रविवार, 13 अगस्त 2017

यहां मकान मालिक लड़कियों से नहीं लेते किराया, सेक्स के बदले देते हैं फ्लैट

यहां मकान मालिक लड़कियों से नहीं लेते किराया, सेक्स के बदले देते हैं फ्लैट
यहां मकान मालिक लड़कियों से नहीं लेते किराया, सेक्स के बदले देते हैं फ्लैट

जॉब के सिलसले में अक्सर दूसरे शहरों मे जाकर रहना पड़ता है और ऐसे में रूम भी किराए पर लेना पड़ता है लेकिन क्या कोई मकान मालिक किसी को मुफ्त में अपने घर रहने देंगे। आपका जवाब न में होगा लेकिन एक ऐसा शहर है जहां लड़कियों को मुफ्त में मकान मालिक अपना कमरा या फ्लैट ऑफर करते हैं। दक्षिणी-पूर्व लंदन में मकान मालिक लड़कियों से कमरा या फ्लैट के लिए पैसे नहीं बल्कि सेक्शुअल एक्टिविटी की डिमांड करते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कई बार महिलाओं के पास जब किराए को देने के लिए पैसे नहीं होते तो वे इस रास्ता को चुन लेती हैं।




dailymail.co.uk में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में ये कल्चर बनता जा रहा है. जोकि दिन-प्रतिदिन काफी पॉपुलर होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन मामलों में ज्यादातर महिलाओं को पैसे की मजबूरी के चलते मकान मालिक अपने जाल में फंसाते हैं। ज्यादातर महिलाओं की इसमें रजामंदी नहीं होती लेकिन मजबूरी के चलते उन्हें ऐसा कदम उाना पड़ता है। हालांकि मकान मालिक सीधे तौर पर सेक्स फॉर रेंट का विज्ञापन नहीं देते, बल्कि वे अप्रत्यक्ष रूप से रेंट देने की बात करते हैं और सेक्सी गर्ल्स की तलाश करते हैं।




Craigslist नाम की वेबसाइट पर हर रोज करीब 100 ऐसी लिस्टिंग मकान मालिक डालते हैं। वहीं इस मामले में एक मकान मालिक ने कहा कि कोई भी जबरन ऐसा नहीं करता। लोग अपनी इच्छा से ऐसा करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से 50 साल तक के मकान मालिक ऐसे डील करने में शामिल होते हैं।

हिमाचल मंडी के NH पर मौत बनकर दरकी पहाड़ी, खौफनाक हादसे के बाद लग रहे लाशों के ढेर

हिमाचल मंडी के  NH पर मौत बनकर दरकी पहाड़ी, खौफनाक हादसे के बाद लग रहे लाशों के ढेर


मंडी ):पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे-154 पर उरला-जोगिंद्रनगर के पास कोटरोपी में पहाड़ी मौत बनकर दरकी है। जिससे यात्रियों से भरी दो बसों और कई वाहन मलबे में दफन हो गए। इस हादसे में 4 घर क्षतिग्रस्त हो गए। यहां चंद सेकेंड में तबाही का जो भयानक मंजर देखने को मिला, उसे बयां करना कठिन है। घटना शनिवार रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। अब तक 15 लोगों के शव मिल चुके हैं और उनकी पहचान की जा रही है। वहीं 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें रेस्कयू में लगी हुई हैं। इसके साथ ही चंबा से मनाली जा रही बस (एचपी73-4423) की भी पहचान हो गई है, इसका ड्राइवर चंदन शर्मा मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि कंडक्टर की पहचान सतपाल को तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चंबा से मनाली के लिए 10 सवारियां बैठी थी, इसके साथ ही कुछ लोग पालमपुर से भी बस में सवार हुए थे।



चाय पानी के लिए रुकी थीं कोटरोपी में दो बसें
बताया जा रहा है कि कोटरोपी में दो बसें रात को चाय पानी के लिए रुकी थीं। इसके अलावा कई और वाहन भी यहां पर खड़े थे। जैसे ही ऊपर से पहाड़ी दरकी दोनों बसों के अलावा वहां पर खड़े कई और वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए। एचआरटीसी की बसों में एक कटड़ा-मनाली रुट पर जा रही बस थी, जिसमें करीब सात यात्री सवार थे। बस के चालक ने ऊपर से मलबा आता देखा और सवारियों को भागने को कहा। वहीं चम्बा से मनाली जा रही बस में हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है। ये बस मलबे के साथ एनएच से 1 किलोमीटर नीचे बह गई है। इस बस में 50 से ज्यादा सवारियां होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि जो बस मनाली से कटड़ा जा रही थी, उसमें करीब 8 लोग सवार थे। इनमें से दो छा़त्राओं के शव बस के ऊपर गिरे। कई शव मलबे को हटाने के बाद बरामद हुए, जबकि चालक व परिचालक सहित 5 लोग पहले ही बाहर निकलने में कामयाब रहे। जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।




