बुधवार, 27 मई 2015

बाड़मेर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह आज पहुंचेगी तारातरा,कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बाड़मेर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह आज पहुंचेगी तारातरा,कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार 


बाड़मेर। जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बाड़मेर के जवान की पार्थिव देह मंगलवार को दिल्ली पहुंची है। वहां से बुधवार को विमान से जोधपुर लाकर सड़क मार्ग से उसके पैतृक निवास बाड़मेर जिले के तारातरा गांव भेजा जाएगा। राष्ट्रीय रायफल का जवान धर्माराम सोमवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था। दस वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुएधर्माराम की पोस्टिंग कुछ समय पहले ही इस क्षेत्र में हुई थी। क्षेत्र में चौकसी के दौरान आतंकियों के सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर चलाए जा रहे विशेष सर्च अभियान के दौरान उनकी टीम की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।


मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी- मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगातार हुई गोलीबारी में धर्माराम के तीन गोलियां लगी। वहीं उनकी तरफ से किए गए जवाबी हमले में एक आतंकी वहीं पर ढेर हो गया। जबकि दूसरा आतंकी वहां से भाग गया। धर्माराम को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि शहीद का शव बुधवार सुबह जोधपुर लाया जाएगा। यहां से सड़क मार्ग से बाड़मेर उनके गांव भेजा जाएगा।

मंगलवार, 26 मई 2015

BJP सांसद ने कहा- लड़की गिर गई, मर गई क्या कर सकते हैं



केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. देशभर में बीजेपी नेता और सांसद सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. लेकिन मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में बीजेपी सांसद सोनाराम चौधरी ने इस मौके पर एक बेतुका और शर्मनाक बयान दे दिया.

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो एक साल का जश्न मनाने थे, लेकिन शायद सवालों के तीर ने मौसम की सारी गर्मी उनके सिर-माथे चढ़ा दी. एक सवाल से सांसद इस कदर झल्ला गए कि उन्होंने शर्मनाक बयान दे दिया और कहा, लड़की गिर गई और मर गई, इसमें हम क्या कर सकते हैं.' सांसद महोदय यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'क्या हो गया बताओ क्या कर सकते हैं. गिर गई लड़की और डेथ हो गई रोज गिरती हैं पानी में डूबकर मरती हैं.'




दिलचस्प यह है कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बेटी बचाओ' का नारा दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार का प्रतिनिधि‍त्व करने सभा और बैठकों में पहुंचे पार्टी नेता बेतुकी बयानबाजी में उलझे हुए हैं. ऐसे में जब बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी से कुछ समय पहले सीमावर्ती सोलंकिया गांव में 15 दिनों बाद जलापूर्ति होने के बाद पेयजल पाने के लिए भगदड़ के बाबत सवाल किया गया और बताया कि घटना में एक बच्ची की मौत हो गई और 15 से ज्यादा महिलाएं और बच्चि‍यां जख्मी हो गईं तो सांसद झल्ला गए.

पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले



जयपुर राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में एक विवाहिता पर पेट्राल डालकर जलाने का मामला सामने आया है । नूर नगर में विवाहिता के जलने पर चीख पुकार की आवाज सुनकर पडौसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी ।

मामले की जानकारी मिलने के बाद खोहनागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से झुलसी जासमीन को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है।

वहीं ईलाज में जुटे डॉक्टरों के अनुसार महिला को करीब 80 प्रतिशत झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी हालत में थोडा सुधार है और महिला की हालत स्थिर बनी हुई है ।

इस संबंध में महिला के परिजनों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। आपको बता दे कि खोहनागोरियान थाना इलाके के नूर नगर निवासी हामीद का विवाह जासमीन के साथ हुआ था।

शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे परेशान कर रहे थे, सोमवार अचानक हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया ।

जासमीन के परिजनों का कहना है कि पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने ही सोमवार को पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया । वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है । फिलहाल पुलिस इस मामले में महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सात दिन में जालोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी, पम्पिंग शुरू

