गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

दबंगों का कहर निर्वस्त्र कर हाथों में कील ठोकी, पेशाब पिलाकर दिया जहर



मुजफ्फरनगर: सिटी कोतवाली के गांव बडकली में चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने दलित को यातनाएं दी। उसको बंधक बना, निर्वस्त्र करके पीटा गया। उसके हाथों में कील ठोकते हुए, पेशाब पिलाकर, जबरन जहर दिया। नाजुक हालत में पीड़ित को उपचार के लिए मेरठ ले जाया गया है।



आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर पीड़ित के भाई व दलित समाज के लोगों ने एस.एस.पी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एस.एस.पी ने शहर कोतवाली की पुलिस को जांच के निर्देश दिए। दिए प्रार्थना पत्र बडकली निवासी पोपीन कुमार पुत्र स्व. सूरजमल कहते है कि उसका भाई गोविन्द बीते 22 अप्रैल को राशन कार्ड के लिए फ ार्म भरने गांव के प्राइमरी स्कूल में जा रहा था।



आरोप है कि उसे बीच रास्ते में स्थानीय 3 दबंग युवकों ने रोक लिया। उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसको अपने घर में बंधक बनाया। उसके भाई से 5 हजार रुपये मंगवाने का दबाव बनाया। रुपये न देने पर चोरी के झूठे मामले में फं साने की धमकी दी। यहीं नहीं रुयये ना मिलने पर उसके भाई को बुरी तरह से यातनाएं दी गई।



उसके भाई को निर्वस्त्र कर पीटा गया और उसके हाथों में कीलें ठोक दी गईं। आरोप है कि दबंगों ने उसके भाई को पेशाब पिलाया तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इतने पर दिल नहीं भरा, तो उसके भाई के मुंह में सलफ ास डालकर उसे सड़क पर फेंक दिया गया। पीड़ित को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।

अलगाववादी नेता मसरत आलम पर अदालत का बड़ा फैसला, दो साल के लिए भेजा जेल



श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता ने मसरत आलम को एक बार फिर से पीएसए(पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत 2 साल के लिए जेल भेज दिया गया है। मसरत को इससे पहले भी 4 साल के लिए पीएसए के तहत जेल में भेजा गया था जिसे भाजपा-पीडीपी सरकार ने मसरत को रिहा कर दिया था। पीएसए के तहत किसी व्यक्ति को सुनवाई के बिना अधिकतम छह माह तक जेल में बंद रखा जा सकता है। भट को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी द्वारा आयोजित एक रैली में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा लहराने के बाद देशद्रोह और राजद्रोह के आरोप में 17 अप्रैल को गिरतार किया गया था।

पीडीपी की अगुवाई वाली सरकार ने पीएसए के तहत चार साल से अधिक समय तक जेल में बंद रहने के बाद उसे बीते माह रिहा कर दिया था। बडग़ाम के जिला मजिस्ट्रेट अल्ताफ अहमद मीर ने बताया कि भट के खिलाफ पीएसए लागू किया गया है और उसे कोटभलवाल जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार के बाद 45 वर्षीय कट्टरपंथी नेता को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। पुलिस ने आज बताया कि उसे रात को श्रीनगर से स्थानंातरित कर जम्मू की कोटभलवाल जेल भेज दिया गया। उसने बडगाम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत के लिए आवेदन किया था। मजिस्ट्रेट ने कल अभियोजन पक्ष तथा याचिकाकर्ता की दलीलें सुनीं। इसके बाद अदालत ने जमानत के आग्रह पर अपना फैसला शनिवार तक सुरक्षित रख लिया। पुलिस ने भट, सैयद अली शाह गिलानी और अन्य अलगाववादी नेताओं के खिलाफ रणबीर दंड संहिता आरपीसी: की धारा 121 एक :देशद्रोह:, 124 :राजद्रोह:, 120बी :आपराधिक षड्यंत्र:, 147 :दंगा फैलाना: सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में अब तक केवल भट को ही गिरफ्तार किया गया है।

केर्न इंडिया को 241 करोड़ रु का घाटा

केर्न इंडिया को 241 करोड़ रु का घाटा


वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया को 241 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में केर्न इंडिया को 1350 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च तिमाही में केर्न इंडिया को 168 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है।




वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 23.6 फीसदी घटकर 2677 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 3504 करोड़ रुपये रही थी।




तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केर्न इंडिया का एबिटडा 2113 करोड़ रुपये से घटकर 727 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में केर्न इंडिया का ऑपरेटिंग मार्जिन 39 फीसदी से घटकर -9 फीसदी रहा।

छ मई को राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की हुंकार दिल्ली में

छ मई को राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की हुंकार दिल्ली में


बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता को लेकर राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में छ मई को विशाल धरना दिया जायेगा मायड़ भाषा प्रेमी शिरकत करेंगे ,राजस्थान भर लोग दिल्ली जायेंगे।



अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक जयपुर में गत दिनों निर्णय लिया गया था की अब राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर दबाव बनाया जाए ,उन्होंने बताया की छ मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर यह धरना दिया जायेगा ,उन्होंने बताया की समिति के प्रदेश पाटवी के सी मालू की अध्यक्षता में जयपुर में समिति की अहम बैठक हुई जिसमे प्रदेश महामंत्री डॉ राजेंद्र सिंह बारहट सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया था ,उक्त बैठक में धरना देने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया ,

जैसलमेर लम्बे अरसे सें फरार चल रहे स्थायी वांरटीयों को पुलिस ने किया गिरफतार :-

जैसलमेर लम्बे अरसे सें फरार चल रहे स्थायी वांरटीयों को पुलिस ने किया गिरफतार :-
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार निर्देशानूसार स्थायी वांरटियो की धरपकड अभियान के दौरान जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में श्री बस्ताराम मुख्य आरक्षक 25 बमय जाब्ता द्वारा कडी मेहनत व लगन से काफी समय से फरार स्थायी वांरटी गाजीखाॅ पुत्र हासमखाॅ मुसलमान नि0 धनूवा पुलिस थाना सदर जैसलमेर, लुकमानखाॅ पुत्र पठानखाॅ मुसलमान नि0 धनुवा पुलिस थाना सदर जैसलमेर व नरेश कुमार पुत्र पारसमल देंशान्तरी नि0 चैमू पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर को अथक प्रयासो से दिंनाक 23.04.15 को गिरफतार कर सीजेएम कोर्ट पेश किया जहाॅ से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उर्स की रौनक चढ़ी परवान, जुमे की नमाज कल

उर्स की रौनक चढ़ी परवान, जुमे की नमाज कल

urs fair is getting brighter, friday's prayer will be tomorrow

अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स में शिरकत करने के लिए देश के कोने-कोने से मेहमान उमड़े हैं। शुक्रवार को उर्स के जुमे की नमाज होने के कारण गुरुवार को जायरीन की आवक में जबरदस्त तेजी आई है। इससे दरगाह क्षेत्र में रौनक परवान पर है। अकीदतमंद ट्रेन, बस, कार-जीप के जरिए यहां पहुंच रहे हंै। कई लोग जत्थे के रूप में पैदल चलकर भी आए हैं।
दरगाह स्थित महफिल खाने में गुरुवार को उर्स की चौथी महफिल सजेगी और आस्ताना शरीफ में गुस्ल की रस्म को अंजाम दिया जाएगा। दिन में सिर पर चादर फैलाए और गरीब नवाज की शान में नारे लगाते हुए अकीदतमंद दरगाह तक पहुंचते हुए नजर आए। इसी बीच दरगाह में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भी हाजिरी लगी। जिस समय दरगाह में पाकिस्तान से आए जायरीन के जत्थे ने चादर पेश की, उसी दौरान बांग्लादेश आए सैकड़ों जायरीन भी दरगाह पहुंचे। उन्होंने भी कव्वालियों के साथ दरगाह में चादर चढ़ाई और अमन-चैन की दुआ की।
जायरीन की आवक में इजाफा होने से मेला क्षेत्र के महावीर सर्किल से लेकर गंज, देहलीगेट, धानमण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, फूल गली, अंदरकोट, लंगरखाना गली, झालरा आदि क्षेत्र जायरीन से अट गए हैं। इन क्षेत्रों में दुकानों पर भी गरीब नवाज की शान में गूंजती कव्वालियां हर किसी को अपनी तरफ खींच रही है। दरगाह परिसर में भी हर कोई अपने-अपने तरीके से इबादत कर रहा है। कोई हाथ उठा कर तो कोई झोली फैला कर दुआ करता नजर आ रहा है। जायरीन एक-दूसरे की सेवा करके भी अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। कुछ संस्थाओं ने मुफ्त चिकित्सा शिविर लगा रखा है। कोई पानी पिलाकर तो कोई पंखा झल कर सेवा में जुटा है।

सूरतगढ़/श्रीगंगानगर तीन वाहनों में भिडंत, 1 की मौत, 6 घायल



सूरतगढ़/श्रीगंगानगर तीन वाहनों में भिडंत, 1 की मौत, 6 घायल
1 dead, 6 injured in road accident

नेशनल हाइवे स्थित सीसीबीएफ व सरदारगढ़ मोड के पास तीन जीपों में आपस में भिंडत हो गई। हादसे में एक जीप चालक की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से यहां राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर एक घायल को श्रीगंगानगर रेफर किया गया। जबकि पांच जनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

