गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

जिला परिषद और पंचायत समिति के परिणाम

जिला परिषद और पंचायत समिति के परिणाम
 जिला परिषद चुनाव के सटीक | आइए जानते है क्या रहा चुनावों का परिणाम-

results-of-panchayati-raj-elections-rajasthan
सिरोही: वार्ड न. 8 पर भाजपा कर वीरमाराम जीते, वार्ड 15 से भाजपा के पुष्करलाल, वार्ड 17 से कांग्रेस पुखराज गेहलोत विजयी, वार्ड 20 से भाजपा की बसंती देवी विजयी, वार्ड 5 से भाजपा की पायल
सवाई माधोपुर: वार्ड 5 से कांग्रेस की मीरा देवी जीती,कुल 25, 9 वार्डो पर कांग्रेस
सवाई माधोपुर-चौथ: बरवाड़ा पंचायत समिति कुल वार्ड 21, बीजेपी 13, कांग्रेस 8
झालावाड़ पंचायत समिति: कुल सीट: 8, बीजेपी 8
झालावाड़ जिला परिषद में बीजेपी का कब्ज़ा, कुल 27 सीटों पर 23 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस
कोटा :जिला परिषद के वार्ड 5 और 6 में कांग्रेस जीती, वार्ड 9 में बीजेपी जीती, कुल वार्ड 22 हैं,सुल्तानपुर पंचायत में कांग्रेस को बहुमत
चित्तौड़गढ़ जिला परिषद: 25 सीटों की मतगणना पूरी, बीजेपी 16, कांग्रेस 9
बूंदी जिला परिषद का परिणाम घोषित, कांग्रेस का बना बोर्ड; कांग्रेस 14, बीजेपी 9
दौसा पंचायती राज: लालसोट - कुल 27, कांग्रेस 22, बीजेपी 5
दौसा पंचायत समिति: कुल 25, कांग्रेस 11, बीजेपी 10, निर्दलीय 4
दौसा की 6 पंचायत समितियों में 4 पर कांग्रेस
दौसा जिला परिषद परिणाम: कुल 29, कांग्रेस 24, बीजेपी 5
करौली जिला परिषद: कुल 27 वार्ड, कांग्रेस 18, बीजेपी 7, निर्दलीय 1
जयपुर: कुल सीट - 51; भाजपा - 1; कांग्रेस - 1; मतगणना जारी
जयपुर पंचायत समिति परिणाम: 2 पंचायतों में कांग्रेस आगे
रतनगढ़: भाजपा -9; कांग्रेस - 9; निर्दलीय - 1`सिरोही: भाजपा - 15; कांग्रेस - 6
डूंगरपुर चिखली: कुल 17, कांग्रेस 15, बीजेपी 2

