नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के आसपास नरेंद्र मोदी सरकार अटल जी सहित पांच लोगों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाज सकती है जिसमें गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान प्रसाद पोद्दार भी का भी नाम है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने 5 भारत रत्नों का ऑर्डर आरबीआई मिंट को दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माना जा रहा है कि सरकार इस बार एक से ज्यादा लोगों को भारत रत्न देने पर विचार कर रही है।
इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। इसके अलावा मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी इस सम्मान से नवाज सकती है। संघ परिवार के ज्यादातर नेता मदन मोहन मालवीय को ये सम्मान देने की वकालत भी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक गीता प्रेस के संस्थापक हनुमान पोद्दार को भी इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। चित्रकार राजा रवि वर्मा को भी भारत रत्न दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि सरकार रिजर्व में रखने के लिए भी एक से ज्यादा मेडल बनवा रही है।
अजमेर। घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर बीती रात तीन युवकों ने एक महिला श्रमिक को ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के निकट खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने पीडिता को जबरन शराब पिलाई और वारदात के बाद उसे अर्द्धनग्न हालत में कीचड़ में पटककर चले गए। पीडिता रातभर वहां बेहोश पड़ी रही।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की इत्तला पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीसांगन की रहने वाली पीडिता मजदूरी करने रोजाना अजमेर शहर आती है। गुरूवार को जब मजदूरी करने पहुंची तो ठेकेदार ने बरसात की वजह से काम बंद होने की बात कहकर उसे लौटा दिया।
पीडिता दौराई में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर चली गई। शाम को साढ़े सात बजे वह दौराई स्थित रेलवे फाटक के निकट सवारी वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर एक युवक वहां आया।
उसने पीडिता से कहा कि वह उसे पीसांगन तक छोड़ देगा। पीडिता उस पर भरोसा कर मोटरसाइकिल पर बैठ गई। वह युवक उसे लेकर रवाना हुआ लेकिन बकरा मंडी के निकट वह रेलवे अंडर ब्रिज से होता हुआ खेतों में ले गया। पीडिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाकर चुप करा दिया। खेतों में एक कोठरी के बाहर पीडिता को जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथियों को बुला फिर हैवानियत
आरोपी युवक ने फोन करके अपने दो साथियों भी बुला लिया। दोनों युवकों के आने के बाद पीडिता नजर बचाकर वहां से भागी। तीनों युवकों ने पीछा किया और रेलवे अंडर ब्रिज के निकट उसे दबोच लिया।
आरोपियों ने पीडिता का मोबाइल और पर्स छीन लिया। इसके बाद कीचड़ में पटक कर पहले आरोपियों ने उसे लात घूंसों से पीटा और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी भाग छूटे।
सुबह रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पीडिता पर गई। उन्होंने तुरंत रामगंज थाने पर सूचना दी। थाने से निरीक्षक नानूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडिता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतल तथा पीडिता के कपड़े बरामद किए हैं।
इनका कहना है
आरोपियों के सम्बंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।नानूराम, थानाधिकारी, रामगंज
उदयपुर। उदयपुर शहर में शुक्रवार रात समुदाय विशेष के दो युवकों ने एक एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
घटना का पता चलते ही शहर में साम्प्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया। जिसके बाद मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हालात नियंत्रण में है।
पुलिस ने बताया कि अंबामाता इलाके में हाथीपोल के सामने शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल सवार समुदाय विशेष के दो युवकों ने पैदल जा रहे रोहित पर चाकुओं से हमला बोल दिया।
हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग छूटे। वहीं लहुलुहान हालत में रोहित अपने पास ही स्थित ननिहाल पहुंच गया।
वहां से परिजनों ने रोहित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक अजय पाल लांबा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
वहीं शनिवार सुबह एक समुदाय के लोगों ने हाथीपोल चौराहे पर जाम लगा दिया और दुकानें और मार्केट बंद करवा दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन लोग 10 लाख रूपए के मुआवजे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर अड़ गए।
पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद लोगों ने रास्ते से जाम हटाया।
घटना के बाद ऎहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
बाड़मेर कपडे सुखाते करंट आने से माँ बेटी की मौत
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के शिव नगर क्षेत्र में घर की छत पर तनी पर कपडे सुखा रही माँ बेटी पास चलते विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गयी ,दोनों की मौके पर मौत हो गयी। सादर थाना क्षेत्र के शिव नगर में एक मक़ाम की छत पर कपडे सुखा रही माँ बेटी की करंट से मौत हो गयी ,दोनों के शव पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी लाये गए
