शनिवार, 12 अगस्त 2017

अजमेर स्वाधीनता दिवस को मनाया जाएगा संकल्प पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के रूप में



अजमेर स्वाधीनता दिवस को मनाया जाएगा संकल्प पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के रूप में
अजमेर 12 अगस्त । स्वाधीनता दिवस समारोह 2017 को संकल्प पर्व और भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारत छोड़ों आंदोलन 9 अगस्त 1942 को आरम्भ हुआ था। इसे अगस्त क्रान्ति आंदोलन भी कहते है। इस वर्ष देश इस आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके साथ-साथ अगस्त 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी आने वाली है। ये 5 वर्ष राष्ट्र को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए सुवसर है। सरकार ने इस स्वाधीनता दिवस के विशेष अवसर को नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। अगस्त 1942 में लिए गए संकल्प की सिद्धि 1947 को हुई। इसी तर्ज पर भारत को आगे बढ़ाने के लिए इस स्वाधीनता दिवस पर लिया गया संकल्प स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सिद्ध होने के लिए कार्य करना होगा।

संकल्प पर्व पर होंगी गतिविधियां

उन्होंने बताया कि संकल्प से सिद्धि के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी। इसमें समस्त विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूह, युवा, राजकीय योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इनके द्वारा राष्ट्र के 6 शत्राुओं से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्प लिया जाएगा। इस दौरान संकल्प पत्रा भरवाया जाएगा। ग्राम सभा में समस्त सदस्य, रोजगार सहायक, समस्त स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, महात्मा गंाधी नरेगा में कार्यरत श्रमिक स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित अन्य लाभान्वित, संदर्भ व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। ग्राम सभा में गांव तथा देश को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस विचार विमर्श की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। इसका उपयोग नीति निर्धारण में भी किया जा सकेगा। अगस्त माह में ग्राम पंचायत की तरह पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर भी गतिविधि आयोजित की जाएगी। इन गतिविधियों के फोटोग्राफ और विडियो क्लिपिंग वैबसाईट पर भी अपलोड की जाएगी।

नागरिक भी नए भारत के निर्माण में दे सकेंगे सहयोग

उन्होंने बताया कि नए भारत के निर्माण में नागरिकों के भी विचार आमंत्रित किए गए है। देश को आगे बढ़ाने के लिए न्यू इण्डिया नामक वैबसाइट बनायी गई है। इस पर नागरिक अपने विचार साझा कर सकते है।

भारत को इन 6 शत्राुओं से मुक्त करने का है संकल्प

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि नए भारत का निर्माण करने के लिए 6 प्रमुख शत्राुओं को भारत से मुक्त करना होगा। इस दिन संकल्प लेना होगी कि साम्प्रदायिकवाद, भ्रष्टाचार, गंदगी, आतंकवाद, गरीबी एवं जातिवाद भारत छोड़े। इसके साथ-साथ प्रदूषण, भ्रुण हत्या एवं भेदभाव को भी मिटाना होगा।

स्मार्ट क्लास के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण जारी

अजमेर 12 अगस्त । प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत स्मार्ट क्लास के लिए चयनित विद्यालयों के अध्यापकों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आदर्श नगर में आयोजित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर के दिशा-निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं मोइनी फाउंडेशन जयपुर के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत जिले के चयनित 99 सरकारी आईसीटी विद्यालयों की स्मार्ट क्लास शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वितीय चरण 10 से 26 अगस्त तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में आयोजित हो रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र झंवरव प्रोजेक्ट प्रबन्धक यतिश स्वर्णकार ने बताया कि स्मार्ट क्लास कार्यशाला में शिक्षकों को कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की ईमेल आईडी का आॅनलाइन पंजीयन, विद्यार्थियों को मास्टर आईडी में जोड़कर वर्चुअल कक्षा का निर्माण के साथ शिक्षकों को प्रत्येक विद्यार्थियों के विषयवार मोनिट्रिंग की जानकारी दी जाएगी। स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक विद्यार्थियों को अपने ईमेल आईडी से विषयवार परीक्षा आॅनलाइन क्विज अकेड़मी पोर्टल से कराएंगे एवं हाथों हाथ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जांच पाएंगे। साथ ही शिक्षक विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विषय में खेल-खेल के माध्यम से किए गए अध्ययन का आंतरिक मूल्यांकन तुरंत आॅनलाइन देख पाएंगे जिससे वे विषय विशेष पर अधिक ध्यान दे पाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष में चयनित 220 आईसीटी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास में जोड़ने का चरणबद्ध कार्यशाला प्रशीक्षण निरंतर जारी है। द्वितीय चरण स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के दौरान अब तक 40 सरकारी आईसीटी विद्यालयों के उपस्थित 32 शिक्षकों को प्रोजेक्ट समन्वयक पियूष सींगोदिया व अरुणपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

