बुधवार, 27 जुलाई 2011

यूपी के मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राधे श्याम कॉलोनी में काफी अरसे से सेक्स का कारोबार चल रहा था। पुलिस बार−बार शिकायत को अनसुनी कर रही थी। आज़िज आकर लोगों ने खुद मकान पर धावा बोला और कई कॉल गर्ल्स को पकड़ा। स्थानीय लोगों ने लड़कियों की पिटाई भी की।

 हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक तक बना लिया गया। यही नहीं पुलिस की तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। कई घंटों तक पुलिस और लोगों के बीच झड़पें होती रहीं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस 6 कॉल गर्ल्स को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रही और अपने साथ थाने ले गई

‘‘बेटी की वजह स्यूं म्हांको भी मान बढग्यो’’


‘बेटी की वजह स्यूं म्हांको भी मान बढग्यो’’ 

जयपुर, 26 जुलाई। जीवन में मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि गांव े विद्यालय में मुझे भी काफी समय तक बैठने का मौका मिलेगा तथा किसी बडे़ आयोजन में स्कूल जा सकूंगी, परन्तु यह सब कुछ हुआ मेरी बेटी की वजह से। यह कहना है सवाईमाधोपुर जिले की पंचायत समिति खण्डार े ग्राम फरिया की रामकन्या का। वह कहने लगी कि मेरे दो बेटियां हैं जो फरिया े राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ रही है। 
रामकन्या बाई े साथ-साथ ललिता, द्वारका बाई आदि माताओं ने अपनी स्थानीय बोलचाल की भाषा में कहा कि ‘‘ बेटी की वजह स्यूं आज म्हांको भी मान बढ्यो छ:, बेटी न होती तो म्हांक तांई स्कूल में आबा को मौको कस्यां मलतो।’’ 
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरिया में पढने वाली कक्षा तीन की बालिका अमन्ती जो कि मूक बधिर है। अमन्ती की माता कहती है कि बच्ची की वजह से मां-बेटी सम्मेलन में आई हूं और सूचना एवं जन सम्पकर राज्य मंत्री श्री अशोक बैरवा ने हमारे गांव की बेटियों का सम्मान किया है। उससे बहुत खुशी हो रही है। 
महिलाओं ने कहा कि बेटी घर की शान है यह आज हमें बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गया क्योंकि इन्हीं े कारण आज हमें भी सम्मान मिला है। वह कहने लगी अब हम बेटियों को आगे तक पढ़ायेंगे। स्कूलों में फीस नहीं ली जाती, किताबें बिना दाम मिलती है, दोपहर े भोजन की व्यवस्था होती है। 
विद्यालयों में हो रहे मां-बेटी सम्मेलन की श्रृंखला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरिया में आयोजित मां-बेटी सम्मेलन में अपनी बेटियों े साथ महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में पूरे उत्साह एवं उमंग े साथ पहुंची। 
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरिया में मां-बेटी सम्मेलन में सूचना एवं जन सम्पकर राज्य मंत्री श्री अशोक बैरवा ने फरिया े 12, कटार े 5 एवं सोनकच्छ े 4 बच्चों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। 

