बुधवार, 18 मार्च 2015

राजस्थान दिवस समारोहमशाल जुलूस में उमड़ा जनसमुदाय

राजस्थान दिवस समारोह 
मशाल जुलूस में उमड़ा जनसमुदाय


बाडमेर, 18 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में बुधवार को मशाल जुलूस निकाला गया। प्रातः आठ बजे कलक्ट्रेट से जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर इस मशाल जुलूस को रवाना किया।
राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत बुधवार को निकाला गया मशाल जुलूस कलक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए करीब तीन किलोमीटर की यात्रा के पश्चात् विवेकानन्द सर्किल होते हुए टाउन हॉल पहुंच कर विसर्जित हुआ। कलक्ट्रेट से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल, पंाच बती चौराहा, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड, गौपूजन धाम, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चौक, पीपली चौक, प्रतापजी की प्रोल, हमीरपुरा, ऑरियन्टल बैंक, सुभाष चौक तथा अंहिसा सर्किल से गुजरा इस दौरान इसका जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।
इस जुलूस में नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत जिला स्तरीय अधिकरी, पार्षदों एवं बड़ी संख्या में कार्मिक व नागरिकांे ने भाग लिया।

बाड़मेर करंट से एक की मौत

बाड़मेर करंट से एक की मौत 


बाड़मेर। चोह्टन पॉवर हाउस के लाइन मेन धन्जय की बावड़ी गाँव में करंट लगने से मौत हो गई। लाइन मेन कनेक्शन करने गया था। पीछे से लाइन चालु कर दी जिससे मोके पर करंट लगने से धनंजय घायल हो गया जिसे चोह्टन अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बाड़मेर गिड़ा आ गई गर्मी, ग्र्रामीण क्षेत्रों में पेयजल को लेकर नही हैं पुख्ता इंतजामात




बाड़मेर गिड़ा आ गई गर्मी, ग्र्रामीण क्षेत्रों में पेयजल को लेकर नही हैं पुख्ता इंतजामात
खुदने का इंतजार करते बीत गये चार साल

गिड़ा क्षेत्र में कई हैंडपम्प स्वीकृति के बाद भी नही खुदे

जलदाय विभाग के अधिकारी नही दे रहे हैं ध्यान


बंशी चौधरी 
गिड़ा। पंचायत समिति क्षेत्र के कई गांवों में स्वीकृत हुए हैंडपम्प पिछले चार वर्षों से खुदने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई तो खुदे हुए हैं पर उन पर उपकरण नही लगे होने से बेकार पड़े हैं। ऐसे ही हाल चालू हैंडपम्पों के हैं जो पिछले कई महिनों से खराब पडे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन कोई संतोषजनक जबाव देने को तैयार नही हैं। ऐसे में ग्रामीणों के हाल बेहाल हैं, अब तो ऊपर से गर्मी और शुरु हो गई तो पानी को लेकर बड़ा संकट गहरा सकता हैं। यहां पर पानी का एकमात्र साधन हैंडपम्प ही हैं, हालांकि पानी की पाईप लाईन स्वीकृत जरूर हैं, पर वह भी पिछले चार वर्षो से अधिक समय से बंद पड़ी हैं।

यह हैंडपम्प हैं स्वीकृत

ग्रामीण दिनेखां ने बताया कि गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत में सिंधी मुस्लमानों की ढाणी में विधाययक कोटे से हैंडपम्प स्वीकृत हुए चार साल हो गये लेकिन आज दिन तक खुदने का इंतजार हो रहा हैं। ऐसी ही स्थिति खेराजोणियों की ढाणी, जोगमाया मंदिर, माजीसा मंदिर, सऊओं की ढाणी, रामोणी सऊओं की ढाणी में भी हैंडपम्प स्वीकृत हुए तीन साल से अधिक समय हो गया हैं लेकिन विभाग इन्हे नही खुदवा रहा हैं।

यहां खुदे तो हैं पर इंस्टूमेंट नही लगाये

ग्रामीणों ने बताया कि खेताराम गोदारो की ढाणी, में 180 फुट बोरिंग करके छोड़ दिया इसे तीन साल हो गये तथा पैलादाणी सऊओ की ढाणी में हैंडपम्प खुदे एक साल से अधिक का समय हो गया लेकिन इसके ऊपर उपकरण नही लगाये जिससे इनके खुदने का कोई औचित्य ही नही रहा हैं।

यहां तो खराब पड़े हैं कई हैंडपम्प

ग्रामीण एडवोकेट चुनाराम जाखड़ व दिनेखां ने बताया कि फुसे खॉन मुसलमानो की ढाणी खोखसर दक्षिण ओर माताजी का स्थान हुडो कि ढाणी खोखसर दक्षिण कही महिनो से खराब पड़े है खोखसर पचिश्म खोखसर व खोखसर पूर्व मे हेड़पम्प के अलावा पानी का ओर कोई साधन नही है एक मात्र हैडपम्प ही है।

