सोमवार, 28 अगस्त 2017

राम रहीम पर बेटी के साथ अवैध संबंध के थे आरोप, पति ने कराया था केस

राम रहीम पर बेटी के साथ अवैध संबंध के थे आरोप, पति ने कराया था केस

राम रहीम पर बेटी के साथ अवैध संबंध के थे आरोप, पति ने कराया था केस
पंचकूला। गुरमीत राम रहीम के साथ फिल्मों से लेकर उनकी सजा होने के बाद तक साथ नजर आने वाली गोद ली गई बेटी हनीप्रीत के साथ बाबा के अवैध संबंध के आरोप लग चुके हैं। यह आरोप हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने लगाए थे। विश्वास गुप्ता के पिता ने बाबा पर कोर्ट केस भी किया था लेकिन बाद में समझौता होने के बाद तलाक हो गया था। आगे पढ़िए क्या लगाए थे आरोप, क्या है पूरी कहानी...

- करनाल जिले के घरौंडा से 1962 और 1972 में दो बार एमएलए रहे रूलिया राम के बेटे एमपी गुप्ता ने 2011 में हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनका परिवार बाबा शाह सतनाम का अनुयायी था।

- 1990 में डेरे के चीफ बाबा गुरमीत राम रहीम बन गए। उस दौरान एमपी गुप्ता हरियाणा सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर थे।

- उनका आरोप था कि उन्होंने अपनी प्रोपर्टी व फैक्ट्रियां बेचकर जो पैसा आया वो डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग फैक्ट्रियों में निवेश कर दिया। उन्हें विश्वास दिलाया गया था कि उन्हें मुनाफा भी दिया जाएगा।

- 1997 में उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा में शिफ्ट हो गया।

हनीप्रीत का असल नाम था प्रियंका, विश्वास गुप्ता से हुई थी शादी

- हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया था कि बाबा के साथ रहने वाली उनकी दत्तक बेटी हनीप्रीत का असल नाम प्रियंका था। वह फतेहाबाद की रहने वाली है।

- बाबा ने उसका नाम बदलकर हनीप्रीत किया था। 14 फरवरी 1999 में हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इस दौरान कोई लेन देन व दहेज नहीं लिया गया।

फिर बाबा ने बनाया बेटी

- विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी हनीप्रीत डेरे में रहती थी। एक बार भी उसे विश्वास के साथ नहीं भेजा गया।

- विश्वास ने आरोप था कि हनीप्रीत के बाबा के साथ अवैध संबंध थे। वह उनके साथ कमरे में रहती थी।

- उसने जब इस पर आपत्ति जताई तो बाबा ने सार्वजनिक रुप से हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया और विश्वास गुप्ता को अपना दामाद बना लिया।

विश्वास गुप्ता और उसके पिता ने कर दिया था कोर्ट केस

- विश्वास गुप्ता और एमपी गुप्ता ने बाबा पर हाईकोर्ट में केस कर दिया था। काफी दिन तक केस चला। बाद में समझौता हो गया और दोनों में तलाक हो गया।

परिवार को मिलती रहती थी धमकी

- इस समय विश्वास गुप्ता व उनका परिवार पंचकूला में रह रहा है।

- बाद में एमपी गुप्ता केस हार गए थे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा में जाकर भी माफी मांगी थी।

हर वक्त बाबा के साथ नजर आती है हनीप्रीत

- हनीप्रीत को बाबा की तीसरी बेटी बताया जाता है। बाबा के साथ अधिकतर वही नजर आती है। बाबा की फिल्मों में भी वही हीरोइन थी।

- बीते शुक्रवार को जब बाबा को दोषी ठहराया गया तो उनके साथ हनीप्रीत ही थी। रोहतक तक वह बाबा के साथ रही।

- अब बाबा को सजा सुनाए जाने के बाद हनीप्रीत को गद्दी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