डूंगरपुर-गलियाकोट पंचायत समिति के सभी 17 सीटों के परिणाम घोषित`बीजेपी 9, कांग्रेस 8, बीजेपी का बोर्ड तय
डूंगरपुर जिला परिषद: कुल वार्ड 27, बीजेपी 13, कांग्रेस 14
सीमलवाड़ा पंचायत समिति: कुल 19, कांग्रेस 11, बीजेपी 8
सागवाड़ा: कुल 29, बीजेपी 20, कांग्रेस 9
महवा पंचायत समिति: कांग्रेस 7, बीजेपी 7, निर्दलीय 8, बसपा 1
आबूरोड: परिणाम घोषित; कांग्रेस 9, बीजेपी 5, निर्दलीय 1
जैसलमेर, सांकडा पंचायत समिति: कुल सीट 19, कांग्रेस 11, भाजपा 5
जैसलमेर में जिला परिषद की 17 वार्डों में 3 के नतीजे: कांग्रेस ने ली 3 सीट, अन्य 11 पर कांग्रेस का बोलबाला
धौलपुर-बसेड़ी पंचायत समिति परिणाम: कुल 23 वार्ड, कांग्रेस 10, बीजेपी 10, निर्दलीय 2, बसपा 1
धौलपुर जिला परिषद: कुल 23, बीजेपी 13, कांग्रेस 8, बसपा 2
देवली पंचायत समिति परिणाम: कुल सीट 21, बीजेपी 12, रुझान बीजेपी की तरफ
उनियारा पंचायत समिति: कुल सीट - 17, कांग्रेस - 8, बीजेपी 6, निर्दलीय 3
राजसमन्द जिला परिषद: कुल 25, बीजेपी 25,राजसमन्द पंचायत समिति: कुल 17, बीजेपी 15, कांग्रेस 2
टोंक जिला परिषद: कांग्रेस 24, बीजेपी 4, निर्दलीय 1
लालसोट पंचायत समिति: कांग्रेस ,18 बीजेपी 5
लवाण पंचायत समिति: कांग्रेस 12, बीजेपी 6, निर्दलीय 5
बांदीकुई - कुल 27, कांग्रेस 14, बीजेपी 8, निर्दलीय 5
बारां जिला परिषद: कुल वार्ड 25, बीजेपी 15, कांग्रेस 10
भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के 15 वार्डों के परिणाम घोषित, बीजेपी 8 वार्ड, कांग्रेस 6
नागौर-मूंडवा पंचायतीराज समिति: वार्ड 15 से कांग्रेस की कविता विजयी घोषित, मौलसार पंचायतीराज समिति: वार्ड 12 से कांग्रेस की मनीषी जीतीं, वार्ड 5 से भाजपा के रंजुकवर आगे
नागौर पंयायत समिति के वार्ड 1: सुखराम चुनाव (निर्दलीय) जीते, वार्ड 7 से बीजेपी के सोहनलाल विजयी
खींवसर पंचायत समिति के वार्ड 2 से भाजपा प्रत्याशी नीरज चुनाव जीते, विराटनगर पंचायत समिति: कांग्रेस 5, बीजेपी 1
बीकानेर जिला परिषद रुझान: वार्ड 6 और 7 पर कांग्रेस आगे
जालौर पंचायत समिति: जसवंतपुरा से बीजेपी के उमराव 1017 वोटों से विजयी
नागौर-मौलसार पंचायत समिति: वार्ड 4, 11, 8, 23, 12, 14 में कांग्रेस की जीत
खींवसर: वार्ड 2, 3, 4, 6 से बीजेपी की जीत, वार्ड 10 से निर्दलीय

LIVE: राजस्थान पंचायत चुनाव परिणाम, भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना गुरूवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई है।

प्रदेश की 33 जिला परिषदों के 996 और 6124 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए जनवरी में तीन चरणों में मतदान हुआ था। प्रदेश में 1014 जिला परिषद् सदस्यों में से 18 और 6236 पंचायत समिति सदस्यों में से 112 का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।


सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ जिले में भाजपा को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है।


कोटा में खैराबाद में 23 में से 16 पर भाजपा ने अपना कब्जा कर लिया है।


जैसलमेर में जिला परिषद के 17 वार्ड में कांग्रेस ने 12 सीटों पर आगे चल रही है।


कोटा में भाजपा को झटका, इटवा में कांग्रेस को 17 सीटों मे से 11 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया है।


सवाईमाधोपुर में वॉर्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा मीणा विजयी हो गई। करौली पंचायत समिति वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय जिंतेद्र सिंह ने जीत दर्ज की है।


चित्तौड़गढ़ में बीजेपी ने चार सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है।


महुआ पंचायत समिति से भाजपा की पिंकी ने जीत दर्ज की है।


लाडपुरा पंचायत समिति में भाजपा ने दो सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है।


सुबह 8 बजे से मतगणाना शुरू होने के बाद नतीजों आने शुरू हो गए है। पहला नतीजा हिंडौनसिटी से आया है, यहां पर कांग्रेस को पहली सफलता मिली है।


प्रदेश के 16 जिलों में राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मशीन से चुनाव कराया था, जबकि 17 जिलों में बैलेट पेपर से मतदान हुआ था। विधानसभा उप चुनाव को छोड़ दें तो भाजपा लगातार बड़ी विजय हासिल करती आ रही है।


भाजपा की सरकार बने 13 माह से ज्यादा हो चुके हैं। ऎसे में इस चुनाव को सरकार के कामकाज से भी जोड़ा जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। वह लगातार अपनी जमीन खोती जा रही है।