खोखसर में बैठता हैं जेईए, चार्ज ऊंडू एईएन के पास

ग्रामीणों के अनुसार जलदाय विभाग की ओर से खोखसर में जेईएन का पद स्वीकृत कर रखा हैं, लेकिन यहां पर पद खाली होने से यहां का चार्ज ऊडू एईएन के पास हैं जो इस ओर बहुत कम ही ध्यान दे रहे हैं जिससे हालात दिनो-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।

यहां 25 दिनों से हैंडपम्प सही होने का इंतजार

इसी तरह के हालात पाटोदी पंचायत समिति के कोडूका गांव के हैं जहां आईमाता मंदिर के पास स्थित हैंडपम्प पिछले चार सप्ताह से खराब पड़ा हैं, ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।

नागौर पिकअप-ट्रेक्टर भिड़ंत में महिला की मौत, 10 घायल

नागौर पिकअप-ट्रेक्टर भिड़ंत में महिला की मौत, 10 घायल
नागौर राजस्थान में नागौर जिले के कुचैरा थाना क्षेत्र में बुधवार को पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़न्त में एक महिला की मौत हो गई तथा दस अन्य महिलाएं घायल हो गई।



पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह करीब सात बजे आकेली रोड पर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप टैक्टर ट्राली से टकरा गई।




इस हादसे में ट्रोली में सवार एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि घायलों में से दो महिलाओं को जोधपुर भेजा गया है शेष का उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

"ऎसे तो किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा"

"ऎसे तो किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा"

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के सर्वे में मानवीय पहलू को नजरंदाज कर रही है जिससे किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल पाएगा।




गहलोत ने बीकानेर जिले में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद बुधवार को पत्रकारों से कहा कि जयपुर में बीकानेर तक रास्ते में किसानों की समान शिकायत है कि जिला प्रशासन फसलों के खराबे का ढंग से सर्वे नहीं कर रहा हैं।




उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर की निगरानी में गांव-गांव में सर्वे होना चाहिए। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सर्वे के दौरान मानवीय नजरिया नहीं अपनाया गया तो किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिल पाएगा।




गहलोत ने कहा कि मौसम की मार से राज्य में 20 से अधिक लोग मारे गए है। साथ ही भेड़ बकरी और अन्य जानवर ही नहीं बल्कि तोते मोर जैसे पक्षी भी मरे हैं।




उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले के बिग्गारामसरा गांव में तो अजीब स्थिति हैं। वहां तूफान से करीब 200 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। बाड़े से बकिरयां लापता हो गई। मशीनें उखड़कर दूर चली गई। फसलें तो पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं।




इससे स्थिति की भयावहता का अंदाज लगाया जा सकता है। गहलोत ने कहा कि राज्य में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि तेज हवाएं तूफान में नुकसान हुआ है उसे देखते हुए नियम से हटकर किसानों की मदद करनी चाहिए।

गुड़गांव गायों को मिलेगी विशेष पहचान, जारी होगा 'आधार' नंबर

गुड़गांव गायों को मिलेगी विशेष पहचान,  जारी होगा 'आधार' नंबर 


गुड़गांव। हरियाणा की खट्टर सरकार ने गौ संरक्षण और गौ संवर्धन कानून पास कराने के बाद अब नया कदम उठाया है। राज्य में गायों की पहचान के लिए 'आधार' जारी किया जाएगा। दरअसल सरकार अब गायों के लिए आधार की तर्ज पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन (यूआईडी) नंबर जारी करने की तैयारी में हैं।




एक अंग्रेजी दैनिक अखबार के मुताबिक सरकरार के इस फैसले के पीछे का उद्देश्य गायों को स्पेशल पहचाना दिलाना है। इस फैसले के बाद यूआईडी की तर्ज पर गायों की देसी नस्ल को विशेष पहचान टैग लगाया जाएगा। इस टैग में आधार नंबर की तरह ही 12 अकों का यूनिक नंबर होगा जो कि गाय के गले में लटका होगा। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम की शुरुआत अगले महीने से हरियाणा के कुछ ब्लॉक में ट्रायल के तौर पर होगा। सरकार का कहना है कि इससे गायों में किसी खतरनाक बीमारी फैलने की स्थिति से भी निपटने में मदद मिलेगी।




हरियाणा पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह ने बताया कि इस योजना का मकसद गायों को उनकी पहचान देना और गायों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर नजर रखना तथा सुविधा मुहैया करवाना है।




विशेष टैग की खूबी

गायों के लिए जारी होने वाले आधार नंबर के लिए स्पेशल टैग तैयार किए जाएंगे। इस टैग में गाय की तस्वीर, नस्ल, रंग और शारीरिक बनावट के साथ ही उम्र की जानकारी होगी। हरियाणा सरकार इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय डेयरी कार्यक्रम के तहत शुरू हो जाएगा।