रेप केस में राम रहीम को 10 साल की कैद, कोर्ट में रोने लगा बाबा


रेप केस में राम रहीम को 10 साल की कैद, कोर्ट में रोने लगा बाबा
इस जज ने सुनाया राम रहीम का फैसला, कोर्ट से लेकर जेल तक साथ थी ये बेटी
रोहतक.रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई। जेल में बनाए गए कोर्ट में सोमवार को करीब 1 घंटा कार्यवाही चली। इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 10-10 मिनट का वक्त दिया। सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में 8 लोग मौजूद थे। सजा के एलान के बाद बाबा कोर्ट रूम में ही रोने लगा। इससे पहले स्पेशल सीबीआई के जज जगदीप सिंह चॉपर के जरिए पंचकूला से सुनारिया जेल पहुंचे। सुनवाई के पहले रोहतक और सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया था। बता दें कि 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी से रेप के केस में दोषी ठहराया था। इसके बाद हरियाणा-पंजाब समेत 5 राज्यों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की थी। इन घटनाओं में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। 9 प्वाइंट्स मेंसमझें पूरा मामला...

1) कोर्ट कहां लगी?

- रोहतक के सुनारिया जेल की लाइब्रेरी में कोर्ट रूम बनाया गया। यहां करीब 1 घंटे कार्यवाही चली।

2) सजा को कम करने के लिए बाबा के वकील ने क्या दलीलें दीं?

- बाबा के वकीलों ने कोर्ट से सजा कम करने के लिए राम रहीम को सोशल वर्कर होने का हवाला दिया। वकीलों ने कहा वे कई सालों से लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए रहम दिखाते हुए सजा कम से कम दी जाए।

- वकीलों ने डेरा सच्चा सौदा के सफाई अभियान और ब्लड डोनेशन कैंप जैसे कामों की भी जानकारी दी।

3)सीबीआई ने क्या मांग की थी?

- सीबीआई ने अधिकतम सजा देने की अपील की थी।

4) हाथ जोड़े खड़े रहा बाबा, सजा के बाद रोने लगा

- सुनवाई के वक्त बाबा राम रहीम हाथ जोड़े खड़ा रहा। 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बाबा राम रहीम रोने लगा और माफ करने की अपील करने लगा। उन्होंने कोर्ट रूम से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया।

5) सुनवाई के वक्त कहां हिंसा हुई?

- सिरसा के फूल्का गांव में सोमवार को डेरा समर्थकों ने 2 कार में आग लगा दी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में अपने रेजिडेंस पर सीनियर अफसरों, मिनिस्टर्स और पार्टी लीडर्स की मीटिंग बुलाई।

6) सरकार की तैयारियां कैसी थीं?

# रोहतक जेल

- शूट एट साइट का आदेश लागू था। बिना इजाजत लिए कोई भी शख्स सुनारिया जेल कॉम्प्लेक्स के पास नजर आता तो गोली मारने के आदेश थे।

# सुरक्षा

- रोहतक की सुनारिया जेल के बाहर सेवन लेयर सिक्युरिटी के इंतजाम किए गए थे। 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेस का पहरा था। रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई थीं।

# एहतियात

- हरियाणा सरकार ने 29 अगस्त की सुबह 11.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, SMS सर्विसेस को रोक दिया है। अंबाला में धारा 144 लगाई। राज्य के पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए थे।

- राम रहीम को सजा के एलान से पहले चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी और अन्य सीनियर ऑफिशियल के साथ रिव्यू मीटिंग की।

7) क्या है पूरा मामला?

- अप्रैल 2002: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने शिकायत भेजी।

- मई 2002: लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को सौंपा गया।

- दिसंबर 2002: सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया।

- दिसंबर 2003: सीबीआई को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।

- जुलाई 2007: सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया और बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।

- 2011 से 2016: लंबा ट्रायल चला। डेरा मुखी की ओर से अपीलें दायर हुईं।

- जुलाई 2016: केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।

- जून 2017:डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की तो कोर्ट ने रोक लगा दी।

- 25 जुलाई 2017: कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि केस जल्द निपट सके।

- अगस्त 2008: ट्रायल शुरू हुआ और डेरा मुखी के खिलाफ चार्ज तय किए गए।

-17 अगस्त 2017: मामले की बहस खत्म हुई।

- 25 अगस्त 2017: सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया।

- 28 अगस्त 2017: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई।

8) फैसले से पहले हुआ बाबा का मेडिकल

- रोहतक में कोर्ट में सुनवाई के पहले राम रहीम का मेडिकल चेकअप किया गया। सजा सुनाने के बाद भी उसका चेकअप किया गया। बताया गया कि बाबा पूरी तरह स्वस्थ हैं।