भ्रष्टाचार एवं लापरवाही पर निलंबन एवं बर्खास्तगी तक की कारर्वाई होगी


भ्रष्टाचार एवं लापरवाही पर निलंबन 
एवं बर्खास्तगी तक की कारर्वाई होगी 
-मुख्यमंत्री 
चूरू, 27 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना े क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार एवं किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनियमितता सामने आने पर संबंधित े खिलाफ निलंबन एवं बर्खास्तगी तक की कारर्वाई की जाएगी। 
श्री गहलोत बुधवार को चूरू जिले े रतनगढ़ े नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना े तहत आयोजित पंचायत समिति स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि े रूप में बोल रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना आशियाना हर व्यिक्त की बुनियादी जरूरत और उसका सपना होता है। राज्य े हर गरीब से गरीब व्यिक्त की इस जरूरत को पूरा करने और उसे सपने को साकार करने े लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में आवासहीन बीपीएल परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि प्रत्येक व्यिक्त को उसका आवास का अधिकार हासिल हो। 
उन्होंने कहा कि बीपीएल लोगों को रोटी और कपड़ा मुहैया उपलब्ध कराने े लिए महानरेगा योजना चलाई जा रही है तथा आवासहीन गरीब व बीपीएल परिवारों को आवास उपलब्ध कराने े लिए बीपीएल आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना े तहत प्रदेश में आने वाले तीन साल में दस लाख आवास बनाए जाएंगे तथा इस पर 3400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में स्वीकृति महिला े नाम से दी जा रही है तथा जहां भूमिहीन परिवारों को पट्टे दिए जाएंगे, वे भी महिलाओं े नाम से ही बनेंगे। 
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य े 36 लाख बीपीएल परिवारों को दो रुपए किलो की दर से गेहूं वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि शिक्षा, सूचना व रोजगार े अधिकार की तरह लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा व आवास का अधिकार भी मिले। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा े लिए ेंद्र सरकार फूड सिक्योरिटी एक्ट लाने जा रही है, जिसे बाद किसी व्यिक्त को अनाज की कमी नहीं रहेगी। 
उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच साल तक किसानों को दी जाने वाली बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है। सरकार महंगी दर पर विद्युत खरीदकर सस्ती दरों पर बिजली किसानों को उपलब्ध करा रही है। राज्य में 11 हजार 500 मेगावाट बिजली े उत्पादन े लिए 14 इकाइयों की स्वीकृति जारी की गई है, जिसे क्रियान्वयन े बाद राज्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर 
हो जाएगा। 
उन्होंने राज्य में गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भविष्य े 
जलसंकट से बचने े लिए वाटर हावेर्स्टिंग को अपनाना ही पड़ेगा। इसे लिए शहरी क्षेत्रों में बनने वाले नए मकानों में वाटर हावेर्स्टिंग स्ट्रक्चर बनाना अनिवार्य किया गया है। पानी े परंपरागत स्रोतों का रखरखाव करना होगा। उन्होंने कहा कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहे, इसे लिए प्रयास करने होंगे। 
मुख्यमंत्री ने लड़का-लड़की े अनुपात में आ रहे बदलाव व जनसंख्या वृद्घि पर चिंता जाहिर करते हुए भ्रूण हत्या रोकने और जनसंख्या वृद्घि पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लड़का-लड़की में भेद नहीं करें तथा दोनों को उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि देश का चहुंमुखी विकास हो से। उन्होंने कहा कि सरकार आठवीं से आगे अध्ययन करने वाली सभी बालिकाओं को साइकिल वितरित करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली फसलों का उत्पादन करें और डि्रप इरिगेशन को अपनाएं। उन्होंने बताया कि रतनगढ व सुजानगढ क्षेत्र े 329 गांवों े लिए आपणी योजना का दूसरा चरण स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास े लिए सरकारी प्रयासों े साथ आमजन की सिक्रय भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य में दो अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों में हर मरीज को मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जाएगी। 
पूर्व मंत्री चंद्रभान ने इस मौे पर कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना गरीबों की जिंदगी में तब्दीली और खुशहाली लाएगी। राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने हमेशा महात्मा गांधी की भावना को ध्यान में रखते हुए गरीब आदमी को ेंद्र में रखकर काम किया है। उन्होने कहा कि सरकार ने गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में इतने विकास कार्य कराए हैं कि आज दूरदराज गांव े आमजन को भी शहरी लोगों की तर्ज पर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। 
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती कौशल्या पूनिया, चूरू विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, अभिनेष महर्षि, रतनगढ़ विधायक श्री राजकुमार रिणवां, कलक्टर श्री विकास एस भाले ने विचार व्यक्त किए। इस मौे पर जिले े प्रभारी एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, राज्यसभा सांसद श्री नरेंद्र बुढानिया व श्री अश्क अली टाक, पूर्व संसदीय सचिव श्री इंद्रसिंह पूनिया, पूर्व विधायक श्री नंदलाल पूनिया, प्रभारी सचिव डॉ. आर. वेंकटेश्वरन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपिस्थत थे। 
मुख्यमंत्री ने रतनादेसर, गौरीसर व दाउदसर े सरपंचों को योजना े किट प्रदान किए और लाभान्वित महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को योजना े तहत लाभान्वितों को जारी की जाने वाली राशि े चैक भी प्रदान किए गए। 
--- 

