सोमवार, 2 जनवरी 2017

जैसलमेर,अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी



जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए दो दिवसीय

स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित



जैसलमेर, 02 जनवरी। सामान्य प्रषासन (गु्रप-6) विभाग,राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए आगामी 28 अप्रेल 2017 शुक्रवार को अक्षय तृतीया और 17 अक्टूबर ,मंगलवार को धनतेरस को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसों का स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किया गया है।

---000---

उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 02 जनवरी। गर्भधारण पूर्व निदान तकनीक ( लिंग चयन प्रतिषेध ) 1994 के तहत 4 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजेः स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) की अध्यक्षता में ’’ उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर ’’ की बैठक रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान पीसीपीएनडीटी के उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर के सभी संबंधित सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया है। सभी सदस्यगण से आग्रह किया गया है कि वे बैठक में अवष्य ही नियत तिथि को यथा समय बैठक में भाग लेवें।

---000---

अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी


जैसलमेर, 02 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2016-17 के आॅनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01 दिसम्बर 2016 से नये पोर्टल एसएसओ पर प्रारंभ हो चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि नये पोर्टल पर आवेदन करने से पूर्व अपना भामाषाह एवं आधारकार्ड अपडेट करवा लेंवे उसके बाद ही छात्रवृति हेतु आवेदन करें।

सहायक निदेषक ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 निर्धारित कर रखी है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र भरने के लिए तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गांधी काॅलोनी स्थित जिला कार्यालय में अथवा पूनम सिंह सूचना सहायक से मोबाइल नम्बर 8559825743 पर संपर्क किया जा सकता है।

--000--

अजमेर राजकीय आवासों को खाली करने के लिए दिए नोटिस वसूला जाएगा जुर्माना



अजमेर राजकीय आवासों को खाली करने के लिए दिए नोटिस

वसूला जाएगा जुर्माना


अजमेर, 02 जनवरी। अजमेर शहर में राजकीय आवासों में स्थानान्तरण अथवा सेवा निवृति के पश्चात काबिज कार्मिकों एवं अधिकारियों को राजकीय आवास खाली करने के लिए न्यायालय के माध्यम से नोटिस जारी किए गए है।

जिला सम्पदा अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट जय नारायण ने बताया कि राजकीय आवासों पर काबिज व्यक्तियों को आवास खाली करवाने के लिए प्रथम चरण में 10 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए है। स्थानानन्तरण अथवा सेवा निवृति की निर्धारित अवधि के पश्चात आवास में रहने वालों को अनाधिकृत माना जाएगा तथा इन पर राजस्थान लोक परिसर (अनाधिकृत रहने वालों की बेदखली) अधिनियम 1964 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। सेशन कोर्ट के कनिष्ठ लिपिक चन्दन सिंह, जिला न्यायालय के कनिष्ठ लिपिक संजय गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सेवानिवृत जसवंत सिंह, आयुर्वेद विभाग के ओमप्रकाश शर्मा एवं ईरशाद अली, हरिश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशासनिक अधिकारी मोडु दान देथा, पुलिस निरीक्षक मौहम्मद अनवर एवं पारसमल पंवार, सिविल कोर्ट केकड़ी में कार्मिक रमेश चन्द चैरसिया तथा सेशन कोर्ट के कर्मचारी किरण सिंह के नाम नोटिस जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा अन्य कर्मिको एवं अधिकारियों के विरूद्ध भी प्रकरण न्यायालय में दर्ज किए जाएंगे। राजकीय आवास खाली करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की गई कार्यवाही तथा संबंधित से नियमानुसार जुर्माना वसूलने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के अधीशाषी अभियंता को भी नोटिस जारी किए गए है।




