सोमवार, 13 अप्रैल 2015

बालोतरा विवाहिता की दुसरी बार की जान लेने की कोषिष,पुलिस नही कर रही मुकदमा दर्ज

विवाहिता की  दुसरी बार की जान लेने की कोषिष,पुलिस नही कर रही मुकदमा दर्ज

बालोतरा पुलिस थाने में पोपो बाई का राज

विवाहिता की ससुराल वालो ने दुसरी बार की जान लेने की कोषिष, पुलिस ने

नही की थी कोई कार्रवाई

अब पुलिस नही कर रही मुकदमा दर्ज


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। एक ओर प्रदेष की महिला मुख्यमंत्री महिलाओ के सुरक्षा ओर न्याय

देने के लाखो वादे कर रही है तो दुसरी ओर महिलाओ को न्याय के लिये पुलिस

की चोखट पर एंेड़िया रगड़नी पड़ रही है। ऐसा ही मामला रविवार को सामने

आया है। विवाहिता पर एक माह पुर्व जानलेवा हमला करने वाले आरोपियो को

बालोतरा पुलिस ने गिरफ्तार नही किया। रविवार को आरोपियो ने फिर से

विवाहिता की जान लेने की कोषिष की। महिला अस्पताल में जीवन के लिये

संघर्ष कर रही है पर बालोतरा पुलिस को उस महिला की रिपोर्ट तक दर्ज करने

की फुर्सत नही है।

बालोतरा थाना इलाके के बिठुजा गांव में रविवार की देर शाम को एक विवाहिता

पर उसके ससुराल वालो द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार विवाहिता दरियां देवी पत्नी कपुराराम प्रजापत को

जमीनी विवाद के चलते उसके जेठ,जेठानी,देवर, देवरानी ओर भतीजे ने सरियो ओर

लांठियो से बुरी तरह से पीट दिया। महिला की लड़की के चिल्लाने पर ग्रामीण

मोके पर आये तब आरोपी मोके से फरार हो गये। बाद में 108 एंबुलेंस से

विवाहिता को बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पताल लाया गया। विवाहिता के सिर,

हाथ व पैर में गंभीर चोटो के साथ ही पेरो पर गर्म चीज से दागने के भी

निषान है। अस्पताल में बदहवास महिला बार बार बेहोषी की हालत में आरोपियो

से उनके तीन मासुमो को छोड़ने के बारे में बड़बड़ा रही है। अपनी बेटी की

बुरी हालत देखकर बुढे मां बाप के आंसु थम नही रहे है। दूसरी ओर महिला की

दो मासुम बेटियां ओर पुत्र बार बार अपनी मां को ढांढस बढा रहे है। एक माह

पुर्व भी आरोपियो ने इस महिला को बुरी तरह से पीटा था। उस समय महिला ने

बालोतरा थाने में आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था पर पुलिस ने

आरोपियो को गिरफ्तार नही किया था। पुलिस के संरक्षण के चलते आरोपियो ने

दूसरी बार महिला की जान लेने का प्रयास किया है। वही रविवार को हुये हमले

को लेकर भी बालोतरा पुलिस एफ आई आर लेकर बालोतरा थाने पहुचे महिला के पती

का मुकदमा दर्ज नही किया है। महिला के पती कपुराराम ने बताया कि देर रात

11 बजे तक पुलिस ने रिपोर्ट नही ली थी। उसने बताया कि जब वो रिपोर्ट लेकर

थाने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट सही नही लिखी होना बताकर वापस भेज दिया।

रविवार, 12 अप्रैल 2015

टेनिस डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 बनीं सानिया मिर्जा



चार्ल्सटन। भारत की सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ फेमिली सर्किल कप के महिला युगल वर्ग के फाइनल में दर्ज की है। सानिया अब सर्वोच्च वरीय युगल खिलाड़ी बन गई है। सानिया-हिंगिस ने फाइनल में कैसी डेलाक्वा और दारिजा जुराक की जोड़ी को हराया है। बता दें कि इस मुकाम पर पहुंचने वाली सानिया मिर्जा भारतीय इतिहास की पहली महिला है।

इससे पहले शीर्ष वरीय सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल में एला कुद्रयात्सेव और एनस्तासिया पावलूचेंकोवा की जोड़ी को तीन सेटों तक खिंचे संघर्षपूण मुकाबले में 6-4, 1-6, 10-7 से हरा दिया था।

फाइनल में पहुंच चुकी सानिया-हिंगिस की जोड़ी के ये जीत हासिल करने के बाद सानिया डब्ल्यूटीए की महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष वरीय खिलाड़ी हो गई है। डेलाक्वा-जुराक की जोड़ी ने मारिना एराकोविक और एंद्रीया पेटकोविक की जोड़ी को 6-4, 1-6, 10-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सानिया ने सेमीफाइनल मैच के बाद कहा कि बारिश से बाधित मैच में खेलना हमेशा मुश्किल होता है। बारिश के बाद विपक्षी जोड़ी ने बेहद आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और लगातार छह अंक हासिल कर लिए लेकिन हमें अपने पर यकीन था और इसी बात ने हमें विजयी किया।

