शनिवार, 22 अगस्त 2015

जैसलमेर,जिला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान सर्किट हाउस एवं केन्द्रीय विधालय एयरफोर्स में किया पौधारोपण



जिला स्तरीय वन महोत्सव के दौरान सर्किट हाउस एवं केन्द्रीय विधालय एयरफोर्स में किया पौधारोपण

मानव जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड लगाएं - जिला कलक्टर शर्मा

धरती का श्रंृगार है पेड-पौधे, युवा बढ-चढ कर पौधारोपण में अपनी सहभागिता दर्ज करावें - जैसलमेर विधायक भाटी


जैसलमेर, 22 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने कहा कि मानव जीवन के संचरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड-पौधों की बहुत अधिक महत्ता है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करके इस पृथ्वी को और अधिक हरी-भरी करनी है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव का उद्वेष्य आमजन में पौधों के प्रति जागृति पैदा करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन युवाओं को यह संकल्प लेना है कि वे पौधारोपण अधिक से अधिक करके उसका संरक्षण करेंगे एवं धरती के श्रृंगार वन को और अधिक बढावा देंगे।

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा शनिवार को वन विभाग के तत्वावधान में केन्द्रीय विधालय एयरफोर्स में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने की एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी एयरफोर्स जी.एन.वी. विजय आनन्द, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवनसंरक्षक अनूप के.आर., मुकुट बिहारी माथुर, डाॅ. ख्याति माथुर, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, षिक्षाविद् बालकृष्ण जोषी विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि मनुष्य द्वारा प्रकृति के साथ खिलवाड करके वनो का हृास किया है उसके कारण पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषित पर्यावरण के कारण पृथ्वी का तापमान भी बढा है एवं मानव जीवन के लिए भी यह घातक है। इसलिए हमें वनो के प्रति अभी से ही सजग एवं सचेत रहना होगा एवं उनके संरक्षण के लिए विषेष कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्व रखने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने वन महोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि मरूस्थलीय जैसलमेर जिले में वृक्षारोपण का बहुत अधिक महत्व है एवं यहां पर अभी भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की विपुल संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि इस रेतीले समुंदर को हमें वनो से आच्छादित करने का आज के दिन संकल्प लेना है एवं युवाओं को यह मन में ठाननी है कि वे एक पौधा प्रतिवर्ष अवष्य ही लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वन धरती का श्रृंगार है एवं उस श्रृंगार को हम नियमित रूप से तभी रख पाएंगे जब हम प्रतिवर्ष पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि अब जैसलमेर में पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता भी है इसलिए वन विभाग को भी वृक्षारोपण करने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोडनी है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने कहा कि वृक्षों के दोहन एवं कटाई के कारण पृथ्वी का पर्यावरण प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना होगा तभी हम हमारी युवा पीढी को शुद्व पर्यावरण दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को पेडों को जीवन का अंग बनाना होगा एवं यह प्रेरणा लेनी होगी कि वे एक पौधा प्रतिवर्ष अवष्य ही लगाएंगे।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि जैसलमेर पूर्व में मरूस्थलीय रहा है लेकिन वन विभाग एवं अन्य प्रयासो से जैसलमेर में भी काफी संख्या में वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बरसात भी अच्छी हुई है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने है। उन्होंने केन्द्रीय विधालय के विधार्थियों को कहा कि वे अपने घरों में भी एक-एक पौधा अवष्य लगावें।

मुख्य प्रषासनिक अधिकारी एयरफोर्स विजयआनंद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वन विभाग में जिला स्तरीय वन महोत्सव 2015 को केन्द्रीय विधालय में आयोजन किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने विधालय परिवार को कहा कि जितने पौधे आज वन महोत्सव के दौरान लगाए है उनका पूरा रख-रखाव करेंगे एवं उन्हें नियमित रूप से जल से सींचेंगे।

वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने कहा कि प्राचीनकाल से ही अन्न, जल व वन का मानव जीवन में बहुत ही अधिक महत्व रहा है एवं वे सदैव ही मानव रक्षक रहे है। उन्होंने कहा कि आज दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए भी पौधे ही एक ऐसा तत्व है जिससे हम अधिक से अधिक संख्या में लगाकर पर्यावरण को बचा सकते है।

उपवनसंरक्षक डीडीपी डाॅ. ख्याति माथुर ने वन महोत्सव के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी एवं वन महोत्सव के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने वन महोत्सव में पधारें सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं वहीं एयरफोर्स के अधिकारियों एवं केन्द्रीय विधालय के प्राचार्य एवं उनकी पूरी टीम को भी इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विधालय की नन्हीं-मुन्हीं छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य एवं बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण से संबंधित लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया।











कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य सुमेरसिंह ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं कार्यक्रम का संचालन गरिमा गोयल ने किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारी एवं विधालय परिवार के षिक्षक व विधार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक बी.एम. गुप्ता, गज्जा, क्षेत्रीय वन अधिकारी पंकज गुप्ता के साथ ही वन विभाग के अधिकारी एवं वनकर्मी उपस्थित थे।

केन्द्रीय विधालय में अतिथियों ने किया पौधारोपण

जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी एयरफोर्स विजय आनन्द, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, षिक्षाविद् बालकृष्ण जोषी, उपवनसंरक्षक अनूप के.आर., मुकुट बिहारी माथुर, डाॅ. ख्याति माथुर ने शीषम, नीम, सरेष, गुलमोहर इत्यादि के अपने हाथो से पौधे लगाए। इसके साथ ही वन महोत्सव में विधालय प्रांगण में लगभग 400 पौधे लगाए गए।

सर्किट हाउस में किया वृक्षारोपण

वन महोत्सव के अवसर पर जिला प्रषासन, वन विभाग एवं जैसलमेर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सर्किट हाउस जैसलमेर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवनसंरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने हाथो से पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सचिव जैसलमेर विकास समिति चंद्रप्रकाष व्यास को कहा कि वे इन पौधों का रख रखाव करें एवं इसमें खाली जगह में बगीचे को विकसित करावें।

इस अवसर पर गुलमोहन, शीषम, गुंदा, नीम, रोहिडा, खेजडी इत्यादि के लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी जयसिंह, तहसीलदार अमराराम, आयुक्त नगरपरिषद इंद्रसिंह राठौड, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी उम्मेदसिंह राव, जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एन. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, एएमई मेघवाल, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी अपने हाथों से पौधे लगाए। बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष विष्नोई एवं अकादमी के खिलाडी छात्रों ने भी पौधारोपण लगाने में पूरा सहयोग किया।

अतिथियों ने किया पुस्तक का विमोचन

जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय विधालय में आयोजित समारोह के दौरान उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर द्वारा लिखित ‘‘जैव विविधता एटलस’’ पुस्तक का विमोचन किया गया। अतिथियों ने डाॅ ख्याति माथुर द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठो से सराहना की एवं कहा कि यह पुस्तक जैसलमेर की वनस्पतियों एवं जंतुओं की जानकारी के लिए उपयोगी होगी। इस पुस्तक में 72 प्रजाति के वनस्पतियों तथा 149 प्रजाति के जंतु जो कि जैसलमेर जिले में पाए जाते है उनका विस्तृत विवरण मय फोटोग्राफर के संकलित किया गया है।

दस करोड़ श्रमिकों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल 2 को हड़ताल में सात युनियनों के बैंककर्मी होगें शामिल



