गुरुवार, 29 जनवरी 2015

शव लेकर अस्पताल पहुंचे भाई, हत्या की आशंका



सीकर. दो युवक अपने भाई का शव लेकर बुधवार रात नौ बजे बाद एसके अस्पताल पहुंच गए। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन देर रात तक यह पता नहीं चल पाया कि युवक के शरीर पर चोट कैसे पहुंची।
doubt of murder


पुलिस ने शव को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है। देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।




शहर पुलिस उपाधीक्षक मदनदान सिंह ने बताया कि मौत का शिकार चूरू के सालासर के बामणिया निवासी टीकूराम था। वह हरदयालपुरा में परिवार सहित रहकर मजदूरी क रता था। बुधवार रात दो भाई टीकूराम को एसके अस्पताल लेकर पहुंचे।




यहां पर चिकित्सकों उसको मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस अस्पताल पहुंच गई और दोनों भाइयों को थाने ले गई है। अस्पताल के नर्सिगकर्मियों ने बताया टीकूराम के पेट के आसपास अंदरूनी चोट के कई निशान है।




हालांकि डी एसपी का कहना है कि मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन

 

बाड़मेर स्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध मरीज मिले

बाड़मेर स्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध मरीज मिले 

बाड़मेर स्वाइन फ्लू को लेकर पुरे प्रदेश में मचे हा हा कर के बीच बाड़मेर जिले में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज और मिले  जिन्हे जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया हे शुक्रवार को रिपोर्ट आने की संभावना हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने  बताया की  बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र के सुनारों की ढाणी में पेंतालिस वर्षीय पोकरराम पुत्र आदाराम और सिवाना के रमणीय निवासी श्रीमती अग्रि देवी पत्नी मूलाराम रबारी स्वाइन फ्लू के संदिघ्ध के रूप में चिन्हित किया ,अग्रि देवी को महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर रेफर किया जहा जांच के पश्चात रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना हैं ,उन्होंने बताया की इन मसरीजो के संपर्क में आये लोगो को टेमी फ्लू दवा दी गयी ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पूर्ण रूप से निगरानी पर हैं। 

भुवनेश्वर रेप के आरोपी ने पीड़ित से जेल में रचाई शादी!


भुवनेश्वर बलात्कार के आरोप में जेल काट रहे एक शख्स ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित से जेल में ही शादी कर ली। भुवनेश्वर की झारपदा जेल में ये शादी संपन्न हुई।

Image Loading

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 32 साल एक एक शख्स पर 22 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप था। एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों ने शादी कर ली।




ये शादी हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक हुई। शादी झारपदा जेल में ही हुई जहां विचाराधीन कैदी के तौर पर आरोपी कैद है। शादी में दोनों के परिवार, वकील और जेल अधिकारी शामिल हुए।




एडीजी जेल प्रदीप कपूर ने बताया कि,"हमने कोर्ट के आदेश पर जेल में शादी का इंतजाम किया।"




पिछले साल 23 जनवरी को ट्रक चलाने वाले बेहेरा ने बस का इंतजार कर रही लड़की को अपने ट्रक में लिफ्ट दी थी और फिर एक सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार किया।




घटना के कुछ दिन बाद ही बेहेरा को लड़की की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तब से वह न्यायिक हिरासत में है।




पिछले हफ्ते एडिश्नल सेशन जज की कोर्ट में बेहेरा ने पीड़ित से शादी करने की इच्छा जताई। उसके इस बयान के बाद और दोनों और से याचिका मिलने के बाद कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी।




शादी के बाद लड़की ने कहा कि,"मैं शादी के लिए तब तैयार हुई जब मुझे विश्वास हो गया कि वह मेरा ख्याल रखेगा।"




बेहेरा के वकील प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि,"मेरे मुवक्किल को अपने किए पर पछतावा था और वह अपनी गलती को सुधारना चाहता था।"




30 जनवरी को कोर्ट में शादी की सीडी और फोटो प्रस्तुत किए जाएंगे जिसके बेहेरा को बरीकिए जाने की प्रक्रिया शुरु होगी। लड़की ने भी अपने पति को छुड़ाने के लिए याचिका दायर की है।




94


उन्नाव में नरकंकाल मिलने से हडकंप, केंद्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी -



उन्नाव पुलिस लाइन के एक बंद पड़े कमरे में गुरुवार को पांच मानव खोपड़ियां व लगभग चार सौ हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, यूपी के आईजी (कानून-व्यवस्था) ने भी उन्नाव के एसपी से मामले की जानकारी मांगी है। कुछ दिन पहले परियर घाट पर सौ से ज्यादा शव मिलने के कारण भी उन्नाव चर्चा में रहा था।

Image Loading

नरकंकाल महिला थाना व स्वाट कार्यालय के पास बंद पड़े कमरे में मिले। 2008 में पोस्टमार्टम हाउस को यहां से नए जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि इस कमरे में रखे अवशेष वैसे ही छोड़ दिए गए। पुलिस लाइन में प्रयोग से बाहर हो चुके इस विसरा कक्ष में पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंग सुरक्षित रखे जाते थे। नरकंकाल के अलग-अलग हिस्सों को भरकर लगभग एक दजर्न बोरियों में रखा गया था। इस कमरे में नरकंकाल के अवशेष संभालकर रखने का यह सिलसिला 35 साल पहले शुरू किया गया था। समय अधिक होने से बोरियां फट गई और हड्डियां बाहर आ गईं।




मामले की जानकारी होते ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया। हड़कंप के बाद मामले की तफ्तीश को पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम से जुड़े कागजात मंगाकर मामले की जांच की तो रखे गए अंग नमूने कागजातों पर दर्ज पाए गए। मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं में विधायक पंकज गुप्ता सहित पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह आदि ने प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विसरा कक्ष का नमूना ही मान लिया जाए तो इसका निस्तारण किया जाना चाहिए था। यह भी देखा जाना चाहिए कि यह मामला मानव अंग तस्करी से जुड़ा तो नहीं है। उन्नाव के एसपी एमपी सिंह ने एएसपी रामकिशुन को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।




 

सलमान खान एक जनवरी को बजरंगी भाई जान की शूटिंग जैसलमेर में करेंगे

सलमान खान एक जनवरी को बजरंगी भाई जान की शूटिंग जैसलमेर में करेंगे 

बाड़मेर  सलमान खान की निर्माणाधीन बहुचर्चित बजरंगी भाईजान की अगली शूटिंग जैसलमेर में होगी इसके लिए अभिनेता सलमान खान एक जनवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे ,जबकि फिल्म के निर्माता निर्देशक कबीर खान जैसलमेर पहुँच चुके हैं ,फिल्म की हीरोइन करीना कपूर सलमान के साथ आएगी। फिल्म को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था गत दिनों।