सानिया और हिंगिस ने जब से साथ खेलना शुरू किया है, तब से वे लगातार 13 मुकाबले जीत चुकी हैं। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के साथ इस जोड़ी ने 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए शीर्ष वरीयता हासिल कर ली।

सानिया ने कहा कि वह इतिहास बनाने की दहलीज पर हैं लेकिन इसके बावजूद वह रैंकिंग के बारे में अधिक नहीं सोच रहीं। सानिया का कहना है कि हम इसके बारे में नहीं सोचने का प्रयास करते हैं लेकिन हम इंसान हैं। मैं इसके बारे में नहीं सोचने का प्रयास कर रही हूं। मैं फिलहाल सबकुछ भूलकर एक-एक अंक के लिए प्रयास करना चाहती हूं।

जाट आरक्षण के मुद्दे पर जाट समाज के अधिकारी हुए लामबद्ध ।विधाधर नगर में आरक्षण आंदोलन को सहयोग पर हुई चर्चा


जाट आरक्षण के मुद्दे पर जाट समाज के अधिकारी हुए लामबद्ध ।विधाधर नगर में आरक्षण आंदोलन को सहयोग पर हुई चर्चा
जयपुर , 12 अप्रेल
विद्याधर नगर सेक्टर 4 के
जाट सभा-भवन मे आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजस्थान के जाट न्यायिक प्रशासनिक,पुलिस,सेना के अधिकारियों  की मीटिंग जाट आफिसर्स सोश्यल फोर्म के बेनर तले हुई जिसमें जाट अधिकारियों ने निर्णय लिया कि जो अधिकारी राज्य व केन्द्र सरकार मे निर्णायक भूमिका मे है जाटों के हितो हेतु आरक्षण की पैरवी करेंगे। इसकी पैरवी करने के लिए धन इक्कठ्ठा करने की चर्चा भी है।

सीकर में करंट से पिता-पुत्र की मौत



सीकर

जिला मुख्यालय के सबलपुरा में रविवार अपराह्न तीन बजे विवाह समारोह स्थल पर होर्डिंग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। साथ ही चार श्रमिक झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
The father and son killed in Sikar


जानकारी के अनुसार सबलपुरा के तेज पैलेस में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। सबलुपरा निवासी महिपाल (38) और उसके बेटा तेजपाल (12) समेत पांच अन्य श्रमिक वहां पर होर्डिंग लगा रहे थे।

वे पैलेस के अंदर से एक होर्डिंग को उठाकर बाहर ला रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन होर्डिंंग से छू गई, जिससे पिता-पुत्र व अन्य श्रमिक करंट की चपेट में आए। महिपाल व तेजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

सीकर में करंट से पिता-पुत्र की मौत



सीकर

जिला मुख्यालय के सबलपुरा में रविवार अपराह्न तीन बजे विवाह समारोह स्थल पर होर्डिंग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। साथ ही चार श्रमिक झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
The father and son killed in Sikar


जानकारी के अनुसार सबलपुरा के तेज पैलेस में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। सबलुपरा निवासी महिपाल (38) और उसके बेटा तेजपाल (12) समेत पांच अन्य श्रमिक वहां पर होर्डिंग लगा रहे थे।

वे पैलेस के अंदर से एक होर्डिंग को उठाकर बाहर ला रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन होर्डिंंग से छू गई, जिससे पिता-पुत्र व अन्य श्रमिक करंट की चपेट में आए। महिपाल व तेजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

सीकर में करंट से पिता-पुत्र की मौत



सीकर

जिला मुख्यालय के सबलपुरा में रविवार अपराह्न तीन बजे विवाह समारोह स्थल पर होर्डिंग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। साथ ही चार श्रमिक झुलस गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।
The father and son killed in Sikar


जानकारी के अनुसार सबलपुरा के तेज पैलेस में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही थी। सबलुपरा निवासी महिपाल (38) और उसके बेटा तेजपाल (12) समेत पांच अन्य श्रमिक वहां पर होर्डिंग लगा रहे थे।

वे पैलेस के अंदर से एक होर्डिंग को उठाकर बाहर ला रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन होर्डिंंग से छू गई, जिससे पिता-पुत्र व अन्य श्रमिक करंट की चपेट में आए। महिपाल व तेजपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

सिणधरी थाना अधिकारी पर हत्या के साक्ष्यो को मिटाने का आरोप



सिणधरी थाना अधिकारी पर हत्या के साक्ष्यो को मिटाने का आरोप

विधवा महिला ने उसकी पुत्री की दहेज हत्या के मामले में आरोपियो को बचाने

के लगाये आरोप


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। गुड़ामालाणी वृत के सिंणधरी थाना अधिकारी पर एक महिला ने उसकी