46 हजार 867 पंच निर्विरोध निर्वाचित
पहली बार हुआ है कि प्रदेश के 1 लाख 7 हजार 707 वार्ड पंच के लिए हुए चुनाव में 46 हजार 867 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। सरपंचों के मामले में भी ऎसा ही ट्रेंड सामने आया है। इस बार निर्विरोध चुने जाने वाले सरपंचों की संख्या 260 है।

जैसलमेर कांग्रेस का परचम ,जैसलमेर सम जीते ,परिषद में बहुत आगे ,बीजेपी का सुपड़ासाफ़

जैसलमेर कांग्रेस का परचम ,जैसलमेर सम  जीते ,परिषद में बहुत आगे ,बीजेपी का सुपड़ासाफ़ 

जैसलमेर जसवंत फेक्टर ने जैसलमेर में कांग्रेस को नया जीवन दिया ,. जैसलमेर से आये पंचायत चुनावो के ताज़ा नतीजों में पंचायत समिति जैसलमेर और सम कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत ली वाही जिला परिषद की सतरह में से पन्द्र सीटो पर बड़ी बढ़त बने राखी हैं। 

जैसलमेर पंचायत समिति की ग्यारह स्वीट कांग्रेस ने जीत बहुमत हासिल कर लिया  मात्र तीन सीट मिली व्ही सम में कांग्रेस को बारह और बीजेपी को मात्र दो एक पर निर्दलीय विजयी हुआ ,इधर बीजेपी के गढ़ सांकडा में भी कांग्रेस ने बढ़त बना ली हैं ,जैसलमेर से बीजेपी का सुपाड़ा साफ़। 

बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

बांसवाड़ा घूस लेते बीडीओ व दो लिपिक अरेस्ट



बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बांसवाड़ा जिले की गढी पंचायत समिति के विकास अधिकारी मुकेश मोड पटेल के साथ दो लिपिकों को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।



ब्यूरो सूत्रों के अनुसार दादूका के ग्राम सचिव परिवादी राजेश कुमार डोडियार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होने ग्राम पंचायत में गे्रवल सड़क का निर्माण कार्य करवाया था, जिसकी सामग्री के चार लाख 10 हजार रूपए के बिलों का चैक हस्ताक्षरित करने की एवज में विकास अधिकारी ने 1.25 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से पच्चीस हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए थे।




सूत्रों ने बताया कि विकास अधिकारी के पास पंचायत चुनाव के कारण सरपंच पद के अधिकार प्राप्त थे जिस वजह से उन्हें चैक पर हस्ताक्षर करने थे।




सूत्रों ने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर ब्यूरो की बांसवाडा चौकी के उप अधीक्षक पुलिस बृजेन्द्र सिंह भाटी ने कार्रवाई कर पंचायत समिति गढी के विकास अधिकारी मुकेश मोड को एक लाख रूपए की रिशवत लेते गिरफ्तार कर लिया। विकास अधिकारी के साथ ब्यूरो टीम ने वरिष्ठ लिपिक चन्दूलाल श्रीमाली तथा कनिष्ठ लिपिक संजय रेबारी को भी गिरफ्तार किया है।




उक्त मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ब्यूरो ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जैसलमेर ट्रांसमीटर कल पुर्जे चोर गिरफतार



जैसलमेर ट्रांसमीटर कल पुर्जे चोर गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे तार चोर धरपकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को एक ट्रांसमीटर कलपुर्जे चोर गिरफतार करने में सफलता मिली।

ज्ञात रहे कि गत दिनों प्रार्थी मुकेष कुमार नि0 रूपसी ने अपने ट्यूबवैल पर ट्रांसमीटर से कलपुर्जे चोरी होने का मुकदमा पुलिस थाना सदर में दर्ज करवाया था। उक्त मुकदमें के अनुसंधान एवं चोरों की गिरफतारी हेतु दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में गठित एक विषेष टीम है कानि. श्यामसिंह, कानि0 जेठूसिंह, हजारसिंह द्वारा मुकदमा में वांछित मुलजिम आदम खां पुत्र सुमार खां मुसलमान नि0 उतरी छत्रैल को गिरफतार कर थाना लाया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

 

