मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

अजय वाल्मीकि हत्याकांड बाड़मेर आखिर चौथे दिन का शव उठाने को तैयार हुए परिजन ,प्रशासन ने वार्ता की


अजय वाल्मीकि हत्याकांड 
बाड़मेर आखिर चौथे दिन का शव उठाने को तैयार हुए परिजन ,प्रशासन ने वार्ता की 



चार रोज पूर्व संदिघ्ध परिस्थितियों में मिले अजय वाल्मीकि के शव को आज चौथे दिन जिला प्रशासन की दखल अंदाज़ी के बाद परिजन उठाने को तैयार हुए ,जिला प्रशासन के अधिकारियो के आला अधिकारियो ने अजय के परिजनों हत्याकांड का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा ,चार दिनों से अजय का शव मोर्चरी में पड़ा था ,परिजन गिरफतारी तक शव उठाने से इंकार करते रहे ,सोमवार परिजन मुख्यमंत्री से।

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई के नवापाड़ा से एक ऐसी खबर आई है जिसने भाई और बहन के रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया है। यहां पर एक महिला ने अपनी भतीजी को ही अपने बेटे का हवस का शिकार बना डाला।
रिपोर्ट के अनुसार, 31 साल की शकीरा बानो अपने दो बेटों के साथ मुंबई के नवापाड़ा में रहती थी। उसका भाई जो नागपुर में रहता है, उसने अपनी बेटी को अच्‍छी शिक्षा दिलाने के लिए उसे शकीरा के पास भेज दिया। शकीरा का बेटा राशिद अपने मामा की लड़की को चाहने लगा, लेकिन जब उसने उसके सा‍मने यह बात रखी तो उसने मना कर दिया।
भतीजी को कमरे में दिया धक्का
इसके बाद शकीरा ने अपने भाई के पास राशिद और उसकी लड़की की शादी का प्रपोजल भेजा, लेकिन लड़की के घरवालों ने इससे साफ इंकार करते हुए उसे वापस नागपुर बुला लिया। लेकिन शकीरा ने अपने भाई को मनाकर लड़की को अपने पास बुला लिया। अपनी बेइज्‍जती का बदला लेने के लिए उसने अपनी भतीजी को धक्‍का देकर अपने बेटे के कमरे में भेज दिया, जहां उसने उस मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया।
रेप की पुष्टि
लड़की किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर पुलिस के पास जा पहुंची और मामले को बताया। पुलिस ने लड़की की जांच कराई, जिसमें रेप की साफ पुष्टि हो गई। पुलिस ने शकीरा और उसके बेटे राशिद पर मामला दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।

अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म



अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म


पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों के लिए सरकार ने दिल खोल दिया है। कम्प्यूटर का पाठ्यक्रम कर रहे अभ्यर्थियों को पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति के लिए ही जूझना पड़ा था, लेकिन अब सरकार ने इससे आगे एक कदम और बढ़ा दिया है।

सरकार ने अब बारहवी कक्षा में बैठ रहे छात्रों को भी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर को निर्देशित किया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कम्प्यूटर अपियरिंग के साथ बारहवीं कक्षा अपियरिंंग का विकल्प भी जोड़े जाने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार चयन बोर्ड संभवत: एक-दो दिन में बारहवीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए आवेदन का विकल्प भी ऑनलाइन प्रणाली में जोड़ देगा। इस संबंध में राजस्व मंडल निबंधक सी. आर. मीणा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह निर्णय सरकारी स्तर पर होता है। मंडल स्तर पर फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।

बढ़ सकते है दो लाख आवेदक

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या जोडऩे के बाद अनुमानित आवेदकों का आंकड़ा 15 लाख के पार जा रहा था। बारहवी कक्षा में अपियरिंग छात्रों को आवेदन का विकल्प जोडऩे के साथ ही अब यह आंकड़ा 17 लाख पार हो सकता है। इसके लिए अब परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है।

