गुरुवार, 1 सितंबर 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 01 सितंबर।


मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन आज

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने एवं वित्तीय स्वीकृति वितरण करने के लिए शुक्रवार को सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे सम्मेलनांे का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11 बजे सिणधरी पंचायत समिति मंे पशुमेला मैदान एवं दोपहर 3 बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर मंे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलनांे की अध्यक्षता राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे। इसके अलावा संसदीय सचिव एवं प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी शिरकत करेंगे।


महात्मा गांधी योजनान्तर्गत बनंेगे शौचालय
-
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लाभार्थी होंगे व्यक्तिगत शौचालय से लाभांवित
बाड़मेर, 01 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे को इसका फायदा मिलेगा। इससे प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से 4400 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 मंे आवश्यक संशोधन कर अधिनियम की अनुसूची 1 के पैरा 1 (4) मंे अनुसूचित जाति, जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे हेतु व्यक्तिगत षौचालय का निर्माण अनुमत किया है। यह कार्य करवाने के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करने के साथ व्यक्तिगत षौचालय के लिए लीच पीट का निर्माण संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अनुमोदित ड्राइंग के अनुसार कराना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इस लीच पीट निर्माण के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस सृजन की अनुमति होगी। यह कार्य वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल होने पर हो पाएगा, इसे संषोधित वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल कराना होगा। गोयल के मुताबिक लाभार्थी परिवार को इस कार्य पर काम करना होगा। लाभार्थी परिवार द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार फार्म 6 मंे कार्य की मांग करनी होगी। कार्य के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस के लिए ई मस्टररोल कार्यक्रम अधिकारी जारी करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत षौचालय के कार्य को डवटेल करने से बीपीएल परिवारांे को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मिलने वाले 3200 रूपए के अलावा नरेगा के तहत स्वयं की मजदूरी एवं कुषल/अर्द्वकुषल श्रमिकांे की 2 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो सकेगी। अर्थात 3200 रूपए एवं लगभग 1200 रूपए कुल 4400 एवं गैर बीपीएल परिवारांे को उक्तानुसार मजदूरी का लगभग 1200 रूपए का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।



पारदर्शिता की दिशा मंे अनूठा प्रयास,बाड़मेर नरेगा वेबसाइट
आमजन तक महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित जानकारियां पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले मंे वेबसाइट बनाई गई है।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढावा देने एवं आमजन तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बेवसाइटीजजचरूध्ध्उहदतमहंइउतण्ीचंहमण्बवउ बनाई गई है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे स्वीकृत कार्याें, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियांे की सूचना प्रदर्शित की गई है।
        प्रदेश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एक मात्र बाड़मेर जिले की वेबसाइट बनाई गई है। इस पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें के विस्तारपूर्वक विवरण के साथ सफलता की कहानियां, फोटोग्राफ, प्रेस नोट, नरेगा संबंधित समाचार, स्थानीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तकांे यथा उड़ान, नई रोशनी, पंचायतीराज सम्मेलन को अपलोड किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर हुए उल्लेखनीय प्रयासांे के साथ प्रधानमंत्री के बाड़मेर प्रवास के साथ पिछले वर्ष मिले महात्मा गांधी नरेगा लीडरशीप एक्सीलेंसी अवार्ड के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित निर्देशिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, अपना खेत अपना काम, मेट निर्देशिका के साथ विभिन्न सरकारी विभागांे की बेवसाइट का लिंक भी दिया गया है।

पंचायत समितिवार स्वीकृतियां-इस वेबसाइट पर इस वित्तीय वर्ष मंे स्वीकृत हुए कार्याें को पंचायत समितिवार दर्शाया गया है। ऐेसे मंे आमजन उक्त सूचनाएं इंटरनेट पर देखने के साथ डाउनलोड कर सकते है।
डाक्यूमेट्री एवं सर्कुलरः महात्मा गांधी नरेगा योजना की वेबसाइट पर स्थानीय स्तर पर बनाई गई डाक्यूमेट्री नया सवेरा, नई उड़ान, नरेगा जागरूकता फिल्म, नरेगा एक्सीलैंसी अवार्ड संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है। इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समय-समय पर जारी होने वाले सर्कुलरांे का अवलोकन किया जा सकता है।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 01 सितंबर।


मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन आज

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने एवं वित्तीय स्वीकृति वितरण करने के लिए शुक्रवार को सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे सम्मेलनांे का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11 बजे सिणधरी पंचायत समिति मंे पशुमेला मैदान एवं दोपहर 3 बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर मंे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलनांे की अध्यक्षता राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे। इसके अलावा संसदीय सचिव एवं प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी शिरकत करेंगे।


महात्मा गांधी योजनान्तर्गत बनंेगे शौचालय
-
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लाभार्थी होंगे व्यक्तिगत शौचालय से लाभांवित
बाड़मेर, 01 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे को इसका फायदा मिलेगा। इससे प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से 4400 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 मंे आवश्यक संशोधन कर अधिनियम की अनुसूची 1 के पैरा 1 (4) मंे अनुसूचित जाति, जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे हेतु व्यक्तिगत षौचालय का निर्माण अनुमत किया है। यह कार्य करवाने के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करने के साथ व्यक्तिगत षौचालय के लिए लीच पीट का निर्माण संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अनुमोदित ड्राइंग के अनुसार कराना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इस लीच पीट निर्माण के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस सृजन की अनुमति होगी। यह कार्य वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल होने पर हो पाएगा, इसे संषोधित वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल कराना होगा। गोयल के मुताबिक लाभार्थी परिवार को इस कार्य पर काम करना होगा। लाभार्थी परिवार द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार फार्म 6 मंे कार्य की मांग करनी होगी। कार्य के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस के लिए ई मस्टररोल कार्यक्रम अधिकारी जारी करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत षौचालय के कार्य को डवटेल करने से बीपीएल परिवारांे को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मिलने वाले 3200 रूपए के अलावा नरेगा के तहत स्वयं की मजदूरी एवं कुषल/अर्द्वकुषल श्रमिकांे की 2 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो सकेगी। अर्थात 3200 रूपए एवं लगभग 1200 रूपए कुल 4400 एवं गैर बीपीएल परिवारांे को उक्तानुसार मजदूरी का लगभग 1200 रूपए का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।



पारदर्शिता की दिशा मंे अनूठा प्रयास,बाड़मेर नरेगा वेबसाइट
आमजन तक महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित जानकारियां पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले मंे वेबसाइट बनाई गई है।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढावा देने एवं आमजन तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बेवसाइटीजजचरूध्ध्उहदतमहंइउतण्ीचंहमण्बवउ बनाई गई है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे स्वीकृत कार्याें, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियांे की सूचना प्रदर्शित की गई है।
        प्रदेश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एक मात्र बाड़मेर जिले की वेबसाइट बनाई गई है। इस पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें के विस्तारपूर्वक विवरण के साथ सफलता की कहानियां, फोटोग्राफ, प्रेस नोट, नरेगा संबंधित समाचार, स्थानीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तकांे यथा उड़ान, नई रोशनी, पंचायतीराज सम्मेलन को अपलोड किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर हुए उल्लेखनीय प्रयासांे के साथ प्रधानमंत्री के बाड़मेर प्रवास के साथ पिछले वर्ष मिले महात्मा गांधी नरेगा लीडरशीप एक्सीलेंसी अवार्ड के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित निर्देशिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, अपना खेत अपना काम, मेट निर्देशिका के साथ विभिन्न सरकारी विभागांे की बेवसाइट का लिंक भी दिया गया है।

पंचायत समितिवार स्वीकृतियां-इस वेबसाइट पर इस वित्तीय वर्ष मंे स्वीकृत हुए कार्याें को पंचायत समितिवार दर्शाया गया है। ऐेसे मंे आमजन उक्त सूचनाएं इंटरनेट पर देखने के साथ डाउनलोड कर सकते है।
डाक्यूमेट्री एवं सर्कुलरः महात्मा गांधी नरेगा योजना की वेबसाइट पर स्थानीय स्तर पर बनाई गई डाक्यूमेट्री नया सवेरा, नई उड़ान, नरेगा जागरूकता फिल्म, नरेगा एक्सीलैंसी अवार्ड संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है। इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समय-समय पर जारी होने वाले सर्कुलरांे का अवलोकन किया जा सकता है।