शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

बाड़मेर कलेक्‍टर का सोनाग्राफी सेंटर पर औचक निरीक्षण

 बाड़मेर  कलेक्‍टर का सोनाग्राफी सेंटर पर औचक निरीक्षणबाड़मेर कलेक्‍टर का सोनाग्राफी सेंटर पर औचक निरीक्षण
घटते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए इन दिनों बाड़मेर कलेक्‍टर मधुसुदन ने एक विशेष अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत वह जिले की तमाम सरकारी व गैर सरकारी सोनाग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.

इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर मधुसुदन ने राय कॉलोनी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इस सेंटर पर भारी अव्‍यवस्‍थाएं पाई गई. जिसके चलते सेंटर के संचालक को फटकार लगाई और खामियों को जल्‍द से जल्‍द दूर करने के निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्‍टर ने सोनोग्राफी मशीन के बिल, पंजीयन, मशीन के मॉडल और प्रतिदिन की जाने वाली सोनोग्राफी के रिकॉर्ड की जांच की. और साथ ही सोनोग्राफी फार्म पर दिए गए मोबाइल नम्बर एवं आईडी प्रूफ का भी सत्यापन किया.

गौरतलब है कि पिछले कई महीनो से बाड़मेर शहर में कन्याओं के भ्रूण के मामले सामने आ रहे थे जिसके बाद जिला कलेक्टर ने पहले भी कई सोनोग्राफी सेन्टरों पर छापामारी की थी और कईयो में अनियमितता भी पाई गई थी.

जयपुर के होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा, 2 कॉल गर्ल सहित 6 लोग पुलिस गिरफ्त में

जयपुर के होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा, 2 कॉल गर्ल सहित 6 लोग पुलिस गिरफ्त में

जयपुर के एक होटल में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट में दो काॅल गर्ल सहित 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। मामला यहां सदर थाना इलाके के रॉयल प्लाजा होटल का है।
जयपुर के होटल में सैक्स रैकेट पकड़ा, 2 कॉल गर्ल सहित 6 लोग पुलिस गिरफ्त में
पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां दलाल के माध्यम से सैक्स रैकेट काम कर रहा है, जिसमें जयपुर समेत बाहर से ग्राहक आते हैं। पुलिस मौके की तलाश में थी। इसी के चलते पुलिस ने गुरुवार शाम होटल पर छापा मारा तो यहां दो कॉल गर्ल सहित इस धंधे में लिप्त 6 लोग मौजूद मिले।


यूं चल रहा था धंधा

असल में रैकेट एक दलाल के माध्यम से चलाया जा रहा था। यह दलाल ग्राहक भी लाता था और कॉल गर्ल भी। मौके पर मौजूद दोनों कॉल गर्ल दिल्ली से जयपुर लाई गई थीं। दोनों को दलाल सहित 4 लोगों के साथ पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इसी तरह के मामले में यह दलाल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

यूं की पुलिस ने कार्रवाई, इन्हें पकड़ा

पुलिस ने पीटा एक्ट में आरोपी युवतियों सहित कमला नेहरू नगर निवासी टोनी डेविड, बासबदनपुरा निवासी सलमान और होटल मालिक उत्तम सिंह व मैनेजर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि होटल रॉयल प्लाजा में अनैतिक काम होने की सूचना मिली थी। सूचना पर होटल में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। सूचना का सत्यापन होने के बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी। जहां पर आरोपी टोनी व सलमान ग्राहक हरियाणा व दिल्ली की युवती के साथ अनैतिक काम करे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर होटल संचालक उत्तम सिंह व मैनेजर राजकुमार को भी पीटा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली।सेना में भैंस बलि की परम्परा बंद हो- रक्षा मंत्रालय



नई दिल्ली।सेना में भैंस बलि की परम्परा बंद हो- रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने सेना को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसकी यूनिटों में भैंस की बलि देने की रस्म को न होने दिया जाए क्योंकि गौजातीय पशुओं की बलि देना कानून के खिलाफ है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ये निर्देश दशहरे के त्यौहार के मद्देनजर जारी किए गए थे। सेना की कुछ यूनिटों में यह परम्परा निभाई जाती है।