बाड़मेर ग्राम पंचायतांे मंे विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर 15 से

बाड़मेर ग्राम पंचायतांे मंे विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर 15 से


-बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल, विशेष पंजीयन दिवस संबंधित कार्य योजना तैयार
बाड़मेर, 12 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे समस्त निःशक्तजन के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण के लिए मिशन मोड पर 15 से 18 अगस्त के मध्य समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से विशेष योग्यजन का पंजीकरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे ग्रामसेवक उपस्थित सहभागियांे को पंजीकरण शिविर के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उनके मुताबिक समस्त ग्राम पंचायतांे के अटल सेवा केन्द्रांे पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन कराने का निश्चय किया गया है। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को विशेष योग्यजन का निःशुल्क पंजीकरण करवाने की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रांे पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्टीविटी के साथ आने वाले लोगांे के लिए छाया-पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को समुचित इस कार्य के लिए जिला स्तरीय प्रभारी एवं समन्वयक बनाया गया है।
पंजीयन के लिए दस्तावेजः निःशक्तजन आनलाइन पंजीकरण के लिए अपने साथ आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, मूल निवास या राशन कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, स्वघोषित आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र यदि बना हुआ हो तो आदि दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।
समग्र प्रभारीः समस्त उपखंड अधिकारियांे को उनके उपखंड क्षेत्र मंे स्थित ग्राम पंचायतांे मंे विशेष पंजीयन शिविर आयोजित करने के लिए समग्र प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि विकास अधिकारी सहायक प्रभारी के रूप मंे काम करेंगे।
नोडल अधिकारी नियुक्तः समस्त ग्राम पंचायतांे मंे कार्यरत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत के समस्त गांवांे, ढाणियांे मंे रहने वाले 21 श्रेणियांे के निःशक्तजनांे का शत-प्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य मंे ग्राम पंचायत पर नियुक्त कार्मिकांे का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए है।
स्थापित होगी हैल्प डेस्कः ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर 15 से 18 अगस्त तक आयोजित पंजीयन शिविर के सुचारू संचालन के लिए संबंधित हल्का पटवारी एवं ग्रामसेवक संयुक्त रूप से हैल्प डेस्क स्थापित करेंगे। हैल्प डेस्क पर नियुक्त पटवारी, ग्रामसेवक पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के साथ प्रस्तुत दस्तावेजांे की जांच करेंगे। इनको अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन के लिए उपस्थित होने वाले निःशक्तजन का विवरण ग्रामवार संधारित रजिस्टर मंे करने के निर्देश दिए गए है।
उपखंड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्षः जिले के समस्त उपखंड अधिकारी स्वयं के कार्यालय के दूरभाष पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विशेष पंजीयन शिविर के दिन समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर स्थापित हैल्प डेस्क एवं नियुक्त किए गए सुपरवाइजर का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही पंजीयन की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर प्रातः 10 बजे, दोपहर 2 बजे एवं सांय 5 बजे तथा शिविर समाप्ति पर जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगे।
कंपोजिशन स्कीम चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्तबाड़मेर, 12 अगस्त। जी.एस.टी. व्यवस्था के अंतर्गत करदाता अपनी प्रथम कर एवं भुगतान विवरणी जी.एस.टी. पोर्टल के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं। करदाताओं को जुलाई एवं अगस्त माह 2017 की स्वघोषित देयताओं, इनपुट टैक्स क्रेडिट एवं कर भुगतान संबंधी विवरण जी.एस.टी. पोर्टल पर जी एस टी आर 3 बी में दाखिल करना होगा।
शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि माह जुलाई, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तथा माह अगस्त, 2017 की जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2017 है। कम्पोजिशन स्कीम का चयन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2017 है। गुप्ता ने बताया कि जी एस टी आर 3 बी दाखिल करने एवं कम्पोजिशन स्कीम चुनने के लिए नामांकन या पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक है। राज्य के जिन करदाताओं ने अभी तक नामांकन या पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वे शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। वित्त सचिव ने बताया कि यदि कोई व्यापारी किसी अन्य राज्य में किसी एग्जिबिशन ट्रेड फेयर इत्यादि में अपने सामान की सप्लाई करता है तो उसे उस राज्य में “केजुअल टैक्सेबल पर्सन” के रूप में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। ऐसी सप्लाई के लिए थ्री-शोल्ड टर्नओवर के अन्तर्गत कर मुक्ति की सीमा नहीं होगी एवं सप्लाई का मूल्य चाहे कितना भी हो उसे पंजीकरण करवाना होगा एवं अग्रिम टैक्स का भुगतान भी करना होगा। जी.एस.टी. पोर्टल पर कैजुअल करदाताओं के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसे करदाता अपनी व्यवसायी गतिविधियां प्रारंभ करने से 5 दिवस पूर्व कैजुअल करदाता के रूप में पंजीकरण प्राप्त करेंगे। पंजीकरण 90 दिवस तक वैध रहेगा एवं इसे अधिकतम एक बार 90 दिवस तक विस्तारित करने का विकल्प ऐसे करदाता के पास रहेगा।
आयुष चिकित्सकों की ओपीडी की होगी आनलाईन मॉनिटरिंगबाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत आयुष चिकित्सकों की दैनिक ओपीडी रोगियों की नियमित मानिटरिंग अब राजधरा सर्वे मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से होगी।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने स्वास्थ्य भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधकों, जिला आयुष समन्वयक एवं आयुष चिकित्सकों को एपलीकेशन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीडियो कांफ्रेंस में आरबीएसके सैल के डा. एसडी शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
कटारिया आज आपदा प्रबंधन एवं राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगेबाड़मेर, 12 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को बालोतरा प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार मंे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को दोपहर 2.30 बजे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत गतिविधियांे की विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