दस करोड़ श्रमिकों द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल 2 को

हड़ताल में सात युनियनों के बैंककर्मी होगें शामिल


बाड़मेर। आॅल इण्डिया बैंक एम्पलोयज एशोसियशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड़ महेश मिश्रा से प्राप्त बैंकों के राष्ट्रवापी हड़ताल के तहत 2 सितम्बर 2015 को राष्ट्रवापी हड़ताल के तहत राजस्थान प्रदेश बैक एम्पलोईज युनियन से संबंधित बैक अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेगे। एआईबीईए के वरिष्ठ बैक कामगार नेता एवं एसबीबीजे एम्पलोयज एशोसिएशन के रिजनल सेक्रेटरी कामरेड़ भंवरलाल जैलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रिजर्व बैक, काॅपरेटिव बैक एवं ग्रामीण बैक कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल रहेगे। मुख्य मांगों के बारे में मिडिया को अवगत कराया कि केन्द सरकार एवं भारतीय बैक संघ कर्मचारी विरोधी श्रमिक सुधारों पर रोक लगाये, जन बैकिग सुधारों को लागू नहीं किया जाये, जानबूझकर बैक ऋण नही चुकाने वाले बड़े पुजीपति ऋणियों के नाम की राष्ट्रीय स्तर पर सूचि प्रकाशित की जाये सहित कई मुददों पर राष्ट्रीय हड़ताल के आहवान पर जिले भर के बैकर्स के साथ तमाम टेड युनियनों के जिला प्रतिनिधी प्रदर्शन में भाग लेकर संबोधन करेगें।

जैसलमेर खुहडी हल्का में अवैध रूप से 26 बीयर रखने के जूर्म में 01 गिरफतार,



जैसलमेर खुहडी हल्का में अवैध रूप से 26 बीयर रखने के जूर्म में 01 गिरफतार,

जिले में अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 21.08.2015 को नरपतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्का गश्त आबादी जानरा में रोड के किनारे पर बैठे राजूराम उर्फ राजेन्द्र कुमार के कब्जा से अवैध 26 बीयर बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

जैसलमेर स्थापना दिवस। ज़ैसल्मेर दर्शन। मूल सागर, जैसलमेर

जैसलमेर स्थापना दिवस। ज़ैसल्मेर दर्शन। मूल सागर, जैसलमेर 




जैसलमेर से 8 किमी की दूरी पर स्थित मूल सागर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। यह सैम रेत टिब्बा की ओर जाती प्रमुख सड़क पर स्थित है। मूल सागर में एक सुंदर बगीचे के साथ एक टंकी है और यह जैसलमेर के शाही परिवारों के लिए एक ग्रीष्मकालीन निवास के रूप में बनाया गया था। पर्यटक उद्यान में एक शिव मंदिर को भी देख सकते हैं। यह मंदिर दो बड़े बलुआ पत्थरों का उपयोग करके बनाया गया है। महारावल मूलराज द्वितीय ने वर्ष 1815 में मूल सागर परिसर का निर्माण कराया। बगीचे के अंदर यात्री कई कुओं, एक राजमहल और सभी जैन तीर्थंकरों को समर्पित तीन जैन मंदिर देख सकते हैं। महल कई चित्रकला और आकर्षक भित्ति चित्र के साथ सजाया गया है। आगंतुक जैसलमेर शहर से एक ऑटो रिक्शा द्वारा मूल सागर तक पहुँच सकते हैं।

महिला अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या

महिला अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या

कोटा शहर की पॉश कॉलोनी श्रीनाथपुरम् में शुक्रवार रात को बीएसएनएल की महिला अधिकारी की उनके ही चालक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पेट व छाती में चाकू के करीब आधा दर्जन गहरे घाव होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कुछ दिन पहले ही चालक को नौकरी से निकाला था, इस बात से खफा होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
हालांकि पुलिस ने तुरंत ही नाकाबंदी कर चालक को धर लिया। श्रीनाथपुरम् ई सेक्टर निवासी स्वाति गुप्ता (35) बीएसएनएल में उप मंडल अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। उनके पति विनय गुप्ता लॉर्ड बुद्धा कॉलेज के मालिक हैं। स्वाति दफ्तर से आने के बाद कार से बाजार गई थी। रात 9.30 बजे करीब घर पहुंची। वे कार को अंदर पोर्च में खड़ी कर जब मुख्य द्वार बंद करने आई। वैसे ही वहां उनका चालक लालचंद आया। उसने आते ही उनके पेट में चाकू मारना शुरू कर दिया।
एक के बाद एक कई वार से वे बेहोश होकर गेट के बाहर गिर पड़ी। मौके पर खून ही खून हो गया। इसके बाद लालचंद मौके से नंगे पैर ही भाग गया। घटनास्थल से काफी दूर तक आरोपित के खून से सने पैर के निशान और मोटर साइकिल भी खड़ी मिल गई। उसी समय वहां से गुजर रहे कुछ छात्रों ने आस-पास रहने वालों को घटना की जानकारी दी।

