बुधवार, 26 नवंबर 2014

बाड़मेर निर्दलीयों के बलबूते शहर में कांग्रेस का बोर्ड ,बोथरा बने सभापति

बाड़मेर निर्दलीयों के बलबूते शहर में कांग्रेस का बोर्ड ,बोथरा बने सभापति 
सभापति के चुनावो में भाजपा के दिलीप पालीवाल को चार वोटो से हराकर लूणकरण बोथरा बने शहर के नए सभापति
बाड़मेर ! नगर परिषद चुनावो में करारी हार झेल चुकी बीजेपी को एक हार का सामना करना पड़ा है बुधवार को सभापति के चुनावो में कांग्रेस के उम्मीदवार लूणकरण बोथरा ने भाजपा के दिलीप पालीवाल को 4 वोटो से हराकर शहर में कांग्रेस ने सभापति की कुर्सी पर कब्जा जमा दिया है लूणकरण बोथरा को 40 में 22 वोट मिले जबकि दिलीप पालीवाल को 40 में 18 वोट मिले कांग्रेस की जीत में तीन निर्दलीयों का अहम योगदान रहा गौरतलब है की कांग्रेस को 19 सीट हाथ लगी थी और शहर में बोर्ड बनाने के लिए 21 सीटो की जरूरत थी ऐसे में कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए 2 अन्य साथियो की जरूरत थी निर्दलीय पार्षद सुरतान सिंह ,रेणु दर्जी और एक अन्य निर्दलीय पार्षद का साथ कांग्रेस को मिलने से शहर में कांग्रेस का बोर्ड और सभापति बन गए

कांग्रेस का सुरक्षित खेल

कांग्रेस के अंदर विरोध के स्वर उठते देख मेवाराम जैन रिड़मलसिंह दाता की धर्मपत्नी को लाख चाहते हुए भी बुधवार को सभापति पद के दावेदार के रूप में नही ला सके इससे दाता ग्रुप के दबाव के चलते सभापति या उपसभापति का पद राजपूत समाज को मिलने की संभावना जताई थी सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार मंगलवार को मनोहरकंवर का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस के अन्य पार्षद लूणकरण जैन ने बगावत कर ली इस बगावत और निर्दलीयों पार्षदो की संख्या को देखकर भाजपा मंगलवार को जोड़ तोड़ के आधार पर भरकस प्रयास किया एक तरफ जहाँ भाजपा के सारे प्रत्यासियो की बाड़े बंदी की हुई वही दूसरी तरफ बीजेपी ने जोड़ तोड़ करने के लिए बलवंतसिंह भाटी और दिलीप पालीवाल को शहर में खुला रखा गया इन दोनों ने मिलकर कई निर्दलीयों से सम्पर्क किया और कुछ निर्दलीयों को रिझाने में कामयाब रहे इसकी भनक लगते ही मेवाराम जी को अपना प्लान बदलना पड़ा और लूणकरण को सभापति प्रत्यासी बनाकर सेफ गेम खेल लिया !

भाजपा ने देर से किया पालीवाल पर भरोसा

भाजपा ने दिग्गज दिलीप पालीवाल को सभापति का प्रत्यासी बनाया भाजपा को उम्मीद थी की दिलीप पालीवाल के नाम पर कांग्रेस में फुट पड़ेगी और शहर में अपना सभापति बना लेंगे लेकिन दिलीप पालीवाल का चेहरा आगे करने के बावजूद भी 2 निर्दलीयों का ही साथ मिला पालीवाल को कुल 18 वोट मिले जबकि भाजपा के पास 16 सीट थी ऐसे में निर्दलीय अनिल कुमार और बांकराम ने भाजपा के पक्ष में वोट डाला

बालोतरा। निर्दलीय की जीत पर वार्ड में ख़ुशी का माहौल

बालोतरा। निर्दलीय की जीत पर वार्ड में ख़ुशी का माहौल



रिपोर्टर :- सुनिल दवे  

बालोतरा बालोतरा के वार्ड न 22 से हड्मान राम मेघवाल के निर्दलिए से जीत पहले भी 3 बार जीत हासिल कर चुके हैं।वार्ड में ख़ुशी का मोहल सभी पार्टीयो ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की मगर हड्मान राम का साथ वार्ड की जनता ने दिया वार्ड वासियों का कहना है की बहुत ही इमानदार छवि रही हैं। 



 इनकी और कोई भी अगर वार्ड की समस्या हो या इनके प्रति कोई काम हो यह ना तो दिन देखते हैं ना ही रात और जनता की सेवा में पूर्ण सहयोग देते हे इस लिए भारी मतों से इनकी जीत हुई हैं।हडमानराम ने कहा हैं की बहुमत वार्ड की जनता पर डाला हैं जो जनता जनार्दन कहेगी उसीको बहुमत देगे।

श्रीमाधोपुर। रेलवे स्टेशन पर मिली लावारिस बालिका

Estación de tren abandonada encontrado Chicaश्रीमाधोपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बालिका मिली है। जीआरपी पुलिस रींगस के हिम्मत सिंह ने बताया कि यह बच्ची शाम सात बजे फूलेरा से चलकर रेवाड़ी की ओर जाने वाले शटल से 13-14 साल की बालिका आई है, जो अपना नाम सपना कंवर बता रही है। वह खुद को कभी कोटा तो कभी अलवर में दादी-नानी के पास रहने वाली बता रही है। जीआरपी पुलिस बच्ची को अपनी साथ रींगस ले गई।

