मंगलवार, 17 मार्च 2015

शिव। शिव फीडर की विद्युत सप्लाई कल बन्द रहेगी

शिव। शिव फीडर की विद्युत सप्लाई कल बन्द रहेगी

बाडमेर, 17 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी शिव फीडर की विद्युत सप्लाई बुधवार 18 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक त्रैमासिक रख रखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी।

बाड़मेर। छः स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत

बाड़मेर। छः स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत

बाडमेर, 17 मार्च। जिले में उपखण्ड शिव की तहसील गडरारोड क्षेत्र में छः स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत रोहिडी में मोती की बेरी ाा, ग्राम पंचायत रेडाणा में देवीपुरा ाा (कपासिया बेरी), रेडाणा ाा (कोजाणियों की ढाणी), ग्राम पंचायत सून्दरा में सून्दरा चतुर्थ, ग्राम पंचायत तामलोर में रेहलिया व ग्राम पंचायत ताणू मानजी में दूधोडा ाा में स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदानकी गई है।

बाड़मेर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 23 को

बाड़मेर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 23 को

बाडमेर, 17 मार्च। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को सायं 5.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित कीे जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना, परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड/स्टोप का निर्धारण, अवैध वाहन संचालन रोकने, सडक सुरक्षा, भार वाहनों के ओवरलोड पर नियन्त्रण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर। बी.एल.ओ. की बैठक कल

बाड़मेर।  बी.एल.ओ. की बैठक कल 
बाडमेर, 17 मार्च। बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बी.एल.ओ. की बैठक 18 मार्च को पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर मुकेश चौधरी  ने बताया कि 18 मार्च को बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेंत्र के भाग संख्या 1 से 150 तक के बीएलओ की बैठक दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तथा भाग संख्या 151 से 265 तक के बीएलओ की बैठक सायं 4.00 से 5.00 बजे तक पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी कल जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे

बाड़मेर। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी कल  जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे
बाडमेर, 17 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी  बुधवार 18 मार्च को बाडमेर जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
    अमराराम चौधरी के लिए चित्र परिणाम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चैधरी 18 मार्च को जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद बालोतरा से सायं 7.00 बजे मालानी एक्सप्रेस रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

बाड़मेर। पर्यावरण समिति की बैठक 19 को

बाड़मेर। पर्यावरण समिति की बैठक 19 को

बाडमेर, 17 मार्च। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी आवश्यक उद्धेश्यों की क्रियान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की क्रियान्विति एवं प्रगति समीक्षा, नगर परिषद बाडमेर, बालोतरा में ठोस कचरा निस्तारण, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, बालोतरा में औद्योगिक इकाईयों द्वारा परिसंकट मय अपशिष्टों का निस्तारण एवं लूनी नदी में प्रदूषण, पाॅलीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 23 को

बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 23 को

बाडमेर, 17 मार्च। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।news के लिए चित्र परिणाम
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक, पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित कीे जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर। राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस

बाड़मेर।  राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस


बाडमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को रन फाॅर राजस्थान दौड का आयोजन किया गया।प्रातः आठ बजे शहर के गांधी चैक से यह दौड रवाना हुई जो स्टेशन रोड होते हुए अहिंसा सर्किल तथा विवेकानन्द सर्किल से गुजरने के बाद भगवान महावीर टाउन हाॅल पहुंची। इस दौड में बडी संख्या में महिला व पुरूषों ने भाग लिया। गांधी चैक से दौड को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

photo 17-03-2015.jpg दिखाया जा रहा है

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ,भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे। दौड का जगह जगह करतल ध्वनि व तालियों के बीच जय-जय राजस्थान के घोष के साथ स्वागत किया गया। टाउन हाॅल पहुंचने पर अपर कलक्टर ने सभी को राजस्थान की गौरवशाली परम्परा से अवगत कराया तथा राजस्थान की ऐतिहासिक परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आहवान किया।

कल निकलेगा मशाल जुलूस
राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत बुधवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह कलक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए करीब तीन किलोमीटर की यात्रा के पश्चात् विवेकानन्द सर्किल होते हुए टाउन हाॅल पहुंच कर विसर्जित होगा। कलक्ट्रेट से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल, पंाच बती चैराहा, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड, गौपूजन धाम, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, पीपली चैक, प्रतापजी की प्रोल, हमीरपुरा, आॅरियन्टल बैंक, सुभाष चैक तथा अंहिसा सर्किल से गुजरने के दौरान इसका पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

बाड़मेर। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल

बाड़मेर। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल


चिकित्सकों और स्टाफ में मिली भगती के चलते गरीब मरीजों से मोटे दामो में खर्च करवाये जा रहे है पैसे ,


बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में स्टाफ और चिकित्सकों की मिली भगती के कारण मरीजो को मोटे दामो में पैसा खर्च करवाया जा रहा हैं। जिले के राजकीय अस्पताल में हड्डी रोग के मरीजो को सागर और डीएचटी हॉस्पिटल में राजकीय अस्पताल ले जाया जाता हैं। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल में। अगर कोई मरीज के शरीर का कोई भी पार्ट फेक्चर हो जाता हैं तो उसे परिजन राजकीय अस्पताल लाते हैं, मगर यहा पर उनका प्राथमिक उपचार किया जाता हैं और स्टाफ के कुछ लोग और डॉक्टर की मिली भगत होने के कारण सागर या डीएचटी अस्पताल ले जाया जाता हैं वहा पर ऊँचे दामो में ओपरेशन कर मरीजो से खुल्ली लूट करते हैं। इस सम्बन्ध में जब स्टाफ से पुछा तो उन्होंने पहले ना नुकर की पर जब उन्हें कहा की खबर नहीं ऐसे ही पूछ रहे हैं तो सब बात बताई की इसमें जो व्यक्ति डॉ के पास मरीज को ले जाता हैं उसे 2 से ढाई हजार रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में इन सरकारी डॉक्टरो के होंसले बुलंद हैं और मरीजो को लूटते हैं। यह बात पीएमओ हेमंत सिंघल को भी पता हैं पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कई बार पीएमओ सिंघल को अवगत करवाया पर वो बात ताल देते हैं। ऐसे में गरीब तबके के लोगो का क्या होगा... क्या प्रशाशन इस पर कोई कार्रवाई करेगा। कई मामले सामने आ सकते हैं अगर जिला कलक्टर महोदय इस को लेकर कोई उचित कदम उठाए तो। आज भी एक मरीज वार्ड में भर्ती हैं जिसका ओरपेशन राजकीय अस्पताल में नहीं बल्कि सागर होस्पिटल में हुआ हैं।