सिटी पुलिस के अनुसार माणकसर निवासी कानाराम पुत्र जीयाराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दी कि गुरूवार सुबह आठ बजे वह भतीजे आत्माराम बिश्नोई, पतरोड़ा (अनूपगढ़) निवासी कुलवंत सिंह (30) पुत्र डालीप्रसाद के साथ माणकसर से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ। जीप को आत्माराम चला रहा था। इस दौरान उनकी जीप सीसीबीएफ व सरदारगढ़ मोड के बराबर पहुंची, तो पीछे से एक मैक्स जीप के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाते हुए उउनकी जीप को ओवर टेक करने लगा। इस दौरान सामने से बोलेरो जीप आ गई। जिसे देखकर मैक्स के चालक ने अपनी जीप को लापरवाही से चलाते हुए उनकी जीप में टक्कर मार दी। इससे जीप असंतुलित होकर सामने आ रही बोलेरो जीप में टकरा गई। हादसे में सीताराम बिश्नोई की मौत हो गई। पुलिस ने मैक्स जीप चालक के खिलाफ वाहन को तेज व लापरवाही से चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। हादसे में भगवानसर निवासी त्रिलोक चंद(30) पुत्र बिहारीलाल, पतरोड़ा निवासी कुलवंत सिंह(30) पुत्र डालीप्रसाद, 26 पीबीएन निवासी करणी सिंह(45) पुत्र सुन्दर सिंह, रेशम सिंह(45) पुत्र सुरजन सिंह, हरबंस सिंह(75) पुत्र पाल सिंह व सूरतगढ़ के वार्ड तीस निवासी हरिराम (55) पुत्र मालाराम घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से हुए घायल हरबंस सिंह को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। जबकि शेष पांच घायलों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पैदल यात्रा कर बाबा केदारनाथ का करेंगे दर्शन



नई दिल्ली : दो महीने की लंबी छुट्टी के बाद लौटे कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी आज से केदारनाथ की यात्रा करेंगे। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नजदीक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल वहां से गौरीकुंड के लिए रवाना होंगे और फिर पैदल यात्रा कर 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पैदल यात्रा कर बाबा केदारनाथ का करेंगे दर्शन




यह पहला मौका होगा जब राहुल गांधी पैदल यात्रा कर केदारनाथ धाम जाएंगे। दरअसल चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है। अक्षय तृतीया के दिन ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए थे जबकि 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। राहुल गांधी भी इसी दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे।




निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी गौरीकुंड से पैदल लिंचोली तक जाएंगे जहां वह रात में आराम करेंगे और फिर अगले दिन केदारनाथ के लिए पैदल रवाना होंगे। राहुल की केदारनाथ यात्रा में उनके साथ प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत अन्य बड़े कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे।

बाड़मेर मनरेगा संविदा कार्मिकों का एक सूत्री मांग को लेकर धरना चौथे दिन जारी


मनरेगा संविदा कार्मिकों का एक सूत्री मांग को लेकर धरना चौथे दिन जारी
बाड़मेर 23.04.2015

संघ की राज्य इकाई द्वारा प्रदेष भर में मनरेगा में कार्यरत संविदा कार्मिकों द्वारा उनकी एक सूत्रीय मांग को लेकर दिया जा रहा धरना आज चैथे दिन भी जारी रहा।

आज धरना स्थल पर बैठक को कुषलाराम सरपंच ग्राम पंचायत बबुगुलेरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की मांग वाजिब है। कार्मिक पष्चिमी राजस्थान के दुर्गम एवं भीष्ण गर्मी के दौर में मनरेगा के कार्यो के साथ -साथ ग्राम पंचायत स्तर के सभी कार्य सम्पादित करते है। ऐसे में इनको स्थायीकरण करने के राज्य सरकार के वादे को सरकार द्वारा पूरा किया जाना चाहिए।

आज चैथे दिन भी मनरेगा से संबंधित कार्य यथा रोजगार मांग, मस्टररोल जारी करना, श्रमिकों के भुगतान, भामाषाह षिविर संबंधित कार्य नहीं हो पायें। धरना स्थल पर विनोद खत्री एमआईएस मैनेजर, ललित जैन, सुरेष नाहटा, सुरैया, धनवंती, पूजा जैन लेखा सहायक, विजयसिंह तुलछाराम डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, हनुमानराम चैधरी, अस्कर अली, फजल खां, सवाईराम, हड़ाताराम, खेताराम, भेराराम हुड्डा, प्रहलादराम, नारणाराम, पेमाराम, दिलीप कुमार, सोनाराम, मेवाराम, नरपतराम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। तनेराजसिंह मनरेगा ब्लाॅक अध्यक्ष ने बताया कि सभी ब्लाॅको में मनरेगा धरना जारी है।