बाद में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें तलवंडी स्थित निजी अस्पताल लेकर गई, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शांतनु कुमार उप अधीक्षक प्रवीण सुंडा व थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई। एएसपी ने बताया कि लालचंद को नाकाबंदी कर तुरंत ही पकड़ भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कई साल से था चालक
परिजनों ने बताया कि लालचंद कई सालों से उनके यहां कार चलाता था और घरेलू काम भी करता था। सही ढंग से काम नहीं करने व कहना नहीं मानने पर कुछ दिन पहले ही उसे नौकरी से निकाला था

स्टॉकहोम।इंडिया के 'वॉटरमैन' को पानी का नोबल अवॉर्ड, राजस्थान के 1000 गांवों को दिया था पानी



स्टॉकहोम।इंडिया के 'वॉटरमैन' को पानी का नोबल अवॉर्ड, राजस्थान के 1000 गांवों को दिया था पानी
rajendra singh

'जलपुरुष' के नाम से मशहूर भारत के राजेंद्र सिंह को 26 अगस्त को पानी का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले स्टॉकहोम वाटर प्राइज से सम्मानित किया जाएगा।

स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताव स्टॉकहोम सिटी हॉल में सिंह को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार के तहत एक लाख 50 हजार डॉलर और एक विशेष कलाकृति दी जाती है। राजेंद्र सिंह को विश्व जल सप्ताह की रजत जयंती के मौके पर यह पुरस्कार दिया जा रहा है।राजस्थान के करीब 1000 गांवों में फिर से पानी उपलब्ध कराया

पेशे से आयुर्वेद के चिकित्सक राजेंद्र सिंह ने राजस्थान में 1980 के दशक में पानी को लेकर काम करना शुरु किया था। शुरुआत में इस मुहिम में वह अकेले थे लेकिन फिर गांव के लोग जुडऩे लगे और तरुण भारत संघ बना। जल संचय पर काम बढ़ता गया। इसके बाद गांव-गांव में जोहड़ बनने लगे और बंजर धरती पर हरी फसलें लहलहाने लगी। अब तक जल संचय के लिए करीब साढ़े छह हजार जोहड़ों का निर्माण हो चुका है और राजस्थान के करीब 1000 गांवों में फिर से पानी उपलब्ध हो गया।इन भारतीय को मिल चुका है अवॉर्ड

राजेंद्र सिंह से पहले सुलभ इंटरनेशनल के डॉ़ बिंदेश्वर पाठक (2009), सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट (2005) तथा डॉ़ माधव चिताले (2013) को यह पुरस्कार मिल चुका है। सिंह ने पानी की कमी से जूझ रहे राजस्थान में जल संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है।राजेंद्र सिंह के तौर-तरीके आसान और सस्ते

'स्टॉकहोम वॉटर प्राइज' समिति के निर्णायकों का कहना है कि राजेंद्र सिंह की जल-संचय पद्धति से बाढ़ और मिट्टी के अपरदन का खतरा कम हुआ है जिससे वन्य जीवन को भी लाभ पहुंचा है। उनके तौर-तरीके आसान और सस्ते हैं जिन्हें सारी दुनिया में अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने बारिश के पानी को धरती के भीतर पहुंचाने की प्राचीन भारतीय पद्धति को ही आधुनिक तरीके से अपनाया है। इसमें छोटे-छोटे पोखरों का निर्माण किया जाता है जो बारिश के पानी से लबालब भर जाते हैं और फिर इस पानी को धरती धीरे-धीरे सोख लेती है।