मंडी-कुल्लू मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया
मंडी प्रशासन की ओर से मंडी से कुल्लू तक के लिए इस एनएच-21 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस मार्ग का सारा ट्रैफिक वाया कमाद- कोटला- कुल्लू कर दिया है। इसके अलावा इस मार्ग का सारा ट्रैफिक तीन रूटो जोगिंद्रनगर- घटासनी-झटींगरी- मंडी, जोगिंद्रनगर- धर्मपुर- कोटली- मंडी तथा जोगिंद्रनगर, नौली -पद्दर- मंडी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का किया ऐलान।


आर्मी के 120 जवान कोटरोपी पहुंचे, NDRF ने भी संभाला मोर्चा
कोटरोपी हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पालमपुर से 9 ग्रेडेनियर के 120 जवान मौके पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बहरहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी पहले से ही मौके पर तैनात हैं। मौके पर डीसी मंडी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद है। फिलहाल एनएच पर से मलबा हटा कर जिंदा लोगों की तलाश की जा रही है।




यहां से हासिल करें जानकारी
उधर, प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर हैं 01905-226201, 202,203। कोई भी व्यक्ति इन नबंरों पर फोन कर कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है।




 

शनिवार, 12 अगस्त 2017

बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला आज



बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला आज
बाड़मेर, 12 अगस्त। बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को प्रातः 9 बजे कार्यशाला का आयोजन होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन वेस्ट मैनेजमंेट के विविध पहलूआंे से रूबरू कराएंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया इस दौरान जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया हैं। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बालोतरा शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है।

स्वर्णनगरी में यूनिक मैराथन ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ अभियान की शुरूआत

स्वर्णनगरी में यूनिक मैराथन ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ अभियान की शुरूआत

अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने हाथों से झाडू निकाल कर स्वच्छता का दिया संदेष

स्वच्छता का मन से संकल्प लेकर स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की कि अपील

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपरिषद, जिला प्रषासन एवं समस्त नगरवासियों के सम्मिलित प्रयासों से यूनिक मैराथल ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ अभियान का आगाज शनिवार को प्रातः नगर के हद्य स्थल गोपा चैक से जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के आतिथ्य में हुआ। इस अभियान की शुरूआत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही नगरवासियों, आई लव जैसलमेर की टीम, पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों से झाडू निकालकर इसकी शुरूआत की।

सफाई का लें संकल्प

जिला कलक्टर मीना ने संकल्प से स्वच्छता अभियान के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने का आज संकल्प ले कि वे अपने घर, आस-पडोस, गली मौहल्ला को नियमित रूप से सफाई करेगी। एवं उसको साफ रखेगें। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील कि वे इस स्वच्छता अभियान मे मन से जुड जायेगें तो यह स्वर्णनगरी एक दम स्वच्छ एवं सुन्दर हो जाएगी तथा आने वाले देषी विदेषी सैलानियों द्वारा अच्छी सफाई व्यवस्था को अवष्य महसूस करेगें।

उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखने के लिए जागरूकता अभियान चलावें एवं ऐसा माहौल पैदा करें कि हर घर का वांसिदा सफाई के लिए आगें आवें। उन्होंनें कहा कि जब शहर स्वच्छ होगा तो हमारे आस-पास स्वच्छ एवं सुन्दर लगेगा। उन्होंने कहा कि आज 6 जोन में जो सफाई अभियान चलाया उसमें नगरवासी सहयोगी बनें एवं उन सभी जोन क्षेत्र के सदैव स्वच्छ रखें।





