रविवार, 1 जून 2014

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा का पेपर आउट!

उदयपुर। रविवार को हुई राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होते होते बच गया। पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया है।
rajasthan police constable exam paper out 
गिरफ्तार आरोपी उदयपुर के सेन्ट्रल जेल में प्रहरी के पद कार्यरत है। वहीं, बाड़मेर से खबर मिल रही है कि वहां वाट्स एप पर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

इन पर आरोपह ैकि पेपर बदलने के फिराक में लेकिन इससे पहले ही उनको दबोच लिया। पूरे मामले तह तक जाने के लिए पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। हांलाकि प्रशासन की तरफ अभी तक ऎसा कोई बयान नहीं आया है।

सिरोही जिले में पुलिस ने दो मुन्नाभाई को नकल करते हुए पकड़ा है। एसपी राजीव प्रकाश मौके पहुंच कर मामले की जानकारी ली। पकड़े गए अभ्यार्थी एक तो भरतपुर और दूसरा जोधपुर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी ने परीक्षार्थियों से दावा किया था कि वह परीक्षा से दो घंटे पहले उनको पेपर उपलब्ध करा देगा। मुखबिर की सूचना पर सूरतपोल पुलिस ने सजगता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को जयपुर, बीकानेर और जालोर में नकल कराने वाले गिरोह का भण्डाफोड हुआ था।

पुलिस ने जयपुर में जालौर के एक परीक्षा केन्द्र के अध्यक्ष समेत तीन को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि अभ्यर्थियों से तीन लाख रूपए ऎंठ कर उन्हें परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया जा रहा था।

बीकानेर में पुलिस ने गिरोह की कमान संभाले चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया था। - 

'पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी' गजेन्द्रसिंह


'पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी' गजेन्द्रसिंह




  पोकरण
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेन्द्रसिंह शनिवार को पोकरण प्रवास के दौरान जोधपुर रोड स्थित निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पोकरण क्षेत्र में पेयजल की पहली प्राथमिकता रहेगी। केन्द्र व प्रदेश में विकास कार्यों का एजेंडा तैयार किया जा रहा है। विकास कार्यों का एजेंडा तैयार होते ही केन्द्र व प्रदेश में विकास कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे। जिसमें पोकरण क्षेत्र में पेयजल की समस्या का तत्काल निस्तारण करवाया जाएगा। पूर्व सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को तत्काल क्रियान्वयन कर उस योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों को अलग बजट दिया जाएगा। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहे हैं लोगों को राहत पहुंचे। मैने भी 14 साल तक सीमाजन कल्याण समिति के सदस्य के रूप कार्य किया है, मुझे सब कुछ पता बताने की कोई जरूरत नहीं है। वसुंधरा सरकार ने साठ दिवसीय योजना को लागू कर प्रदेश में सफाई जैसी पहली प्राथमिकता दी तथा प्रदेश में महंगाई को देखते हुए सरकार द्वारा भी इस संबंध में जल्द से जल्द कदम उठाकर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी।