गुरुवार, 10 अगस्त 2017

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में गुरुवार दोपहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। किसी व्यक्ति ने पत्र भेज आज हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद आनन-फानन में सभी सुरक्षा एजेंसियां सहित प्रशासनिक अमला पूरे लवाजमें के साथ मौके पर पहुंच गया। हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है और अंदर से लोगों को पूरी जांच के बाद बाहर निकाला जा रहा है। ऐसे पहुंचे अधिकारी…
हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
- जिला न्यायालय ग्रामीण में मिले एक पत्र में हाईकोर्ट परिसर को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद हरकत में आए हाईकोर्ट प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया।

- राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई। सभी आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा एजेंसियों का लवाजमा हाईकोर्ट पहुंच गया।

- साइरन बजाते हुए एक के बाद एक गाड़ियों के वहां पहुंचने से लोगों में एक बार हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

- मौके पर डॉग स्कवॉड सहित बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है और गहन जांच की जा रही है। दमकल और दो एम्बुलैंस भी हाईकोर्ट परिसर में खड़ी है।

- पुलिस कमिशनर अशोक राठौड़ ने बताया कि जोधपुर जिला न्यायालय(ग्रामीण) में एक पत्र मिला था। इसमें आज हाईकोर्ट परिसर को बम विस्फोट कर उड़ाने के बारे में लिखा था।

- इसे ध्यान में रख हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और जांच पूरी हो जाने के पश्चात इस बारे में और जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

- स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रख पुलिस ने हाईकोर्ट के बाहर से रास्ते को डायवर्ट कर दिया। इस कारण परिसर के बाहर वाहनों का जाम लगा हुआ है और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।

इन्हें मिला था पत्र

- जिला न्यायालय परिसर में आज सुबह करीब साढ़े गय्राह बजे एडवोकेट भंवरसिंह बामनिया को एक लिफाफा पड़ा नजर आया। उन्होंने इसे उठा कर खोल कर देखा। इसमें एक पर्ची पर हाईकोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। उन्होने तुरंत यह पत्र न्यायाधीश को सौंप दिया। न्यायाधीश ने पुलिस को सूचित कर पत्र के बारे में जानकारी दी।

लड़की को मारने 45 दिन पहले ही खरीद लाया था चाकू, फिर ऐसा किया हाल

लड़की को मारने 45 दिन पहले ही खरीद लाया था चाकू, फिर ऐसा किया हाल

बांसवाड़ा.यहां रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली शर्मा को मारने के लिए आरोपी जगदीश ने 45 दिन पहले ही चाकू खरीद लिया और इसी से उसने उसका गला काट दिया। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि करीब डेढ़ महीने पहले ही उसका वैशाली से विवाद भी हुआ था जिस पर वैशाली ने उसे डांटा था। पहले भी हुई थी बहस...


लड़की को मारने 45 दिन पहले ही खरीद लाया था चाकू, फिर ऐसा किया हाल
- जांच अधिकारी सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि रिमांड पर चल रहे जगदीश ने अब तक की पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले जब वैशाली अपने पालतू कुत्ते को लेकर एक सहेली के साथ घर के नजदीक घूम रही थी। तब, वहां जगदीश भी खड़ा था।

- वैशाली ने उसे वहा खड़े रहने की वजह पूछकर नाराजगी जताई थी। सीआई ने बताया कि आरोपी के बयान उलझाने वाले है और बार-बार बदल भी रहा है।




बेरोजगार जगदीश का ज्यादा समय छत पर घूमने में ही गुजरता था




- आरोपी का घर वैशाली के ठीक सामने है। हत्या की साफ वजह का खुलासा नहीं कर रहा, लेकिन बताया कि बस उसे वैशाली काे मारना था और उसने ऐसा ही किया।

- बताया ये भी जा रहा है जगदीश बेरोजगार था और ज्यादातर समय घर की छत पर घूमता रहता था।

- इधर, पुलिस ने शुक्रवार को घटनास्थल और आरोपी से पूछताछ के बाद कई अहम सबूत जुटाए। पुलिस ने एफएसएल टीम से भी नमूने लिए है।