जैसलमेर मतगणना पर पुलिस के इंतजाम,स्वर्णनगरी चैराहा से यूनियन चैराहा तक प्रवेश निषेद्ध

मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु पास की व्यवस्था


जैसलमेर मतगणना पर पुलिस के इंतजाम,स्वर्णनगरी चैराहा से यूनियन चैराहा तक प्रवेश निषेद्ध

जैसलमेर पंचायत आम चुनाव 2015 पंचायत समिति/जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की गणना जिला मुख्यालय पर कल दिनांक 05.02.2015 को राजकीय एस.बी.के. महाविद्यालय जैसलमेर में प्रातः 08.00 बजे आरम्भ होगी। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल एवं शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिसमें पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतगणना स्थल के अंदर एवं बाहर की तरफ लगाया गया है तथा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हनुमान चैराहा, गाॅधी चैक, गोपा चैकी स्वर्णनगरी चैराहा, मदरसा रोड एवं आरसीपी काॅलोनी में फिक्स पिकेट लगाये गये हैं तथा इसके साथ-साथ 05 पुलिस मोबाईल र्पािर्टयों को लगाया गया है जो मतगणना के दौरान तथा मतगणना के पश्चात लगातार शहर एवं शहर के आस-पास गश्त करती हुई शांति व्यवस्था बनाये रखेगी। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई जहाॅ से सिर्फ मतगणना के दौरान मतगणना कार्य में लगे उन कार्मिक, एजेन्ट, सुरक्षा कर्मियों को ही काॅलेज परिसर में प्रवेश दिया जायेगा, जिनके पास मतगणना ड्यूटी में जाने हेतु पास होगा। पुलिस द्वारा मतगणना के अंदर सादा वस्त्र में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जो मतगणना के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेगे तथा इनके अलावा प्रभारी जिला विशेष शाखा को निर्देश दिये गये हैं कि सादावस्त्रधारियों को शहर में अलग-अलग जगह पर तैनात आसुचना प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को सुचित करे।




मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था:- एस.बी.के. राजकीय महाविधालय में मतगणना की प्रक्रिया के दौरान बाडमेर-बाडमेर चैराहा (यूनियन चैराहा) एवं स्वर्णनगरी चैराहा से यूनियन चैराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर बेरिकेडिंग की जायेगी। उक्त रोड पर मतगणना के लिए दिये गये पास वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जायेगा। इसके अलावा मतगणना के दौरान आरसीपी से आने वाले आमजन एवं वाहनों के प्रवेश को रोकने केे लिए आर.सी.पी. काॅलोनी से आने वाले तमाम रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई।




पार्किग व्यवस्था:- मतगणना के दौरान काॅलेज परिसर/आसपास पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

1. महाविद्यालय चार दीवारी के भीतर केवल चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपायुक्त उपनिवेशन, प्रभारी अधिकारी मतगणना, तहसीलदार, जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ व एम्बूलेन्स के वाहन ही प्रवेश के मान्य होगे। अभ्यार्थी एवं उनके एजेन्टों के वाहनों का महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।

2. महाविद्यालय के सामने इगानप काॅलोनी के परिसर में अभ्यार्थियों एवं उनके द्वारा नियुक्ति किये गये अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किग व्यवस्था रहेगी।

3. महाविद्यालय बाउन्ड्री के अन्दर कोई अन्य वाहन एवं आम नागरिकों का प्रवेश निषेध रहेगा।




मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये है। समस्त जिलेवासियों से अपील है कि पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा के इंतजामों की पालना करे तथा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे।















