गुरुवार, 30 मई 2019

बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी होंगे मोदी मंत्रिमंडल में शामिल

बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी होंगे मोदी मंत्रिमंडल में शामिल


बाडमेर बाडमेर से नव निर्वाचित सांसद कैलाश चौधरी को  नरेंद्र मोदी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।।इसके लिए उनके पास पी एम ओ से फोन कॉल भी आ चुका।।कैलाश बायतु से एक बार विधायक रह चुके है द।इस बार सांसद चुने गए।।बाडमेर जिले से पहली बार कोई सांसद मंत्री बनेगा।हालांकि कल्याण सिंह कालवी यहां सांसद रहते हुए मंत्री बने थे।।

रविवार, 26 मई 2019

*मेट की मजदूरी दर 213 रुपए प्रति दिवस तय, एक अप्रैल से लागू*

*मेट की मजदूरी दर 213 रुपए प्रति दिवस तय, एक अप्रैल से लागू*

*बाड़मेर, 26 मई।* ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना 26 मार्च 2019 के जरिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मेट की मजदूरी दर प्रति दिवस तय की गई है। जिला कार्यक्रम समन्यवक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि परियोजना निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ईजीएस  राजेन्द्र सिंह केन ने समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा को पत्र प्रेषित कर संशोधित मजदूरी दर से मेट को भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत नियोजित अकुशल श्रमिकों की मजदूरी दर एक अप्रैल 2019 से दरों में परिवर्तन कर 199 रुपए प्रति दिवस की गई है। साथ ही नियोजित मेट की मजदूरी दर संशोधित कर 213 रुपए प्रति दिवस की मजदूरी दर से भुगतान किया जाएगा। पूर्व में जिन मेटों को भुगतान किया जा चुका है उन्हें किसी प्रकार ऎरियर देय नहीं होगा। संशोधित मजदूरी दर के आदेश वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के आधार पर जारी किए गए है।

बाडमेर *जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिया मानवता का परिचय*

बाडमेर *जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिया मानवता का परिचय*

*बाडमेर के युवा जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार रात मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर हादसे में घायल दो महिलाओं को अपनी निजी कार में डाल कर अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया।।मामला नेहरू नगर स्थित सीमा सुरक्षा बल के मुख्य द्वार के आसपास का है।।सड़को पर अत्यधिक गड्ढ़ों के कारण टेम्पो का संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गया।टेम्पई में सवार दो महिलाएं सड़क पर घायल अवस्था मे पड़ी थी।पीछे से जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अपने वाहन में आ रहे थे।महिलाओ को सड़क पर देख गाड़ी से उतरे अपने कार्मिकों के सहयोग से महिलाओ को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया।।जिला कलेक्टर की मानवीय संवेदनाओं को सलाम।।प्रत्यक्षदर्शी नरेश कुमार माली ने घटना की जानकारी दी।।*

जोधपुर *कलेक्टर कार्यालय में महिला ने महिला को मारा चाकू- मचा हड़कंप

जोधपुर *कलेक्टर कार्यालय में महिला ने महिला को मारा चाकू- मचा हड़कंप*



जोधपुर/ पहली पत्नी के होते दो शादियां करने को लेकर चल रहे विवाद में रविवार दोपहर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर पहली पत्नी ने पति की दूसरी पत्नी के सीने में चाकू मार दिया। घायल महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उदयमंदिर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मण्डोर थानान्तर्गत लालसागर में बाबू कॉलोनी निवासी मुकेश वाल्मीकि ने दो शादियां कर रखी हैं। दोनों पत्नियां एक ही घर में रहती हैं।
शनिवार रात घर में झगड़ा होने पर मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और मुकेश को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसे रविवार दोपहर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए लाया गया। इस दौरान जमानत देने के लिए दूसरी पत्नी संतोष पुत्र के साथ कोर्ट पहुंची। इसका पता लगने पर पहली पत्नी रेखा भी कोर्ट पहुंच गई। कोर्ट के बाहर संतोष को खड़ा देख पहली पत्नी रेखा आवेश में आ गई। उसने जमानत न करवाने का दबाव डाला लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों झगड़े पर उतारू हो गईं। आरोप है कि रेखा ने नारियल काटने में प्रयुक्त होने वाले चाकू से संतोष के सीने में वार कर दिया। वह घायल हो गई और खून बहने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है आरोपी महिला मौके से भाग गई।

भाजपा कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, अर्थी को दिया कंधा

*भाजपा कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं स्मृति ईरानी, अर्थी को दिया कंधा*           


                        
अमेठी/ अमेठी के गौरीगंज इलाके के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र स्मृति ईरानी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने स्मृति की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्मृति दिल्ली से अमेठी पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजन से मुलाकात की और सुरेंद्र के शव को कंधा भी दिया. सुरेंद्र के बेटे ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जताया है।सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए गांव में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है. पीएसी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहले से ही मौजूद हैं।स्मृति ईरानी के करीबी नेता के हत्या के मामले में 7 लोग हिरासत में छापे
बता दें कि रविवार सुबह इस मामले में मृतक सुरेंद्र सिंह के बेटे अभय ने कांग्रेस समर्थकों पर पिता की हत्या का शक जताया था. अभय ने कहा, 'मेरे पिता स्मृति ईरानी के प्रचार में चौबीसों घंटे लगे रहते थे. स्मृति ईरानी की जीत के बाद विजय यात्रा निकाली जा रही थी. ये बात कांग्रेस समर्थकों को अच्छी नहीं लगी, शायद इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई. हमें कुछ लोगों पर संदेह है.'
हालांकि, पुलिस को इस  वारदात के पीछे परिवारिक रंजिश होने का शक है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें उम्मीद है कि केस 12 घंटे में सुलझा लिया जाएगा.