- एक बात यह भी सामने आई है कि हत्या करने के बाद आरोपी का हाथ खून से सन चुका था, जिससे दीवार फांदते समय हाथ पूरा दीवार पर छप गया। पुलिस के लिए जांच में इससे भी मदद मिल सकती है।

Love के लिए पूरे परिवार का खात्माः वो दिखाती गई टॉर्च, BF ने कर डाले 7 खून

Love के लिए पूरे परिवार का खात्माः वो दिखाती गई टॉर्च, BF ने कर डाले 7 खून


लखनऊ/अमरोहा. 7 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन मनाया गया। आपको एक ऐसी बहन के बारे में बताने जा रहा है, जिसने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाई को तो जान से मारा ही, साथ ही फैमिली के 7 लोगों की हत्या करवा दी। अपने बयान में उसने कहा था, भतीजे को मारते समय मुझे दया तो आई लेकिन पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसे भी मार डाला।

लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी फैमिली के 7 लोगों की हत्या

Love के लिए पूरे परिवार का खात्माः वो दिखाती गई टॉर्च, BF ने कर डाले 7 खून

- अमरोहा जिले के हसनुपर थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल 2008 को शौकत समेत परिवार के 7 लोगों की हत्या हुई। इस नरसंहार को शौकत की बेटी शबनम और प्रेमी सलीम ने अंजाम दिया। क्योंकि परिवार वाले शबनम-सलीम के रिश्ते के ख‍िलाफ थे।

- शुरू में शबनम पुलिस को गुमराह करती रही। उसने कहा था - बाहर से आकर बदमाशों ने सबकी हत्या की।

- शक के आधार पर पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का सच सामने आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 15 जुलाई 2010 को अमरोहा के तत्कालीन जिला जज एए हुसैनी ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई।

- आरोपियों की फांसी की सजा को पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। अमरोहा जिला जज ने दोनों का डेथ वारंट भी जारी कर दिया। इस बीच शबनम को उसके प्रेमी से एक बच्चा हुआ, जिसके बाद उसने गवर्नर और प्रेसिडेंट से बेटे का वास्‍ता देकर क्षमा की गुहार लगाई।

- हालांकि, शबनम की डेथ वारंट के खिलाफ याचिका पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने रिजेक्‍ट कर दी। सितम्बर 2015 में यूपी के गवर्नर राम नाईक ने भी दया याचिका याचिका खारिज कर दी थी।

- बता दें, शबनम एमए पास है और गांव के ही स्कूल में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थी, जबकि सलीम छठीं पास।

- पुलिस ने मोबाइल कॉल ट्रेस कर घटना का खुलासा किया था। जांच में पता चला था कि दोनों के बीच फोन पर करीब एक साल में 900 बार बात हुई।

कॉलेज फ्रेंड को गोद दे दिया था बेटा




- जेल में सजा काटने के दौरान शबनम ने बेटे (ताज मोहम्मद) को 14 दिसम्बर 2008 को जन्म दिया, बेटा जेल में उसके साथ ही रह रहा था। 15 जुलाई 2015 में ताज जेल से बाहर आया। शबनम ने बेटे को बुलंदशहर के रहने वाले अपने दोस्त उस्मान सैफी और उसकी पत्नी को गोद दे दिया।

- शबनम ने बेटा गोद देने से पहले 2 शर्तें रखी थी। पहला- उस्मान कभी भी ताज को लेकर उस गांव नहीं जाएगा। दूसरा - ताज का नाम बदल दिया जाए। 14 दिसंबर 2016 को उस्मान, ताज को लेकर शबनम से मिलाने मुरादाबाद जेल पहुंचा था।

- उस्मान ने कहा, जब से ताज मेरी जिंदगी में आया है, मुझे जीने का मकसद मिल गया। लेकिन मैं परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों से दूर हो गया। सभी मेरे फैसले पर ऊंगली उठाते हैं।कई लोग ताना मारते हैं। कभी-कभी मरने की भी सोचता हूं, लेकिन फिर खयाल आता है कि इसमें उस मासूम की क्या गलती है।

केस का प्रेजेंट स्टेटस

मुरादाबाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी ने बताया, अब शबनम ने जुलाई 2017 में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की है, जिसमे अभी फैसला आना बाकी है। इसके बाद भी शबनम के पास आखिरी मौका बचेगा, जिसमें वह क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर सकती है, लेकिन इसके लिए मजबूत आधार होना चाहिए, तभी सजा में नरमी की गुहार लगाई जा सकती है। फिलहाल, शबनम और सलीम जेल में बंद हैं।