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


बालोतरा तथा सिवाना में मुख्यमंत्री 
ग्रामीण बीपीएल आवास योजना प्रारम्भ
बाडमेर, 27 जुलाई। जिले के बालोतरा तथा सिवाना पंचायत समिति मुख्यालयों पर बुधवार को प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की शुरूआत की। उन्होने लाभार्थियों को वितीय स्वीकृतियों का मौके पर ही वितरण कर अति शीध्र अपना घर बनाने का आहवान किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा है कि आगामी तीन वर्षो के भीतर सभी गरीबों को सरकार उनका अपना पक्का घर बनाकर देगी तथा कोई भी घर के सपने से वंचित नहीं रहेगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के गरीब के उत्थान को कृत संकल्प है तथा सबका सर्वागीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तत्पर है तथा इसी कडी में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होने बताया कि इन्दिरा आवास योजना की लम्बी प्रतीक्षा सूची के कारण सभी गरीबों को आवास मुहैया होने में लम्बा समय लग रहा था इसलिए सभी गांव के गरीबों को उनके अपने घर का सपना साकार करने के लिए उक्त अनूठी योजना आरम्भ की गई है।
चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीपीएल परिवारों को दो रूपये किलो. में गेहॅू उपलब्ध करवाकर अन्न सुरक्षा की महती योजना के पश्चात् राज्य सरकार आवास तथा चिकित्सा के क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने जा रही है। आगामी गांधी जयन्ती से प्रदेश के चिकित्सालयों में भर्ती होने वाले सभी श्रेणीयों के मरीजों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही अब 108 एम्बुलेन्स को प्रसुति के मामलों में कहीं भी कॉल करके बुलाया जा सकता है तथा इसमें निर्धारित दूरी की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
    इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि हमें विकास के लिए शिक्षा को हर हाल में अपनाना होगा। उन्होने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें इस क्षेत्र में अपनी बालिकाओं को पूर्णतः शिक्षित कर आगामी जनगणना के आंकडों में बाड़मेर की सुनहरी तस्वीर पेश करनी होगी। वहीं जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के सुचारू क्रियान्वयन के पश्चात् कोई भी गरीब अपने पक्के आवास से वंचित नही रहेगा। कार्यक्रम को विधायक मदन प्रजापत, कानसिंह कोटडी, बीसूका उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल तथा पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने भी सम्बोधित किया। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की संक्षिप्त जानकारी दी। वहीं जिले के प्रभारी सचिव मनोहर कान्त ने योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत के सरपंच तथा ग्राम सेवक को लाभार्थियों की स्वीकृतियों का वितरण किया।
-0-