सात दिन में जालोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी, पम्पिंग शुरू

उम्मेदाबाद उम्मेदाबाद. कस्बे में बने नर्मदा पम्पिंग स्टेशन से मंगलवार को जालोर के लिए पम्पिंग शुरू कर दी गई। जिला कलक्टर डॉॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व विधायक अमृता मेघवाल ने विधिवत पम्प स्टार्ट किए। आईवीआरसीए के एजीएम विवेकानंद रेड्डी के अनुसार अगले सात दिन में पानी जालोर पहुंच जाएगा।

कम्पनी के प्रतिनिधियों के अनुसार पाइप लाइन में 2 लाख लीटर प्रति किलोमीटर के हिसाब से पानी का भराव होगा। इसके बाद पानी जालोर तक पहुंच जाएगा। पम्पिंग के दौरान पण्डित महेन्द्र दवे के मंत्रों पर विधायक ने बटन दबाकर मोटरें शुरू की।

इस मौके पर नर्मदा पेयजल परियोजना अधीक्षण अभियंता बी.एल. सुथार, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एम.एल. मेघवाल, कंपनी के जनरल मैनेजर एस.एम. स्वामी, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, जालोर नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली, सरपंच गजाराम राणा, उप सरपंच नगेन्द्र कुमार यति, सांफाड़ा सरपंच रिंकू राठौड़, आंवलोज सरपंच ममता देवी, मण्डल अध्यक्ष तखतसिंह तालियाणा, ग्राम सेवक केशरसिंह भायल, तगाराम प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे।

पाइप लाइन की होगी सफाई

पाइप लाइन में जलापूर्ति से सफाई व लीकेज की टेस्टिंग होगी। इसके अलावा लाइन में अवरोधक को भी जांचा जाएगा। चूंकि, पाइप लाइन कई साल पूर्व बिछाई गई थी। पाइप लाइनों में चार किलोमीटर के अंतराल पर बटर प्लाई वॉल्व लगाए हुए हैं। इसके साथ ही स्कोडर वॉल्व भी जोड़े हुए हैं। ऐसे में आगे वाला बटर प्लाई वॉल्व बंद करके पहले पूरी पाइप को भरा जाएगा। फिर स्कोडर वॉल्व खोलकर दबाव के साथ पूरी पाइप लाइन खाली की जाएगी। जिससेे पाइप से कचरा और माटी का जमाव निकल जाएगा। इसके साथ-साथ लीकेज की जांच कर ठीक किया जाएगा।

पहले चलाई थी ड्राई मोटरें

तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को इंटरटेस्टिंग काम पूर्ण कर लिया गया। कार्यक्रम के दौरान परेशानियों से बचने के लिए अधिकारियों ने ड्राई मोटरें चलाकर टेस्टिंग की।

प्रति किलोमीटर दो लाख लीटर का भराव

उम्मेदाबाद से जालोर के बीच बिछाई गई पाइप लाइन में प्रति किलोमीटर करीब 1.95 लाख लीटर पानी का भराव होगा। इसमें प्रति चार किलोमीटर बाद पानी को पाइप लाइन से बाहर निकाला जाएगा।

उम्मेदाबाद नर्मदा प्रोजेक्ट एक नजर

-स्वच्छ जलाशय क्षमता-4.8 लाख लीटर

-रॉ वाटर पम्प हाउस-325 किलोवॉट (435 हॉर्स पॉवर)

-स्वच्छ जल पंप हाउस - 4 किलोवॉट

-जीएसएस - 33/6.6 केवी

गांव-14

पाइप लाइन की करेंगे जांच

उम्मेदाबाद से जालोर के लिए पानी की पंपिंग शुरू की गई। पानी अगले सात दिन में जालोर पहुंच जाएगा। इसके बाद जून माह के अंतिम सप्ताह में पानी जालोर तक फिल्टर पानी पहुंचेगा। इस अवधि के दौरान लीकेज की जांच के साथ साथ वॉल्व को भी ठीक किया जाएगा।