रक्षा मंत्रालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि नि:संदेह यह एक पुरानी परम्परा है लेकिन अब यह परम्परा कानून के खिलाफ है। ऐसे कानून हैं जिनके तहत पशुओं का वध और बलि इस तरह से नियमों के विरुद्ध है।







सूत्रों ने कहा कि ये निर्देश इस माह की शुरुआत में यह सुनिश्चित करने के लिए भेजे गए थे कि गोरखा यूनिटों में दशहरे पर भैंसे की बलि न दी जाए। मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि इस निर्देश का कहीं से कोई विरोध नहीं हुआ है।



सेना के कुछ पुराने योद्धाओं का मामना है कि अब समय आ गया है कि ऐसी परम्पराएं अब खत्म हो जाएं। रिटायर्ड ब्रिगेडियर रतन कौल कहते हैं कि गोरखा बटालियन में भैंसबलि की परम्परा धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि हम समय के साथ बदलें।

शिलॉंग।पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश में तड़के भूकम्प के झटके



शिलॉंग।पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश में तड़के भूकम्प के झटके


भारत के पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर आए भूकम्प का केंद्र असम के करीमगंज जिले में था।

उन्होंने बताया कि असम, मेघालय, त्रिपुरा, मजोरम तथा अन्य पूवोज़्त्तर राज्यों के साथ बांग्लादेश के कुछ इलाकों में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकम्प से किसी भी इलाके में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

दाउद के गुर्गे ने जयपुर से बनवाया पासपोर्ट

दाउद के गुर्गे ने जयपुर से बनवाया पासपोर्ट


मुम्बई। मुम्बई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी बिल्डर रियाज भाटी को बुधवार देर रात छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं, इनमें एक पासपोर्ट जयपुर से फूलजी भाटी नाम जारी किया गया है।



डी-कम्पनी के जयपुर कनेक्शन का खुलासा होने से राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। डी कम्पनी का हवाला करोबार भाटी ने संभाल रखा है।



मुंबई पुलिस ने बताया कि रियाज का लुक आउट नोटिस जारी होने से बुधवार देर रात इमिग्रेशन चेकिंग में वह पकड़ा गया। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से रियाज का दो नवम्बर तक रिमांड मिला है।







छानबीन में यह बात सामने आई कि दाउद ने इण्डोनिया से गिरफ्तार अपने दुश्मन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी पार्टी रखी है। इस पार्टी में शामिल होने रियाज जोहानिसबर्ग जा रहा था।







2007 में जयपुर से जारी हुआ पासपोर्ट

रियाज भाटी के पास फूलजी भाटी नाम से वर्ष-2007 में जयपुर से जारी पासपोर्ट मिला है। इस पासपोर्ट का नम्बर जी-3128659 है। इस पासपोर्ट में रियाज भाटी उर्फ फूलजी भाटी की जन्मतिथि 12 जून 1968 लिखी है। रियाज इस पासपोर्ट से कई देशों की यात्रा कर चुका है। दूसरे पासपोर्ट का नम्बर जेड़-2479378 है, जो रियाज भाटी नाम से जारी है। इस पर जन्मतिथि फरवरी 1962 लिखी है।







दिनभर चली बैठक

दाउद के जयपुर कनेक्शन का खुलासा होने पर दिनभर एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक चलती रही। अधिकारी यह जानकारी जुटाने में लगे रहे कि आखिर किसी की मदद से रियाज का फूलजी भाटी नाम से पासपोर्ट जारी किया गया था।







पीएम-सीएम के साथ भी आया था नजर

पुलिस ने बताया कि रियाज कई बार महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों के साथ नजऱ आ चुका है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की गिरफ्तारी के पहले से ही पुलिस दाऊद और उसके करीबियों पर नजऱ रखे हुए है। रियाज़ पर भी पुलिस कई दिनों से नजऱ रखे हुई थी।