रविवार, 3 सितंबर 2017

जैसलमेर, विश्व धरोहर किलों के संरक्षण के लिए गठित होगा प्राधिकरण - मुख्यमंत्री



जैसलमेर, विश्व धरोहर किलों के संरक्षण के लिए गठित होगा प्राधिकरण - मुख्यमंत्री



जयपुर/जैसलमेर, 03 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दौरान कहा कि विश्व धरोहर के रूप में विख्यात जैसलमेर और चितौड़गढ़ के किलों के संरक्षण और प्रबन्धन के लिए जल्द ही प्राधिकरण गठित होंगे। उन्होंने प्रदेश में हैरिटेज ट्यूरिज्म की सम्भावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित पुराने किलों और हवेलियों को चिन्हित करके इनकी मरम्मत और संरक्षण करके पर्यटन गतिविधियों के अनुरूप विकसित किया जायेगा ताकि खण्डहर होती जा रही इस विरासत को सहेजा जा सके।

श्रीमती राजे रविवार को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के छठे वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हैरिटेज ट्यूरिज्म राजस्थान की विशेषता है और देश की 70 प्रतिशत हैरिटेज प्राॅपर्टी राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग राज्यभर में फैले ऐसे पुराने भवनों एवं नजूल परिसम्पत्तियों का डेटा बेस तैयार कर रहा है। इसके बाद ऐसी साइट्स की जानकारी आॅनलाइन और वेब एप्लीकेशन पर तैयार मिलेगी ताकि निजी निवेशकों की मदद से इन्हें संरक्षित कर यहां पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की भागीदारी केवल 2.5 प्रतिशत है। इस क्षेत्र को सुदृढ़ करके जीडीपी में पर्यटन की हिस्सेदारी को 10 प्रतिशत तक लाया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें पर्यटन केन्द्रों तक पहुंच, ठहरने की व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ इनके बारे में प्रचार-प्रसार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कनेक्टिविटी, साफ-सफाई और नियमन के बाद अब निजी क्षेत्र को चाहिए कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नये पैकेज तैयार कर उनकी मार्केटिंग करें। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की ओर से मिलने वाले सुझाव और विचार भी इस सेक्टर के विकास के लिए मददगार साबित होंगे।

श्रीमती राजे ने इस दौरान आईएचएचए की तीसरी काॅफी टेबल बुक का विमोचन किया। इस अवसर पर राजस्थान की पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री श्री जयकुमार जितेन्द्रसिंह रावल, आईएचएचए के अध्यक्ष श्री गज सिंह एवं अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने देखी शाॅर्ट फिल्म

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने शहर के लिविंग फोर्ट सोनार दुर्ग की साफ-सफाई के लिए ‘आई लव जैसलमेर’ संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर आधारित एक शाॅर्ट फिल्म देखी। वे संस्था के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हुईं। उन्होंने संस्था से जुड़े युवाओं को किले के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने तथा सीपेज रोकने के बारे में सुझाव देने के लिए कहा।

- - - - - -

अलवर में कंप्रेसर फटने से बाप-बेटे की मौत



अलवर में कंप्रेसर फटने से बाप-बेटे की मौत

अलवर 03 सितम्बर  राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एक कंप्रेसर फट जाने से बाप-बेटे की मौत हो गई।

एनईबी थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में आजम खान की वाहनों में हवा भरने की दुकान में लगे कंप्रेसर में हवा ज्यादा भर जाने से वह फट गया। पास में कमानी की दुकान पर काम कर रहे दयानंद नगर निवासी दीपचंद (50) तथा उसका पुत्र कश्मीर (16) उसकी चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अजमेर 58 साल बाद मिलेगी नई सड़क शिक्षा राज्य मंत्राी देवनानी ने पीडब्ल्यूडी काॅलोनी क्षेत्रा में किया 1.11 करोड़ के विकास कार्यो का शुभारम्भ



अजमेर 58 साल बाद मिलेगी नई सड़क

शिक्षा राज्य मंत्राी देवनानी ने पीडब्ल्यूडी काॅलोनी क्षेत्रा में किया 1.11 करोड़ के विकास कार्यो का शुभारम्भ