सफाई की आदत डालें

जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी ने कहा कि जिस प्रकार हम हमारे शरी को साफ रखते है उसी भाव को मन मंे रखते हुए अपने घर, गली, आंगन व पडोस को भी साफ सुथरा रखें एवं घर के बाहर कहीं पर भी कचरा नहीं डालें। उन्होंनें प्रषासन की प्रेरणा से प्रारम्भ किये गये इस सफाई अभियान की तारीफ की एवं कहा कि इससे स्वर्णनगरी की स्वच्छता में निखार आएगा।

सफाई के लिए प्रतियोगिता करावें

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने वार्ड पार्षदों के मध्य उनके वार्ड की सफाई व्यवस्था के संबंध में प्रतियोगिता आयोजित कराने का सुझाव दिय एवं कहा कि जो वार्ड सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर हो उन वार्ड पार्षदों को प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे शहर के सामने गली को आंगन मानकर उसकी सफाई करेगें तो यह शहर एक दम साफ-सुथरा नगर आएगा।

सफाई व्यवस्था में दें सहयोग नगरवासी

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरवासियों से अपील की कि वे नालियों में पाॅलिथीन नहीं डालें वहीं नगरपरिषद द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। उसमें ही घर का कचरा डालें एवं नगरपरिषद को सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग प्रदान करें।

शुभारम्भ समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ.महेन्द्रकुमार गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, आयुक्त झब्बरसिंह सोलंकी, आई लव जैसलमेर के उपाध्यक्ष विमल गोपा, रोटरी क्लब के मंयक भाटिया, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान सहित पार्षद गण नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप ने किया।

स्वच्छता की दिलाई शपथ

समारोह के अन्त में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

6 दलों द्वारा की गई सफाई, झाडू निकालकर की सफाई

संकल्प से स्वच्छता कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर नगर के मुख्य 6 मार्गो की सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मियों, बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडियों, आई लव जैसलमेर की टीम, नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों से झाडू निकाल कर पूरे क्षेत्र को साफ सुथरा किया। इसमें दल संख्या 1 द्वारा हनुमान चैराहा, गीता आश्रम, मलका प्रोल, दल संख्या 2 द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के नेतृत्व में नीरज होटल, षिवरोड व गोपा चैक, दल संख्या 3 द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तेतृत्व में किला पार्किंग, गोपा चैक, सालमसिंह की हवेली तक, दल संख्या 4 गोपा चैक से भाडिय पाडा, राखेचा पाडा, चिडिया हवेली, मलका प्रोल तक, दल संख्या 5 द्वारा सालमसिंह हवेली से शारदा पाडा, पटवा हवेली तक, तथा दल संख्या 6 द्वारा अम्बेडकर उद्यान से गडीसर तालाब तक अपने हाथों से झाडू निकालकर सफाई के बाद टीम द्वारा उसका मूल्यांकन भी करवाया गया एवं जो क्षेत्र सबसे अच्छा सफाई वाला रहा उसको प्रोत्साहित भी किया गया।

-----000-----



जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लिया म्याजलार को गोद



जिला कलक्टर मीना ने म्याजलार में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

विद्यालय में नये शौचालय का निर्माण होगा, पानी की नई पाईपलाईन लगेगी

डीएनपी में गैर खातेदारों को बारानी भूमि में आवंटन के प्रस्ताव लेने के दिये निर्देष

जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लिया म्याजलार को गोद

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने शुक्रवार को सीमावर्ती ग्राम पंचायत म्याजलार में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान का विष्वास दिलाया। ग्राम पंचायत म्याजलार के वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल बहुत ही राहत दायी रही। चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सरपंच म्याजलार रेवंतसिंह, समाजसेवी जुलगसिंह सोढा, पूर्व सरपंच सतो दलपतसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन व अधिकारी उपस्थित थें।

विद्यालय में बनेगा नया शौचालय, पानी की मिलेगी सुविधा

चैपाल के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका विद्यालय में ग्रामीणों ने पानी की सुविधा उपलब्ध कराने व शौचालय की स्थिति सही नहीं होने की बात जिला कलक्टर को बताई। जिला कलक्टर मीना ने मौके पर सरपंच व ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे एक माह में अच्छे स्तर का शौचालय का निर्माण करा दे। साथ ही चैपाल में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय एवं चिकित्सालय में गंदगी करने की बात बताई तो जिला कलक्टर ने चैपाल में सरपंच की अध्यक्षता में 11 लोगों की कमेटी हाथोंहाथ बनाई एवं कहा कि ये कमेटी व ग्रामीणजन कल ही श्रमदान कर विद्यालय व चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाकर पूरी तरह से साथ करेगें एवं झाडियों की कटाई करा देगें वहीं वे विद्यालय के मिड-डे-मील व शैक्षणिक व्यवस्था की निगरानी भी करेगें उन्होंने कमेटी को कहा कि जो भी व्यक्ति विद्यालय व चिकित्सालय प्रांगण में कचरा डाले उन पर 1100 रूपये का जुर्माना वसूली करें।