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की आज आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही यह राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है।
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अमित शाह के नाम का अनुमोदन किया, जबकि राष्ट्रीय परिषद ने इस पर मुहर लगाई।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए दिल्ली में जोरदार तैयारी की गई है। नेहरू स्टेडियम में भव्य इंतजाम किए गए। स्टेडियम में मोदी और अमित शाह की तस्वीरें अटी पड़ी हैं। स्टेडियम में अटल, आडवाणी, राजनाथ, जेटली, सुषमा की भी तस्वीरें हैं लेकिन मोदी और अमित शाह छाए हुए हैं।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले राजनाथ सिंह और फिर अमित शाह ने भाषण दिया। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बैठक का महत्व बढ़ गया है।
स्टेडियम में मोदी के लिए हाईटेक मंच बनाया गया है।
मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव से दो युवकों ने एक युवती का अपहरण कर उसके साथ तीन दिन तक कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिप भी बनाई। पुलिस ने युवती को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
दर्ज शिकायत के आधार पर परीक्षितगढ़ पुलिस ने आज बताया कि किला परीक्षितगढ़ के एक गांव की 18 वर्षीय युवती बुधवार को अपने छोटे भाई के साथ जंगल में जा रही थी। तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लोहिया नगर के एक खाली मकान में ले गए जहां उन्होंने युवती को बंधक बना कर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो भी तैयार किया । इस बीच मौका पाकर युवती ने एक आरोपी के मोबाइल से परिवार के लोगों को फोन कर टना की जानकारी दे दी।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने युवती को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने एक आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। दूसरे आरोपी जुबैर की तलाश की जा रही है। जिस मकान में दुष्कर्म कर अश्लील क्लिप तैयार की गई, वह जुबैर का ही है।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में चलती ट्रेन से एक युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि ट्रेन में आपात स्थिति के लिए लगी जंजीर खींचने के बावजूद ट्रेन नहीं रूकी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा से रतलाम जाने वाली यमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर ट्रेन से नीमच जाने के लिए चित्तौड़गढ़ के उपनगर चंदेरिया निवासी संगीता नायक अपने भाई मुकेश के साथ चित्तौड़गढ़ से ट्रेन से रवाना हुई।
ट्रेन यहां से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर सतखंडा ग्राम के समीप थी तो युवती लघुशंका कर जब गेट के पास लगे वॉस बेसिन में हाथ धो रही थी तो अचानक लगे झटके से वह नीचे गिर गई और उसे गिरते देख यात्रियों एवं युवती के भाई ने जंजीर खींची लेकिन ट्रेन नहीं रूकी।
इस बीच ट्रेन घटनास्थल से पन्द्रह किलोमीटर दूर निम्बाहेडा स्टेशन आकर रूकी तब गार्ड को सूचना दिए जाने पर शम्भुपुरा स्टेशन पर सूचना दी गई तो घायल युवती को वहां से रवाना हुई एक मालगाड़ी में निम्बाहेडा लाया गया और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुर्छित अवस्था में चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। युवती के सिर, हाथ, मुंह व पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं।
गौतमबुद्ध नगर। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी के डीन के खिलाफ विश्वविद्यालय की ही एक महिला प्रोफेसर ने अश्लील एसएमएस भेजने व यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी डीन की तलाश कर रही है।
थाना कासना क्षेत्र के नालेज पार्क में स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली प्रोफेसर ने थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी यूनिवर्सिटी के डीन उनके फोन पर अश्लील एसएमएस भेज कर उन्हें परेशान करते हैं। महिला प्रोफेसर ने डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकयत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में विजयी परचम लहराने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक शनिवार को राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वंदे मातरम् के साथ शुरू हुई। इस बैठक में देशभर से पार्टी के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। बैठक को मोदी समेत पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति पर मुहर भी लगाई जाएगी।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की शुरुआत नए पार्टी अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति के अनुमोदन से होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन उसका समापन होगा। इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक इस बैठक में एक प्रस्ताव पास किया जायेगा जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों के साथ नई सरकार की उपलब्धियों और आगे का खाका होगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी 50 वर्षीय शाह को 9 जुलाई को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाजपा के नये अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया था। शाह को लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा की जबर्दस्त जीत का श्रेय दिया जाता है जिसके कारण पार्टी बहुमत हासिल कर सकी। भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में अनुमोदन के बाद अमित शाह अपनी नई टीम बनाएंगे।