9) डेरे से मिलीं 29 लड़कियां, 40 बच्चे

- सिरसा में बाबा के डेरे को खाली कराने के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन को डेरे के अनाथालय में रह रहे 40 बच्चे मिले। इन्हें बाल आश्रम भेज दिया है। इसके अलावा शाही बेटियों के नाम से अलग बसेरा था, जिसमें 29 लड़कियां मिली हैं। समर्थक डेरा खाली कर रहे हैं, इन्हें ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की 100 बसें पहुंची हैं।

- डेरा छोड़ रहे सपोर्टर्स के बैग्स की जांच की जा रही है। इन्हें डेरे से 15 किलोमीटर दूर छोड़ा जा रहा है। एक समर्थक ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि पिछले 3 दिनों से डेरे के अंदर और बाहर कई लोग हिंसा के लिए भड़का रहे थे।'

10) What next

- हरियाणा पुलिस के मुताबिक, डेरा चीफ को सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान चलाया जा सकता है। डेरा के 100 से ज्यादा सेंटर्स में तलाशी की गई। इस दौरान बड़ी तादाद में हथियार मिले हैं।

- बाबा राम रहीम हाईकोर्ट में अपील कर सकता है।

रविवार, 27 अगस्त 2017

अभी-अभी : हिना रब्बानी ने कहा- मुस्लिम महिलाओं के मसीहा हैं मोदी

अभी-अभी : हिना रब्बानी ने कहा- मुस्लिम महिलाओं के मसीहा हैं मोदी


मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को भारत से बाहर कर दिया। कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए मुुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलवा दी।




इस मौके पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी भारतीय महिलाओं और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। हिना ने लिखा है-मोदी मुस्लिम महिलाओं के मसीहा बन गए हैं। । उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह महज संयोग है लेकिन राजनीति में ऐसे संयोग बेहद अहमियत रखते हैं। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय आया है, जब बीजेपी 2019 के लिए 'मिशन 360' का आगाज कर चुकी है।पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संगठन से लेकर अपनी सरकारों तक के पेच कसते दिख रहे है। वहीं फैसले से खुश मुस्लिम महिलाए 2019 में मोदी को 400 सीट दिलाने की बात कह रही हैं। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बीजेपी के लिए अपने कोर वोटर्स को गोलबंद करने का जरिया बन सकता है। वहीं, पार्टी के पास अल्पसंख्यक विरोधी छवि को बदलने का भी बड़ा मौका है। दरअसल 'तीन तलाक' का मुद्दा महज मुस्लिम महिलाओं को एक सामाजिक कुरीति से बचाने की कोशिश तक सीमित नहीं था बल्कि इसके पीछे वोटों के ध्रुवीकरण का मंसूबा भी छुपा हुआ था। इसी वजह से इस मुद्दे को उस-उस वक्त ज्यादा धार दी गई, जब-जब किसी न किसी राज्य के विधानसभा चुनाव होने होते थे।




फैसला आने के बाद बीजेपी जिस तरह के मूड में दिखाई पड़ रही है उससे तो यही जान पड़ता है कि आने वाले दिनों में वह देश भर में इस मुद्दे को भुनाने की पुरजोर कोशिश में होगी। ऐसा माना जाता है कि इससे पार्टी को अपने कोर वोटर्स को खुश करने का मौका मिलेगा जो कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर कदम ना उठाने के लिए पार्टी को कोसते रहे हैं।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