वही विद्यालय मे ंनई जीएलआर का मिर्माण कर उसकी पाइपलाईन से भी शीघ्र जुडवाने के निर्देष दिये। इस प्रकार रात्रि चैपाल से विद्यालय की व्यवस्था सुधर जायेगी।

मौके पर जहां बैठे है उस भूमि की होगी तरमीम

रात्रि चैपाल के दौरान सरंपच व समाजसेवी सवाईसिंह ने कहा कि म्याजलार क्षेत्र में वर्ष 1971 में जिला 25 लोगों को भूमि आवंटित हुई थी उसकी तरमीम गलत हो गयी एवं जिस भूमि पर लोग खेती कर रहे है उस भूमि की तरमीम करवाई जाये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने पटवारी को सख्त निर्देष दिये कि वे कल ही ऐसे आवंटियों से आवदेन तरमीम दुरस्थी संबंधी प्राप्त कर तहसीलदार के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी को 16 अगस्त तक भेजेंगें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को शीघ्र ही तरमीम संबंधी फैसला कर राहत दिलाने के निर्देष दिये। इस प्रकार यह रात्रि चैपाल ऐसे आवंटियों के लिए लाभदायी रही ।

डीएनपी में गैर खातेदारों को तबादला भूमि का मिलेगा लाभ

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि म्याजलार, दव, सत्तो आदि गांवों के 25-30 किसानो की डीएनपी में भूमि है एवं अभी तक गैर खातेदार है इसलिए उन्हें म्याजलार क्षेत्र में जहां सरकारी भूमि पडी है वहां आवंटन करावें। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे डीएनपी क्षेत्र में जो गैर खातेदार है उनके तबादला भूमि के प्रस्ताव बनाकर पेष करें ताकि इस प्रकरण को राज्य सरकार को भेजकर ग्रामीणों को बारानी भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ग्रामीणो की मांग पर म्याजलार में डीएलसी दर कम करने का विष्वास दिलाया।

एक चिकित्सक ओर मिलेगा

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र लम्बा है इसलिए यहां एक मात्र चिकित्सक ही है। इस संबंध में उन्होंनंे आरसीएचओ से जानकारी ली तो यहां का एक चिकित्सक मदासर में प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ है। जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वे आज ही आदेष कर वहां की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उस चिकित्सक को म्याजलार चिकित्सालय में लगा दें।



बुजुर्ग राणुलाल की ढाणी तक बनेगी ग्रेवल सडक

चैपाल में बुजुर्ग राणुलाल भार्गव ने ढाणी तक ग्रेवल सडक बनाने की मांग की तो जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे इसके ढाणी तक ग्रेवल सडक का महानरेगा में प्रस्ताव लेकर शीघ्र निर्माण करवा दें। इस प्रकार राणुलाल को चैपाल में ग्रेवल सडक का तोहफा मिला।

दो षिक्षक ओर लगावें

चैपाल में ग्रामीणों ने राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित व संस्कृत का षिक्षक लगाने की मांग की तो जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को कहा कि वे यहां दो षिक्षक लगा दें।

बींजराज का तला मार्ग से हटेगा अतिक्रमण

चैपाल में बींजराज का तला कटाण मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों ने मांग की तो जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और पटवारी व तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे 20 दिवस में रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट पेष करें।

पषुओं का बीमा करावें

जिला कलक्टर ने पषु चिकित्सक को निर्देष दिये कि वे कल ही अटल सेवा केन्द्र में केम्प लगाकर पषुपालको को बुलाकर उनके पषुओं का स्वास्थ्य बीमा करावें।

जिला प्रमुख ने म्याजलार को लिया गोद

ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने म्याजलार गांव को गोद लिया। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि वे पंचायतीराज विभाग से गांव के विकास में पूरा सहयोग करेंगी। उन्होंने ग्रामपंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करने की सीख दी।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल में विभागीय अधिकारियों ने कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

-----000-----