-विवेकानंद रेड्डी, एजीएम, आईवीआरसीए

बीकानेर में बस-जीप की भिड़ंत, 7 की मौत



बीकानेर

राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी बस और बोलेरो जीप की भिडंत में मध्यप्रदेश के सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उज्जैन के नौ दोस्त सात दिन पहले बोलेरो से घूमने निकले थे और सोमवार को पंजाब के अमृतसर में बाघा बोर्डर गये थे।

बाद में वहां से वे उज्जैन के लिये रवाना हुए थे कि शाम करीब पांच बजे राजमार्ग संख्या 15 पर लूणकरनसर-- गंगानगर मार्ग पर स्थित उरमूल डेयरी के सामने बीकानेर से रावतसर जा रही निजी बस से बोलेरो टकरा गई।

सूत्रों ने बताया कि आमने सामने की इस टक्कर से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने लूणकरनसर के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि बस में सवार दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। उन्हें आज ही उज्जैन पहुंचना था।

मृतकों की शिनाख्त कल तक उनके परिजनों के आने के बाद हो पायेगी। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री जाट के घर के बाहर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन



अजमेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश पर केन्द्र की मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में असफलता एवं गलत नीतियों को लेकर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को डाक बंगले से रैली के रूप में रवाना होकर कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री सांवर लाल जाट के निवास के बाहर पहुंचे जहां नारेबाजी की।
हाथों में तख्तियां थामे कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, देहात अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट नजर आई। रैली के साथ पुलिस का जाब्ता भी तैनात रहा।

मोदी सरकार ने जनता को किया गुमराह
पीसीसी सचिव एवं शहर जिला अध्यक्ष रलावता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन उम्मीदों से जनता ने केन्द्र में मोदी सरकार बनाई आज हताश व निराश है। मोदी सरकार ने मात्र दिखावा किया है। जिन वादों के साथ भाजपा ने चुनाव लड़ा उन्हें आज तक पूरा नहीं किया। महंगाई आसमान चढ़ गई है, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार घमण्ड में चूर है।
देहाज अध्यक्ष सिनोदिया ने कहा कि आज जनता को पानी, बिजली समय पर नहीं मिल रही है। किसानों को ओलावृष्टि व खराबे का मुआवजा नहीं दिया फिर कैसी अच्छे दिन आ गए? नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक ललित भाटी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम सहित अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
जमकर किया विरोध
उपाध्यक्ष कैलाश झालीवाल, सचिव राजनारायण आसोपा, प्रमिला कौशिक, सुकेश कांकरिया, राजेन्द्र नरचल, चन्द्रभान खंजन, प्रताप यादव, सेवादल के जिला मुख्य संगठक शैलेन्द्र अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, फिरोज खान, राकेश सिवासिया, पार्षद नौरत गुर्जर, कमल बैरवा, वैभव जैन, राजेन्द्र वर्मा, संदीप रिचर्ड, विवेक पाराशर, कमल गंगवाल, विकास सहित कई कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया।
वादे धरे रह गए, बढ़ी समस्याएं-विदेशों से कालाधन वापस लाकर हर नागरिक के खाते में 15 लाख जमा कराने का वादा।-समर्थन मूल्य पर खेती पर हुए पूरे खर्च के ऊपर 50 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का वादा किया था।-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी।-पेट्रोलियम पदार्थों की अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें आधी से भी ज्यादा गिरने के बावजूद केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, 90 हजार करोड़ रुपए का फायदा इस पेटे सरकार को हुआ लेकिन इसके अनुपात में जनता को राहत देने का काम नहीं किया।

बाड़मेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे 
न्याय आपके द्वार अभियान