बड़ी उलझी है इस लड़की की मौत की गुत्थी, कॉलेज गई थी तालाब में मिली लाश

बड़ी उलझी है इस लड़की की मौत की गुत्थी, कॉलेज गई थी तालाब में मिली लाश

बड़ी उलझी है इस लड़की की मौत की गुत्थी, कॉलेज गई थी तालाब में मिली लाश
मदनगंज-किशनगढ़. यहां एक तालाब में मिली लड़की की लाश का मामला उलझ गया है। पुलिस ने हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की की मौत देर रात हुई है। लड़की रात को यहां कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। मामला प्रेमप्रसंग का भी हो सकता है। क्या है पूरा मामला...

किशनगढ़ के गांधीनगर क्षेत्र से लापता हुई कॉलेज छात्रा का शव शनिवार सुबह मौखम विलास के पास गुंदोलाव झील में मिला। घटना का सबसे दुखद पहलू ये रहा कि शुक्रवार को दिनभर लापता रहने और रात भर तलाश करने के बाद शनिवार सुबह परिजन गांधीनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तब उन्हें बेटी की मौत की जानकारी मिली।

- पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरा कर ही रही थी कि शव मिलने की सूचना पुलिस व युवती के परिजनों को मिली।

- परिजन जब गुंदोलाव झील पहुंचे और देखा तो उन्हे अपनी लापता बेटी का ही शव मिला।

- मदनगंज थाना पुलिस के अनुसार गांधीनगर क्षेत्र में सुभाष जोशी अपने परिवार के साथ रहता है। जोशी की 18 साल की बेटी प्रिया जोशी राजकीय कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है।

- शुक्रवार सुबह प्रिया स्कूटी लेकर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले तो बेटी के कॉलेज जाने की समझकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

- पर शाम तक बेटी नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया पर फोन नहीं लगा।

- परिजनों ने उसकी सहेलियों व अपने रिश्तेदारांे से बेटी के बारें में जानकारी ली लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

- परेशान होकर रातभर पिता सुभाष जोशी बेटी की तलाश करते रहे। शनिवार सुबह जोशी गांधीनगर थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पहुंच गए।

- पुलिस ने जोशी से रिपोर्ट मांगी। जोशी लिखित में रिपोर्ट दे ही रहे थे कि अचानक मदनगंज थाना पुलिस की ओर से गांधीनगर थाने पर मौखम विलास के पास गुंदोलाव झील में एक शव तैरता मिलने की सूचना मिली।

ऐसे मिली लड़की लाश

- गांधीनगर पुलिस ने तुरंत सुभाष जोशी को मौखम विलास जाने के लिए कहा। इधर मौके पर मदनगंज थाना पुलिस को झील में शव मिला।

- शव उल्टा था और शर्ट और जींस पहन रखी थी। मौके पर मदनगंज थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह मय जाप्ता शव को बाहर निकालने के प्रयास कर रहे थे।

- काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला तो शव युवती का निकला। शव बुरी तरह अकड़ चुका था।