क्षेत्रा के लोग 6 दशकों से कर रहे थे सड़क का इंतजार, अब जारी हुई है विशेष स्वीकृति


अजमेर 03 सितम्बर। पुलिस लाइन क्षेत्रा स्थित पीडब्ल्यूडी काॅलोनी के लोगों का 6 दशक लम्बा इंतजार आखिर पूरा होने जा रहा है। इस इलाके में 58 साल बाद नई सड़क बनने जा रही है। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार की विशेष स्वीकृति एवं नगर निगम के सहयोग से बनने वाली सड़क, बगीचे के विकास एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने बताया कि पुलिस लाइन क्षेत्रा स्थित पीडब्ल्यूडी काॅलोनी में लम्बे समय से सड़क नही थी। क्षेत्रा के बुजुर्ग बताते है कि वर्ष 1959 में यहां सड़क बनी थी। इसके बाद किसी ने यहां विकास कार्यों की ओर ध्यान नही दिया। इलाके की सड़के और नालियां इस कदर जर्जर थी कि चंद मीटर भी वाहन चला पाना मुश्किल हो रहा था। हमने चुनाव के दौरान इस क्षेत्रा के लोगों से वादा किया था कि यहां की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए राज्य सरकार से विशेष रूप से 70 लाख रूपये की स्वीकृति जारी करवायी गई है। इसके साथ ही विधायक कोष एवं नगर निगम के विशेष सहयोग से एक करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से नाली एवं बगीचे का विकास कार्य भी करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर इस तरह के पिछडे़ क्षेत्रों का विकास करवा रही है। हमने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को सड़क,पानी और बिजली की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए हैं। अजमेर पर तो केन्द्र व राज्य सरकार की विशेष मेहरबानी है। यहां तो स्मार्ट सिटी योजना में ही 2 हजार करोड़ रूपये ही खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अजमेर शहर में विकास कार्यो की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शहर का कोई ऐसा क्षेत्रा नही है जहां आमजन की सुविधा के लिए काम नही करवाए गए हों।

कार्यक्रम में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाएं जा रहे है। निगम शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। सावित्राी काॅलेज रोड पर रंग लहर कार्यक्रम के तहत शानदार पेंटिग करवायी गई है। शहर में स्मार्ट सिटी, हेरीटेज सिटी, प्रसाद योजना व अमृत योजना के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे है। आगामी कुछ महीनों में शहर का स्वरूप निखरा नजर आएगा।

अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने राज्य सरकार की उपब्धियां गिनाते हुए कहा कि राजस्थान में विकास की गति अभूतपूर्व है। शहर और गांव हर क्षेत्रा में जमकर विकास हुआ है। सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति राहत पहुंचाना है। स्थानीय पार्षद महेन्द्र जादम ने क्षेत्रा में कराएं गए विकास कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।




श्री देवनानी व महापौर का अभिनंदन

कार्यक्रम में लम्बे समय बाद विकास कार्य होने से अभिभूत आमजन ने शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत का हर्ष ध्वनि के साथ अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इतने समय बाद यहां विकास कार्य होने पर हम राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते है।

जालोर लोक कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद व्यक्ति अधिकाधिक लाभ उठायें- माथुर



जालोर  लोक कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद व्यक्ति अधिकाधिक लाभ उठायें- माथुर

रामसीन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर सम्पन्न


जालोर 3 सितम्बर - राजस्थान उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति डा. विरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इन शिविरों में जरूरतमंद व्यक्ति उपस्थित होकर अधिकाधिक फायदा उठाये क्योकि यह शिविर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाने के उदृेश्य से ही आयोजित हो रहे है।

न्यायाधिपति डा. माथुर जिले के उप तहसील मुख्यालय रामसीन में रविवार को आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर को सम्बोधित कर रहे थें। शिविर में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर, राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक कल्याण की सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सहायता भी मुहैया करवाई गई। शिविर में माननीय न्यायाधिपति डा. विरेन्द्र कुमार माथुर ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों द्वारा लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के अतिरिक्त लोक अदालत के माध्यम से भी आपसी सहमति के द्वारा प्रकरणों का निपटारा किया जाता है वही विधिक सम्बन्धी प्रावधानों की जानकारी एवं निःशुल्क विधिक सुविधाएॅ आदि भी जरूरतमंद व्यक्तियों को दी जाती है।

