मंगलवार, 17 जनवरी 2017

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा बम धमाके से हुआ, ISI की थी साजिश!

 : इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा बम धमाके से हुआ, ISI की थी साजिश!

कानपुर के पास पुखरायां में 20 नवंबर को इंदौर पटना एक्सप्रेस दुर्घटना एक आतंकी संगठन आईएसआई की साजिश थी। भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार मोती पासवान ने पूछताछ में यह खुलासा किया है बम विस्फोट से ट्रेन हादसा हुआ। मोतिहारी एसपी जितेन्द्र राणा ने मंगलवार को बताया कि कानपुर ट्रेन हादसे में मोती सक्रिय रूप से शामिल था।


VIDEO: इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा बम धमाके से हुआ, ISI की थी साजिश!

एसपी ने बताया कि घोड़ासहन में 01 अक्तूबर 2016 को रेलवे ट्रैक से बरामद आईईडी के मामले में मोती पासवान, मुकेश शर्मा व उमाशंकर पटेल को आदापुर से गिरफ्तार किया गया है। मोती ने खुलासा किया है कि बम प्लांट का नेतृत्व दुबई में बैठे शमशुल ने किया था। नेपाल के बृजकिशोर गिरि को 20 लाख रुपये देकर घोड़ासहन में बम प्लांट की जिम्मेवारी दी गई थी। घोड़सहन में असफल होने पर मोती को कानपुर में बम प्लांट करने के लिए ले जाया गया। इसके लिए उसे दो लाख रुपये मिले। कानपुर में सफल होने के बाद इंदौर और उसके बाद दिल्ली गया। दिल्ली के बाद वह नेपाल में भी कुछ दिनों तक छिपकर रहा।एसपी ने बताया कि कानपुर हादसे के मामले में दिल्ली में गिरफ्तार जियाउर और जुबैर की तस्वीर देख मोती ने पहचान की है। उसने बताया कि वह दोनों उसके साथ कानपुर में बम प्लांट में शामिल थे। मोती से पूछताछ करने के लिए एनआईए, रॉ और एटीएस की टीम मोतिहारी पहुंच चुकी है। पूछताछ में और खुलासा होने की संभावना है। सबका नेटवर्क नेपाल से जुड़ा है। तीन साथी बृजकिशोर गिरि, मुजाहिदीन अंसारी व शंभू गिरि को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों की गिरफ्तारी के बाद आदापुर क्षेत्र से मोती और उसके दो अन्य साथी पकड़े गए।




20 नंवबर को कानपुर से 57 किलोमीटर दूर पुखरायां में सुबह 3 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इसमें 153 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल थे। हादसे में एस-1, 2, 3 और 4 नंबर बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी, जबकि 14 डिब्बे बेपटरी हो गए थे।

रात में लवर से मिलने गया था ये लड़का, सुबह महिलाओं ने दी ऐसी सजा

रात में लवर से मिलने गया था ये लड़का, सुबह महिलाओं ने दी ऐसी सजा
youth woman\\\\\\\'s beat.
कटिहार. रात के अंधेरे में कमल (बदला हुआ नाम) अपने गांव में प्रेमिका से मिलने उसके घर गया। आधी रात को वह प्रेमिका के रूम में पहुंचा तभी लड़की के घरवालों को बेटी के रूम से आवाज आई। घरवाले उठे और कमल को पकड़ लिया। लड़की ने भी कमल पर छेड़खानी का आरोप जड़ दिया। पिलर से बांधकर रखा, बेहोश होने तक हुई पिटाई...




-पकड़े जाने पर कमल के पास कोई जवाब नहीं था। रंगे हाथ धराया कमल चुप था और लड़की के घरवाले उसे पीट रहे थे।

-लड़की के परिजनों ने उसे कड़कड़ाती ठंड में पिलर से बांधकर रखा। सुबह छह बजे सवेरा होते ही कमल की धुनाई शुरू हो गई।

- गांव के लोगों ने लात-जूते से कमल को बेरहमी से पीटा। दर्द के मारे वह कराहता रहा, लोगों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा।

- गांव के लोग पीटकर हटे ही थे कि लड़की के घर की महिलाएं जुट गईं। बेरहमी से पीटने के मामले में महिलाएं पुरुषों से दो कदम आगे निकलीं।

6 महिलाओं ने घेर कर पीटा

- हाथ में चप्पल लिए 6 महिलाओं ने कमल को घेर लिया और उसपर चप्पलों की बरसात कर दी। महिलाएं इतनी गुस्से में थी कि कोई कमल के सिर पर चप्पल मार रही थी, कोई पीठ पर तो कोई उसके चेहरे को निशाना बना रही थी।

-घंटों तक हुई बेरहमी से पिटाई का दर्द सहते सहते कमल बेहोश हो गया। मार खाते खाते वह मर न जाए इस डर से गांव के लोगों ने पिटना बंद कर दिया।

- सूचना मिलने पर पुलिस आई और कमल को अपनी कस्टडी में ले लिया। पुलिस का कहना है कि लड़के का मेडिकल कराया जाएगा।

- गांव में ही कमल के मां बाप थे। बेटे की हरकत से शर्मसार मां-बाप उसे बचाने नहीं आए।

पति ने किया पत्नी का रेप, बीमार थी फिर भी 3 दिन तक कमरे में रखा कैद

पति ने किया पत्नी का रेप, बीमार थी फिर भी 3 दिन तक कमरे में रखा कैद


अजमेर. बाल विवाह का दंश एक किशोरी को गत दिनों भुगतना पड़ गया। बीमारी के इलाज के लिए लड़की के पति ने उसकी मर्जी के बगैर तीन दिन तक कमरे में कैद रखकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी की इस करतूत को उसके माता-पिता ने भी बढ़ावा दिया। लड़की ने अदालत के जरिए पति और ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला...

ये मामला भिनाय के देवरिया गांव के एक मुस्लिम परिवार का है। लड़की का सूरजपुरा बाघमार निवासी एक युवक से बाल विवाह हुआ था। निकाह के बाद लड़की को सुसराल नहीं भेजा गया था। इसी बीच वह बीमार पड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फेक आईडी से फेसबुक पेज बनाकर बहन-मौसी को किया ब्लैकमेल

फेक आईडी से फेसबुक पेज बनाकर बहन-मौसी को किया ब्लैकमेल
boy created fake Facebook ID to blackmail sister, , #Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक लड़के ने फेक आईडी से फेसबुक पेज बनाया आैर अपनी मौसी की बेटी यानी चचेरी बहनों को ब्लैकमेल करने लगा। बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी बहन को उससे संपर्क रखने को मजबूर कर रहा था।बदनाम करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा आरोपी...

- पुलिस के अनुसार जयपुर के श्री गोपाल नगर में रहने वाली एक लड़की ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मौसी का लड़का कपिल चंचलानी ने फेक आईडी से उसका फेसबुक पेज बना लिया। इसके बाद आरोपी बदनाम करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।




- आरोपी कपिल ने लड़की को धमकी दी कि अगर वह उससे संपर्क नहीं रखती है तो वह उसे बदनाम कर देगा। सोशल साइट्स पर उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर देगा। इससे परेशान होकर लड़की ने पुलिस की शरण ली।




- जांच अधिकारी एसआई इंद्र प्रकाश ने बताया कि कपिल ने रिश्तों को कलंकित करने वाला काम किया है।

- आरोपी अपनी ही बहनों और मौसी को ब्लैकमेल कर रहा था कि आरोपी ने अपनी बहन को धमकी दी कि वह उससे संपर्क नहीं रखेगी तो वह उसे बदनाम कर देगा। आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

मुंबई।शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी-पीटर-संजीव पर अपहरण- हत्या- आपराधिक षडयंत्र- साक्ष्य मिटाने के आरोप हुए तय



मुंबई।शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी-पीटर-संजीव पर अपहरण- हत्या- आपराधिक षडयंत्र- साक्ष्य मिटाने के आरोप हुए तय
शीना बोरा हत्याकांड :श्यामवर राय बना सरकारी गवाह, कोर्ट ने दी माफी

केन्द्रीय जांच ब्यूरो विशेष अदालत ने वर्ष 2012 में शीना बोरा हत्या मामले के प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना पर अपहरण, हत्या, आपराधिक षडयंत्र और साक्ष्य मिटाने पर मंगलवार को आरोप तय किया। न्यायाधीश एच एस महाजन ने मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी को करने के लिए कहा है।




