बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

पहले पत्नी और अब पंचायत के कहर से तड़प उठा पति!

अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सं 2 जोधपुर महानगर में पारिवारिक झगड़े का जातीय पंचायत द्वारा गैर कानूनी ढंग से निस्तारण करने के मामले में 40 से अधिक पंचों के खिलाफ इस्तगासा दायर हुआ है। प्रतापनगर पुलिस थाने को जांच के आदेश दिए हैं।
 

अंबेडकर पार्क के डूंगरमल चौहान ने बाड़मेर के गोविंदराम सहित 44 लोगों के विरुद्ध इस्तगासा दायर किया। इसमें बताया कि उसकी शादी गोविंदराम की पुत्री से करीब आठ वर्ष पूर्व हुई। उसने लड़की को जन्म दिया। डिलीवरी के लिए पीहर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटी।

बाद में पंचों ने उस पर 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला व पत्नी से छुट पल्ला लिखवाते हुए किसी अन्य विवाहित व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी। प्रार्थी की बेटी भी वापस नहीं दी। जब उसने वकील से नोटिस भिजवाया तो पंचों ने 10 लाख रु. का जुर्माना लगा दिया। पर जातीय पंचों ने प्रार्थी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया व कई तरह की धमकियां देने लगे।

इंद्रा थी भंवरी सेक्‍स सीडी की असली किरदार!

पूरे छह माह के इंतजार के बाद आखिरकार भंवरी के अपहरण व हत्या मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। भंवरी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी के पीछे राजनीतिक साजिश थी। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई थी। उसने लूणी से विधायक अपने भाई मलखान सिंह को मंत्री बनवाने के लिए यह साजिश रची थी। गौरतलब है कि 1 सितंबर को भंवरी गायब हुई थी और ठीक छह माह बाद कोर्ट में दूसरी चार्जशीट पेश की गई है।

भंवरी के अपहरण और हत्या मामले की भारी-भरकम चार्जशीट बुधवार को लंच के बाद कोर्ट में पेश की गई। सीबीआई ने करीब एक लाख पन्नों में चार्जशीट के 20 सेट तैयार किए हैं जिनमें से 16 कॉपियां आरोपियों को दी जाएंगी।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट के लगभग 97 पेजों में सभी आरोपियों पर आरोप लगाए हैं तथा करीब चार हजार पेज में उनसे संबंधित साक्ष्यों के दस्तावेज संलग्न किए हैं।
कुल 16 आरोपी, 17 वां फरार:
1 सितंबर को बिलाड़ा से अपहृत भंवरी के अपहरण और हत्या मामले में मदेरणा, मलखानसिंह समेत 16 आरोपी जेल में है । ये आरोपी सोहनलाल, शहाबुद्दीन, बलदेव, सहीराम, परसराम, अमरचंद, उमेशाराम, रेशमाराम, पुखराज, दिनेश, विशनाराम, ओमप्रकाश, कैलाश और अशोक हैं। इसमें इंद्रा विश्नोई अभी पकड़ में नहीं