रविवार, 1 जनवरी 2017

नई दिल्ली।PM मोदी के भाषण का असर, SBI ने दिया गरीब लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा!



नई दिल्ली।PM मोदी के भाषण का असर, SBI ने दिया गरीब लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा!

PM मोदी के भाषण का असर, SBI ने दिया गरीब लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा!
देश में पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी, उसके बाद से ही लोह पैसों की कमी से परेशान थे। पर सरकार ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए लगातार कदम उठाने की की कोशिश की है।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट में कटौती करते हुए इसे 0.9% कम कर दिया। रेंडिंग रेट कम होने से आपकी EMI कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम को पीएम मोदी के भाषण के असर से जोड़ कर देखा जा रहा है। लेंडिंग रेट 8.90 फीसदी से घटकर अब 8 फीसदी ही रह गयी है। ये बदलाव पूरे एक साल के लिए किया गया है।




स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम के बाद होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेना सस्ता हो जाएगा। नई दरें आज से प्रभावी होंगी. माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी ऐसा कदम उठा सकते हैं।




इसी तरह एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज दर को 8.65 से घटाकर 7.75 प्रतिशत किया है. तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए इसे 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.15 प्रतिशत किया गया है।




बैंक ने एक महीने, तीन महीने, 6 महीने तथा दो साल के कर्ज पर भी ब्याज दर में इसी अनुपात में कटौती की है। इस तरह जनवरी, 2015 से बैंक अपनी बेंचमार्क कर्ज दर में दो प्रतिशत की कटौती कर चुका है

रोहतक।दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने जमकर की मारपीट



रोहतक।दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने जमकर की मारपीट

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने जमकर की मारपीट
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ रविवार को एक युवक ने जूता फेंका। घटना के बाद केजरीवाल के समर्थकों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। यह घटना रोहतक में आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान हुई।




रैली में केजरीवाल पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की हर रैली पर भाजपा केस दर्ज करवा देती है। इस बीच एक युवक ने केजरीवाल की तरफ जूता उछाल दिया।




मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद केजरीवाल बोले कि मोदी सामने नहीं आ सकते इसलिए अपने समर्थकों से जूते फेंकने के लिए भेज रहे हैं। फिलहाल युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।




अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 50 दिन से सभी को दुखी किया हुअा है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी का सबसे बड़ा घोटाला, जो मैं बोलूंगा मीडिया नहीं दिखाएगा। मोदी कहते है मैं वोट मांगने नहीं आया, मेरा काम देश को बचाना है, लेकिन मोदी देश को बर्बाद कर देगा।

जयपुर.कैसे भागा आनंदपाल, एसओजी के सामने उसके इस साथी ने खोला पूरा राज, बताई प्लानिंग



जयपुर.कैसे भागा आनंदपाल, एसओजी के सामने उसके इस साथी ने खोला पूरा राज, बताई प्लानिंग
कैसे भागा आनंदपाल, एसओजी के सामने उसके इस साथी ने खोला पूरा राज, बताई प्लानिंग
पांच लाख के इनामी और राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंद की गिरफ्तारी की लेकर पुलिस भले ही सपने पाल रही हो, लेकिन उसके साथी द्वारा किए गए चौंकाने वाले खुलासे




से अब लगता है कि आनंद पाल सुरक्षातंत्र पर 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' साबित हो रहा है। पुलिस व खुफिया अधिकारियों ने जो भी चक्रव्यूह रचे, आनंदपाल ने अपनी प्लांनिंग से विफल कर दिए।




स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की पूछताछ में आनंदपाल के हमवतन साथी श्रीवल्लभ ने उसके प्लानों को बताया है। जिनमें उसकी फरारी व पुलिस की विफलता का भी जिक्र है। श्रीवल्लभ के मुताबिक, फरारी की प्लानिंग बीकानेर जेल में बंद मंजीत ने बनाई थी। आनंदपाल और उसका भाई रूपेंद्र ने भाई मंजीत को विधायक के चुनाव लड़ाने की योजना बनाई थी, क्योंकि दोनों का मानना था कि जिस मामले में मंजीत जेल में गया है, उसमें वह रिहा हो जाएगा। इसके लिए उन्हें गवाहों पर दबाव बनाना है।




एसओजी के मुताबिक, मंजीत के खिलाफ सिर्फ जीवन गोदारा हत्याकांड दर्ज हैं। जिसमें उसके साथ रूपेंद्र उर्फ विक्की सहित अन्य लोग शामिल हैं। मंजीत ने जान के खतरे की आशंका जता कर खुद को पेशी से दूर कर लिया। इस सब योजना के मुताबिक हुआ था। फिर मंजीत ने नागौर का होने के नाते कमाण्डो शक्ति सिंह से नजदीकी बढ़ाई। उसे प्रलोभन दिया।




कहा कि भाई आनंदपाल के जेल से बाहर आने से गवाह मुकर आएंगे। जो नहीं मानेगा, उसका भी इंतजाम हो जाएगा। इसलिए आनंदपाल का फरार हो जरूरी है। आनंदपाल के बाहर आते ही उसकी रिहाई निश्चित है। फिर वह आसानी से बड़ा चुनाव लड़ सकता है।




दांव पड़ गया उल्टा

आनंदपाल की फरारी का दांव अब मंजीत और रूपेंद्र पर ही भारी पड़ गया है। राजनैतिक पहुंच बनाने के चक्कर में गिरोह ही बर्बाद हो गया। एसओजी, एटीएस और पुलिस ने एक-एक करके गिरोह के तमाम राजदार और गुर्गे दबोच कर जेल भेज दिए।

नई दिल्ली।नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा



नई दिल्ली।नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा


सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से दो रूपए और बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रूपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब दो रुपये बढ़कर 434.71 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रूपए थी।

नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा

इसी तरह से कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपये से बढ़कर अब 436.71 रूपए, मुम्बई में 463.91 रूपए से बढ़कर 465.88 रूपए और चेन्नई में 420.21 रूपए से बढ़कर 422.21 रूपए हो गई है।




बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रूपए की बजाय 585 रूपए, कोलकाता में 605 रूपए से बढ़कर 606 रूपए, मुम्बई में 587 रूपए की बजाय 588 रूपए और चेन्नई में 593.50 रूपए की जगह 594 रूपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे।




19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रूपए प्रति सिलेंडर और कोलकाता में 1,116.00 रुपये प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रूपए से बढ़कर अब 1,112.00 रूपए और चेन्नई में 1231.50 रूपए से 1233.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

नई दिल्ली।आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा



नई दिल्ली।आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा
आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 1.29 रुपए तथा डीजल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। बढ़ी हुई किमते आज आधी रात से लागू हो जागी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।




उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ चुकी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।




गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ी है। पिछली समीक्षा में 1 दिसंबर से पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़ाई गई थी जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता किया गया था।