2001 में मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

दुनियाभर के लोगों ने उनके इस काम काम को सराहा। वर्ष 2001 में राजेंद्र सिंह को एशिया का नोबेल माने जाने वाले रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा गया। वर्ष 2008 में गार्डियन ने उन्हें 50 ऐसे लोगों की सूची में शामिल किया था जो पृथ्वी को बचा सकते हैं। राजेंद्र सिंह ने 2012 में राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण से यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि सरकार की गंगा के पुनरुद्धार में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने इस प्राधिकरण को नखदंतविहीन करार देते हुए कहा था कि तीन वर्षों में इसकी केवल दो बैठकें हुई हैं।



इस तरह से हल हो सकती है पानी की समस्या

स्टॉकहोम वाटर प्राइज समिति ने उनके प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि आज की पानी की समस्या केवल विज्ञान और तकनीक से नहीं सुलझायी जा सकती हैं। ये प्रशासन, नीति, नेतृत्व और सामाजिक प्रतिरोध की मानवीय समस्याएं हैं। राजेंद्र सिंह ने पानी की समस्या को सुलझाने के लिए सामाजिक क्षमता का विकास किया और इसके लिए परंपरागत तौर तरीकों को आधुनिक विज्ञान तथा तकनीक से जोड़ा।

राजवेस्ट पावर प्लांट में हादसा, श्रमिक की मौत



बाड़मेर. भादरेश स्थित राजवेस्ट पावर प्लांट गेट 3 के सामने शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे गर्डर गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

कुछ श्रमिक बॉयलर पर के्रन से गर्डर चढ़ा रहे थे। इस दौरान क्रेन की वैल्डिंग क्रैश हो गई जिससे गर्डर श्रमिकों के उपर गिर गया।

हादसे में श्रमिक राजू उर्फ छुट्टन निवासी बिहार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार प्लांट के श्रमिक शव को लेकर प्लांट के मुख्य भवन में घुस गए।

वे 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

शुक्रवार, 21 अगस्त 2015

बायतु । जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाते नोनिहाल



बायतु । जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाते नोनिहाल


जगदीश सेन पनावड़ा 
बायतु । उपखंड मुख्यालय से महज 20 कि.मी.दूर स्थित नोसर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम उन्दरीयासरा की रा.बा.उ.प्रा.वि.जाखड़ो की ढाणी के आस-पास बरसाती पानी से भरे गड्डे नन्हे-मुन्ने बच्चो के लिए जान का खतरा बने हुए हैँ । बच्चों को विद्यालय आने जाने वाले रास्ते में पानी से भरे इन गड्डों के बीच 2-3 फिट का रास्ता है जिसमें से यह बच्चे गुजरते हैं । जिससे कभी भी बडा़ हादसा घटित हो सकता है । इन बच्चो को विद्यालय पहुंचाने के लिए परिजनो को साथ आना पड़ता है। वही दूसरी तरफ लम्बे समय से उन्दरीया सरा में स्थित रा.प्रा.वि. अध्यापको की कमी के कारण बन्द पड़ा है। जिसके कारण आस-पास के बच्चों को पैदल चलकर 2 कि.मी.दूर रा.बा.उ.प्रा.वि जाखड़ो की ढाणी पढनें जाना पड़ता है। लेकिन विद्यालय के रास्ते में पानी से भरे गड्डे होने के कारण छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है ।


विद्यालय में आई दरारे

रा.बा.उ.प्रा.वि.में बरसात से कई जगह दरारें आई हुई है। बरसात के समय में सभी कक्षा-कक्षों में पानी टपकना शुरू हो जाता है जिससे बच्चो के बस्ते भीग जाते है एवं पुरे कक्ष पानी से भर जाते है। इससे बच्चों की पढाई खराब हो रही हैं ।