आज मीठडा में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन

बाडमेर, 26 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई से 15 जुलाई के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार 27 मई को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मीठडा, गरल व खुडासा के लिए अटल सेवा केन्द्र मीठडा, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत खलीफे की बावडी, शहदाद का पार के लिए खलीफे की बावडी, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत शहर, गुडामालानी उपखण्ड में ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत मण्डली, नागाणा, कोरणा व गंगावास के लिए मण्डली, धोरीमना उपखण्ड में ग्राम पंचायत मांगता व मेगवालों का तला के लिए मांगता तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत बाछडाऊ व सोडियार के लिए बाछडाऊ में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

दक्षिणी पश्चिमी मानसून 2015 की पूर्व तैयारी हेतु

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वीडियो कांफ्रेसिंग व बैठक 31 को

बाडमेर, 26 मई। दक्षिणी- पश्चिमी मानसून 2015 की पूर्व तैयारी हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वीडियों कांफ्रेसिंग एवं बैठक 31 मई को प्रातः 10.30 बजे अटल सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित बाढ जैसी स्थिति से बचाव व नियन्त्रण के संबंध में पूर्व तैयारियों एवं संसाधनों की सूचना 28 मई तक भिजवाने तथा निर्धारित समय पर वीडियो कांफ्रेसिंग व बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक

की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश

बाडमेर, 26 मई। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक दिनांक 7 मई में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक की पालना रिपोर्ट 28 मई तक जरिये ई मेल आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए है।

-0-

केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचन्द आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 26 मई। केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचन्द बुधवार 27 मई को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री भारत सरकार 27 मई को दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 15.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जन कल्याण पर्व की आयोजित जन सभा में भाग लेंगे एवं प्रेस वार्ता कर रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 28 मई को प्रातः 8.00 बजे बाडमेर से जालोर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

जैसलमेर डायरी आज की दस खबरे। कचहरी परिसर से

जैसलमेर डायरी आज की दस खबरे। कचहरी परिसर से 

कलक्टर की पहल पर 73 एएनएम को अतिरिक्त कार्यभार

जैसलमेर, 26 मई। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की पहल पर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत 73 एएनएम को उनके नजदीकी रिक्त उप केंद्रों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त कार्यभार वाले केंद्रों पर इन एएनएम को मंगलवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं देनी होंगी।

सीएमएचओ एनआर नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, खुईयाला एएनएम अनिता भनात को कोहरियो का गांव, सियांबर एएनएम शांता यादव को रतन का गांव, पूनमनगर एएनएम सुषमा को कुछड़ी, रायमला एएनएम गीता पंवार को साधना, राधवा एएनएम सुनीता को सेउवा, दामोदरा एएनएम जस्सी को सलखा, डेढा एएनएम शीजीमोल को खाभा, दबड़ी एएनएम लिछमा को बलीदाद की बस्ती, मेघवालों की बस्ती एएनएम रूखमण कौर को मंगलिया वास, बीदा एएनएम धनपती को नींबा, भीखसर एएनएम नवली चैधरी को पूनासर, रणधा एएनएम सुशीला चैधरी को मोढा, कपूरिया एएनएम मंगली को हरभा, रामा एएनएम तुलसी को सीतोडाई व जोगीदास का गांव एएनएम कौशल्या यादव को तेजमालता गांव के उप केंद्र का अतिरिक्त कार्य दिया गया है।

इसी प्रकार कुंडा एएनएम संतोष को बईया, देवड़ा एएनएम बाली चैधरी को मेहरों की ढाणी, म्याजलार एएनएम सुनीता मील को सतो, हटार एएनएम तामेश देवी को पोछिणा, खुहड़ी एएनएम शशिलता को बैरसियाला, कोटड़ी एएनएम विजया बजाड़ को जानरा, अडबाला एएनएम मीरा मीना को शोभ, गडी चंपावत एएनएम आशा को बागथल, दांतल एएनएम रचना को सांगाबेरा, दूधली एएनएम भागीरथी को खेजड़ली, चैनपुरा एएनएम सरोज को डूंगरे की ढाणी, केसुलापाना एएनएम संगीता को बांधेवा, खेलाना एएनएम मंजूदेवी को सनावड़ा, राजमथाई एएनएम सरला को हरियासर, धोलासर एएनएम सुभीता को गुंदाला, जैमला एएनएम तारावती को दूधिया व राजगढ एएनएम पासी को भिनाजपुरा उप केंद्र का कार्यभार दिया गया है।

