गुरुवार, 31 मई 2012

10 वीं में लड़के आगे,जोधपुर के अंकुर अव्वल मेरिट लिस्ट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने गुरूवार को 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। 10 वीं में लड़कों का परीक्षा परिणाम लड़कियों के मुकाबले ज्यादा रहा। कुल परीक्षा परिणाम 63.36 फीसदी रहा है। लड़कों का परिणाम 64.42 फीसदी जबकि लड़कियों का 63.99 फीसदी रहा। 10th result 
जोधपुर के अंकुर पूनिया मेरिट में पहले स्थान पर रहे हैं। उनको कुल 98.17 फीसदी अंक मिले। अजमेर के विजय नगर के अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। इन्होंने 97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर नागौर जिले के डेगाना कस्बे के अनिल बेड़ा ने कब्जा जमाया है। उन्होंने कुल 97.17फीसदी अंक हासिल किए। 10 वीं की परीक्षा में कुल पौने दस लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे।

मेरिट लिस्ट
1.अंकुर पूनिया-जोधपुर
2.अभिषेक शर्मा-अजमेर
3.अनिल बेड़ा-नागौर
4.नीलेश वैष्णव-जोधपुर
5.आयुष जोशी-सूरतगढ़
6.आशुतोष पारीक-बीकानेर
7.राहुल सिंह राठौड़-जयपुर
8.विशाल अग्रवाल-जयपुर
गुंजन सैनी-झुंझुनू
स्वाति धबाई-नाथद्वारा
9.प्रेक्षा गोयल-बारां
10.शिवरतन तिवारी-बीकानेर
अरूणा पटेल-जोधपुर
गौरव अग्रवाल-निवाई
चंद्रिका-सीकर

बाड़मेर जिले के विन्हिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विन्हिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया हें पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की प्रार्थी श्री पिराराम पुत्र गोरधनराम नि. आलपुरा ने मुलजिम कालुराम पुत्र अणदाराम नायक निवासी 
चुरू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक नम्बर आरजे 27 जीए 6155 को
तेजगति व लापरवाही से चलाकर गाड़ी नम्बर आरजे 04 जीए 5589 के टक्कर मारना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री विरमाराम पुत्र चोखाराम नि. काधी की ़ाणी ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जी 1049
के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेजगति व लापरवाही से
चलाकर स्कार्पियों के टक्कर मारना जिससे स्कार्पियों में सवार पे्रमाराम की मृत्यु होना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री गेनाराम पुत्र सोनाराम सुथार नि. सुथारों का पार ने मुलजिम भंवरलाल पुत्र निम्बाराम
सुथार नि. सुथारों का पार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के
रहवासी झुपे में आग लगाना जिससे झुपे में रखा घरेलु सामान जलकर राख हो जाना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया
जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री हरीसिंह यादव आयुक्त नगरपालिका बाड़मेर ने मुलजिम रामकिशोर महेश्वरी वगेरा के
विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा महावीर नगर की आवासीय कॉलोनी की
पत्रावलियां धोखे से गायब करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर
मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री महेन्द्र यादव पुत्र पुरूषोतम यादव नि. सिणधरी रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मानाराम जाट
वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई के साथ मारपीट
कर अपहरण करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।