तनाव मुक्ति एवं ध्यान की आॅनलाईन कक्षाएं 4 जनवरी तक

केन्द्रीय रैल मंत्राी श्री सुरेश प्रभु ने की सराहना


अजमेर, 02 जनवरी। हार्टफुलनेस पद्धति से आन्तरिक प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए संस्थान द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है। केन्द्रीय रैल मंत्राी श्री सुरेश प्रभु ने यू टयूब पर जारी वीडियो में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पुराने समय के मुकाबले वर्तमान जीवन बहुत भिन्न है। हमारा शरीर और शारीरिक संरचना में बड़ा बदलाव नही आया है। तकनीकी विकास के कारण मानव ने खुशी के नए-नए तरीके खोजे है। इनसे बाहरी खुशी तो प्राप्त हो रही लेकिन आन्तरिक खुशी कंही खो गई है। इस आन्तरिक प्रसन्नता को प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर झांककर आत्म विश्लेषण करना होगा। श्री रामचन्द्र मिशन एवं हार्टफुलनेस संस्थान ध्यान के माध्यम से इस कार्य को आगे बढ़ा रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है। ध्यान के माध्यम से उस स्थिति को प्राप्त किया जा सकता है जब मानव के रूप में यात्रा आरम्भ की गई थी। तनाव मुक्त होकर जीवन जीने तथा ध्यान की आॅनलाईन निःशुल्क कक्षाएं 2 से 4 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि इस ध्यान पद्धति से ध्यान करने के लिए केन्द्रीय रैल मंत्राी सुरेश प्रभु ने भी आह्वान किया है। संस्थान के मार्गदर्शक एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री कमलेश डी.पटेल (दाजी) द्वारा 3 दिवसीय आॅनलाईन मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से समग्र कुशलक्षेम एवं कल्याण के लिए तनाव मुक्ति, ध्यान तथा मन का निर्मलीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हृदय पर ध्यान करके प्राणाहुति (प्राणस्य प्राणः) का अनुभव प्राप्त किया जा रहा है। मास्टर क्लासेस में बतायी गई शुद्धिकरण की प्रक्रिया को अपनाकर व्यक्ति का मन निर्मल होकर सरल विचारवान बन जाता है। व्यक्ति अपने अन्र्तमन की अनुभतियों का अवलोकन कर सकता है। इस पद्धति को अपनाने से व्यक्ति को आन्तरिक मजबूती प्राप्त होती है। जिससे व्यक्ति जीवन में विवके पूर्ण निर्णय ले सकता है।

उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस अभ्यास मूल रूप से तनावमुक्ति, ध्यान एवं आत्मिक विकास के लिए एक प्रभावकारी तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण प्रदान करता है। यह हमारे अन्दर नेकख्याली को पोषित करता है। इससे अन्तर्निहित शक्ति विकसित होती है, जो कि आज के तनाव एवं चिन्ताओं से ग्रस्त विश्व के लिए एक प्राथमिक आवश्यकता है। प्रथम सत्रा सोमवार 2 जनवरी को आयोजित हुआ। इसमें तनावमुक्ति एवं चेतना के विकास के लिए हृदय में प्रकाश के स्त्रोत पर निर्देशित तरीके से ध्यान करना एवं शरीर को आरामदायक स्थिति में रखना सिखाया गया। मंगलवार को द्वितीय सत्रा में दिन की समाप्ति पर मन को तनाव एवं भावनात्मक उलझनों से मुक्त कर जीवन को सरल एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए सरल तरीके से अभ्यास करवाया जाएगा। इसी प्रकार बुधवार को तृतीय एवं अन्तिम सत्रा में अपने हृदय की आवाज सुनकर अपनी नियति का निर्माण स्वयं करना सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मास्टर क्लासेस सम्पूर्ण विश्व में इन्टरनेट पर एक आॅनलाईन आयोजन है। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति भाग ले सकते है। हार्टफुलनेस संस्थान की वैबसाइट एवं फेसबुक पेज पर मास्टर क्लासेस लिंक के माध्यम से जिज्ञासु व्यक्ति अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयनकर्ता को पंजीयन के पश्चात वैब लिंक उपलब्घ करवाया जाएगा। इसका उपयोग करके जिज्ञासु मास्टर क्लास का उपयोग ले सकता है। इस लिंक को अन्य व्यक्तियों को फाॅरवर्ड करके उन्हें भी आॅनलाईन शामिल करने का मौका दिया जा सकता है। 2 से 4 जनवरी तक आयोजित मास्टर क्लास की अवधि 40 से 60 मिनट की होगी। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुविधाजनक समय पर कम्प्यूटर अथवा स्मार्ट फोन के माध्यम से भाग ले सकता है। इस संबंध में टोल फ्री नम्बर 18001037726 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।




प्रभुलाल सैनी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 02 जनवरी। कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि विपणन विभाग मंत्राी प्रभुलाल सैनी मंगलवार 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे किशनगढ़ विजयलक्ष्मी विहार में सावित्राी बाई फुले जयन्ती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे ब्यावर में तथा 4.30 बजे मनुहार समारोह स्थल ओवर ब्रिज के पास नसीराबाद रोड अजमेर में सावित्राी बाई फुले जयन्ती समारोह में भाग लेंगे।