विद्यालय में बिजली की सुविधा नहीं

नोसर ग्राम पंचायत का एक मात्र बालिका विद्यालय होते हुए भी यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। विद्यालय में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है । विद्यालय में एक मात्र शोचालय है वह भी जर्जर हालात में है जो कभी भी गिर सकता है। बालिकाओं को शोच के लिए खुले में जाना पड़ता है।

इनका कहना हैं

बच्चो को विद्यालय पहुंचाने व लाने के लिए स्वयं को जाना पड़ता है,पानी से भरे इन गड्डो से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। "देराजराम ग्रामीण उन्दरीयासरा"

बच्चों के विद्यालय जाने के बाद किसी भी काम में मन नहीं लगता,विद्यालय भवन में आई दरारे एवं पानी से भरे गड्डो के कारण हर समय चिंता बनी रहती है। "जसराज ग्रामीण उन्दरीयासरा"


विद्यालय भवन में दरारें आई हुई है,शोचालय जर्जर हालात मे है जिसके कारण छात्राओं को शोच के लिए खुले में बाहर जाना पडता है । "मांगाराम प्रधानाध्यापक रा.बा.उ.प्रा.वि.उन्दरीयासरा नोसर"


नोसर ग्राम पंचायत की एक मात्र बालिका विद्यालय के पास पानी से भरे गड्डे,विद्यालय भवन में आई दरारें,शोचालय का जर्जर होना यह सब हादसों को न्योता दे रहे है । विद्यालय में बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण कई प्रकार की परेशानियां हो रही है। ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए । "कुम्भाराम सारण वार्डपंच उन्दरीयासरा"

ग्रामीणो का कहना वाजिब है विद्यालय में आने वाली इन सभी समस्याओं का बजट आते ही जल्दी ही समाधान किया जायेगा। "शंकरलाल सरपंच नोसर"

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयन्त्र में चोरी करने के जूर्म में 02 चोर गिरफतार



जैसलमेर पवन ऊर्जा संयन्त्रों में चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयन्त्र में चोरी करने के जूर्म में 02 चोर गिरफतार


जैसलमेर जिले स्थापित पवन ऊर्जा संयन्त्रों में चोरी करने वाले चोरों को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड के निर्देश में थाना हल्का में सरहद सांवता में विण्ड वल्र्ड इण्डियाॅ कम्पनी में चोरी करने वाले 02 चोरों को गिरफतार किया गया। जिनसे पुछताछ जारी है।

ज्ञात रहे कि सरहद सावंता मंे दिनंाक 29.07.2015 एवं 13.08.2015 की रात्रि में विण्ड वल्र्ड इण्डियाॅ कम्पनी के पवन उर्जा संयन्त्रों में चोरों द्वारा ताम्बेे की चैक चुराकर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट प्राप्त होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड सुमेरसिंह उनि के निर्देशन में हैड कानि0 दीपसिंह, निम्बसिंह कानि. रामसिंह एवं आसुराम टीम गठित कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान टीम द्वारा चोरो की तलाश पुलिस थाना सांगड के हल्का में, फलसुण्ड, शिव, बाडमेर एवं झिझनियाली में तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार कडी लगन से तलाशी जारी रखी। इसी दौरान तलाशी जरिये मुखबीर ईतला पर दोनो चोरियों के मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र बाबूराम निवासी लखा पुलिस थाना झिझनियाली एवं जबरसिंह पुत्र गेमरसिंह राजपुत निवासी मुगेरिया निवासी शिव, बाडमेर को गिरफतार करने में कमयाबी हासिल की। दोनों मुलजिमों अभी पुलिस रिमाण्ड पर है। जिनसे पुछताछ जारी है। जेठाराम आले दर्जे का चोर है। जिसके विरूद्ध पुलिस थाना संागड एवं सांकडा में चोरी के कई प्रकरण दर्ज है।