-2-
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का 
इन्द्राज करने के निर्देश
बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट गौरव गोयल ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। गोयल द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा। 
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
उनतीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 27 जुलाई। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उनतीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण दल संख्या 3 प्रभारी आर.के. सुमन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र डुगरों का तला में कार्यकर्ता श्रीमती अन्तरी देवी व सहायिका श्रीमती रूखी चौधरी अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र डुगरों का तला में एएनएम श्रीमती गुमनी देवी, आंगनवाडी केन्द्र रामदेरिया में कार्यकर्ता श्रीमती लहरी देवी, सहायिका श्रीमती अन्नु देवी व आशा सहयोगिनी श्रीमती केसर चौधरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र रामदेरिया में एएनएम श्रीमती परमेश्वरी व श्रीमती नेनू देवी, आंगनवाडी केन्द्र सनावडा में कार्यकर्ता श्रीमती नोजी देवी व सहायिका श्रीमती शांति देवी, आंगनवाडी केन्द्र जाखडों की ढाणी में सहायिका श्रीमती डोली देवी व आशा सहयोगिनी श्रीमती अनिता देवी, राज. एड पोस्ट 
बाछडाऊ में वार्ड बॉय ईशराराम, आंगनवाडी केन्द्र खत्रियों की बेरी में कार्यकर्ता श्रीमती केसर देवी व सहायिका श्रीमती हेमी देवी, आंगनवाडी केन्द्र गेनाणियों का तला में कार्यकर्ता श्रीमती पारू देवी व सहायिका श्रीमती संतोषी, आंगनवाडी केन्द्र बामणोर में कार्यकर्ता श्रीमती देवी, सहायिका श्रीमती सफी व आशा सहयोगिनी श्रीमती लूणी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बामणोर में एएनएम श्रीमती प्रियंका, आंगनवाडी केन्द्र ठडर का डेर में कार्यकर्ता श्रीमती जमीदा, सहायिका श्रीमती जमयत व आशा सहयोगिनी श्रीमती विलायत, आंगनवाडी केन्द्र अम्बेडकर में कार्यकर्ता श्रीमती राणी देवी व सहायिका श्रीमती लाछी देवी तथा आंगनवाडी केन्द्र जाणी सवाई सुथार की ढाणी में कार्यकर्ता श्रीमती चुन्नी देवी, सहायिका श्रीमती शांति व आशा सहयागिनी श्रीमती पप्पू अनुपस्थित पाई गई।
-3-
मेट प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 27 जुलाई। बाडमेर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के मेटों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य स्थल पर श्रमिकों का नियोजन करने, मेट द्वारा प्रत्येक समूह के किए गए कार्य की माप को अकुशल श्रमिकों के मस्टररोल में प्रतिदिन समूहवार अंकन करने एवं प्रत्येक समूह की दैनिक मजदूरी गणना कार्ड में मेट 
द्वारा अंकन कराने के उदृेश्य से मेट प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा ने बताया कि 28 जुलाई को ग्राम पंचायत चूली, भादरेस, बिशाला, बिशाला आगोर, सुरा चारणान, नांद व दूदाबेरी के मेटों का प्रशिक्षण बिशाला में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 29 जुलाई को बूठिया, गरडिया, भिण्डे का पार व गागरिया ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण बूठिया में, 1 अगस्त को रामसर, बबुगुलेरिया, कंटल का पार व पांधी का पार ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण रामसर में, 2 अगस्त को चाडार मदरूप, रतासर, धारासर, चाडी व सेतराऊ ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण चाडार मदरूप में, 3 अगस्त को हाथमा, इन्द्रोही, सियाणी, खडीन व भाचभर ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण हाथमा में, 4 अगस्त को मारूडी, आटी, जसाई, देरासर व बोला ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण मारूडी में, 5 अगस्त को आकोडा, तारातरा मठ, सणाऊ व गंगाला ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण निम्बडी में, 8 अगस्त को राणीगांव, ईसरोल, तारातरा, उण्डखा व बालेरा ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण राणीगांव में, 9 अगस्त को सनावडा, बूठ जेतमाल, जाखडों की ढाणी, बाछडाऊ व लीलसर ग्राम पंचायत के मेटो का प्रशिक्षण सनावडा में तथा 10 अगस्त को बाडमेर आगौर, महाबार, मीठडा, गरल, हाथीतला व जालीपा ग्राम पंचायत के मेटों का प्रशिक्षण बाडमेर आगौर में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त मेटों की परीक्षा ली जाएगी। उन्होने सभी मेटो को अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र साथ लाने के निर्देश दिए है।
-0-
बाडमेर पंचायत समिमि की बैठक 29 को
बाडमेर, 27 जुलाई। पंचायत समिति बाडमेर की साधारण सभा की बैठक 29 जुलाई को प्रधान श्रीमती धाई देवी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा ने बताया कि पंचायत समिति के सभागार में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में पेयजल, बिजली, मौसमी बीमारियों पर चर्चा के अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, विलेज प्लान योजना, ग्रामीण विद्युतिकरण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कीे जाएगी।
-0-
टीडीएस कटौती के रिफण्ड राशि के चैक जारी
बाडमेर, 27 जुलाई। जालीपा लिग्नाईट परियोजना हेतु अवाप्त की गई भूमि से संबंधित परिसम्पति धारकों को टीडीएस कटौती के रिफण्ड राशि के चैक जारी किए गए है।
भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह ने बताया कि जालीपा लिग्नाईट परियोजना हेतु आरएसएमएमएल के लिए अवाप्त की गई भूमि से संबंधित 164 मुआवजा प्रकरणों में मुआवजा राशि के चैक माह अप्रेल,2011 में भिजवाए गए थे। उन्होने बताया कि जिन मुआवजा प्रकरणों में परिसम्पतियों की राशि पर 20 प्रतिशत टीडीएस की कटौती की गई थी एवं परिसम्पति धारकों द्वारा अपने पैन कार्ड की प्रतियां प्रस्तुत की गई है, उनके टीडीएस कटौती के रिफण्ड राशि के चैक्स जो आरएसएमएमएल से प्राप्त हंुए है, वितरण हेतु तहसीलदार बाडमेर को प्रेषित कर दिए गए है। उन्होने बताया कि संबंधित परिसम्पति धारक तहसीलदार बाडमेर, पटवारी हल्का से सम्पर्क कर रिफण्ड राशि के चैक प्राप्त कर सकते है। 
-0-

