गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

बाडमेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा



बाडमेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 29 दिसम्बर। प्रभारी मंत्री तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 दिसम्बर को समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-

शेखावाटी में यहां पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट, मच गया हड़कम्प

शेखावाटी में यहां पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट, मच गया हड़कम्प
शेखावाटी में यहां पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट, मच गया हड़कम्प
सीकर. चूरू जिले के गांव बेवड़ा में पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट मिला है। इससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जानकारी के अनुसार चूरू जिले के सादुलपुर तहसील के गांव बेवड़ा के ताराचंद के खेत में यह गुब्बारा व पाकिस्तान का दस रुपए का नोट मिला है।


लोगों ने बुधवार शाम को खेत में यह सब देख हमीरवास पुलिस को सूचना दी। नोट गुब्बारे से बंधा हुआ है। सूचना पाकर हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे व दस के नोट को जब्त किया है।

इस बात की जांच की जा रही है कि गुलाबी रंग का यह गुब्बारा यहां कैसे पहुंचा और किस मकसद से पहुंचाया गया है।

खेतड़ी.रात को ताक में ही बैठे थे 5 लड़के, घर से बाहर निकली ये लड़की तो पहाड़ी पर ले जाकर किया गैंगरेप



खेतड़ी.रात को ताक में ही बैठे थे 5 लड़के, घर से बाहर निकली ये लड़की तो पहाड़ी पर ले जाकर किया गैंगरेप


थाना इलाके के गांव मेहाड़ा गुर्जरवास में एक नाबालिग का गैंगरेप का मामला सामने आया है। थानाधिकारी खेतड़ी हरदयाल सिंह ने बताया कि मेहाड़ा गुर्जरवास निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि रात को उसकी 14 साल की बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी।

रात को ताक में ही बैठे थे 5 लड़के, घर से बाहर निकली ये लड़की तो पहाड़ी पर ले जाकर किया गैंगरेप





इस दौरान एक बाल अपचारी व चार अन्य युवक उसे पकड़कर पहाड़ी में ले गए। जहां पांचों ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच डीएसपी खेतड़ी को सौंपी गई है। पुलिस ने आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है

पीसांगन।पति की शर्मनाक हरकतों से परेशान पत्नि ने उठाया एेसा कदम



पीसांगन।पति की शर्मनाक हरकतों से परेशान पत्नि ने उठाया एेसा कदम
पति की शर्मनाक हरकतों से परेशान पत्नि ने उठाया एेसा कदम

थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के अनुसार थाना इलाके के बुधवाड़ा गांव निवासी विवाहिता पूजा सरगरा ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते हुए लड़ाई झगड़ा कर परेशान करता है।




पूजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति कमलेश सरगरा को वह दूसरे मामले में थाना इलाके के करनोस ग्राम पंचायत मुख्यालय के अमरपुरा गांव में पेड़ काटने की बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते शिवपुरा, करनोस निवासी मोहनसिंह रावत पुत्र हीरासिंह रावत व अमरपुरा, करनोस निवासी महेंद्रसिंह रावत पुत्र बन्नासिंह रावत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

बाड़मेर अर्जुन मेघवाल का अभिनन्दन करेगी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति

बाड़मेर अर्जुन मेघवाल का अभिनन्दन करेगी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति



बाड़मेर केंद्रीय वित् राज्य मंत्री और राजस्थानी भाषा के प्रमुख समर्थक अर्जुन मेघवाल का बाड़मेर प्रवास के दौरान इकतीस दिसंबर को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति अभिनन्दन करेगी ,


समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर इसे मान्यता के अंतिम पायदान तक पहुँचाने में सहयोग करने वाले केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का बाड़मेर समिति द्वारा अभिनन्दन समारोह में बहुमान किया जायेगा साथ ही राजस्थानी भाषा मान्यता क्यों विषय पर सेमिनार का आयोजन महावीर टाउन हॉल में होगा ,समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांत ने बताया की इकतीस दिसंबर को प्रातः नो बजे महावीर टाउन हाल में अर्जुन मवेगवाल का राजस्थानी भाषा प्रेमियो द्वारा सम्मान किया जायेगा ,उन्होंने बाड़मेर के समस्त राजस्थानी भाषा प्रेमियो ,साहित्यकारों ,लेखको ,कवियों ,प्रबबदुडीह नागरिको से अपील की हैं की कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ,आयोजन के लिए समिति द्वारा कमिटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी देगी 

