मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई शर्मनाक! मां ने भतीजी को बना दिया बेटे की हवस का शिकार

मुंबई के नवापाड़ा से एक ऐसी खबर आई है जिसने भाई और बहन के रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया है। यहां पर एक महिला ने अपनी भतीजी को ही अपने बेटे का हवस का शिकार बना डाला।
रिपोर्ट के अनुसार, 31 साल की शकीरा बानो अपने दो बेटों के साथ मुंबई के नवापाड़ा में रहती थी। उसका भाई जो नागपुर में रहता है, उसने अपनी बेटी को अच्‍छी शिक्षा दिलाने के लिए उसे शकीरा के पास भेज दिया। शकीरा का बेटा राशिद अपने मामा की लड़की को चाहने लगा, लेकिन जब उसने उसके सा‍मने यह बात रखी तो उसने मना कर दिया।
भतीजी को कमरे में दिया धक्का
इसके बाद शकीरा ने अपने भाई के पास राशिद और उसकी लड़की की शादी का प्रपोजल भेजा, लेकिन लड़की के घरवालों ने इससे साफ इंकार करते हुए उसे वापस नागपुर बुला लिया। लेकिन शकीरा ने अपने भाई को मनाकर लड़की को अपने पास बुला लिया। अपनी बेइज्‍जती का बदला लेने के लिए उसने अपनी भतीजी को धक्‍का देकर अपने बेटे के कमरे में भेज दिया, जहां उसने उस मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया।
रेप की पुष्टि
लड़की किसी तरह से उनके चंगुल से निकलकर पुलिस के पास जा पहुंची और मामले को बताया। पुलिस ने लड़की की जांच कराई, जिसमें रेप की साफ पुष्टि हो गई। पुलिस ने शकीरा और उसके बेटे राशिद पर मामला दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है।

अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म



अजमेर।12 वीं के स्टूटेंड्स को राहत..भर सकेंगे पटवारी भर्ती के फार्म


पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों के लिए सरकार ने दिल खोल दिया है। कम्प्यूटर का पाठ्यक्रम कर रहे अभ्यर्थियों को पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति के लिए ही जूझना पड़ा था, लेकिन अब सरकार ने इससे आगे एक कदम और बढ़ा दिया है।

सरकार ने अब बारहवी कक्षा में बैठ रहे छात्रों को भी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जयपुर को निर्देशित किया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कम्प्यूटर अपियरिंग के साथ बारहवीं कक्षा अपियरिंंग का विकल्प भी जोड़े जाने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार चयन बोर्ड संभवत: एक-दो दिन में बारहवीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए आवेदन का विकल्प भी ऑनलाइन प्रणाली में जोड़ देगा। इस संबंध में राजस्व मंडल निबंधक सी. आर. मीणा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह निर्णय सरकारी स्तर पर होता है। मंडल स्तर पर फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।

बढ़ सकते है दो लाख आवेदक

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या जोडऩे के बाद अनुमानित आवेदकों का आंकड़ा 15 लाख के पार जा रहा था। बारहवी कक्षा में अपियरिंग छात्रों को आवेदन का विकल्प जोडऩे के साथ ही अब यह आंकड़ा 17 लाख पार हो सकता है। इसके लिए अब परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ सकती है।

गौरतलब है कि बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम में कम्प्यूटर शिक्षा जोडऩे, परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से कराने तथा कम्प्यूटर कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति देने के फैसले के बाद बेरोजगारों के हितों को देखते हुए यह सरकार महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे बेरोजगारों को खासी राहत मिलेगी, वहीं युवा भी पटवारी भर्ती में शामिल हो सकेंगे। सरकार ने 4400 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया नवम्बर के प्रथम सप्ताह से ही शुरू की है। भर्ती प्रक्रिया जयपुर स्थित नवगठित सेवा चयन बोर्ड ने शुरू कर दी है।

-