गौरतलब है कि बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर शिक्षा जोडऩे, परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से कराने तथा कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति देने के फैसले के बाद बेरोजगारों के हितों को देखते हुए यह सरकार महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे बेरोजगारों को खासी राहत मिलेगी, वहीं युवा भी पटवारी भर्ती में शामिल हो सकेंगे। सरकार ने 4400 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया नवम्बर के प्रथम सप्ताह से ही शुरू की है। भर्ती प्रक्रिया जयपुर स्थित नवगठित सेवा चयन बोर्ड ने शुरू कर दी है।

-

नई दिल्ली।..... तो पाकिस्तानी उच्चायोग में भी है ISI का एजेंट, गिरफ्तार आरोपियोंं का खुलासा



नई दिल्ली।..... तो पाकिस्तानी उच्चायोग में भी है ISI का एजेंट, गिरफ्तार आरोपियोंं का खुलासा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीएसएफ के हैड कॉन्सटेबल अब्दुल रशीद और कफैतुल्लाह ने पूछताछ में एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पे पूछताछ में बताया कि राजधानी दिल्ली स्थित उच्चायोग में भी एक शख्स मौजूद हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियोंं में लिप्त है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान को आईएसआई ने सूचना शेयर करने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी। इसलिए उसे पाकिस्तान उच्चायोग में मौजूद एक शख्स से बातचीत करने के लिए कहा गया।



इस शख्स की पहचान के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। बताया जाता है कि बीएसएफ में तैनात रशीद सेना के वॉर प्लान की जानकारी आईएसआई को मुहैया कराता था। दिल्ली पुलिस ने रशीद के पास से सेना की ओर से जारी किए जाने वाले ऑर्डर ऑफ बेटल की कॉपी बरामद की है।



सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने रशीद के जरिए दो राष्ट्रीय राइफल यूनिटों की तैनाती और पुंछ, मेंढर और राजौरी में बीएसएफ की तैनाती की जानकारी हासिल की थी।



पुलिस ने यह सारी जानकारी दिल्ली की एक अदालत को सौंपी है। रशीद और कफैतुल्लाह से उनके पाकिस्तानी आकाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की गई। दोनों से इस बात को लेकर भी पूछताछ की गई कि उनके अन्य सुरक्षा बलों में क्या संपर्क है।



दोनों पर अन्य बलों में घुसपैठ का शक है। बताया जाता है कि आने वाले दिनों मेंं कुछ लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

ब्यावर।एमएलए के ससुर का होटल..पकड़ा सैक्स रेकेट, मिली शर्मनाक सामग्री



ब्यावर।एमएलए के ससुर का होटल..पकड़ा सैक्स रेकेट, मिली शर्मनाक सामग्री


सदर थाना पुलिस ने अजमेर रोड बाइपास स्थित एक होटल में दबिश देकर सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड किया है। होटल से 14 युवक-युवतियों सहित 16 को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। सभी युवक-युवतियां भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ के मकान के नांगल कार्यक्रम में आए थे। जिस होटल में उन्हें पकड़ा गया है, वह पुष्कर विधायक सुरेश रावत के ससुर की है।

पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया। दूसरी ओर इस मामले में पकड़े गए आरोपितों ने समारोह में इवेंट के लिए आने का दावा करते हुए पुलिस पर इस मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनीत बंसल ने बताया कि सदर थानाधिकारी अनूपसिंह चौधरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अजमेर बाइपास स्थित होटल रानीबाग रिसोर्ट में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। उसे 500-500 के चार नोट दिए। जो बाद में वहां से बरामद कर लिए गए। बोगस ग्राहक से हरी झण्डी मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने होटल के कमरों से जयपुर के विनोवा विहार जगतपुरा निवासी हर्षवर्धन दुबे (30),रेलवे कॉलोनी जगतपुरा निवासी अभिषेक गौड़ (21), जयपुर के अजमेर रोड वर्धमान नगर निवासी नवनीत मीणा (24), आदर्श नगर बैंक कॉलोनी ब्यावर निवासी बलवीर लुहार (29), अजमेर के सिटी स्क्वायर पंचशील रोड निवासी दुष्यंतसिंह (24), जयपुर के खातीपुरा वैशाली नगर निवासी नरेन्द्रसिंह (30), ब्यावर के प्रताप नगर निवासी कमलदीप (25), जवाजा के धोलादांता निवासी कैलाशसिंह (24) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पंाच पांच सौ के नोट सहित चार लक्जरी कारें जब्त की। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कुछ आपतिजनक सामान बरामद किए। पुलिस ने प्रदेश के अन्य थानों से भी आरोपितों के संबंध में जानकारी मांगी है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप बल्लगन ने इस प्रकरण की जांच सीओ ग्रामीण ज्ञानप्रकाश नवल को सौंपी है।

पहले ब्यावर की होटल में रुके...

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह होटल रानीबाग रिसोर्ट में आने से पहले ब्यावर की होटल गणगौर में रुके थे। यहां पर युवतियों के साथ एक सरपंच ने बदसलूकी की। मामला काफी गरमा गया। आखिर मामले की भनक लगते ही उपसभापति सुनील कुमार मून्दडा, हरिकिशन तिलोकानी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सरपंच से बीच बचाव किया गया। लेकिन मामला बढऩे से सभी युवक युवतियों को यहां से रानीबाग रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया। जानकारों का कहना है कि उनके पहुंचने के कुछ समय बाद ही पुलिस को इस मामले की अज्ञात फोन से सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

मंडल अध्यक्ष का था कार्यक्रम...

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को भाजपा मंडल अध्यक्ष जय किशन बल्दुआ के बेटे पंकज बल्दुआ ने बुलाया था। बल्दुआ का सोमवार को मकान का नांगल कार्यक्रम था। इसमें स्वागत, कैटरिंग के लिए युवतियों को बुलाया गया था। इसकी एवज में ढाई लाख रुपए जयपुर की डेजल इवंटेस कंपनी को दिए गए। इसी कंपनी के साथ सभी युवक व युवतियां आए थे।

आधी रात बाद होती कार्रवाई...

थानाधिकारी अनूपसिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरन्त कार्रवाई कर दी। यदि यह कार्रवाई एक घंटे देरी से होती तो उमिल सकती थी। जानकारों का कहना हैकि इस कार्यक्रम में कई रसूखदारों के भी आने की सूचना थी।

कई रसूखातों पर गिरेगी गाज...

पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना हैकि कुछ रसूखात रखने वाले लोगों के भी नाम सामने आ रहे है। मौके से एक एडवोकेट को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था, लेकिन वह कौन था, बाद में कहां चला गया। इस बारे में अब पुलिस भी कुछ नहीं बोल रही है।




पुलिस हमें फसा रही है...

पकड़ी गई युवतियों ने प्रेस को बताया कि वह सभी उच्च परिवार से संबंध रखती है। केवल नाचने गाने व शौक के लिए ही वह इवेंट कंपनी में काम कर रही है। बीती रात दस बजे पुलिस ने कार्रवाई की। मौके पर एक बजे शो किया गया। आरोप हैकि कोईभी संदिग्ध अवस्था में नहीं था। सरपंच से बचने के लिए वह रानी रिसोट में आई थी। महज तीन कमरे बुक किए गए।जबकि शो छह कमरे किए जा रहे है। युवतियों ने पुलिस से जबरन साइन करवाने व कंडोम के पैकेट रखे जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पुलिस पर शराब की बोतलें भी उनके पास होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

आईएएस की कर रही है तैयारियां...

रानी रिसोट से पकड़ी गई दो युवतियां आईएएस की तैयारी कर रही है। जबकि दो एमटेक व बीटेक सहित अन्य एमसीए, एमए बीएड की छात्राएं है। इसके बावजूद उन्हें यहां पर झूठे आरोप में फसाया गया है।