बुधवार, 4 फ़रवरी 2015

बांसवाड़ा घूस लेते बीडीओ व दो लिपिक अरेस्ट



बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बांसवाड़ा जिले की गढी पंचायत समिति के विकास अधिकारी मुकेश मोड पटेल के साथ दो लिपिकों को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।



ब्यूरो सूत्रों के अनुसार दादूका के ग्राम सचिव परिवादी राजेश कुमार डोडियार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होने ग्राम पंचायत में गे्रवल सड़क का निर्माण कार्य करवाया था, जिसकी सामग्री के चार लाख 10 हजार रूपए के बिलों का चैक हस्ताक्षरित करने की एवज में विकास अधिकारी ने 1.25 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से पच्चीस हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए थे।




सूत्रों ने बताया कि विकास अधिकारी के पास पंचायत चुनाव के कारण सरपंच पद के अधिकार प्राप्त थे जिस वजह से उन्हें चैक पर हस्ताक्षर करने थे।




सूत्रों ने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर ब्यूरो की बांसवाडा चौकी के उप अधीक्षक पुलिस बृजेन्द्र सिंह भाटी ने कार्रवाई कर पंचायत समिति गढी के विकास अधिकारी मुकेश मोड को एक लाख रूपए की रिशवत लेते गिरफ्तार कर लिया। विकास अधिकारी के साथ ब्यूरो टीम ने वरिष्ठ लिपिक चन्दूलाल श्रीमाली तथा कनिष्ठ लिपिक संजय रेबारी को भी गिरफ्तार किया है।




उक्त मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ब्यूरो ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जैसलमेर ट्रांसमीटर कल पुर्जे चोर गिरफतार



जैसलमेर ट्रांसमीटर कल पुर्जे चोर गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे तार चोर धरपकड़ अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को एक ट्रांसमीटर कलपुर्जे चोर गिरफतार करने में सफलता मिली।

ज्ञात रहे कि गत दिनों प्रार्थी मुकेष कुमार नि0 रूपसी ने अपने ट्यूबवैल पर ट्रांसमीटर से कलपुर्जे चोरी होने का मुकदमा पुलिस थाना सदर में दर्ज करवाया था। उक्त मुकदमें के अनुसंधान एवं चोरों की गिरफतारी हेतु दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में गठित एक विषेष टीम है कानि. श्यामसिंह, कानि0 जेठूसिंह, हजारसिंह द्वारा मुकदमा में वांछित मुलजिम आदम खां पुत्र सुमार खां मुसलमान नि0 उतरी छत्रैल को गिरफतार कर थाना लाया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

 

जैसलमेर मतगणना पर पुलिस के इंतजाम,स्वर्णनगरी चैराहा से यूनियन चैराहा तक प्रवेश निषेद्ध

मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु पास की व्यवस्था


जैसलमेर मतगणना पर पुलिस के इंतजाम,स्वर्णनगरी चैराहा से यूनियन चैराहा तक प्रवेश निषेद्ध

जैसलमेर पंचायत आम चुनाव 2015 पंचायत समिति/जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की गणना जिला मुख्यालय पर कल दिनांक 05.02.2015 को राजकीय एस.बी.के. महाविद्यालय जैसलमेर में प्रातः 08.00 बजे आरम्भ होगी। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल एवं शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिसमें पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतगणना स्थल के अंदर एवं बाहर की तरफ लगाया गया है तथा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हनुमान चैराहा, गाॅधी चैक, गोपा चैकी स्वर्णनगरी चैराहा, मदरसा रोड एवं आरसीपी काॅलोनी में फिक्स पिकेट लगाये गये हैं तथा इसके साथ-साथ 05 पुलिस मोबाईल र्पािर्टयों को लगाया गया है जो मतगणना के दौरान तथा मतगणना के पश्चात लगातार शहर एवं शहर के आस-पास गश्त करती हुई शांति व्यवस्था बनाये रखेगी। मतगणना केन्द्र के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई जहाॅ से सिर्फ मतगणना के दौरान मतगणना कार्य में लगे उन कार्मिक, एजेन्ट, सुरक्षा कर्मियों को ही काॅलेज परिसर में प्रवेश दिया जायेगा, जिनके पास मतगणना ड्यूटी में जाने हेतु पास होगा। पुलिस द्वारा मतगणना के अंदर सादा वस्त्र में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जो मतगणना के अंदर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेगे तथा इनके अलावा प्रभारी जिला विशेष शाखा को निर्देश दिये गये हैं कि सादावस्त्रधारियों को शहर में अलग-अलग जगह पर तैनात आसुचना प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को सुचित करे।




मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था:- एस.बी.के. राजकीय महाविधालय में मतगणना की प्रक्रिया के दौरान बाडमेर-बाडमेर चैराहा (यूनियन चैराहा) एवं स्वर्णनगरी चैराहा से यूनियन चैराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर बेरिकेडिंग की जायेगी। उक्त रोड पर मतगणना के लिए दिये गये पास वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जायेगा। इसके अलावा मतगणना के दौरान आरसीपी से आने वाले आमजन एवं वाहनों के प्रवेश को रोकने केे लिए आर.सी.पी. काॅलोनी से आने वाले तमाम रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई।




पार्किग व्यवस्था:- मतगणना के दौरान काॅलेज परिसर/आसपास पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

1. महाविद्यालय चार दीवारी के भीतर केवल चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निग व सहायक रिटर्निग अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपायुक्त उपनिवेशन, प्रभारी अधिकारी मतगणना, तहसीलदार, जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ व एम्बूलेन्स के वाहन ही प्रवेश के मान्य होगे। अभ्यार्थी एवं उनके एजेन्टों के वाहनों का महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।

2. महाविद्यालय के सामने इगानप काॅलोनी के परिसर में अभ्यार्थियों एवं उनके द्वारा नियुक्ति किये गये अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किग व्यवस्था रहेगी।

3. महाविद्यालय बाउन्ड्री के अन्दर कोई अन्य वाहन एवं आम नागरिकों का प्रवेश निषेध रहेगा।




मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये है। समस्त जिलेवासियों से अपील है कि पुलिस द्वारा किये गये सुरक्षा के इंतजामों की पालना करे तथा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे।















बाड़मेर दो सड़क हादसों में सात घायल

बाड़मेर दो सड़क हादसों में सात घायल 


बायतु के पास बोलेरो पलटने से 5 घायल:-
~~~~~~~~~~~~~~
बायतु,बाड़मेर। आज सुबह बायतु से बारमेर की तरफ जाते समय एक बोलेरो कैम्पर का संतुलन बिगड़ने से रोड़ पर पलटी खा गई जिससे 5 लोग गंभीर घायल हो गए।
घटना की सुचना के बाद बायतु से 108 के ईएमटी खेमाराम मूढ़ और पायलट तुलछाराम ने घायलो को बायतु अस्पताल में भर्ती करवाया परंतु उनकी हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण जोधपुर रेफेर किया गया। हादसे में मूलाराम पुत्र नगाराम 62,जेठाराम पुत्र कौशलाराम 50,मंगलाराम पुत्र पदमाराम 42,कौशलाराम पुत्र सुरताराम 70,देवाराम पुत्र कौशलाराम 48 जाती-जाट घायल हुए।
××××××××××××××××××××
रामसर के पास टेक्सी और बाइक की भिड़ंत में 2 घायल-
~~~~~~~~~~~~~~
रामसर,बाड़मेर। मंगलवार की रात को रामसर में पेट्रोल पंप के पास टेक्सी और बाइक की भिड़ंत में देवीलाल 20 जाती-नाई और लक्ष्मण 30 गंभीर घायल हो गये।
घटना की सुचना के बाद गागरिया से 108 के ईएमटी रमेश मापुरी और पायलट करीम खान ने मोके पर पहुच कर दोनों घायलो को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया जहा पर देवीलाल के एक पैर की हड्डी टूटकर बाहर आई हुई थी उसको हाथोहाथ जोधपुर रेफर किया गया।

मुनिराज कमलप्रभसागर ‘राजस्थान केसरी’ पद से विभुशित

मुनिराज कमलप्रभसागर  ‘राजस्थान केसरी’ पद से विभुशित

पाली 04.02.2015 / श्री गौतम गुण विहार विरति धाम तीर्थ पाली-मारवाड़ की अंजनषलाका प्रतिश्ठा महोत्सव प्रसंगे 2 फरवरी 2015 को आयोजित समारोह में राजस्थान दीपक, साहित्य दिवाकर, आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीष्वर महाराजा साहेब की पावनतम निश्रा में तीर्थ प्रेरक, मारवाड़ रत्न, संयम प्रेमी मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. को राजस्थान केसरी पद से विभुशित किया गया।
इस पावन प्रसंग पर पधारे हुए सभी संघों ने हर्श व आनन्द व्यक्त किया।