बुधवार, 2 जुलाई 2014

मोदी से राजे ने की मुलाकात, प्रदेश की जरूरतों से कराया अवगत -

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।Vasundhara Raje meets Narendra Modi
दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुख्यमंत्री ने मोदी को राज्य के केन्द्र स्तर पर लंबित मुद्दों से अवगत कराया।

वसुंधरा राजे ने मोदी को राजस्थान के विकास और जरूरतों के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार रिफायनरी, ऊर्जा, वन, कृषि, जल संसाधन, सड़क, नगरीय विकास से संबंधित दर्जन भर से ज्यादा मुद्दों पर राजे ने केन्द्र से विशेष सहायता की मांग की।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास मंत्री उमा भारती से मुलाकात की। राजे ने त्वरित सिंचाई लाभांवित परिजयोजना (एआईबीपी) के लिए राजस्थान को विशेष सहायता मांग की।

राजे ने प्रदेश मे प्रदूषण हो रही बीमारियां के बारे में मोदी को जानकारी दी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात के बाद राजे ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। राजे ने गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्य की पड़ोसी देशों सटी सीमा के बारे में और बॉर्डर क्षेत्र में घंसपैठ रोकने के प्रयास और सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का था दबाव'



नई दिल्ली :पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विभाग के हेड सुधीर गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्रालय से शिकायत की है कि सुनंदा की मौत को सामान्य बताने के लिए उन पर दबाव था। गुप्ता ने इसकी शिकायत केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (सीएटी) से भी की है।
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में बड़ा खुलासा- 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का था दबाव'
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता ने दावा किया कि दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों थरूर और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के प्रभाव की वजह से वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असलियत जाहिर नहीं कर पाए।

ज्ञात हो कि सुनंदा पुष्‍कर का शव 14 जनवरी 2014 को चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 से बरामद हुआ था। पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के शशि थरूर से कथित संबंधों को लेकर दंपत्ति के बीच ट्विटर विवाद सामने आया था। शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर की यह तीसरी शादी थी। सुनंदा का एक 21 साल का बेटा शिव मेनन है। यह उनकी दूसरी शादी से था।

हमेशा किसी न किसी विवाद या किसी अन्य वजह को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस जोड़े के बारे में बताया जाता है कि किसी कथित प्रेम संबंध को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी, जिसका पता उस समय चला था जब थरूर ने दावा किया था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है।

सुनंदा की मौत के बाद पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार ने अपना पक्ष रखते हुए पुष्कर के इन आरोपों से इनकार किया था कि वह थरूर के पीछे पड़ी हैं या उनके साथ उनका कोई संबंध है।

देशभर में 70 नए आयकर संपर्क केंद्र खोले जाएंगे

नई दिल्ली : आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में आयकर संपर्क केंद्र नाम से 70 नए विशेष कार्यालय खोलेगा जहां करदाता अपनी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे और शिकायतों का निपटान करा सकेंगे।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को उनकी शिकायतों का निपटान करने में मदद करने एवं पैन कार्ड के लिए आवेदन व आयकर रिटर्न दाखिल करने जैसी अन्य सेवाओं के लिए विभिन्न शहरों में ये कार्यालय खोलने का निर्णय किया है।

वर्तमान में देश में इस तरह के 189 विशेष कार्यालय काम कर रहे हैं। नए कार्यालय मंडी (हिमाचल प्रदेश), बाड़मेर (राजस्थान), नासिक व लातूर (महाराष्ट्र), इटारसी, रीवा एवं छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश), देवघर व जमशेदपुर (झारखंड), बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व दरभंगा (बिहार), जूनागढ़ व जामनगर (गुजरात), चुरू, भरतपुर व हनुमानगढ़ (राजस्थान), अगरतला (त्रिपुरा) और बोंगईगांव व जोरहट (असम) जैसी जगहों पर खोले जाएंगे।

मंगलवार, 1 जुलाई 2014

गैस के दाम में भी लगी "आग", बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जिन अच्छे दिनों की बात की थी वह फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। महंगाई लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगी है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली रात बढ़ोत्तरी के बाद अब रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। मोदी सरकार ने बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 16.50 रूपए बढ़ा दिया है।

इस बढ़ी हुई कीमत के अनुसार, अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 922.50 रूपए में मिलेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के कारण पेट्रोलियम पदार्थो के भी दाम बढ़ रह हैं।
non subsidized gas cylinder price hiked by more than 16 rupees
इराक संकट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल की वजह से तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी की है। कंपनियों ने सोमवार को ही पेट्रोल की कीमत में 1.69 रूपए और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढाये थे।

छह माह बाद इसके दाम बढे हैं। इस वर्ष जनवरी में यह 1241 रूपए का था। डॉलर के मुकाबले रूपए में हाल में आई गिरावट का भी कीमतों पर असर बताया गया है। रसोई गैस उपभोक्ता को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं, जिसकी कीमत 414 रूपए है।

गैर सबसिडी वाले सिलेंडर की कीमत में पिछले माह 23.50 रूपए की कमी हुई थी। जनवरी के 1241 रूपए की तुलना में फरवरी में कीमत 107 रूपए घटकर 1134 रूपए रह गई थी। मार्च में यह 53.50 रूपए घटकर 1080.50 रूपए और अप्रैल में 100 रूपए घटकर 980.50 रूपए का रह गया था।

मई में इसके दाम 52 रूपए टूटे थे। देश की तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार रसोई गैस पर उसकी अंडर रिकवरी पिछले माह के 432.71 रूपए की तुलना मेें बढ़कर 449 रूपए प्रति सिलेंडर हो गई है। इस वर्ष जनवरी में अंडर रिकवरी 762.50 रूपए थी। दामों में बढोतरी के बाद चार महानगरों में गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें निम्न होंगी।

जसवंत के निलंबित विधायक बेटे की भाजपा में वापसी संभव



पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जसवंत सिंह की भाजपा में वापसी की अटकलों के बीच उनके पुत्र और भाजपा के निलंबित विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्तगी की कार्रवाई से प्रदेश नेतृत्व संभवतया पीछे हट गया है।

जसवंत सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का रूख देखते हुए प्रदेश भाजपा अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है। निलंबन के ढाई महीने के बाद भी यह प्रकरण पार्टी की अनुशासन समिति को नहीं भेजा गया है।

भाजपा के संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई के लिए यह एक महीने की अवधि में ही यह प्रकरण प्रदेशाध्यक्ष की ओर से केन्द्रीय अनुशासन समिति के पास भेजा जाना चाहिए था।

अब पार्टी संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता के मामले में आगे की कार्रवाई का अधिकार प्रदेशाध्यक्ष और अनुशासन समिति के दायरे से बाहर होकर प्रदेश कार्य समिति ही ले सकेगी। जब भी प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाई जाएगी, तभी यह प्रकरण कार्रवाई के लिए रखा जा सकेगा।

सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह के पक्ष मेंबदली हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश नेतृत्व भी आगामी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। ऐसे में अब संभवतया भाजपा का प्रदेश नेतृत्व राजनीतिक नियुक्ति की अटकलों के बारे में केन्द्रीय नेतृत्व के किसी निर्णय के बाद ही मानवेन्द्र सिंह के भविष्य का फैसला होगा। गौरतलब है कि मानवेन्द्र को बाड़मेर से निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अपने पिता जसवंत सिंह के समर्थन में प्रचार करने के आरोप में भाजपा से निलंबित किया गया था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि अनुशासनहीनता को लेकर प्रक्रिया के तहत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुशासन समिति के पास मानवेन्द्र के अतिरिक्त अन्य कई मामले भी है।