सीएमएचओ ने बताया कि मोरानी एएनएम उषा माथुर को केरावा, खेतोलोई एएनएम परमेश्वरी को धौलिया, रतन की बस्ती एएनएम सुमन ढाका को केरालिया, सादा एएनएम सुभीता को राठौड़ा, बलाड एएनएम लक्ष्मीदेवी को रूपसर, स्वामीजी की ढाणी एएनएम मलकित कौर को भीखोडाई, प्रभुपुरा एएनएम सरोज चैधरी को सोहनपुरा, मानासर एएनएम ललिता को रावतपुरा, नई भीखोडाई एएनएम दीप्ति चैधरी को बरसानी, पारासर एएनएम बेबी कंवर को फूलासर, चैक एएनएम सुमन को नई गुड्डी, लंवा एएनएम दिवाली को गोमट, गुड्डी एएनएम उमराव चैहान को थाट, बल्लू सिंह की ढाणी एएनएम शशिकला को माडवा, झलारिया एएनएम सुनीता वर्मा को उजला, इंद्रानगर एएनएम केला देवी को मेडवा व उचपदरा, धूड़सर एएनएम गीता को बडली, भादरिया एएनएम धापू को केलावा, सत्याया एएनएम सुमित्रा को ताडाना, अजासर एएनएम रतिदेवी को टोटा, बोहा एएनएम कमलेश को गोगादे, मंघा एएनएम शीतल को खींया, जालूवाला एएनएम रोशनी को आकल का तला, अवाय एएनएम सरोज को भदड़िया, बाहला एएनएम सुमन को हरियार, काठोड़ी एएनएम संगीता को चैधरिया, खींवसर एएनएम मिनीमोल एस को सेलत, अमरसागर एएनएम बीना यादव को मूलसागर के उपकेंद्र का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इसके अलावा नेहड़ाई एएनएम कमलेश शर्मा को सांखला, पारेवर एएनएम सुदेश यादव को लीला पारेवर, सुल्ताना एएनएम सरिता को डिग्गा, तालरिया एएनएम राधा विश्नोई को बोडाना, बडोडा गांव एएनएम कांति दुबे को जसकरणपुरा, मोहनगढ एएनएम कमलफूल को बालाना, कीता एएनएम सुमन को भोपा, चांदन एएनएम विमला कुमारी को झाबरा, रिदवा एएनएम एलिजाबेथ को जेसुराणा, टावरीवाला एएनएम अकलजीत कौर को भारमसर तथा मोहनगढ एएनएम ममता को रेहरूंड का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एएनएम अतिरिक्त कार्यभार वाले केंद्रों पर मंगलवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं संपादित करने के साथ ही अपनी उपस्थिति की सूचना सरपंच व वार्ड पंच के जरिए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगी। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए थे कि वे जिले में कार्यरत एएनएम को इस प्रकार से अतिरिक्त कार्यभार देकर समायोजित करें कि प्रत्येक उप केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हो सकें।

---

सतर्कता समिति की बैठक 29 को

जैसलमेर, 26 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 29 मई को सवेरे 11 बजे जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे।

---

सांकड़ा व कीता में राजस्व शिविर बुधवार को

जैसलमेर, 26 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को जिले की सांकड़ा व कीता ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व शिविर होंगे।

कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा के शिविर में नेड़ान व माधोपुरा पंचायतों के प्रकरण भी सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।