स्कूटी पर पहुंची तालाब के पास, खड़ी की और कूद गई

- पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रिया जोशी की मौत शुक्रवार देर रात को ही हो गई। यानि वो रात को ही तालाब में कूदी।

- क्योंकि मौत के छह से सात घंटे बाद शव ऊपर तैरने लगता है। इस हिसाब से वह स्कूटी लेकर मौखम विलास पहुंची।

- एक तरफ स्कूटी को खड़ा कर वह तालाब में कूद गई। रात भर तालाब में डूबने के बाद सुबह शव ऊपर तालाब के किनारे आ गया।

- शव के गले पर लाल फंदा भी था। इस हिसाब से पुलिस मामल संदिग्ध भी मान रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

- ये पता लगाने में जुटी है कि युवती अकेली मौखम विलास पहुंची या उसके साथ कोई और भी था। युवती के मौत का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

- पुलिस सूत्रों के अनुसार या तो मौत का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है या युवती कॉलेज चुनाव में प्रचार प्रसार करने की तैयारी कर रही थी। इसी बात को लेकर परिजनों ने ऐतराज जताया था। पुलिस की जांच के बाद ही मौत के सही पता चल पाएगा।

बाड़मेर,एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए दिखाएंगे करतब



बाड़मेर,एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए दिखाएंगे करतब
-मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल,समुचित व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश
बाड़मेर,12 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में इस बार मुख्य समारोह के दौरान पहली मर्तबा परेड में बीएसएफ के कमांडो शामिल होंगे। एयरफोर्स के स्काई डाइवर पेराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिये कई करतब दिखाएंगे। साथ ही केमल टेटू शौ की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का अन्तिम अभ्यास शनिवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने अन्तिम अभ्यास के पश्चात् स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में सुरक्षा, सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था एवं मंच की सजावट सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान बिजली की व्यवस्था के साथ माईक की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि अमराराम चौधरी राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजस्व, उप निवेशन, सैनिक कल्याण, पुनर्वास जयपुर शहर पुनर्वास और पुनः बन्दोबस्त विभाग प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा एवं इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी कडी में बीएसएफ के सजे धजे ऊंटों द्वारा आकर्षक केमल टेटू शो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके पश्चात् एयरफोर्स के स्काई डाइवर पैराटुपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिये कई करतब दिखाएंगे। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गेर दलों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा। इस अवसर पर बीएसएफ एवं एयरफोर्स के बीस महिला अधिकारियों के कैमल सफारी दल को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जन चेतना का सन्देश लेकर मुख्य अतिथि झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. गोपालसिंह राठौड, व्याख्याता दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी एवं व्याख्ताया मुकेश पचौरी ने किया।

बाड़मेर,बाघा बॉर्डर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी कैमल सफारी



बाड़मेर,बाघा बॉर्डर तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी कैमल सफारी
-बीएसएफ और वायु सेना के अधिकारियों एवं जवानांे का दल बाड़मेर से वाघा के लिए रवाना होगा
बाड़मेर,12 अगस्त। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल एवं वायु सेना के महिला अधिकारियांे एवं जवानांे का कैमल सफारी दल बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 अगस्त को वाघा बोर्डर के लिए रवाना होगा।

सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि आदर्श स्टेडियम से जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी कैमल सफारी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर समेत विभिन्न अधिकारी शामिल उपस्थित रहेंगे। उनके मुताबिक इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की बीस महिला अधिकारी एवं जवान शामिल होगी। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के 11 एवं वायुसेना के 11 जवान शामिल है। उनके मुताबिक यह कैमल सफारी 1368 किमी का सफर तय करके 49 दिन बाद 2 अक्टूबर को वाघा बोर्डर पहुंचेगी। बाड़मेर सेक्टर मंे यह कैमल सफारी दल बीकेडी, सोमराड़, गडरारोड़, केलनोर, मुनाबाव एवं सुंदरा होते हुए सात दिन के प्रवास पर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस कैमल सफारी दल मंे सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीक भी शामिल होगी। उप महानिरीक्षक गौतम ने बताया कि यह कैमल सफारी सरहदी इलाकांे मंे आमजन से रूबरू होने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के जरिए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर इस बार पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल के कमांडो का दल भी जिला स्तरीय परेड मंे शामिल हो रहा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर, कमाडेंट सत्येन्द्रसिंह सहरावत, 151 वाहिनी के कमाडेंट पी.के.शर्मा, उप कमाडेंट मनोज कुमार एवं एन.के.तिवारी, लघु उद्योग भारती के कैलाश तिवारी उपस्थित रहे।