दिन ब दिन खुल रहे है रामपाल की पोल, सतलोक में था गर्भपात केंद्र

हिसार। रामपाल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। अदालत ने पुलिस की बात मानते हुए रामपाल को और छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया। 

इस बीच कोर्ट ने आश्रम से प्राप्त खाद्य सामग्री को नीलाम करने की अनुमति भी दे दी। इससे पूर्व बरवाला थाने के बाहर खड़े तीन वाहनों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

illegal nursing home was run by rampal in satlok ashram

आश्रम में होता था कन्या भ्रूण हत्या
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे रामपाल के सतलोक आश्रम में होने वाली करतूतों की परत दर परत सामने आ रही है। ऎसा बताया जा रहा है कि 
रामपाल अपने आश्रम में प्रवचन के अलावा नि:संतानों को संतान प्राप्ति की दवा भी देता था।

उसने आश्रम के अंदर ही बिना लाइसेंस का नर्सिग होम चला रखा था, जहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे आदि सुविधाएं थीं।

रामपाल जिन महिलाओं को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देता था उनकी अल्ट्रासाउंड जांच आश्रम में ही कराई जाती थी। यदि गर्भ में कन्या भ्रूण होता था तो गर्भपात क रवा दिया जाता था।

पुलिस के खिलाफ मुकदमा
रामपाल की गिरफ्तारी ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिस अफसरों ने पत्रकारों पर हमला बोला उनके खिलाफ बरवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच पत्रकारों ने शिकायत की थी। - 

जोधपुर। जीत भाजपा की, जश्न कांग्रेस का!

जोधपुर। नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बावजूद शहर की सड़कों पर जश्न कांग्रेस का ही नजर आया। कांग्रेस के झण्डे और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर राहगीरों को तो यही लग रहा था कि निगम चुनाव में फिर से कांग्रेस काबिज हो गई है, लेकिन सच्चाई इसके उलट थी।

दरअसल बीजेपी के चार-पांच प्रत्याशियों को छोड़ सभी प्रत्याशी खींवसर फोर्ट में थे। ऎसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न फीका नजर आया। वैसे कांग्रेस के प्रत्याशियों ने पार्टी की हार के बजाय व्यक्तिगत जीत को प्रमुखता देते हुए जुलूस निकाले और पटाखे फोड़े।
Victoria del BJP, Partido del Congreso!

विवि चौराहे पर कांग्रेस के ही झण्डे
सुबह दस बजे तक कई प्रत्याशियों का भविष्य तय होने के बाद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय मुख्य कार्यालय स्थित चौराहे पर कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था।

विवि के मुख्य कार्यालय से पीडब्ल्यूडी चौराहे जाने वाली सड़क पर कांग्रेस के ही बैनर व झण्डे नजर आ रहे थे। दुपहिया वाहनों, टैक्सी, लोडिंग टैक्सी और कार-जीप पर हाथ के निशान लगे झण्डे जैसे कांग्रेस की जीत का संकेत दे रहे थे, जबकि स्थिति इसके उलट थी।

बग्गी पर सवार हुई किस्मत
वार्ड संख्या 49 से जीत दर्ज करने वाली कांगे्रस की किस्मत बानो ने काफी लम्बा जुलूस निकाला। बानो खुद बग्गी पर सवार हुई। जुलूस में चार पांच फॉर व्हीलर, जिसमें एक सजी हुई खुली बड़ी गाड़ी थी।

दुपहिया वाहनों का तो रैला था। रिक्तियां भैरूजी चौराहे पर करीब दो घण्टे तक डीजे की धुनों पर जश्न चलता रहा। समर्थक डीजे की फिल्मी धुनों पर लगातार डांस कर रहे थे। इससे यातायात भी बाधित हुआ।

10-10 के नोट हवा में उछाले
किस्मत बानो के जुलूस में उत्साही समर्थकों ने हवा में कई बार दस दस रूपए के कड़क नोट उछाले। ऎसा तीन से चार बार किया गया। नोट उछालने के बाद उन्हें लेने के लिए भी लोग टूट पड़ते।

गौरी के जुलूस में रैला
किस्मत बानो के पीछे कांग्रेस के ही वार्ड 46 से विजयी प्रत्याशी मजीद गौरी का जुलूस था। इनके जुलूस में भी डीजे और बड़ी संख्या में वाहनों का रैला था।

बीजेपी में केवल वंदना
वार्ड संख्या 43 से जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की वंदना राठौड़ ने भी बड़ा सा जुलूस निकाला। विवि चौराहे से लेकर रातानाडा तक ऎसा लग रहा था मानो वंदना ही बीजेपी का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

निर्दलीयों के जुलूस में उत्साह
वार्ड 58 से भाजपा नैनकंवर को हराने वाले निर्दलीय चैनसिंह ईन्दा और वार्ड 19 से रमजान खां ने भी जुलूस निकाले। चैनसिंह का जुलूस काफी लम्बा था। जीपों, कारोे और दुपहिया वाहनों पर सवार समर्थक गुलाल उड़ाते चल रहे थे। रमजान ने लोडिंग टैक्सियों में अपने बैनर लगाकर रिक्तियां भैरूजी चौराहे से जुलूस निकाला।