
जयुपर आईबी ने स्थानीय टीम को कार्रवाई की भनक भी नहीं लगने दी। सुबह टीम ने जब दोनों को पकड़ लिया, तभी यहां की टीम को भी कार्रवाई के बारे में मालूम चला। फिलहाल टीम जयपुर पहुंच गई और दोनों से पूछताछ जारी है।
 एेसे करते है सूचनाएं लीक
पाकिस्तान को सामरिक महत्व की सूचनाएं कभी डॉक्यूमेंट्स, तो कभी फोटोग्राफ्स के माध्यम से भेजी जाती हैं। कई बार ये सूचनाएं मौखिक रूप से भी किसी यात्री के माध्यम से भेजी जाती हैं। गौर करने वाली बात ये है कि सूचना भेजने का माध्यम कोई भी हो, जिस व्यक्ति के जरिए खबर पहुंचाई जाती है, उसे इस गैर कानूनी गतिविधि की पूरी जानकारी रहती है।