शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण 



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। निकटवर्ती ढाणी सांखला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालयों की सहभागिता से प्रवेषोत्सव रेली का आयोजन किया गया।रेली को शुक्रवार सवेरे साढ़े सात बजे सरपंच पोकरराम पटेल, नोडल प्रभारी कानाराम बंजारा, संस्थाप्रधान अजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रेली के दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गली-मौहल्लों में शिक्षा की अलख जगाते हुए अभिभावकों से अपने लड़के-लड़कियों को अधिकाधिक स्कूल भेजने का संदेश दिया। 

foto 01_dhani sankhala.jpg दिखाया जा रहा है

रेली गांव के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर पहुंची। प्रधानाध्यापक यादव ने बताया कि रेली के दौरान राज्य सरकार की ओर निर्धारित प्रवेषोत्सव का लक्ष्य हासिल कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रतनलाल पालीवाल, चेनाराम सोनी, लक्ष्मीनारायण, हीरालाल, वक्तवरसिंह, विषनसिंह, इंद्राराम गर्ग, श्रीमती ललिता छीपा, सुनिता माठ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।

गुरुवार, 2 जुलाई 2015

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

रिपोर्ट : जीत जांगिड़ /सिवाना 

सिवाना! भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी महासंपर्क अभियान की मंडल स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को दोपहर बारह होगी! कार्यकर्ता जीत जाँगिड़ सिवाणा ने बताया कि भाजपा मंडल सिवाना व समदड़ी की संयुक्त रूप से कार्यशाला कस्बे के पादरू की वास स्थित हुण्डिया कृषि फॉर्म पर रखी गई हैं जिसमें क्षेत्रभर से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे!

जैसलमेर। सम प्रधान राठौर ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

जैसलमेर। सम प्रधान राठौर ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण


जैसलमेर। सम पंचायत समिति प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौर ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत देवडा, चेलक एवं नरसिंगों की ढाणी के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वर्तमान में चल रहे प्रवेषोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों, विषेषकर बालिकाओं को नामांकित करने एवं विद्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देष दिए। श्रीमती राठौर ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पृथक-पृथक विषय का अध्यापन कार्य भी करवाया एवं मिड-डे-मील की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय से वंचित बच्चों को भी विद्यालय से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में षिक्षा की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीण महिलाओं से बालिका षिक्षा के प्रति रूझान लाने एवं अपने बच्चों केा विद्यालय में अध्ययन के प्रयोजनार्थ प्रवेष दिलाने की विषेष अपील भी की।

जैसलमेर । डाॅक्टर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जैसलमेर ।  डाॅक्टर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 


जैसलमेर । डाॅक्टर डे के अवसर लायन्सः क्लब ईंटरनेशनल जैसलमेर द्वारा गांधी काॅलोनी स्थित जैसल क्लब में एक भंव्य डाॅक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल और नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता खत्र्री थी। जिला प्रमुख ने कहा कि डाॅक्टर स्वस्थ व्यक्ति के जीवन के निर्माण में सशक्त भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि मेरा यह जीवन भी जो आपके सामने खड़ी हूं यह सब डाॅक्टरों कि देन है और डाॅक्टर मेरेे लिए भगवान का प्रत्यक्ष रूप है। इस अवसर अंजना मेघवाल ने डां विहानी, डां बी.डी. जेठा, एवं डां. एस. के. दुबे खींची को प्रशास्ति पत्र व स्मृति चिन्ह तथा शाल भेट कर सम्मान से नवाजा।




इस अवसर पर नगर परिषद चैयरमेन कविता खत्र्री ने कहा कि जैसलमेर जैसे पिछड़े जिले में उन दिनों में अपने घर बार छोड़ कर यहां की जनता के बीच पारिवारीक सम्बन्ध बनाकर चिकित्सा के क्षेत्र में जो सेवा की सराहानीय है और लायन्स क्लब ने जो डाॅक्टर्स का समान किया है इस सोच पर क्लब को धन्यवाद दिया। अध्यक्षा खत्र्री ने डाॅ. डी. डी. खींची और डाॅ. परमार को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सम्मान किया।

लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन अर्जुनदास चाण्डक ने इस अवसर पर कहा कि लायन्स क्लब द्वारा जनहित में किए गए कार्यों में डाॅक्टरों की भूमिका अग्रणिय रही। क्लब द्वारा शहर और गांवों मेें लगाए गए चिकित्सा कैम्पों में सहयोग रहा है।

लायन्स क्लब सचिव लायन अशोक नाथ ने वित वर्ष क्लब द्वारा की गई गतिविधियों से अवगत करवाया।

लायन दिलीप सिंह भाटी राजावत एवं लायन ब्रजमोहन रामदेव द्वारा डाॅक्टरों के जीवन पर प्रकाश ड़ाला।

आयोजन समारोह में लायन्स क्लब द्वारा जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगरपरिषद अध्यक्षा कविता खत्र्री का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीपती चाण्डक श्रीमती गीता पुरोहित और श्रीमती दाधीच द्वारा अतिथियों का मालापर्ण कर स्वागत किया गया। और लायन दिलीप सिंह भाटी राजावत और जमनारायण भाटिया द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व ध्वज एवं वाचन कर विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन एम एन टावरी ने किया।

इस अवसर लायन गजेन्द्र शर्मा, डाॅ. खींची गर्ग, ओमप्रकास मोहता, चन्द्रशेखर पुरोहित दामोदर चैहान, डी. पी. दाधीच, अशोक तंवर ऋषि तेजवानी, दिलीप मोटवानी, बजरंग सिंह भाटी संहित लायन्स क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।