रविवार, 1 जनवरी 2017

मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगी

मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगी
मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगीधर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला में एक व्यक्ति गांव की ही महिला से उसकी मदद करने के नाम पर तीन साल तक बलात्कार करता रहा। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी से यह बात कही तो वह उसे जान से मार डालेगा। इस कारण डरी-सहमी महिला चुपचाप उसकी मनमानी सहती रही। लेकिन, आखिरकार उसने हिम्मत दिखाकर शुक्रवार को महिला पुलिस थाना धर्मशाला में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला का पति बीते कुछ सालों से शुगर की बिमारी से ग्रस्त है।



पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी पहले महिला की सहायता करने के नाम पर उससे मिलने लगा, क्योंकि महिला गरीब परिवार से संबंध रखती है। इसके बाद आरोपी तीन साल तक महिला को डरा-धमका कर उसके साथ बलात्कार करता रहा। अब परिवार का सहयोग मिलने के बाद महिला ने शुक्रवार को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से मिल कराया पति का मर्डर, पकड़ी गई तो छिपाया मुंह

11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से मिल कराया पति का मर्डर, पकड़ी गई तो छिपाया मुंह

Greek ambassador murdered by wife's policeman lover, international news in hindi, world hindi news
रियो डे जेनेरियो. ग्रीस के एम्बेसडर किरियाकोस अमीरीदिस का मर्डर उनकी वाइफ ने ही करवाया था। ये दावा ब्राजील की पुलिस ने किया है। वाइफ फ्रांस्वा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों को ही अरेस्ट कर लिया गया है। फ्रांस्वा को जब पुलिस स्टेशन से जेल ले जाया जा रहा था, तो वो सबसे मुंह छिपाती नजर आईं।कई दिनों से लापता थे किरियाकोस...

- पिछले सोमवार से लापता ग्रीस एम्बेसडर किरियोकोस की लाश गुरुवार को रियो डे जेनेरियो के बाहर एक जली हुई कार में मिली।

- पुलिस का दावा है कि किरियाकोस का मर्डर उनकी वाइफ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाया है।

- किरियाकोस की वाइफ फ्रांस्वा अमीरीदिस (40) ब्राजील की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

- उसका 29 साल का ब्वॉयफ्रेंड सर्जियो मोरेइरा पेशे से पुलिस अफसर है। उसे भी अरेस्ट कर लिया गया है।

- सर्जियो के साथ ही उसका कजन एदुआर्दो दे मेलो भी इस हत्या की साजिश में हिस्सेदार था।

- पुलिस के मुताबिक, दे मेलो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

- दे मेलो ने बताया कि उसे राजदूत की पत्नी ने हत्या के बदले 16.70 लाख देने की पेशकश की थी।

क्रिसमस मनाने गए थे ससुराल

ग्रीस के एम्बेसडर किरियोकोस अमीरीदिस (59) ने 15 साल पहले ब्राजील की फ्रांस्वा से शादी की थी। दोनों की दस साल की एक बेटी भी है। किरियाकोस क्रिसमस मनाने रियो डे जेनेरियो के पास वाइफ के घर गए थे। बुधवार को पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई। उसने बताया कि वे किराए की कार लेकर निकले थे, घर नहीं पहुंचे। गुरुवार को किरियाकोस की लाश रियो रोड पर एक जली हुई कार में मिली। लाश बुरी तरह जल चुकी थी लेकिन पुलिस ने दावा किया कि वह किरियाकोस की ही थी।

प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान



प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान

प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान



भवानीमंडी.(झालावाड़) शहर के सिंधी मोहल्ला निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर शनिवार रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की इच्छा पर उसका नेत्रदान किया गया।

थानाधिकारी सुनील कुमार झांझरिया के मुताबिक परमानंद सिंधी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कमल उर्फ सोनू सिंधी (27) मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोता था।




रविवार सुबह उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया। नहीं खोलने पर पड़ौसियों की सहायता से दरवाजा तोड़ा, तो वह छत पर लगे कुंदे पर रस्सी से लटका मिला।




पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइडल नोट में उसने प्रेम प्रसंग में असफल होने की बात लिखी थी।

दूसरों की आंखों में रहेगा कमल

मृतक ने सुसाइडल नोट में आंखें दान करने की इ''छा जताई। कोटा शाइन इण्डिया के डॉ. कुलवंत गौड़ ने रविवार को भवानीमंडी पहुंचकर मृतक का नेत्रदान कराया।




गौड़ ने बताया कि दानदाता के कम उम्र का होने से उसका कार्नियां दो से अधिक लोगों की आंखों में लग सकेगा।