शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

मोटर साईकल अभियान ॔राजस्थान का भ्रमण’


मोटर साईकल अभियान ॔राजस्थान का भ्रमण’ 
 Air Cmde RN Gaekwad AOC AF Stn Jodhpur with Motor Cycle Expeditition team on 25 Feb 12.jpg
वायुसेना स्टेशन, जोधपुर भारतीय वायुसेना एडवेंचर प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मोटर साईकिल अभियान ॔राजस्थान का भ्रमण’ का शुभारम्भ आज किया। टीम का नेतृत्व विंग कमाण्डर ए कथूरिया और स्क्वाड्र्न लीडर पी एन कृष्ण कुमार करेंगे। टीम फलौदी, नसीराबाद, कोटा, उदयपुर, माउंट आबू, बाड़मेर और जैसलमेर होते हुए कुल 2000 किलोमीटर का दौरा करेगी। टीम में महिला अफसर फ्लाइट लेफि्टनेन्ट प्रीति बिष्ट एवं फ्लाइंग अफसर नीकिता भी शामिल होंगी। 

वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के एयर वाईस माशर्ल आर के धीर वी एस एम, वी एम ने टीम को हरी झण्डी दिखाकर 25 फरवरी 12 को प्रातः 8 बजे वायुसेना स्टेशन, फलौदी के लिए रवाना किया। टीम 05 मार्च 12 को जैसलमेर से वापस जोधपुर के लिए रवाना होगी। 

वायुसेना अभियान टीम रास्ते में कई स्कूल एवं कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों से मिलेंगे तथा भारतीय वायुसेना में नौकरी के लिए भर्ती होने के अवसरों की जानकारी देंगे। 

जैसलमेर शराब तस्करो के विरूद्ध पुलिस एक बडी कार्यवाही


शराब तस्करो के विरूद्ध पुलिस एक बडी कार्यवाही, पुलिस थाना पोकरण में 4 लाख रू की अवैध शराब सहीत एक गिरफ्तार एवं वाहन जब्त 


जैसलमेरपुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार जिले में शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज  रमेशकुमार शर्मा थानाधिकारी पोकरण के नेतृत्व में सउनि श्रवणकुमार ने मय टीम के पिकअप गाडी़ बिना नम्बरी को पीछाकर रूकवाकर चैक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रान्डों के कुल 90 कार्टुन मिले जिनको जब्त किया। जिसका बाजार में मूल्य लगभग 04 लाख रूपया आका गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा ड्राईवर बच्चनसिंह पुत्र मगसिंह राजपुत निवासी खेतोलाई भुरज पुलिस थाना कोलायत जिला बिकानेर को गिरफ्तार किया गया तथा साथ में अन्य मुल्जिम स्वरूपसिंह पुत्र सोहनसिंह जाति राजपुत निवासी गुडी हाल पोकरण व महेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी ीगसरी पुलिस थाना नोखा जो मौके से फरार हो गये। अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है। मुकदमा का दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 


पुलिस थाना जैसलमेर में अंको से जुआ खेलते हुए 01 गिरफतार 


जैसलमेरपुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षेत्र में दौराने हल्खा गस्त मुखबिर ईतला मिलने पर दूर्गाराम उनि मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास आज दिनांक 25.02.2012 को राकेश पुत्र आलमखॉ जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाडा जैसलमेर के द्वारा ग्राहको से रूपये लेकर अंक लगाना एक को लाभ दूसरे को हानि पहॅूचने की नियत से जुआ खेलते हुए गिरफतार किया गया।