विवाहिता पुत्री की ससुराल वालो द्वारा की गई हत्या के मामले को

आत्महत्या में बदलने, हत्या के सबूतो को खुर्द बुर्द करने ओर आरोपियो को

बचाने के संगीन आरोप लगाये है। महिला ने जोधपुर रेंज के आई जी को ज्ञापन

भेजकर सिंणधरी के थाना अधिकारी राजेन्द्रसिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी

कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में मूठली निवासी सुजा देवी ने

बताया कि उसकी पुत्री नैना को उसके ससुराल वाले दहेज के लिये प्रताड़ित

कर परेषान करते थे। 7 फरवारी को ससुराल वालो ने नैना की गला घोंटकर हत्या

कर दी ओर बाद में शव को टांके में डाल दिया। वही ससुराल वालो ने पुलिस के

आने से पहले ही शव को टांके से बाहर निकाल दिया। ससुराल वालो की जानकारी

पर वो जब मोके पर पहुची तो शव पर चोटो के निषान ओर गले पर काले निषान

देखकर उसकी हत्या होने का अंदेषा लगा। सुजा देवी ने उसी दिन सिंणधरी थाने

में उसकी हत्या होने के संबंध में मामला दर्ज करवाया था। सुजा देवी का

आरोप है कि थाना अधिकारी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बजाय मर्ग ही

दर्ज किया। बाद में थाना अधिकारी ने आरोपियो से मिलकर हत्या के साक्ष्यो

को नष्ट कर दिया। सुजा देवी ने बताया कि थाना अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने

डरा कर उससे खाली कागजो पर भी हस्ताक्षर करवा दिये। सुजा देवी ने बताया

कि आरोपीयो को थाना अधिकारी का सरंक्षण प्राप्त है जिस कारण वे लोग अब

जाने से मारने की धमकिया भी दे रहे है। ज्ञापन में पीड़िता ने थाना

अधिकारी ओर उसकी पुत्री की हत्या करने वाले ससुराल के लोगो के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई करने की मांग की है।

जैसलमेर 70 लाख लागत से बनेगा फुट ओवरब्रिज स्वर्णनगरी का पहला फुट ओवर ब्रिज


जैसलमेर 70 लाख लागत से बनेगा फुट ओवरब्रिज  स्वर्णनगरी का पहला फुट ओवर ब्रिज


 जैसलमेर



स्वर्णनगरी के पहले फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास शनिवार को किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी, कलेक्टर एनएल मीना, सभापति कविता कैलाश खत्री, उप सभापति अशोक जीनगर, सहित परिषद के पार्षद एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। शुभ मुर्हुत में विधि विधान से पूजन कर ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। सभापति कविता कैलाश खत्री ने बताया कि करीब 70 लाख की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज से बालिकाओं के साथ ही आमजन का भी सड़क पर सफर सुरक्षित होगा। समारोह को उपसभापति और कलेक्टर ने भी संबोधित किया।
गर्ल्स स्कूल के सामने बनने वाला ओवर ब्रिज स्वर्णनगरी का पहला ओवर ब्रिज है। गर्ल्स स्कूल के पास से होकर यह ब्रिज मदरसा रोड तक जाएगा। गर्ल्स स्कूल बैंक होने के कारण यहां पर पैदल आवाजाही लगी रहती है। वहीं स्कूल की छुट्‌टी होने के समय तो भीड़ बढ़ जाती है। जिससे हर समय हादसे की आशंका रहती है। यह फुट ओवर ब्रिज बनने से बालिकाएं आमजन सुरक्षित रोड क्रॉस कर पाएंगे।
जैसलमेर. स्वर्णनगरी के पहले ओवरब्रिज का शिलान्यास करते हुए।

शनिवार, 11 अप्रैल 2015

बैलेंस के लिए कोई मोबाइल ऐप नहींः RBI



नई दिल्ली
RBI का कोई ऐप नहीं, दी चेतावनी 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों को बताया है कि इस तरह का कोई मोबाइल फोन एप्लिकेशन (ऐप) नहीं बनाया है, जिससे बैंक खातों की जानकारी ली जा सके। यहां एक वक्तव्य जारी कर आरबीआई ने कहा है कि उसके नोटिस में यह आया है कि एक ऐप जारी किया गया है, जिसमें ग्राहकों को उनके बैंक खातों में बकाए की जानकारी देने की सुविधा दी गई है।




इस ऐप में 'ऑल बैंक बैंलेंस इन्क्वॉयरी नंबर' का शीर्षक देते हुए रिजर्व बैंक का लोगो दिया गया है। इसमें मोबाइल नंबर या फिर कॉल सेंटर के नंबर के साथ कई बैंकों की सूची दी गई है।




आरबीआई के मुताबिक, वह यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसने इस तरह का कोई भी ऐप विकसित नहीं किया है। सभी लोगों को बैंक सलाह देता है कि इस ऐप का इस्तेमाल यदि वह करते हैं तो वह यूजर्स की जिम्मेदारी होगी।