शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

जैसलमेर डकैती गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए ईनाम की घोषणा

जैसलमेर डकैती गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए ईनाम की घोषणा

जैसलमेर ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष जनवरी माह में गमेषा कम्पनी के तार केबल रोल को लेकर आ रहे एक ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक को लूट कर ले जाने के प्रकरण में अज्ञात लूट गैंग के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज हुआ था। जिसमें काफी प्रयास के बाद पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एफआर लगा दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार द्वारा मामले को रिओपन करते हुए इस मामले की जांच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर दिलीप खदाव को दी गई। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सुराग रहित डकैती की घटना का पर्दाफाष करते हुए छः डकैतों को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. खुशालचंद, श्यामसिंह कानि. राजेन्द्र, हजारसिंह, बिशन, पंकज, भूपेन्द्रएवं महिला कानि. मीरा द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुरूवार को डकैती में शामिल मुल्जिमान को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। उनके इस अथक मेहनत एवं प्रयास को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा आईन्दा हौसला अफजाई हेतु थाना सदर की टीम को 1000 रूपये का नगद ईनाम मय प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई। 

जैसलमेर पुलिस द्वारा सिवाना बाडमेर क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरे कैम्पर की की बरामद

जैसलमेर पुलिस  द्वारा सिवाना बाडमेर क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरे कैम्पर की की बरामद

जैसलमेर  जिले में तार चोरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रि में गश्त एवं नाकाबंदी करने के दौरान बोलेरे कैम्पर को इशारा किया लेकिन वह रूकी नहीं जिसमें तार चोरी के उपरकण दिखे तथा वाहन संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा कई किलोमीटर तक पिछा किया जाने पर रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा वाहन को छोडकर भाग गये। जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में कई और प्रकरणों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों की तलाश जारी है।