---

पशु चिकित्सा के लिए आरोग्य चल इकाई लगाएगी शिविर

जैसलमेर, 26 मई। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देशनुसार पशुपालन विभाग की ओर से पशुधन चल इकाई के जरिए जिले में लगाए जाने वाले पशु चिकित्सा शिविरों का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ हरिसिंह बारहठ के मुताबिक, जैसलमेर तहसील इकाई की ओर से 2 जून को सिपला, 3 जून को नेतसी, 4 जून को तनोट, 5 जून को धनाना, 8 जून को दामोदरा, 9 जून को बैरसियाला, 10 जून को तेजपाला, 11 जून को रायमला, 12 जून को जवाहर नगर, 15 जून को खुईयाला, 16 जून को सियांबर, 17 जून को बांधा, 18 जून को कनोई, 19 जून को म्याजलार, 22 जून को हरनाऊ, 23 जून को लूणार, 24 जून को बांकलसर, 25 जून को धायसर, 26 जून को काणोद, 29 जून को राघवा व 30 जून को बीदा में शिविर होंगे।

इसी प्रकार पोकरण इकाई की ओर से एक जून को पांचे का तला, 3 जून को शक्तिनगर, 4 जून को छांयण, 5 जून को अवाय, 8 जून को सनावड़ा, 9 जून को माधोपुरा, 10 जून को केलावा, 11 जून को पांचे का तला, 12 जून को चिन्नू, 15 जून को भारेवला, 16 जून को अवाय, 17 जून को बोडाना, 18 जून को सादा, गोमट, 19 जून को मोडरडी, 22 जून को पांचे का तला, 23 जून को उंजला, 24 जून को नेड़ान, 25 जून को चैक, 26 जून को टावरीवाला, 29 जून को जालूवाला व 30 जून को ओढाणियां में शिविर लगाए जाएंगे।

फतेहगढ तहसील इकाई की ओर से 2 जून को उंडा, 3 जून को मंडाई, 4 जून को रिवड़ी, 5 जून को कपूरिया, 8 जून को कीता, 9 जून को रासला, 10 जून को चेलक, 11 जून को सितोड़ाई, 12 जून को रामा, 15 जून को देवड़ा, 16 जून को कोठड़ी, 17 जून को अड़बाला, 18 जून को छंतागढ, 19 जून को बईया, 22 जून को तेजरावा, 23 जून को मोढा, 24 जून को कुंडा, 25 जून को तेजमालता, 26 जून को सांगड़, 29 जून को अड़बाला व 30 जून को कपूरिया में शिविर होंगे। भणियाणा तहसील इकाई की ओर से 2 जून को स्वामीजी की ढाणी, 3 जून को पनासर, 4 जून को रातड़िया, 5 जून को झाबरा, 8 जून को लूणाकला, 9 जून को जैमला, 10 जून को जालोड़ा पोकरण, 11 जून को भैसड़ा, 12 जून को भुजर्गढ, 15 जून को पदमपुरा, 16 जून को बलाड़, 17 जून को स्वामीजी की ढाणी, 18 जून को बांधेवा, 19 जून को पदमपुरा, 22 जून को सरदारसिंह की ढाणी, 23 जून को सुभाषनगर, 24 जून को जैमला, 25 जून को धोलासर, 26 जून को भुजर्गढ, 29 जून को भैसड़ा व 30 जून को बारठ का गांव में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों के दौरान संबंधित पंचायत क्षेत्र की ढाणियों में भी सेवाएं दी जाएंगी। 
---
केंद्रीय मंत्री निहाल चंद बुधवार को जैसलमेर में
जैसलमेर, 26 मई। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री निहाल चंद बुधवार को जैसलमेर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री जोधपुर से सवेरे 7 बजे रवाना होकर 11 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12.30 बजे बाडमेर के लिए रवाना होंगे। 
---
राजकीय आवास के संबंध में मांगी सूचना
जैसलमेर, 26 मई। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्मिकों को आवंटित राजकीय आवास के उपयोग के संबंध में सूचना मांगी है। 
आदेश के मुताबिक अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके स्वामित्व का आवासीय मकान होने अथवा नहीं होने, स्वयं के नाम से आवंटित मकान में स्वयं के रहने तथा स्वयं को आवंटित मकान किसी अन्य को नहीं देने के संबध में शपथ पत्र भरवाकर सूचना सात दिवस में भिजवाएं। 
---
बीडीओ विश्नोई ने किया एमडीएम व महानरेगा का निरीक्षण