बाड़मेर सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान



बाड़मेर  सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान
चिकित्सकों की मांगे नहीं माने जाने पर सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी
बाड़मेर 26 अगस्त। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर जिलेभर के 220 चिकित्सकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को समर्थन में शनिवार को प्रातः 8 से 10 बजे दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जिससे जिलेभर की करीब 30 हजार की दैनिक मरीज प्रभावित हुए। अध्यक्ष राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ बाड़मेर के डाॅ जोगेष चैधरी ने बताया कि ये बहिश्कार आगामी 29 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर विचार नही किया गया तो 30 अगस्त को राज्य के समस्त सेवारत चिकित्सक एक दिवस का सामुहिक अवकाष लेकर अपना विरोध दर्ज करायेगे। डाॅ चैधरी ने बताया कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर इन्डोर,आउटडोर सहित अन्य सेवाएं बाधित रहीं। उन्होने बताया कि मौसमी बिमारियों के चलमे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वर्तमान में चल रही मौसमी बिमारियों के चलते षहर के साथ साथ गांवो में मरीजो की भारी भीड़ चिकित्सालयों में रहती है। ऐसे में चिकित्सको का कार्य बहिश्कार करना आमजन के लिए परेषानी को सबब बन रहा है। जहां एक ओर इन्डोर में भर्ती मरीज डाक्टर की राह तकते नजर आये। वहीं आउटडोर में सुबह 8 बजे पहुॅचे मरीज पर्ची लेकर डाक्टर्स को इधर-उधर ढ़ुंढते नजर आये। चैधरी ने बताया कि संघ द्वारा दो घण्टे के कार्य बहिष्कार के आह्वान के तहत शनिवार से मंगलवार तक लगातार दो घण्टे चिकित्सा सेवाएं बाधित रहेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिये गंभीर मरीजों कोे आपातकालीन सेवाएं निरन्तर जारी रखी जायेगी।

आगामी रणनिति को लेकर बैठक आज- आखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अजय चैधरी एवं राज्य की पुरी कार्यकारणी की बैठक रविवार को षाम को भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित की जायेगी। बैठक में सभी 33 मांगो पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि इनमें से प्रमुख राजस्थान में डाॅक्टर्स का मेडिकल का केण्डर गठन करना,केन्द्र के समान वेतनमान,चिकित्सको की सुरक्षा सुनिष्चित करवाना,समस्त चिकित्सालयों को एक पारी में संचालित करवाना,पीजी कोर्स में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लागु करवाना सहित मुख्य मार्गो को लेकर चर्चा करते हुए आगामी रणनिति तय की जायेगी।

बालोतरा उमरलाई के मोहन देवासी ने पुणे में की राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को 108 एबुलेंस भेंट



बालोतरा उमरलाई के मोहन देवासी ने पुणे में की राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को 108 एबुलेंस भेंट



बालोतरा समीपवर्ती उमरलाई के समाजसेवी व माजीसा मित्र मंडल उमरलाई के अध्यक्ष मोहन देवासी ने पुणे के राजस्थान प्रवासियो के सर्व समाज को 108 एबुंलेंस भेंट की

माजीसा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि मोहन राम पुत्र श्री रूपाराम जी भीम देवासी उमरलाई ने प्रवासियों की लंबे समय की परेशानियों को देखकर सर्व समाज को 108 एबुलेंस देकर अनूठी पहल की इस सेवा से गरीब व असक्षम लोगो को फायदा मिलेगा

मोहन देवासी हमेशा छोटे मोटे धार्मिक कार्यो आगे रहते है

देवासी राईका समाज ट्रस्ट फुलेशवर महादेव मंदिर भोजापुर,राईका बाग़ आलंदी पुना, समस्त देवासी रबारी राईका समाज,श्री जेतेशवर युवा मंडल पुणे, राजपूत समाज,सुथार समाज,राजपुरोहित समाज व अन्यो समाजो के पदाधिकारियों ने देवासी को अनूठी पहल कायम करने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया

इस दौरान बलदेवसिंह राजपुरोहित सरवड़ी, फुलेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम देवासी उपाध्यक्ष रामलाल देवासी ,बाबूलाल देवासी,दिनेश मुकेश राजपुरोहित , गजेंद्र सिंह भाटी सेदरिया सोमाराम चौधरी विशाल रामावत जोराराम लाभूराम वगताराम वनाराम देवासी भगवा सेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष भेरूसिंह सरवड़ी भेराराम देवासी बामसीन नारायण राम ,राम देवासी अराबा नारायणसिंह धांधल कुशीप धीरज सुथार आंसू देवासी पत्रकार आदि समाज के लोग मौजूद रहे