पाकिस्तान सिंध के खूबसूरत ट्रक


पाकिस्तान सिंध  के खूबसूरत ट्रक 







भारत में सड़को पर चलने वाले ट्रको के पीछे शानदार कोटेसन लिखे हुए पढ़े होंगे ,इसी तरह पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के पुराने ट्रको को जो लुक दिया गया है वो देखते बनता है ,पुराने समय के रेगिस्तानी ट्रक गटूदो,की खूबसूरत तस्वीरे ..आप भी देखिये 

महानायक अमिताभ ब"ान एक राजस्थानी फिल्म में अभिनय करेंगे


नई दिल्ली। बॉलीवुड महानायक अमिताभ ब"ान एक राजस्थानी फिल्म में अभिनय करेंगे। अमिताभ को राजस्थानी भाषा सीखने के लिए खास प्रयास करने होंगे।
अमिताभ ने अपने ब्लाग पर लिखा है मैं कोमल नाहटा की आगामी फिल्म में अभिनय के प्रस्ताव के बारे में सोच रहा हूं। कोमल ने कुछ दिन पहले ही मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा है। मेरे लिए भाषाई तौर पर दिक्कत हो सकती है। इसके लिए मुझे गम्भीरता से प्रयास करना होगा। देखते हैं आगे क्या होता है। कोमल नाहटा वाणिज्य विशेषज्ञ हैं और वह 2010 में प्रदर्शित हास्य फिल्म तीस मार खां में काम कर चुके हैं। अमिताभ ने अपने लंबे फिल्मी करियर में अब तक सिर्फ एक क्षेत्रीय फिल्म में काम किया है। यह मलयाली फिल्म कानधार थी।

पीलीभीतराजघराने की बहू समेत 4 लोगों को उम्रकैद

गुड़गांव ।। पति की हत्या के मामले में यूपी के पीलीभीतराजघराने की बहू समेत लोगों को उम्रकैद और एक एकहजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। सोमवार कोअतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने चारों को हत्याकरने और शव को क्षत विक्षत करने का दोषी करार दियाथा। सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने चारों को जेल भेजदिया। 

अवैध संबंधों का परिणाम थी हत्या 


डीएलएफ फेज वन के सिल्वर ऑक्स अपार्टमेंट्स में रहनेवाले आदित्य अग्रवाल मूलरूप से पीलीभीत राजघराने सेसंबंध रखते थे। अगस्त , 2007 को आदित्य की पत्नीनीति अग्रवाल ने अपने नौकर ड्राइवर और रसोइये केसाथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। उनके सिर पर चोटऔर गले में रस्सी के निशान पाए गए थे। पुलिस की जांचमें पता चला कि हत्या के पीछे नौकर और नीति के बीच अवैध संबंध होना था। वारदात के बाद शव को स्कार्पियोमें डालकर राजस्थान के बहरोड़ ले जाया गया। वहां के जंगल में गड्ढा खोदकर शव दबा दिया गया। यहां सेड्राइवर राधेश्याम निकल गया और उसने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। राधेश्याम की शिकायत पर पुलिसने नीति अग्रवाल नौकर नंदलाल और रसोइये जिले सिंह के खिलाफ हत्या और शव को क्षत विक्षत करने का केसदर्ज किया। जांच के बाद शिकायतकर्ता ड्राइवर राधेश्याम को भी आरोपी बनाया गया। कुछ दिनों बाद पुलिस नेचारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तबसे येलोग जेल में ही थे। 

इस मामले में सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार की कोर्ट ने नीति अग्रवाल को अपनेनौकर रसोइया व ड्राइवर के साथ मिलकर पति की हत्या करने और शव को क्षत विक्षत करने का दोषी करारदिया था। सरकारी वकील नरेंद्र सिंह ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया। 