जैसलमेर, 26 मई। विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने मंगलवार को विभिन्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम एवं महानरेगा के कार्याें का निरीक्षण किया। 
उन्होंने बताया कि राउप्रावि खाभिया में पोषाहार बंद पाया गया। राप्रावि खाभा में पोषाहार हेतु दाल चावल बनाये गये थे, जिसमें 59 छात्रों में से 29 छात्र उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार पशु शिविर खाभा का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वीकृत 200 पशुओं में से 174 पशु मौके पर पाये गये। ग्राम खाभिया में जांजणराम की नाडी कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसमें 23 में से 18 श्रमिक उपस्थिति पाये गये, कार्यस्थल पर 5-5 के समूह में कार्य करवाने तथा माप पत्र भरवाने के निर्देश मेट को दिये गये। ग्राम पंचायत कनोई में अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, इस केन्द्र पर राज्य सरकार के निर्दशानुसार जो स्लोगन लिखाये गये थे, वह फीके एवं पढने योग्य नहीं थे, अतः ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि वह नये सिरे से स्लोगन लिखवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ग्राम में किसान सेवा केन्द्र का कार्य धीमी गति से चल रहा था, उसे शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। 
आंगनबाडी केन्द्र कनोई-1 की कार्यकर्ता रतन देवी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अन्नपूर्णा के तहत खिचडी व दलिया प्राप्त नहीं हो रहा है, आंगनबाडी केन्द्र की चारदीवारी क्षतिग्रस्त पाई गई, पानी का टांका व शौचालय का अभाव पाया गया, इस पर ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि संबंधित विभाग को इस ओर कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया जाये। उप स्वास्थ्य केन्द्र कनोई पर एएनएम शंकुतला देवी उपस्थित मिली, उन्होने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन भूकम्प से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा गिरने की स्थिति में है। अतः ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रस्तुत किये जाएं। 
महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम डेढा में भोजाणियों की ढाणी में चल रहे कार्य भमिटी नाडी का निरीक्षण किया गया। प्रातः 07ः35 बजे हुए निरीक्षण में मेट व श्रमिक अनुपस्थित पाये गये, मेट को हटाने के साथ-साथ ग्राम सेवक एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम भोजाणियों की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया, भोजाणियों की ढाणी में पशु शिविर का निरीक्षण करने पर पशुओं की संख्या कम पाई गई। ग्राम डेढा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया, वह खुली पाई गई व राशन सामग्री को वितरित किया जा रहा था। आंगनबाडी केंद्र डेढा का निरीक्षण किया गया, केन्द्र पर रेखादेवी उपस्थिति थी, रामावि डेढा में एमडीएम का निरीक्षण किया गया, जिसमें 257 में से 130 विद्यार्थी उपस्थिति पाये गये। ग्राम डेढा में पशु शिविर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 124 पशु मौके पर पाये गये। उप स्वास्थ्य केन्द्र डेढा बंद पाया गया, एएनएम का अवकाश पर होना बताया गया। 
महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम कनोई में इंटरलाॅकिंग खरंजा निर्माण मुख्य सडक से भगसिंह फौजी का वास का निरीक्षण किया गया, मौके पर कार्य चल रहा था, ग्रेवल बिछाई जा रही थी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नरेश सुथार ने मौके पर श्रमिकों को कहा कि ग्रेवल पर पानी डालकर इसे दुर्मुट से कूटने की कार्यवाही की जाए। 
---
मूलसागर में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