बीमारियों से बचेंगी गायें

सूत्रों के अनुसार हरियाणा सरकार का इस कार्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य गायों को खास सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ देना है। ताकि कोई गंभीर बीमारी फैलने की स्थिति में भी उस पर आसानी से काबू पाया जा सके।

पुलिस के हाथ नहीं आ रहा रेप आरोपी पूर्व विधायक



लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आवास पर बंधक बनाकर घरेलू नौकरानी से बलात्कार करने के आरोपी पूर्व विधायक कौशलेन्द्र नाथ योगी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।



पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि योगी की तलाश में उनके पाए जाने के संभावित ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।




योगी के खिलाफ चिनहट थाने में नौकरानी को घर में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने और धमकाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं।




गौरतलब है कि योगी की नौकरानी ने आरोप लगाया है कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास पर योगी ने मंगलवार को उसे बंधक बना लिया और उसके साथ बलात्कार किया।




नौकरानी ने आरोप लगाया है कि उसे जबरन शराब पिलाई गई। योगी वर्ष 2009 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तुलसीपुर सीट से विधायक निर्वाचित किये गये थे लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें वर्ष 2012 में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।

अलवर के बहरोड़ में डकैती, परिवार को बंधक बना 25 लाख लूटे

अलवर के बहरोड़ में डकैती, परिवार को बंधक बना 25 लाख लूटे


अलवर

अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में डकैतों ने फिर से पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाली है। पिछले दिनों हुआ ज्वेलर हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अलवर में ही बीती रात एक अन्य ज्वेलर पर जानलेवा हमला हुआ। ज्वेलर पर हमला कर डकैतों ने पूरे परिवार को बंदूक दिखाकर डराया और फिर मकान व दुकान से लाखों रूपए के जेवर और नकदी ले गए।




पुलिस के अनुसार बहरोड़ के रियाली गांव में रहने वाले ज्वेलर सुरेश कुमार सोनी मंगलवार देर रात अपने घर पर परिजनों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान हथियारबंद डकैत घर में घुसे और ज्वेलर पर हमला कर दिया।




जिससे ज्वेलर गंभीर घायल हो गया। डकैतों ने पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लिया। उसके बाद सभी कमरों की अलमारियां खोलीं और सोने-चांदी के जेवर निकाल लिए।




फिर घर के नीचे ही बने शोरूम में गए और वहां से भी सोने के जेवर चुरा लिए। साथ ही सेफ में रखे लाखों रूपए भी साथ ले गए। जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग की और फरार हो गए।




पड़ोसी के लगी गोली

सोनी के घर से फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी प्रकाश यादव बीच बचाव करने पहुंचा। डकैतों ने प्रकाश पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।




दो घंटे बाद पहुंची पुलिस

उधर, ज्वेलर सुरेश सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डकैतों के जाते ही ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस घटना के करीब दो घंटे बाद पहुंची, जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही पुलिस जीप के टायरों की हवा भी निकाल दी। आज सवेरे कुछ कांगे्रसी नेता और अन्य जनप्रतिनिधी भी गांव पहुंचे।

साध्वी प्राची का एक ओर विवादित बयान, अंग्रेजों के एजेंट थे गांधी



विश्व हिन्दू परिषद के 50वें वार्षिक समारोह में शरीक होने उत्तर प्रदेश के बहराइच पहुंची वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। साध्वी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आजादी में दिए योगदान पर ही सवाल खड़ा कर दिया। साध्वी ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा, महात्मा गांधी अंग्रेजों के एजेंट थे। साध्वी ने कहा कि ये देश चरखा चलाने से आजाद नहीं हुआ, बल्कि वीर सारवरकर और भगतसिंह जैसे सपूतों के बलिदान देने से आजाद हुआ है।

Image Loading

इसके साध ही साध्वी ने एक नए विवाद को जन्म देते हुए कहा कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों का मताधिकार समाप्त कर देना चाहिए। साध्वी अभी भी अपने चार बच्चों वाले बयान पर कायम हैं। विहिप के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए साध्वी ने कहा कि कानून बनाकर सभी धर्मों के लोगों के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता तय की जानी चाहिए और इससे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों का मताधिकार समाप्त करके उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं समाप्त कर दी जानी चाहिएं।



साध्वी ने कहा कि उन्होंने हिंदुओं से चार बच्चे पैदा करने को कहा था, जिन लोगों को उनके इस बयान पर एतराज है वह सामने आकर दो बच्चों की अनिवार्यता का कानून बनाने पर बहस करें। साध्वी ने अपने चिर परिचित उग्र अंदाज में कहा कि जो भारत मां की जय और वंदे मातरम कहने से परहेज करे, तिरंगे का अपमान करे और गौहत्या कराए वह भारत में रहने का हकदार नहीं है।



लव जिहाद के मामले में प्राची ने कहा कि जितने भी फिल्म स्टार खान है. वो लव जिहाद को बढ़ावा देते है। हमें उनकी फिल्मों से दूर रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार पर साध्वी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार केवल सैफई मेले मस्त है, जबकि पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ है।