बुधवार, 29 मई 2013

नहर का दूषित पानी पीने से बाड़मेर बीमार ,उलटी दस्त का कहर

नहर का दूषित पानी पीने से बाड़मेर बीमार ,उलटी दस्त का कहर



बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी नहर का दूषित पानी जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति करने से बाड़मेर शहर में डायरिया का कहर टूट पडा हें .जिन जिन मोहल्लो में नहर का पानी आपूर्ति किया जा रहा हें उन्ही मोहल्लो से डायरिया के मरीज बड़ी तादाद में अस्पताल पहुँच रहे हें .यह सिलसिला लगभग एक सप्ताह से चल रहा हें इतनी बड़ी संख्या तादाद में उलटी ,दस्त के मरीज आते देख अस्पताल प्रशासन भी हैरान हें .प्रमुख चिकित्सा अधिकारी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को शहर में आपूर्ति किये जा रहे नहरी पानी के सैम्पल लेने के लिए कहा हें .बाड़मेर शहर को नहर का मीठा पानी पिलाने का वर्षों से राजनीतिग्य सपना दिखा रहे थे जो इस साल पूरा हुआ .शुरू शुरू में नहर का पानी फ़िल्टर होकर आ रहा था मगर गत दो सप्ताह से ट्रीटमेंट प्लांट ख़राब हो जाने के कारन नहर का दूषित पानी सीधे ही आपूर्ति किया जा रहा हें .मोहनगढ़ से लिफ्ट कर नहर से लाये जा रहे इस दूषित पानी ने पिछले दो सप्ताह से कहर ढा रखा हें .दो सप्ताह से जिस जिस दिन जिन जिन मोहालो में पानी सप्लाई किया उसी मोहल्ले के लोग बड़ी तादाद में उलटी दस्त के शिकार होकर अस्पताल पहुँचाने लगे .शुरूआती दिनों में अस्पताल प्रशासन से इसे गर्मी जनित बीमारिया मान गंभीरता से नहीं लिया मगर गत पांच दिनों से एकाएक मरीजो की तादाद कई गुणा बढ़ जाने से राजकीय अस्पताल प्रशासन ने इस पर गंभीरता से मंथन किया तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया की जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा नहर का पानी पीने के बाद लोगो को उलटी दस्त की शिकायत शुरू हो रही हें .चिकित्सक आश्चर्य में हें की मरीजो को प्रयाप्त उपचार के बाद भी राहत नहीं मिल रही .अस्पताल में पिछले एक एक सप्ताह से उलटी दस्त के मरीज भर्ती हें वो ठीक नहीं हो रहे .अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार दर्जन उलटी दस्त के मरीज पहुँच रहे हें .ग्रामीण इलाको से भी मरीजों का आना जरी हें .मरीजो की तादाद के अनुरूप अस्पताल में बिस्तर नहीं हें .अस्पताल भर्ती में उलटी दस्त का शिकार मरीज भगाराम पंवार ने की पांच दिन पहले मोहल्ले में नहर का पानी सप्लाई हुआ था उस दिन पानी का स्वाद अजीब सा था .पानी पीने के बाद पेट में गड़बड़ शुरू हो गई .बाद में स्थति ख़राब होने पर अस्पताल आ गया तो मुझे भर्ती कर उपचार शुरू किया आज पांच दिनों से अस्पताल में उपचार करा रहा हूँ मगर कोई फर्क नज़ेर नहीं आ रहा ,नहर के पानी में बैक्टीरिया इतने घटक हें की उन पर दवाईयों का कोई असर नहीं हो रहा .नेहरु नगर निवासी रमेश सिंध पिछले दस दिनों से उलटी दस्त का शिकार हें अब तक तीन प्रमुख चिकित्सको से उपचार करा चुका हें मगर उन्हें कोई आराम नहीं मिला .उन्होंने बताया की नहर का पानी बहूत गंदा और दूषित आ रहा हें .पानी फ़िल्टर होकर आने की बाजार दूषित पानी सप्लाई करने से उलटी दस्त की शिकायतें निरंतर आ रही हें ,मेरे मोहल्ले में कई लोग उलटी दस्त के शिकार हें ,इधर राज्कित अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत सिंघल ने बताया की अस्पताल में नहर का दूषित पानी पीने के बाद उलटी दस्त का शिकार मरीज बड़ी तादाद में आ रहें हें .शुरू में तो हमने इसे गर्मी जनित बिमारी मान उपचार किया मगर मरीजो पर दवाईयों का असर नहीं होते देख इस पर मंथन किया तो सामने आ या की नहर का दूषित पानी पीने से लोग उलटी दस्त का शिकार हो रहे हें हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किये जा रहे नहरी पानी के सैम्पल लेने का कहा हें वही राज्य सरकार को भी नहर का पानी ट्रीट करके सप्लाई करने का लिखा हें .उन्होंने बताया की शहर के मरीज दूषित पानी का शिकार हो रहें हें .बहरहाल नहर का दूषित पानी कहर बरपा रहा हें


बीकानेर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट

बीकानेर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट
बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में छह नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान में तोड़फोड कर लाखो रूपए का माल लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे खजानची इलाके में हरियाणा नम्बर की एक बोलरो गाड़ी में आए छह नकाबपोश बदमाशों ने खजानची हैरिटेज ज्वैलसी एण्ड आर्ट नामक दूकान में घुसकर वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

लूटपाट कर रहे बदमाशों का जब दुकानदार ने विरोध किया तो बादमाशें ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के समय तीन-चार कर्मचारी मौजूद थे। एक कर्मचारी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का मारकर फरार हो गए। कर्मचारी को कनपटी के पास चोट आई है।

हालांकि फायरिंग मे कोई घायल नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैग में ज्वैलरी भरकर पीछे के गेट से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूटपाट और फायरिंग से पूरे मार्केट में हड़कम्प मच गया।

लूट से गुस्साए व्यापारियों ने केइएम रोड़ पर जाम लगा दिया। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

यूं हुई लूट की वारदात
2.44 बजे एक लुटेरा रैकी करने आया
2.45 बजे एक के बाद एक लुटेरे शोरूम में घुसे
2.46 बजे लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी
2.47 बजे लूटेरे वारदात को अंजाम देकर भागे