प्यार से इनकार पर लड़की के घर भिजवाए कॉन्डम

मुंबई।। चारकोप पुलिस ने तीन ऐसे मनचलों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक लड़की को परेशान करने के लिए बेशर्मी की हद पार कर दी थी। वे उसके घर बिना डिमांड के कॉन्डम भिजवाने लगे थे। गिरफ्तार युवकों में 21 साल का सूरज प्रकाश रिक्शा ड्राइवर है, जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं।

पुलिस के मुताबिक, लड़की जब स्कूल में पढ़ती थी, तो उसकी अपने दो दोस्तों के जरिए सूरज प्रकाश से जान पहचान हुई। उसे तब तक यह पता नहीं था कि सूरज रिक्शा ड्राइवर है। स्कूल से जब वह कॉलेज गई, तब उसने सूरज को ऑटो चलाते और अपने दोनों दोस्तों को उसके ऑटो पर बैठे देखा।

लड़की को उसके बाद लगा कि ये लड़के उसके क्लास (लेवल) के लायक नहीं हैं। लड़की ने इन लड़कों को फिर इग्नोर करना शुरू कर दिया, जिसे इन लड़कों ने अपना अपमान समझा।

उन्होंने इसके बाद लड़की को सबक सिखाने के वास्ते तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। इन लड़कों ने कई बार किसी रेस्तरां को फोन कर लड़की के घर खाना भेजने का ऑर्डर कर दिया, एक बार किसी मेडिकल स्टोर को फोन घुमा कर लड़की के घर के पते पर कॉन्डम भेजने को कहा।

कुछ दिनों पहले इन्होंने लड़की के घर में आग लगने का फोन पुलिस कंट्रोल रूम कर दिया। इस फोन के बाद पुलिस और दमकल विभाग लड़की के घर पहुंच गए।

वहां सब कुछ सामान्य पाकर पुलिस को जब आश्चर्य हुआ, तो इस बात की छानबीन हुई कि यह फोन किस नंबर से कंट्रोल रूम आया। जवाब में पुलिस को जो मोबाइल नंबर मिला, वह एक लड़की के नाम रजिस्टर्ड था।

जब इस लड़की से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिनों पहले गिर गया था, जिसमें से संभवत: सिम कार्ड चोरी कर लिया गया। पुलिस ने इसके बाद इस सिम कार्ड में फीड तमाम नंबरों की पड़ताल की और फिर तीनों आरोपियों तक पहुंची।

हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रकों की भिड़ंत में चार जिंदा जले

हिसार-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर बरवाला के पास तीन ट्रकों की आपसी भिडंत में चार लोग जिन्दा जल गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब आमने-सामने आ रहे दो ट्रक आपस में भिड़ गए और पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने भी उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण तीनों ट्रकों में आग लग गई, जिसमें चार लोग ट्रक के अंदर जलकर मर गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को भी निकलने का मौका नहीं मिला। चारों लोग अंदर ही बुरी तरह से भुन गए। आग इतनी जबरदस्त थी कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां बुलानी पड़ी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अन्य दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। झुलसे हुए इन लोगों में एक की पहचान जम्मू, ठवा के योगेश के रूप में हुई है और दूसरे की पहचान हिमाचल निवासी राकेश के रूप में हुई है। गंभीर रूप से झुलसे इन दोनों को पहले बरवाला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जिसके बाद इन्हें हिसार के निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

2 युवकों ने प्रेम संबंधों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


कानपुर।। शहर के अलग-अलग इलाकों में 2 युवकों ने प्रेम संबंधों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद यह जानकारी दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर के अलग अलग हिस्सों में दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के राजीवनगर में रहने वाले आशीष उर्फ छोटू (30) हलवाई का काम करता था। वह किराए पर कमरा लेकर रहता था और वहीं उसको एक महिला से प्रेम हो गया। उस महिला से उसका पैसे की बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद आशीष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

एक अन्य घटना में महाराजपुर के कुआंहार गांव में राजेश (28) ने गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजेश ट्रक चालक था और गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर रहता था। लोगों का कहना है कि उसका गांव की किसी महिला से प्रेम संबंध था। इस कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।