जैसलमेर। रात्रि चैपाल कल रूपसी गाँव में

जैसलमेर। रात्रि चैपाल कल रूपसी गाँव में 

जैसलमेर। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा शुक्रवार को जिले के रूपसी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को चैपाल में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।

बाड़मेर। रोड़वेज की अव्यवस्था से यात्री परेशान , आम जनता में भारी रोष

बाड़मेर। रोड़वेज की अव्यवस्था से यात्री परेशान , आम जनता में भारी रोष

रिपोर्ट :- इंद्र बारुपाल / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आमजनता की यातायात सुविधा हेतु बाड़मेर में सिणधरी चैराहा पर स्थित रोड़वेज नये बस स्टेण्ड के साथ ही शहर के बीचों बीच मध्य में स्थित तिलक बस स्टेण्ड पर भी यात्री सुविधा हेतु टिकट खिड़की व्यवस्था स्थापित थी। परन्तु रोड़वेज द्वारा यात्री सुविधा को बिलकुल ही अनदेखा कर उक्त टिकट खिड़की व्यवस्था को बिलकुल ही हटा दिया गया है। जिस कारण आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।



वर्तमान में तिलक बस स्टेण्ड मौके पर बिलकुल ही अनुपयोगी रुप में खाली पड़ा है। उक्त स्थान पर नगर परिषद बाड़मेर द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य कब किया जायेगा, यह भी एक संचय की स्थिति है। तिलक बस स्टेण्ड पर गरीब वर्ग के बेरोजगार लोगों की लगभग 114 दूकानें बनी हुई है। यह निर्धन लोग उक्त स्थान पर रोड़वेज की टिकट खिड़की व्यवस्था पर आने वाले यात्रियो पर ही निर्भर होकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे, परन्तु वर्तमान में उक्त स्थान पर टिकट खिड़की व्यवस्था बिलकुल ही हटाने से इनके सामने गुजारे हेतु रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। आम जनता की यातायात सुविधा के साथ इन गरीब लोगों के परिवार का भी भरण पोषण होकर उन्हें राहत मिल रही थी। नगर परिषद द्वारा उक्त स्थान पर काम्पलेक्स का निर्माण किया जाकर, उक्त काम्पलेक्स की दुकाने इन गरीब लोगों को मिलने की भी कोई गारटी नही है।

रोड़वेज प्रबंधन का कथन है कि तिलक बस स्टेण्ड से टिकट खिड़की व्यवस्था हटाने के पश्चात शहर के अन्दर यात्रियों की सुविधा हेतु अन्य स्थान पर टिकट खिड़की व्यवस्था की गई है।

परन्तु चैहटन मार्ग के यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन पर सब्जी मण्ड़ी के पास लगाई गई टिकट खिड़की पर टिकट देने वाला रोड़वेज का कोई कर्मचारी ही मौजुद नहीं होना पाया गया। यात्री उक्त टिकट खिड़की के चारों और खड़े होकर रोड़वेज बसों का इन्तजार करते रहते है। यात्रीगण रोड़वेज की अव्यवस्था से भंयकर परेशान हो रहे है। रोड़वेज की बसें यात्रियों को मुख्य शहर के अन्दर छोड़ने की बजाय शहर के बाहर स्थित नये बस स्टेण्ड पर छोड़ रही है जिस कारण यात्रियों को टेक्सी आदि से किराया देकर शहर के अन्दर आना पड़ रहा है। जिस कारण इस मंहगाई में यात्रियों पर किराये की दोहरी मार पड़ रही है।

उक्त व्यवस्था से लोग बहुत ही परेशान हो रहे थे। तथा रोड़वेज के नये बस स्टेण्ड तक पहंुचने के लिए अपनी यात्रा हेतु जितना किराया जानें वाले स्थान का लगता है, उससे भी अधिक दुगुना-चैगुना किराया टैक्सी आदि वाहन को देकर रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टेण्ट तक पहंुचकर अथवा मुख्य शहर के बहार स्थित चैराहों पर जाकर यात्रियों को बस में बैठना पड़ रहा है। रोड़वेज की उक्त अव्यवस्था से यात्रियों को मजबूरन अवैध वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है।

दौसा| दर्दनाक हादसा. स्कूल जाते समय...ट्रेन के सामने आया वो

दौसा| दर्दनाक हादसा. स्कूल जाते समय...ट्रेन के सामने आया वो


दौसा| दौसा में एक छात्र स्कुल जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई| घटना के बाद मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पतालज भिजवाया|



जानकारी के मुताबिक शहर के सैंथल मोड का रहने वाला जितेन्द्र शर्मा आज सुबह स्कुल में जा रहा था, तभी रेल लाईन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई| घटना उस समय हुई जब डबल डेकर ट्रेन जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी|इधर घटना की सूचना पर दौसा कोतवाली, जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

अलवर। 2 ट्रोलों में भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जले

अलवर। 2 ट्रोलों में भीषण टक्कर, 3 लोग जिंदा जले



अलवर| अलवर जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत राजगढ़ से 6 किलोमीटर दूर अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर गोठ गांव के पास पाइपो से भरा ट्रोला और कतला पट्टी से भर ट्रोला में भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रोलों में आग लग गई|

3-people-burned-alive-in-road-accident-at-alwar-sikandra-mega-highway-56654

आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि उसमे मौजूद चालक और खलासी भी निकलने में कामयाब नहीं हो सके। जिससे दोनों ट्रोलों में मौजूद 3 लोग जिन्दा जल गए|

सुचना के बाद राजगढ़ से नगर पालिका की छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद राजगढ़ कसबे में जलदाय विभाग की और पेयजल सप्लाई करने वाले एक दर्जन टैंकरों को आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।



इसके बाद दौसा जिले के बांदीकुई से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद दोनों और रोड पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।