3 साल के अफेयर में GF बार-बार करती थी ये डिमांड, BF ने मार दी 2 गोली

3 साल के अफेयर में GF बार-बार करती थी ये डिमांड, BF ने मार दी 2 गोली

3 साल के अफेयर में GF बार-बार करती थी ये डिमांड, BF ने मार दी 2 गोली
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड को इस लिए मार दिया कि वो बार-बार गिफ्ट और रुपयों की डिमांड करती थी। युवक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। बता दें, बीती 30 जुलाई को सुल्तानपुर में एक फार्म हाउस के पास महिला की डेड बाडी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के बॉय फ्रैंड और उसके साथी को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

3 साल से चल रहा था अफेयर

- एसपी अमित वर्मा ने प्रेस कान्फरेंस में बताया कि क़रीब तीन साल से कुड़वार थाने के इसरौली गांव निवासी प्रभु उपाध्याय की पत्नी रोशनी का ईश्वर से अफेयर चल रहा था। रोशनी आए दिन ईश्वर से गिफ्ट और पैसों की डिमांड करने लगी थी।

- इससे तंग आकर ईश्वर ने अपने मित्र राजू के साथ मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। एसपी का दावा है कि इसके अलावा मर्डर के पीछे कोई खास वजह नहीं है।

ड्रिंक कर वारदात को दिया था अंजाम

- एसपी ने बताया, मर्डर जैसी वारदात को अंजाम देने से पहले ईश्वर और उसके साथी राजू ने जमकर शराब पी थी। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर लाश को पास के गन्ने के खेत में फेंककर वापस घर चले गए थे।

- एसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपी कोई पेशेवर नहीं हैं, सिर्फ दोस्ती के वजह से इस घटना को अंजाम दिया है।

वर्क आउट करने वाली टीम को एसपी ने दिए 5 हज़ार कैश

- पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गए असलहे को बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, एसपी ने केस वर्क आउट करने वाली पुलिस टीम को 5 हज़ार कैश देकर सम्मानित किया है।

30 जुलाई को फॉर्म हाउस के पीछे झाड़ियों में मिली थी लाश

- बता दें कि कुड़वार थाना क्षेत्र स्थ‍ित वन विभाग के फॉर्म हाउस के पीछे झाड़ियों में 30 जुलाई की रात लोगों ने एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।

गर्ल्स कर रही थी हुक्का बार में ENJOY, पुलिस ने मारा छापा तो ये था हाल

गर्ल्स कर रही थी हुक्का बार में ENJOY, पुलिस ने मारा छापा तो ये था हाल
गर्ल्स कर रही थी हुक्का बार में ENJOY, पुलिस ने मारा छापा तो ये था हाल

जयपुर।राजापार्क में पंचवटी सर्किल के पास होटल सिटी इन के बेसमेंट में लिव इट अप कैफे के नाम से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से पुलिस ने 21 लड़के-लड़कियों को पकड़ा है। ऐसे हुई कार्रवाई....

- पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि होटल सिटी इन के बेसमेंट में लड़के और लड़कियों को हुक्का पिलाया जा रहा है जबकि होटल के पास इसका लाइसेंस नहीं है।

- जवाहर नगर थाना पुलिस ने छापा मारा और हुक्का पी रहे 21 लड़के-लड़कियों का पकड़ लिया।

- पुलिस की टीम को देखकर वहां बैठे लड़के और लड़कियां अपना मुंह छिपाने लगे।

- पुलिस ने हुक्का पी रहे लड़के और लड़कियों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।

हुक्का पीकर कर रहे थे मस्ती

- पुलिस उपयुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सभी हुक्का पी मस्ती कर रहे थे। सभी का पुलिस ने जुर्माना कर 42 सौ रुपए वसूले। साथ ही होटल के मैनेजर और ऑनर को गिरफ्तार किया।

- साथ ही जौहरी बाजार में रहने वाले यहां के मालिक तरुण शर्मा और मैनेजर मुकुल राय को गिरफ्तार कर लिया।