बुधवार, 1 जनवरी 2014

सीने पर बनवाया दोस्त की बीवी का टैटू, गिरफ्तार



काठमांडू  दोस्त की बीवी पर दिल आया तो उसने छाती पर उसका टैटू ही गुदवा डाला। मामला नेपाल का है। नेपाल पुलिस ने इस 35 वर्षीय सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल में अपनी तरह का यह पहला मामला है।
Nepal man held for tattooing pic of friend’s wife on chest
काठमांडू के कावरे पूर्वी जिला निवासी कुमार केसी ने दावा किया कि है अपने सीने पर इस महिला की तस्वीर बनवाने के बाद उसका प्यार परवान चढ़ा। पुलिस अधिकारी अरुण कुमार बिसी ने बताया कि कुमार को जन अपराध अधिनियम के तहत पुलिस हिरासत में रखा गया है, क्योंकि किसी महिला का टैटू बनवाने से जुड़ा कोई कानून नहीं है। पुलिस के मुताबिक, देश में इस तरह का यह पहला मामला है।

कुमार ने बताया कि महिला के पति ने चार साल पहले उसकी मुलाकात कराई थी तभी से वह उसे प्यार करने लगा था। उसने दावा किया, अपनी मुलाकात के बाद हम एक दूजे को प्यार करने लगे। बहरहाल, महिला ने कुमार को अपना दोस्त भर बताया है।

गए थे शादी की खबर देने,कर दिया "अंदर"!

मंदसौर। शादी की सूचना देने थाने गए युवक-युवती को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। लड़की के परिजनों ने नई आबादी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट में की शादी

रोहित सिंह पिता मान सिंह निवासी संजय हिल्स ने पड़ोस में रहने वाली युवती सपना पिता रामचंद्र के साथ घर से भागकर सोमवार को शादी कर ली।

मंगलवार को दोनों नई आबादी थाने पहुंचे और बताया कि उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

युवती के परिजनों ने गत दिवस अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। सूचना पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे। यहां रोहित के पिता के साथ सपना के परिजनों ने हाथापाई भी की।

बालिग हैं दोनों!

रोहित एवं सपना के अनुसार वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। दोनों के पास कोर्ट में शादी का सर्टिफिकेट भी है। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मैं अभी फेमिली के साथ गोवा में नए वर्ष की पार्टी मनाने आया हूं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
- कुशाल सिंह रावत, टीआई नई आबादी, मंदसौर