बाड़मेर दो सड़क हादसों में सात घायल

बाड़मेर दो सड़क हादसों में सात घायल 


बायतु के पास बोलेरो पलटने से 5 घायल:-
~~~~~~~~~~~~~~
बायतु,बाड़मेर। आज सुबह बायतु से बारमेर की तरफ जाते समय एक बोलेरो कैम्पर का संतुलन बिगड़ने से रोड़ पर पलटी खा गई जिससे 5 लोग गंभीर घायल हो गए।
घटना की सुचना के बाद बायतु से 108 के ईएमटी खेमाराम मूढ़ और पायलट तुलछाराम ने घायलो को बायतु अस्पताल में भर्ती करवाया परंतु उनकी हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफेर किया गया। हादसे में मूलाराम पुत्र नगाराम 62,जेठाराम पुत्र कौशलाराम 50,मंगलाराम पुत्र पदमाराम 42,कौशलाराम पुत्र सुरताराम 70,देवाराम पुत्र कौशलाराम 48 जाती-जाट घायल हुए।
××××××××××××××××××××
रामसर के पास टेक्सी और बाइक की भिड़ंत में 2 घायल-
~~~~~~~~~~~~~~
रामसर,बाड़मेर। मंगलवार की रात को रामसर में पेट्रोल पंप के पास टेक्सी और बाइक की भिड़ंत में देवीलाल 20 जाती-नाई और लक्ष्मण 30 गंभीर घायल हो गये।
घटना की सुचना के बाद गागरिया से 108 के ईएमटी रमेश मापुरी और पायलट करीम खान ने मोके पर पहुच कर दोनों घायलो को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया जहा पर देवीलाल के एक पैर की हड्डी टूटकर बाहर आई हुई थी उसको हाथोहाथ जोधपुर रेफर किया गया।

मुनिराज कमलप्रभसागर ‘राजस्थान केसरी’ पद से विभुशित

मुनिराज कमलप्रभसागर  ‘राजस्थान केसरी’ पद से विभुशित

पाली 04.02.2015 / श्री गौतम गुण विहार विरति धाम तीर्थ पाली-मारवाड़ की अंजनषलाका प्रतिश्ठा महोत्सव प्रसंगे 2 फरवरी 2015 को आयोजित समारोह में राजस्थान दीपक, साहित्य दिवाकर, आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीष्वर महाराजा साहेब की पावनतम निश्रा में तीर्थ प्रेरक, मारवाड़ रत्न, संयम प्रेमी मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. को राजस्थान केसरी पद से विभुशित किया गया।
इस पावन प्रसंग पर पधारे हुए सभी संघों ने हर्श व आनन्द व्यक्त किया।

बाड़मेर पंचायत आम चुनाव 2015 मतगणना आज, तैयारियां पूर्ण


बाड़मेर पंचायत आम चुनाव 2015  मतगणना आज, तैयारियां पूर्ण
बाड़मेर, 4 फरवरी। पंचायत आम चुनाव 2015 के तहत जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना गुरूवार को राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में की जाएगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि गुरूवार को राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में तैयारिया पूर्ण की जा चुकी है। प्रत्येक पंचायत समितिवार अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए है, जहां रिटर्निग अधिकारी की मौजूदगी में वोटो की गिनती होगी।

शर्मा ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति के लिए लाईब्रेरी हाॅल, सिवाना पंचायत समिति के लिए कमरा नम्बर 16, धोरीमन्ना पंचायत समिति के लिए कमरा नम्बर 11, शिव के लिए कमरा नं.-3, सिणधरी के लिए कमरा नं.-12, बाड़मेर के लिए कमरा नं.-24, बायतू के लिए सेमीनार हाॅल, चैहटन के लिए न्यू रूम, सेड़वा के लिए न्यू रूम, धनाउ के लिए न्यू रूम, पाटौेदी के लिए स्टाॅफ रूम, कल्याणपुर के लिए कमेस्ट्री थियेटर, गड़रारोड के लिए कमरा नम्बर 04, रामसर के लिए कमरा नम्बर 5 , गिड़ा के लिए सेमीनार हाॅल, समदड़ी के लिए कमरा नम्बर 14 एवं गुड़ामालानी पंचायत समिति के लिए कमरा नम्बर 10 में मतो की गणना की जाएगी।

मोबाईल वर्जित होंगे

बाड़मेर। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के अन्तर्गत 5 फरवरी को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मोबाईल का प्रवेश निषेध रहेगा तथा किसी भी उम्मीदवार या उसके प्रतिनिधि को मोबाईल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उप निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना से संबंधित कार्मिकों को भी मोबाइल अपने पास रखने पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा मोबाइल के साथ उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल रखने की भी कोई व्यवस्था नहीं होगी इसलिए कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं लाए।

मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर । राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतगणना के दौरान सम्पूर्ण मतगणना परिसर में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद प्रजापत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

-0-