शुक्रवार, 31 मई 2013

शराबी बाप ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

शराबी बाप ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

रायसेन। जिले के बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ध्वाज गांव में एक शराबी पिता ने बाप-बेटी जैसे पवित्र रिश्ते को भी कलंकित कर डाला। गुरूवार रात अधेड़ उम्र के रामकृष्ण चौबे ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें रिश्ते भी नजर नहीं आए और उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश की।

रामकृष्ण की पत्नी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो गई थी जब उनकी बेटी महज दो साल की थी। गुरूवार रात 7 से 8 बजे के बीच रामकृष्ण अपने घर पहुंचा और नशे के हालत में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी पर झपट पड़ा और उससे ज्यादती करने की कोशिश की।

पिता के इस घिनौनी हरकत से उसकी बेटी बुरी तरह घबरा गई और रोने-चिल्लाने लगी। चीख की आवाज सुनकर लड़की की दादी उसे बचाने पहुंची और मदद के लिए पुकारने लगीं। दादी-पोती की आवाजें सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए।

पड़ोसियों ने रामकृष्ण को धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आज उस पर धारा 354 के तहत कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया।

एडवोकेट कमाल खान विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त

एडवोकेट कमाल खान विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त


बाड़मेर | एडवोकेट कमाल खान को राजस्थान सरकार ने बाड़मेर में विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया है| विशिष्ठ शासन सचिव, विधि एवं विधिक कार्य विभाग, राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर श्री कमाल खान पुत्र श्री मोहम्मद ताहिर खान अभिभाषक को विशिष्ठ न्यायालय (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण) बाड़मेर में राज्य पक्ष की ओर से प्रकरणों की पैरवी करने के लिए विशिष्ठ लोक अभियोजक (अजा / अजजा, अ.नि.प्र.) के पद पर नियुक्त किया है.