गुरुवार, 31 मार्च 2016

डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर



डूंगरपुर पत्नी से अनबन, शराब पीकर फूंक दिया अपना घर


डूंगरपुर जिले के समीपवर्ती मालपुर गांव में गृह क्लेश के बाद चलते एक युवक ने आपा खोते हुए अपना ही घर फूंक दिया।

जानकारी के अनुसार मालपुर निवासी देवीलाल पुत्र नाथू रावल और उसकी पत्नी हाकेर के बीच मंगलवार रात को झगड़ा हो गया। विवाद के चलते पत्नी बच्चों को लेकर घर से कहीं चली गई।




इसके बाद देवीलाल ने केरोसिन उड़ेल कर घर में आग लगा दी। हाकेर बुधवार सुबह घर लौटी तो देख कर हक्की बक्की रह गई। उसके रोने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।




उपसरपंच मोहनलाल कटारा, हेमन्त कटारा आदि भी पहुंचे। पटवारी विप्रा भाटी ने मुआयना कर मौका पर्चा तैयार किया। मौका पर्चा के मुताबिक देवीलाल शराब पीने का आदी था।




मंगलवार रात को हाकेर बच्चों के साथ घर पर सोई थी। देर रात को देवीलाल शराब पीकर आया तथा पत्नी से मारपीट करने लगा। आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।

पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद




पलक्कड।हत्या के दोषी पांच आरएसएस कार्यकर्ताओं को उम्रकैद


केरल में पलक्कड की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल होने के जुर्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

अदालत ने पांचों दोषियों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की स्थिति में इन्हें तीन वर्ष अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। अदालत ने मणिकांतन, राजेश, मुरुकदसन, सुरेश और गिरीश को उम्रकैद की सजा सुनाई।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2007 को मालमपुझा के समीप काडिनमकुलम में माकपा कार्यकर्ता गोपालकृष्णनन और रवींद्रन की हत्या कर दी गई थी।