गुरुवार, 29 नवंबर 2012

ACB के डर से छत से कूदा DTO, टूट गया पांव

नागौर/डीडवाना.हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर कुचामन के समीप खड़े होकर ट्रक चालकों से चौथ वसूली करते डीडवाना के डीटीओ बीएल मीणा को बुधवार को एसीबी अजमेर व नागौर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद डीटीओ को लेकर एसीबी उनके निवास पर पहुंची।
 
तलाशी के दौरान तो आरोपी डीटीओ मकान की छत पर चढ़कर नीचे कूद गया। गिरने से उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया।

डीडवाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसीबी की हिरासत में ही डीटीओ को अजमेर ले जाकर वहां के अस्पताल में भर्ती किया गया। एसीबी के नागौर एएसपी राजेन्द्र मीणा व अजमेर एएसपी भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि मीणा के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। एसीबी ने मंगलवार को जाल बिछाया। टीम सीधे कुचामन पहुंची।

पता चला कि यहां डीटीओ मीणा आने वाले हैं। टीम ने मेगा हाइवे पर बुधवार सुबह 11 बजे डीटीओ मीणा व उनकी जीप के चालक छीतर को चार ट्रक चालकों से दो हजार रुपए लेते धर दबोचा। डीटीओ ट्रक चालकों से 500-500 रुपए वसूल रहे थे। टीम ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया।

सड़क हादसे में दो की मौत

सड़क हादसे में दो की मौत

पोकरण। पोकरण से करीब तीन किमी दूर जोधपुर मार्ग पर बुधवार शाम को ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम करीब छह बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पोकरण की तरफ आ रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल जोधपुर मार्ग पर सामने से आ रही ट्रक की चपेट मे आ गई। ये तीनो युवक धूड़सर गांव स्थित सोलर ऊर्जा कंपनी मे नौकरी करते थे और पोकरण लौट रहे थे।

हादसे मे राजमथाई निवासी मनोहरसिंह (28 ) पुत्र जुगतसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी नारायण व पायलट भवानीसिंह उज्जवल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा दो घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर आए। उपचार के दौरान एक अन्य घायल ओसियां निवासी नेपालसिंह (25) पुत्र प्रेमसिंह ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल बागोड़ा भीनमाल निवासी दानाराम (23) पुत्र पीराराम को जोधपुर रैफर किया गया है।