अदालत ने आरोपियों को अभी दोषी नहीं ठहराया लेकिन सभी को मुकदमे का सामना करना पडेगा। सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), 364 (अपहरण), 302 हत्या, 203 ( जुर्म के संबंध में गलत जानकारी देना), 201 ( साक्ष्य मिटाना) और 34 (एक मत के साथ किया गया काम) का आरोप तय किया गया।




इसके अलावा इंद्राणी और संजीव पर शीना बोरा के भाई मिखेल बोरा के हत्या का प्रयास करने के संबंध में भारतीय दंड सहिता की अतिरिक्त धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) का आरोप तय किया गया। मिखेल ने इंद्राणी पर आरोप लगाया था कि जिस दिन शीना बोरा की हत्या हुई थी उसी दिन उसे भी मारने की कोशिश की गयी थी।




इसके अलावा इंद्राणी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 471 (गलत दस्तावेज का प्रयोग) का भी आरोप तय किया गया। इंद्राणी, पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना अदालत में आरोप तय करने के समय हाजिर थे। आरोप तय करने के बाद तीनों आरोपी अदालत के बाहर अपने वकील से बात कर रहे थे।




शीना बोरा हत्या मामले में सीबीआई ने 19 दिसंबर से आरोप तय करने के लिए जिरह शुरू की थी। सीबीआई ने कहा कि पीटर के पहली पत्नी का पुत्र राहुल और शीन बोरा के बीच संबंध ही हत्या का सबब बना।




ये था मामला

सरकारी वकील के अनुसार शीना बोरा की 24 अप्रैल 2012 को हत्या की गई थी और उसके शव को जला कर महाराष्ट्र के रायगढ जिला के जंगल में दूसरे दिन दफना दिया गया था। इंद्राणी को इस मामले में अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया गया। इंद्राणी के अलावा इंद्राणी के पति पीटर, पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक श्यामवर राय को भी गिरफ्तार किया गया।

नई दिल्ली।खुशखबरीः Reliance Jio 31 मार्च के बाद भी देगा फ्री सर्विस, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर



नई दिल्ली।खुशखबरीः Reliance Jio 31 मार्च के बाद भी देगा फ्री सर्विस, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर
खुशखबरीः Reliance jio 31 मार्च के बाद भी देगा फ्री सर्विस, पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर

रिलायंस जिओ अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दे सकती है। जिओ अपनी फ्री कॉल और डेटा की सर्विस 31 मार्च के बाद भी जारी रख सकती है।

मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अब तक 7.24 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च 2017 के आखिरी तक जियो 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब होगा।




4जी फोन भी करेगी लॉंच

जियो की फ्री सर्विसेस को बढ़ाने के अलावा कंपनी 4जी तकनीक से लैस फीचर फोन भी लॉन्च कर सकती है, जिनकी कीमत 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होगी।




कंपनी का ये है अॉफर

कंपनी ने सितंबर 2016 में 4जी सर्विस की शुरुआत करते हुए वेलकम प्लान पेश किया था, जिसमें हर सर्विस मुफ्त दी जा रही थी। पहले इसकी अवधि 31 दिसंबर 2016 तक थी। इसे बढ़ाकर मार्च 2017 कर दी गई।




अब तक ये था प्लान

मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी। सितंबर में रिलायंस ने जियो नामक मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया था। पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया। 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है। इस ऑफर के तहत यूज़र हर दिन तेज स्पीड में 1जीबी डेटा इस्तेमाल मुफ्त में कर रहे है।

नई दिल्ली।BSNL ने लॉन्च की डिटो TV सेवा, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी- बेहद कम कीमत पर देख सकेंगे टीवी, जानिये ख़ास बातें



नई दिल्ली।BSNL ने लॉन्च की डिटो TV सेवा, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी- बेहद कम कीमत पर देख सकेंगे टीवी, जानिये ख़ास बातें

BSNL ने लॉन्च की डिटो TV सेवा, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी- बेहद कम कीमत पर देख सकेंगे टीवी, जानिये ख़ास बातें
दूरसंचार क्षेत्र की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी टीवी सेवा डिटो टीवी और लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवा शुरू की है।

बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इन सेवाओं से लोगों के टीवी देखने का नजरिया बदलने का दावा करते हुए कहा कि कंपनी ग्राहकों को कम कीमत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देना चाहती है और इसी के तहत डिटो टीवी और लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवा शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि यह एक अनूठी मोबाइल टीवी सेवा है, जिसमें 80 से ज्यादा चैनल मात्र 20 रूपए मासिक शुल्क पर उपलब्ध है। यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही पर काम करेगा। इसके तहत उपभोक्ता जी टीवी के पिछले सात दिन के कंटेंट देख सकते हैं।

इसके लिए बीएसएनएल मोबाइल यूजर को सिर्फ डिटो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा। बीएसएनएल ने 223 रूपए का डाटा एसटीवी रिचार्ज ऑफर भी पेश किया है जिसमें डिटो टीवी भी देखा जा सकेगा।

श्रीवास्तव ने कहा कि लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोन एक फिक्स्ड टेलीफोन सर्विस है, जिसमें स्मार्ट मोबाइल डिवाइस जैसे वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्टफोन से कॉल किए जा सकते हैं।

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड मोडेम के साथ स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग किया जा सकता है। यह सेवा किसी भी रूप में मोबाइल ऑपरेटर या कस्टमर सिम से जुड़ी हुई नहीं है।

मौजूदा बीएसएनएल उपभोक्ता एड-ऑन के रूप में भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को अलग से टेलीफोन नंबर प्रदान किया जायेगा।

अजमेर।B.Ed करने वाले हो जाएं तैयार PTET-2017 के फार्म भरने के लिए



अजमेर।B.Ed करने वाले हो जाएं तैयार PTET-2017 के फार्म भरने के लिएB.ed करने वाले हो जाएं तैयार PTET-2017 के फार्म भरने के लिए


महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट-2017 की वेबसाइट तैयार कर ली है। तकनीकी परीक्षण के बाद संभवत: इसी सप्ताह ऑनलाइन फार्म भरने शुरू होंगे।

परीक्षा समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि टेस्ट के फार्म, फीस और अन्य प्रक्रिया तय हो चुकी हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी परीक्षण के बाद आवेदन कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। परीक्षा अप्रेल या मई में कराई जाएगी।

कैशलेस फीस पर विचार

विश्वविद्यालय पीटीईटी में कैशलैस फीस पर विचार कर रहा है। अभ्यर्थी बैंक अथवा एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर सीधे फीस जमा करा सकेंगे।

मालूम हो कि सरकार ने देश में कैशलैस योजना पर जोर दिया है। मौजूदा वक्त पीटीईटी, बीएसटीसी, मेडिकल, जेईई मेन्स, जेईई एडवांस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस ई-चालान अथवा नकद रुपए में जमा होती है।

प्रदेश के स्कूलों में दिखायी जाएगी लघु फिल्म “हर स्माइल“



प्रदेश के स्कूलों में दिखायी जाएगी लघु फिल्म “हर स्माइल“
अजमेर, 17 जनवरी। स्कूल, काॅलेज या बाजार जा रही लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सबक सिखाने तथा उन्हें लड़कियों के प्रति सही व्यवहार को लेकर संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका द्वारा तैयार की गई शाॅट फिल्म “हर स्माइल“ प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दिखायी जाएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान पत्रिका द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत बनायी गई यह शाॅट फिल्म महिलाओं को सुरक्षा एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने वाली है। इससे न केवल राह चलती लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों को शर्म महसूस होगी बल्कि लड़के संवेदनशील होकर लड़कियों के प्रति अपने व्यवहार में सुधार लाएगे। प्रदेश में लड़कियों से छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी आएगी।

प्रो. देवनानी ने बताया कि सामाजिक सुधार के लिए यह बनी फिल्म राजस्थान सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखायी जाएगी। राजस्थान पत्रिका अजमेर के सम्पादकीय प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शाया गया है कि लड़कियांे के साथ छेड़छाड़ करने वालों के साथ क्या गुजरती है। इस फिल्म को यू टूयूब पर भी काफी सराहा गया है। फिल्म के सहायक निदेशक श्री युगलेश शर्मा एवं सोनम राणावत है।