कार में इस हालत में मिले लड़का-लड़की, लोगों ने इस तरह की पिटाई

कार में इस हालत में मिले लड़का-लड़की, लोगों ने इस तरह की पिटाई
Couple Sex In Car

वडोदरा। एक वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल रोड पर ही कार में आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। इस कार का रजिस्ट्रेशन वडोदरा का है। इससे यह साबित होता है कि यह कपल वडोदरा का ही है। कपल को लोगों ने पकड़ लिया। कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे कपल…
Couple Sex In Car
रास्ते पर कार खड़ी कर उसमें रंगरेलियां मनाते हुए कपल को लोगों ने पकड़ लिया। वहां अचानक ही लोगों के आ जाने से दोनों कपड़े पहनने लगे। कार में सेक्स करते देखकर लोगों का पारा चढ़ जाता है, वे लोग दोनों को मारने लगते हैं। मारते हुए लोग जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे लगता है कि यह घटना गुजरात से बाहर की है। कुछ भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

डिनर करके सोए थे पति-पत्नी, रात में बच्चा रोया तो सामने आई ये कहानी

डिनर करके सोए थे पति-पत्नी, रात में बच्चा रोया तो सामने आई ये कहानी


ग्वालियर।भाई की शादी में मायके जाने से पति ने रोक दिया, तो पत्नी इतनी नाराज हुई कि रात को घर में ही साड़ी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। मां को छत से लटका देखकर बच्चा रोया तो परिवार को मालूम हुआ कि घर की बहू ने सुसाइड कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह है मामला...


woman suicide, Husband refused to wife, brother's marriage, rajni rathod, bhola, mirzapur, gwalior police



-यह मामला ग्वालियर थाने का है। यहां मिर्जापुर इलाके में भोला राठौर अपनी पत्नी रजनी राठौर और बच्चे के साथ रहता है। रजनी और भोला के एक दो साल का बेटा भी है।

-रजनी के भाई की शादी है और वह पति से मायके जाने की जिद कर रही थी। पति भोला का कहना है कि जिस दिन शादी है, उसी दिन साथ चलेंगे। इससे रजनी नाराज हो गई।

-शुक्रवार की शाम को फिर से उसने मायके जाने की बात कही तो भोला ने डांट दिया। भोला के मुताबिक रजनी बात को इतनी सीरियस लेगी, इसका अंदाजा नहीं था।



रात को साथ-साथ खाया था खाना

-रात को दोनों ने साथ-साथ खाया और फिर सोने चले गए। रात को जब बच्चे के रोने की आवाज आई तो रजनी छत से लटकी हुई थी।

-मायके नहीं जाने देने से नाराज हुई रजनी ने अपनी ही साड़ी का फंदा बनाया और फिर गले में डालकर छत से लटक गई।

-परिजनों ने रजनी का शव छत से उतारा और हॉस्पिटल भी लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।



पुलिस जांच में जुटी

-इस बीच पुलिस को भी सुसाइड की खबर लग गई और उसने

तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-पुलिस को फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है और

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है और साथ में पति

से भी पूछताछ की जा रही है।

पति था पागल तो पत्नी ने किया ऐसा, सास गई बहू के कमरे तो ये देख उड़े होश

पति था पागल तो पत्नी ने किया ऐसा, सास गई बहू के कमरे तो ये देख उड़े होश

daughter-in-law Against Domestic violence cases
इंदौर।अमूमन सास के खिलाफ घरेलू हिंसा के केस दर्ज होते हैं, पर यहां मामला उलटा है। सास की शिकायत पर जिला कोर्ट ने बहू व उसके भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है। सास ने आरोप लगाया कि छह साल पहले हुई शादी के बाद बहू पति के मानसिक रोगी होने पर मायके चली गई। बहू ससुराल से चुरा कर ले गई लाखों का सोना...

