गुरुवार, 1 सितंबर 2011

बाबा के दर्शन कर लौट रहे 7 जातरूओं की मौत

बाबा के दर्शन कर लौट रहे 7 जातरूओं की मौत

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण के निकट गुरूवार सुबह बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर में सात जातरूओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि जैसलमेर में इन दिनों रामदेव बाबा का लक्खी मेला चल रहा है। मेले में बाबा रामदेव के दर्शनों के बाद जातरू बोलेरो जीप में सवार होकर जोधपुर के फलौदी की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान इन जातरूओं का वाहन पोकरण से दस किलोमीटर दूर ढीढीया गांव में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों ने पोकरण के अस्तपाल में दम तोड़ दिया। चार गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया है जबकि दो का उपचार पोकरण में किया जा रहा है।

गोगोई ने बताया कि बोलेरों में सवार यात्री पाली जिले के सोजत के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है तथा जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

बुधवार, 31 अगस्त 2011

साइड नहीं दिया तो बाइक सवार को गोली मारी

नई दिल्ली.बाहरी दिल्ली में ऑफिस जा रहे एक युवक को स्कॉर्पियो के ड्राईवर ने गोली मार दी। प्रदीप नाम का यह युवक बाइक पर अपने ऑफिस जा रहा था। इस बीच पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने आगे निकलने के लिए साइड मांगी।

साइड नहीं मिलने पर स्कॉर्पियो के ड्राईवर और प्रदीप में कहा सुनी हो गई जो बाद में हाथा-पाई में बदल गई। इसी बीच ड्राईवर ने प्रदीप पर गोली चला दी। गोली प्रदीप के जांघ में लगी।
प्रदीप भागते स्कॉर्पियो की सिर्फ नंबर नोट कर पाया। प्रदीप ने बताया की स्कॉर्पियो में कुछ और लोग भी थे। हालांकि स्कॉर्पियो में कुल कितने आदमी थे प्रदीप ये नहीं बता पाया।
घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदीप की परिजनों ने बताया कि प्रदीप की किसी से रंजिश नहीं है।
पुलिस अब स्कॉर्पियो को नंबर के आधार पर तलाश कर रही है।