सोमवार, 26 जनवरी 2015

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के धोरीमना रिपोर्टर ढाका हुए सम्मानित

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के धोरीमना रिपोर्टर ढाका  हुए सम्मानित 


श्रीराम ढाका बाड़मेर न्यूज़ट्रेक के धोरीमन्ना रिपोर्टर एवं सवांददाता राजस्थान पत्रिका को उपखण्ड अधिकारी मणीलाल तीरगर ने गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में धोरीमन्ना क्षेत्र को पर्याप्त स्थान देकर जनहित से जूूडी़ समस्याओं को उठाने एवं स्वच्छ पत्रकारिता में योगदान देने पर प्रस्शति पत्र देकर किया सम्मानित

सीकर अवैध संबंध : पति ने की पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या -

सीकर सीकर अवैध संबंध : पति ने की पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या - 
सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों से नाराज होकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

husband kills wife and her lover in sikar

पुलिस सूत्रों के अनुसार रींगस औद्योगिक क्षेत्र में बीती रात रूपसिंह जब काम से घर लौटा तो उसने अपने पत्नी सेमलता को दुआरी लाल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। इससे गुस्साए रूप सिंह ने पहले समेलता पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ वार किए और उसके बाद दुआरी लाल पर हमला बोल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।




रूपसिंह का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ और उसने अपने नाबालिग पुत्र पर भी हमला किया। उन्होंने बताया कि घायल पुत्र को पहले रींगस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी रूप सिंह मौके से फरार हो गया।




रूप सिंह का परिवार मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है और यहां वह एक फैक्ट्री में काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश काछवाल दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ -समदड़ी।बाईक फिसलने से बाईक सवार युवक घायल ,उपचार जारी


ब्रेकिंग न्यूज़ -समदड़ी।बाईक फिसलने से बाईक सवार युवक घायल , उपचार जारी 

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

समदड़ी। सोमवार शाम बाइक के आगे आवारा पशु आने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान रमेश पुत्र समंदरसिंह निवासी लालाना के तौर पर हुई।

जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार कनाना - पारलू रोड से गुजर रहा था अचानक बाइक के आगे आवारा जानवर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा और वह घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया।जहा उसका उपचार जारी है।

समदड़ी। गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया,सुनील दवे सहित 37 हुऐ सम्मानित

समदड़ी। गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया,सुनील दवे सहित 37 हुऐ सम्मानित 


रिपोर्टर : सुनिल दवे /समदड़ी

समदड़ी। सोमवार को बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे मे गणतन्त्र दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के हमारे समदड़ी संवाददाता सुनील दवे को समदड़ी में हुए तहसील स्तरीय गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम में समदड़ी क्षेत्र में बेहतर पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मिडिया के क्षेत्र में शानदार साफ सुथरी निष्पक्ष खबरे कवरेज करने में अग्रिम भूमिका निभाने पर तहसीलदार बद्रीदान चारण ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस तहसील स्तरीय होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रंगारंग समारोह का आनंद उठाया । तहसीलदार बद्रीदान चारण ने बताया कि तहसील स्तर पर भिन्न - भिन्न क्षैत्रों में सराहनीय कार्य करने के कारण 26 जनवरी गणतन्त्र. दिवस को 37 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । तथा इनको आगे इसी प्रकार से आगे मेहनत ईमानदारी और लग्न से कार्य करने को प्रोत्साहित किया गया। इस गणतन्त्र दिवस समारोह में समदड़ी कस्बे की सभी स्कूलों ने भाग लिया । तहसीलदार बद्रीदान चारण ने सराहनीय कार्य करने वालो को इस बेहतरीन मौके के उपलक्ष में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए । तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण ने की । इस समारोह में हजारो लोगो के साथ नन्हे मुन्हे बच्चों ने शिरकत की ।

क्या कहा राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में

क्या कहा राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 जनवरी के मौके पर देश के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा, देश की जनता के जीवन स्तर को तेजी से ऊंचा उठाना और ज्ञान, देशभक्ति, करुणा, ईमानदारी और कर्तव्य बोध से संपन्न पीढ़ियों को तैयार करना है|

what-did-president-pranab-mukherjee-say-on-republic-day

प्रणब ने कहा कि हमें अपनी शैक्षिक संस्थाओं में सर्वोच्च गुणवत्ता के लिए प्रयास करने चाहिए, ताकि हम निकट भविष्य में 21वीं सदी के ज्ञान क्षेत्र के अग्रणियों में अपना स्थान बना सके| राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि थॉमस जैफरसन ने कहा था कि सारी जनता को शिक्षित और सूचना संपन्न बनाएं। केवल वो ही हमारी आजादी की रक्षा के लिए हमारा पक्का भरोसा हैं|

कैसे मनाया गया प्रदेश में गणतंत्र दिवस

कैसे मनाया गया प्रदेश में गणतंत्र दिवस


66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में प्रदेशस्तीरिय गणतंत्र दिवस बडी धुमधाम के साथ मनाया गया। एसएमएस स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

republic-day-celebration-in-jaipur

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,मुख्य सचिव सीएस राजन,डीजीपी ओमेंद्र भार्दवाज,स्पेशल डीजी नवदीप सिंह,जयपुर पुलिस कमिशनर जंगा श्री निवास राव सहित आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम मे मौजूद रहे।



जहां इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी वहीँ प्रदेश के अलग-अलग भागों की झांकिया भी निकाली गयीं|