- फिर पति की सेवा के बहाने लौटी और चार लाख का सोना व 40 हजार रुपए लेकर चली गई।

- पीड़ित सास कालानी नगर की मीना पति नरेंद्र वर्मा हैं, जबकि आरोपी बहू सुनीता और उसका भाई प्रशांत सोनी निवासी विदिशा है।

- पीड़िता की ओर से एडवोकेट केके कुन्हारे और काशु महंत ने जिला कोर्ट में परिवाद दायर किया।

छह साल पहले हुई थी शादी

- उसमें कहा है कि मीना के बेटे तरुण राज वर्मा की शादी जुलाई 2010 में विदिशा की पूर्व पार्षद राधा सोनी की बेटी सुनीता से हुई थी।

- दो साल तक बहू का व्यवहार सामान्य रहा। इसी बीच, दिमाग में खून का थक्का जमने से तरुण मानसिक विक्षिप्त हो गया।

- इस पर बहू 2013 में घर छोड़कर मायके चली गई। 9 अक्टूबर 2016 को वह अचानक ससुराल लौटी और पुरानी बातों पर माफी मांगते हुए पति की सेवा करने की अनुमति मांगी।

- सास ने भी सब भूलकर उसे घर में रहने दिया। 31 अक्टूबर को बहू ने भाई प्रशांत को विदिशा से बुलाया और सास से कहा- मुझे भाईदूज मनाने मायके जाना है।

- सास की मंजूरी लेकर बहू दो बैग लेकर चली गई।

पांच दिन बाद अलमारी देखी तो उड़ गए होश

- 5 नवंबर को सास सबसे छोटे बेटे अरुण राज के साथ जेवर बैंक लॉकर में रखने जाने लगी। उन्होंने बहू के कमरे में अलमारी देखी तो पता चला सोने के जेवर गायब हैं उनके होश उड़ गए।

- लगभग 120 ग्राम सोना (कीमत चार लाख आठ हजार रुपए), 40 हजार रुपए नकद और शादी का एल्बम गायब है।

- परिवाद में कहा गया कि बहू चुपचाप जेवर और रुपए ले गई, जो वापस दिलवाए जाएं।

- कोर्ट ने प्रकरण महिला एवं बाल विकास विभाग के पास भेजकर जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई।

- इस कोर्ट ने बहू व उसके भाई के खिलाफ घरेलू से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम की धारा 12 में केस दर्ज कर आरोपियों को 21 फरवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया।

नई-नवेली दुल्हन को 40 साल के प्रेमी से था प्यार, शादी के बाद BF के साथ किया ये

नई-नवेली दुल्हन को 40 साल के प्रेमी से था प्यार, शादी के बाद BF के साथ किया ये

suiside
रेवाड़ी.एक महीने पहले हुई शादी का अंजाम ऐसा निकलेगा, किसी को नहीं पता था। दरअसल हुआ यूं कि प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने जहर निगल लिया। दोनों बेहोशी की हालत में हजारीवास के नजदीक से गुजर रहे रेल फ्रेट कॉरिडोर के पास मिले थे।आगे पढिए पूरा मामला

- पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि मृतक 40 साल का प्रेमी भी विवाहित था और 12 व 14 साल के दो बच्चों का पिता था।

- मृतक 40 साल का प्रेमी भी शादी शुदा था और वह 12 व 14 साल के दो बच्चों का पिता था।

- मृतका की भी एक महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस को मृतका द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

- जिसमें वो अपनी परिजनों से माफी मांग रही है। पुलिस द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया और शव फैमिली वालों को सौंप दिया गया।

ये लिखा सुसाइड नोट में

पुलिस को मृतका द्वारा छाेड़ा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतका अपने माता-पिता से माफी मांगी है। कहा कि मम्मा पापा, आई एम सॉरी, मैने आपका ज्यादा दिल दुखाया है और अब जाते-जाते भी आपका दिल ही दुखाया है। प्लीज आईएम सॉरी मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था...। बताया जा रहा है कि इसके अलावा मिले सुसाइड नोट में शादी पर भी नाखुशी जताई है।

शादी के बाद अनिल के संपर्क में थी युवती

- युवती की एक महीने पहले शादी हुई थी लेकिन वह इसके बाद भी अपने प्रेमी अनिल के संपर्क में थी।

- अनिल के हाथ पर भी उसकी प्रेमिका का नाम गुदा हुआ था।