      जैसलमेर, 26 मई/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए मोबाईल वैन के जैसलमेर पंहुचने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान की अध्यक्षता में मूलसागर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार व्यास भी मौजूद थे।
      डा. नरेन्द्र सिंह ने शिविर के दौरान लोगों को विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया व पात्रता के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा ग्रामीणजनों को न्यायालय में लम्बित मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम निष्पादित करने बाबत प्रेरित किया गया एवं लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कलेण्डर के अनुसार आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
      इसके अतिरिक्त जनता के हित में बनाए गए कानूनों जैसे मोटरयान दुर्घटना दावा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, भरण पोषण कानून आदि के बारे में भी आम भाषा में सरल रूप से जानकारियां प्रदान की जाकर विधिक रूप से जागरूक किया गया।

चांधन व लोहारकी के शिविरों में मिली आमजन को राहत 
जैसलमेर, 26 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के चांधन व लोहारकी गाम पंचायत मुख्यालयों आयोजित राजस्व लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। 
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने चांधन में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 3, धारा 135 में नामांतरकरण के 27, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 2, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा सीमा ज्ञान के लिए 7 आवेदन लिए गए। 30 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार लोहारकी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 3, धारा 135 में नामांतरकरण के 17, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 30 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

सोमवार, 25 मई 2015

बाड़मेर डायरी। ।कचहरि परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी। ।कचहरि  परिसर से सरकारी समाचार 
बीस सूत्री कार्यक्रम  धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश

बाडमेर, 25 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2015-16 की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माह अप्रेल, 15 में विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई।

इस अवसर पर बिश्नोई ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम है तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। उन्होने सभी विभागो को उन्हें आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थानिक प्रसव के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न रैकिंग बिन्दुओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। उन्होने अधिकारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्यों के संबंध में पूर्ण जानकारी तथा सूचनाओं की पूर्ण जाॅच कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक बिन्दु के संबंध में भौतिक एवं वितीय लक्ष्योें तथा अर्जित उपलब्धियों का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा ताकि बैठक में प्रगति की समीक्षा की जा सकें।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने शहर में घटती हरियाली पर चिंता जजाते हुए वन विभाग से बाडमेर में वाटर लोगिंग की समस्या के मद्देनजर विशेष आवश्यकता वाले पौधे लगाने को कहा। इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी एच.एल. मालू ने बिन्दूवार प्रगति की जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधिशाषी अभियन्ता भरतसिंह चैधरी, मुरलीधर खत्री समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर तथा बालोतरा उपखण्ड अधिकारियों को अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश
बाडमेर, 25 मई। राजकीय चिकित्सालय बाडमेर एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा के प्रमुख अस्पतालों में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार अस्पताल का निरीक्षण कर समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पादित करवाने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाडमेर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर काफी संख्या में पखे, एयर कंडीशनर खराब पडे है तथा रोशनी, पीने का पानी, सफाई, गद्दे, बैडशीट इत्यादि की व्यवस्थाएं भी समुचित नहीं है जिससे दूर-दूर से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके अतिरिक्त समय पर चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टाफ की उपलब्धता को लेकर भी शिकायते मिलती रहती है। उन्होने उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत राजकीय चिकित्सालय बाडमेर एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को साप्ताहिक निरीक्षण कर समस्त प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करवाने को निर्देशित किया गया है।

अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का  करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, 25 मई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज स्वामी का गांव में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन

बाडमेर, 25 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई से 15 जुलाई के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित किए जा रहे है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 26 मई को शिव उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्वामी का गांव, बायतु उपखण्ड में छीतर का पार, रामसर उपखण्ड में ग्राम पंचायत भवन रामसर, सिणधरी उपखण्ड में ग्राम पंचायत सणपा मानजी, होडू व लुखों की ढाणी के लिए होडू, सिवाना उपखण्ड में ग्राम पंचायत अजीत व खेजडियाली के लिए अजीत तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत बुरहान का तला, सांवा, तालसर व गौहड का तला के लिए बुरहान का तला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित

बाडमेर, 25 मई। मंगलवार 26 मई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति, ईटीपी अनुदान कमेटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने दी।

-0-