शिविर में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कमलचन्द नाहर ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ वितरण कर विधिक चेतना व विधिक सहायता के बारे मंे उपयोगी जानकारी दी जाकर उन्हे लाभाविन्त किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पात्राता रखने वाले व्यक्ति लाभ प्राप्ति के लिए सम्बन्धित विभाग को आवेदन करें ताकि आयोजित होने वाले शिविरों में उन्हें लाभाविन्त किया जा सकें।

शिविर में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि दिव्यांगों को सशक्त बनाने के उदृेश्य से विशेष योग्यजन आयुक्तालय किसी भी प्रकार की कोई कसर नही छोडेगा वही जिले के दिव्यांगों को समय-समय पर आयोजित शिविरों के माध्यम से उन्हें जरूरी सामग्री आदि भी प्रदान की जा रही है ताकि वे समाज की धारा के साथ आगे बढ सकें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने शिविर के उद्देश्यो के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के गरीब वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं दुर्बल वर्ग आदि के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पात्राता व उनके लाभ की जानकारी देकर लाभार्थियों को मौके पर लाभाविन्त किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेगा शिविर आयोजित किये जा रहे है जिसमें विभिन्न विभागों एवं जनता की अधिकाधिक सहभागिता आवश्यक है। शिविर में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं मे कार्यरत लोक सेवकों का मूल कार्य जनता की सेवा करना हैं इसलिए वे इस कार्य को जोश व उत्साह के साथ करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करें। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि आर्य ने किया। समारोह के प्रारभ्भ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के थीम गीत ”एक मुठ्ठी आसमां पर हक हमारा भी तो है......... ” बजाया गया।

इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश भीनमाल अनिल आर्य, जालोर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, भीनमाल के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न सहित विभिन्न न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर मंे विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना, अनाथ पालनहार योजना, विशेष योग्यजन पालनहार योजना, बीपीएल पुत्राी विवाह, विधवा पुत्राी विवाह, विकलांग विवाह, छात्रावृति, छात्रावास, मूक बधिर विद्यालय, नेत्राहीन विद्यालय आदि कई योजनाओं की जानकारियां दी गई वही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग कृषि विभाग की योजनाओं एवं महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की योजनाओं की भी जानकारियाॅ दी गई।

स्टाॅलों के माध्यम से दिया चिकित्सा परामर्श

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, हौम्योपैथिक विभाग व आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न स्टाॅलों के माध्यम से चिकित्सा सम्बन्धी परामर्श दिया गया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाईयाॅ आदि भी दी गई।

विभिन्न विभागांे द्वारा उपकरणों व सहायता का वितरण

शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरण, 5 बैशाखी वितरण एवं 3 अन्धता छडी का वितरण किया गया वही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों के लिए मनमोहक खिलौने, दरियां सहित 10 किट्स का वितरण किया गया। शिविर में पंचायत समिति व ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न व्यक्तियों को पेशन के पीपीओं एवं पट्टा वितरण किये जाने के अतिरिक्त मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा लगभग 9 करोड रूपयों की राशि के ऋण स्वीकृत किये गयें।

---000----

बाड़मेर। 108 दीपो की महाआरती सोमवार को

बाड़मेर। 108 दीपो की महाआरती सोमवार को 

बाड़मेर। सिद्धि विनायक युवा ग्रुप के तत्वाधान में हमीरपुरा चौक में आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव में आज विघ्नहर्ता गणेश जी की 108 दीपो की महाआरती का आयोजन किया जायेगा । शंकर माली ने बताया की गणेशोत्सव के ग्यारवे दिन हमीरपुरा चौक के पण्डाल में बिराजे सिद्धि विनायक के समक्ष  मंगलवार शाम 108 दीपो से महाआरती जायेगी।