शनिवार, 2 अगस्त 2014

जैसलमेर जैसलमेर में महिला की पेंशन निकालने वाले गिरफ्तार

 जैसलमेर में महिला की पेंशन निकालने वाले गिरफ्तार


जैसलमेर की मोहनगढ़ थाना पुलिस में सीमा गुप्तचर पुलिस ने वन विभाग की सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद पाकिस्तान की नागरिक बनी महिला की पेंशन बैंक में जमा होने ओर पेंशन राशि बैंक से निकाले जाने पर महिला के पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है .

पुलिस के अनुसार मोहनगढ़ क्षेत्र में वन विभाग में कार्यरत लादों पुत्री रज्जू खां के स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने के बाद स्थाई तौर पर पाकिस्तान में बसने के बाद भी उसकी पेंशन 2011 तक चालू थी तथा प्रतिमाह यह राशि मोहनगढ़ के एसबीबीजे बैंक में स्थित एटीएम के जरिए उठाई जा रही थी.

उन्होंने बताया कि लादो ने वर्ष 2007 में वन विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली तथा 8 अप्रैल 2008 को अपने पिता रजू खां पुत्र साबू खां के साथ पाकिस्तान अपने पति के पास चली गई, महिला का पिता रज्जू खां 4 जुलाई 2008 को वापस भारत लौट आया .

सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि लादो के पाकिस्तान जाने के बाद भी दिसंबर 2011 तक उसकी पेंशन बैंक में उसके खाते में जमा होती रही जिसे उसका पिता ओर उसका भाई एटीएम से निकालते रहे . पुलिस मामले की जांच कर रही है .पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि रज्जू खान और उसके पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जा रही है .

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

मुठभेड़ के बाद इनामी डकैत प्रेमसिंह अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर और करौली जिले से लगते भरतपुर जिले के गढीबाजना डांग क्षेत्र में मुठभेड के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम 15 हजार रूपए के इनामी डकैत प्रेमसिंह गूजर को गिरफ्तार कर लिया। prem singh arrested after encounter in bharatpur
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रेमसिंह गूजर के कब्जे से एक विदेशी राइफल तथा कार्बाइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान डकैतों ने पुलिस पर 50 चक्र गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस ने कार्रवाई को शनिवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया है लेकिन जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की इत्तिला पर पुलिस ने गढीबाजना के जंगल में दबिश देकर कु ख्यात डकैत प्रेमसिंह गुर्जर गिरोह को घेर लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस से घिरा पाकर डकैतों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जबाव में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजे से शुरू हुई मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान प्रकाश मौके पर मौजूद रहे। - 

महिला ने ब्वॉयफ्रेंड को नंगा कर कुत्ता बनाकर घुमाया -

अमरीका के वर्जिनिया में एक अजीब घटना सामने आई है। एक ऎसा सख्श देखा गया है जो बिल्कुल नंगा था और उसके ऊपर महिला बैठी थी।53 year old us woman put off all clothes of boyfriend and treat him like dog
मसले का रोचक पहलू यह है कि महिला और पुरूष दोनों की उम्र 50 के पार थी। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच में सच सामने आाया तो सब अवाक रह गए।

दरअसल वर्जिनिया में बीते दिनों पुलिस के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने पुलिस से कहा कि एक अधेड़ महिला एक अधेड़ और नंगे पुरूष को घुटने के बल सड़क किनारे घुमा रही है।

यही नहीं, शि‍कायत में कहा गया कि महिला ने पुरूष के गले में पट्टा डाल रखा था।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई। महिला की पहचान बारबरा जीन `बीजे` गीयरडेलो (53) और पुरूष की पहचान रॉबर्ट डेल (56) के रूप में हुई। बारबरा ने बताया कि रॉबर्ट उसका ब्वॉयफ्रेंड है।

पुलिस के पूछने पर रॉबर्ट ने बताया कि वह और बारबरा जो कुछ कर रहे थे वह महज सेक्स गेम का हिस्सा था और उनकी मंशा किसी को क्षति पहुंचाने की नहीं थी।

रॉबर्ट ने स्वीकार किया कि दोनों की रजामंदी के बाद ही दोनों ने यह किया। ऎसा करने में रॉबर्ट के घुटनों और हाथ में हल्दी चोट और कई जगह खरोंच भी आई है।

धोरीमन्ना। जहरीला पदार्थ पिलाकर युवक को मारा,पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।

धोरीमन्ना। जहरीला पदार्थ पिलाकर युवक को मारा,पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।  

धोरीमन्ना। क्षेत्र मे राणासर कल्ला निवाासी हनुमान राम पुत्र श्रीराम विशनोई ने पुलिस थाना धोरीमन्ना मे 28.7.2014 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे भाई बीरबलराम आयु 22 वर्ष जो पवनपुत्र स्टुडियो की दुकान पर 5 वर्षो से नोकरी कर रहा था। उसे 24.7.2014 दिन को करीबन 2 बजे मनोहरलाल ने मेरे भाई को धोरीमन्ना बाजार बुलाया।


वहां मनोहरलाल पुत्र पुनमाराम, पीराराम पुत्र जगमालाराम, ओमप्रकाश पुत्र खंगाराराम, प्रकाश पुत्र खंगाराराम, देवाराम जाट ने षडय़न्त्र पूर्वक मेरे भाई को नशीली व जहरीला पदार्थ पिलाकर मार दिया। मर्तक के भाई हनुमान बिश्नोई ने मीडिया से रूबरू हुऐ और बताया कि मेने 28.07.2014 को पुलिस थाना धोरीमन्ना मे पांच जनो के खिलाफ मेरे भाई को नशीला पदार्थ पिलाकर मारने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही हैं।

बाड़मेर दुर्गादास जयंती को लेकर बैठक कल:

बाड़मेर  दुर्गादास जयंती को लेकर बैठक कल:


बाड़मेर  वीर दुर्गादास राठौर स्मृति समारोह समिति बाड़मेर के तत्वावधान मे 13 अगस्त 2014 को आयोजित होने वाले वीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह को लेकर त्यारी बैठक राणी रूपादे संस्थान में रविवार को 11:30 बजे आयोजित होगी।


बैठक में शहर व ग्रामीण इलाको से समाज के मौजिज लोग भाग लेंगे व आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।


बाड़मेर जैसलमेर के हर गाँव और ढाणी तक आमंत्रण दिए जायेंगे व इसकी जिम्मेदारी सौपी जाएगी।


पुरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए अलग अलग विधानसभा वार कमेटी गठित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगो तक सुचना पहुचे।


इसके अलावा समारोह के दिन की सारी व्यवस्थाओ का भी जिम्मा सौपा जायेगा।